हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 बाइकें बरामद की गई हैं। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। नगर कोतवाली परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। घटनाओं के खुलासे की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत की अगुवाई में पुलिस टीम ने रोडीबेलवाला क्षेत्र से दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई 11 बाइकें बरामद कर ली। आरोपियों ने कबूला कि शहर कोतवाली, ऋषिकेश से लेकर अन्य क्षेत्रों से बाइकें चोरी की गई थी। आरोपियों ने अपने नाम शिवम, निवासी दुर्गागढ़ खड़खड़ी और मोहित निवासी शिवगढ़ पथरी बताएं। बताया कि आरोपी आसानी से किसी भी बाइक का लॉक खोल लेते थे, जिसके बाद बाइक लेकर फरार हो जाते थे। बाइक को कुछ दिन सुनसान स्थान पर खड़ी रखते थे, जिसके उसे वहां से ले जाते थे। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत,एसएसआई अनिल चौहान,रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल,कांस्टेबल मुकेश चौहान,सतीश नौटियाल, अनिल कंडारी,मंजीत राणा,दीपक डबराल,सुरेन्द्र तोमर व रविन्द्र धस्माना शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment