हरिद्वार। अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ पहाड़ी महासभा अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, सरंक्षक मंडल सतीश जोशी, हरिनारायण जोशी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सकलानी महामंत्री इंदर रावत, राकेश नोटियाल के नेतृत्व में आर्य नगर चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित ने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की कोशिश न करे। कहा कि जितने भी अवैध रिजॉर्ट पहाड़ों में बनाये गए हैं उनकी जांच कर बुलडोजर चलाया जाए। पूर्व अध्यक्ष पहाड़ी महासभा दिनेश सकलानी, महामंत्री राकेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष भगवती पंत, दिनेश जोशी, पहाड़ी महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता पुरोहित, महामंत्री मीरा रतूड़ी ने कहा कि अंकिता के हत्यारों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और सरकार को बाहरी व्यक्तियों की उत्तराखंड में जमीनों की खरीद फरोख्त पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश भट्ट, राजेन्द्र भट्ट, डीएन जुयाल, शीर्षराम शर्मा, दीपक पांडेय, तरुण व्यास, प्रमोद डोभाल, शैलेन्द्र बौखण्डी, आतोल गुसाईं, केएन भट्ट, मनोज पोखरियाल, राजेश रतूड़ी, मोहिनी, एसपी चमोली, आशा नौटियाल, विमला भट्ट, भगवती प्रसाद पंत, भुवनेश पाठक, विजय गवाड़ी आदि थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment