हरिद्वार। रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित श्रीराम कथा के पांचवे दिन कथाव्यास वासुदेव महाराज ने राम,लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि धर्म का अर्थ भरत,काम का अर्थ लक्ष्मण,अर्थ का शत्रुघ्न तथा मोक्ष का अर्थ राम होता है। राम के साथ लक्ष्मण का मतलब काम के साथ मोक्ष और धर्म के साथ धन शोभा देते हैं। अधर्म से कमाया गया धन कभी भी धर्म पर खर्च नहीं करना चाहिए। मेहनत और ईमानदारी के कमाया धन ही ईश्वर को मान्य होता है। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, नरेंद्र अधिकारी,नितिन अधिकारी,प्रदीप चाकलान,अनुराग लिब्बारेहडी,सुमित सरदार,दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि, शोभित खेड़ेवाले, उदित वशिष्ठ,आलोक चौहान,सत्यम अधिकारी, देवांश अधिकारी, हर्षित अधिकारी,तन्मय सरदार आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment