हरिद्वार। व्यक्ति की जरूरत एवं आवश्यकतानुसार इच्छा की पूर्ति न होना गुस्सा अथवा उत्तेजना का मुख्य कारण है। उत्तेजना व्यक्ति के व्यवहार का सामान्य गुण है। व्यवहार मे उत्तेजना का होना इसलिए भी अनिवार्य है क्योकि यह लक्ष्य के प्रति व्यक्ति को श्रम को प्रेरित करता है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग,गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय,हरिद्वार मे एम.पी.एड. पाठयक्रम के प्रशिक्षु छात्रों के साथ संवाद करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने यह बात कही। कहॉ कि सामान्य मानवीय के जीवन मे गुस्सा,उत्तेजना का होना असामान्य व्यवहार को नही दृर्शाता है। यह किये जाने वाले कार्य के प्रति व्यक्ति की सक्रियता एवं जुडाव का बोध कराता है। जीवन मे गुस्सा,उत्तेजना का होना सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनो ही पक्षों मे आवश्यक है। प्रशिक्षु अध्यापकों को जीवन मे गुस्सा,उत्तेजना से प्रभावित हुये बिना कार्य के प्रति संजग एवं अधिक जवाबदेई बनाये जाने के उददेश्य से इस प्रकार के प्रशिक्षण की जरूरत समझाते हुये परिसंवाद करते हुये प्रशिक्षु छात्रों का मार्गदर्शन किया। परिसवंाद मे एम.पी.एड.पाठयक्रम के प्रशिक्षु छात्र उपस्थित रहे,जिन्होने समसामायिक प्रश्नों के समाधान प्राप्त किये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment