हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने सिडकुल की एक कंपनी में मैन पावर सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने कंपनी से 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। कंपनी प्रबंधक की शिकायत और एसएसपी के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। प्रकरण वर्ष 2021 का है। हिमांशु निगम ने कहा कि वह एक प्राइवेट फैक्ट्री के प्रबंधक हैं। उन्होंने लेवर सप्लाई और सक्यिोरिटी का ठेका एक ठेकेदार को दिया था। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा वर्करों के बिलों का भुगतान कंपनी की तरफ से माह जुलाई में फर्म को पूरा पैसा जारी कर दिया था। लेकिन ठेकेदार ने उस पैसे को जीएसटी विभाग में जमा नहीं किया है। बल्कि अपने निजी प्रयोग में लाया गया था। इस संबंध में थाना सिडकुल में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रवि कुमार पुत्र अशोक, निवासी नवोदय नगर टिहरी विस्थापित रोशनाबाद के माध्यम से जॉब वर्क और कॉन्ट्रैक्ट लेबर सप्लायर के खिलाफ 18 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment