हरिद्वार। अज्ञात चोरों ने पत्रकार के लाखों रूपए कीमत के कैमरों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना शंकर आश्रम के समीप की है। पत्रकार रक्षित वालिया का शंकर आश्रम के समीप कार्यालय है। रविवार को देर रात रक्षित वालिया फील्ड का काम समाप्त कर वापस कार्यालय लौटे। इस दौरान उन्होंने अपना बैग जिसमें चार कैमरे थे, को पास ही खड़ी स्कूटी पर रखकर गाड़ी लेने चले गए। कुछ ही मिनटों में जब वे वापस लौटे तो बैग गायब था। आसपास काफी तलाश करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चेतक पुलिस ने भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो अधिकांश कैमरे बंद मिले। रक्षित वालिया ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों का पता लगाने और कैमरे बरामद करने की मांग की है। रक्षित वालिया ने बताया कि कैमरों की कीमत ढाई लाख रूपए से अधिक है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment