Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sports

ग्रुप ए पूल के अंतिम लीग मैच में केलसीए ने रोज लायसं को 10 विकेट से हराया

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 17वें दिन शनिवार को केलसीए व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर ग्रुप ए पूल का अंतिम लीग मैच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115रन बनाए। जिसमें साहिल मंसूरी 31,खुशहाल मल्ल 27,मोइनुद्दीन ने 23रन बनाए। केएलसीए की तरफ से मुकेश यादव, सन्नी प्रजापति, जोंटी राणा ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केलसीए ने 8.1ओवर में बिना विकेट गंवाए 119रन बनाकर 10विकेट से जीत दर्ज की। केलसीए के ओपनर बल्लेबाज राजेश टांगड़ी 56नाबाद और लवलीत टांगड़ी ने 59नाबाद रन बनाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केलसीए के बल्लेबाज राजेश टांगड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग विनय कुमार व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार और देव सेठी ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व सैनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी स्पोर्टस मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। 

सत्यम स्पोर्टस व एलसीए ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 16वें दिन शुक्रवार को लकसर व वीर शौर्य एकेडमी तथा सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच लीग मैच खेले गए। सत्यम स्पोर्टस व रूड़की यंगस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम स्पोर्टस ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। टीम की तरफ से देवांशु 65,लवीश 52,देवांश 52 और भव्य ने 40 रन बनाए। रूड़की यंगस की और से संजीव कुमार 2,रोहन पाल, आर्यन पंवार और अर्जुन अहलावत ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस 28.1 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी और सत्यम स्पोर्टस ने 50 रन से मैच जीत लिया। रूडकी यंगस की तरफ से अंसल 50, रोहन पाल 35 और अमान इश्तिकार ने 21रन बनाए। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से मौहम्मद शोएब 3,वंश कश्यप व उत्कर्ष मेहता ने 2-2 और देवांश शर्मा व फरहान अली ने 1-1 विकेट लिया। सत्यम स्पोर्टस के बल्लेबाज देवांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। लकसर व वीर शौर्य एकेडमी के बीच पीसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य एकेडमी की टीम 2

संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 15वें दिन बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें उत्सव राय 68, समृद्ध 78 रन नाबाद और राहुलदेव नाथ ने 34 रन का योगदान दिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से सादिक काजमी 3 व अंकित सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 24.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें शुभम पंडित 71, अभिषेक यादव 35, चिराग सैनी 33 व अंकित सिंह ने 31 रन नाबाद बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से दिव्य शर्मा 2, अनिकेत रहाल 2 व अभिषेक ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज शुभम पंडित को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान ने तथा स्कोरिंग अश्विनी

लकसर व पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 14वें दिन बुधवार को पैसीनेट व केलसीए तथा रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। पैसीनेट व केलसीए के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 31 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें राजेश टांगड़ी 37 और मुकेश यादव ने 24 रन का योगदान दिया। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 3,गर्वित वर्मा,अभिषेक चौहान, हर्ष कुमार ने 2-2 और मौहम्मद अनस ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पैसीनेट ने 31.2 ओवर में 5 विकेट पर 138रन बनाकर मैच जीत लिया। पैसीनेट की तरफ से मनीष गौड़ 74 व हर्ष कुमार ने 24रन बनाए। केएलसीए की तरफ से अंकित धीमान 2,लवलीत टांगड़ी और विद्यांश ने 1-1 विकेट लिया। आईआईटी रूड़की के खेल कोच एसएन गोयल ने पैसीनेट के बल्लेबाज मनीष गौड़ को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। रेडिएंट स्टार्स व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते रेडिएंट स्टार्स ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 182रन बनाए। जिसमें आर्यन चौधरी 39 व अमनद

राइजिंग स्टार व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 13वे दिन मंगलवार को सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेले गए।सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में सत्यम स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट अकादमी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 79रन पर आउट हो गई। लविश आहूजा 26 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से हसन अख्तर व आकाश कुमार ने 3-3,मनव्वर अली 2 एवं मोहम्मद सोहेल व स्वर्ण सिंह ने 1-1विकेट लिया। 80रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9.5ओवर में बिना विकेट खोये 82रन बनाकर 10विकट से मैंच जीत लिया। टीम की तरफ से शोभित प्रजापति 54रन नाबाद व सोहित तोमर ने 23रन नाबाद बनाये। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज हसन अख्तर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अका

सत्यम स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 12वें दिन सोमवार को जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए,लक्सर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एंड क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व केएलसीए के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 38.4 ओवर में 176रन बनाए। जिसमें प्रशांत पांडे ने 70,राजेश तांगड़ी ने 27 व निलोत्पल झा ने 28रन का योगदान किया। जिमखाना की तरफ से हिमांशु भंडारी 5,प्रभाकर साहनी व सुशांत नेगी ने 2-2 और कार्तिक दीक्षित ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना ने 35.2ओवर में 4 विकेट पर 177रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें आयुष चौहान 70रन नाबाद,निखिल प्रजापति 42रन नाबाद व अमोल बड़थ्वाल ने 24 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से विदयांश कुमार,अंकित धीमान,लवलीत टांगड़ी व विकास यादव ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना के गेंदबाज हिमांशु भंडारी को मैन आफ द मैच चुना गया। लक्सर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एंड क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में प

कृष्णा नगर क्रिकेट लीग का आयोजन किया

 हरिद्वार। कृष्णा नगर क्रिकेट कमेटी द्वारा कृष्णा नगर स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय कृष्णा नगर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। आयोजक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में सुपर स्ट्राइकर, स्ट्रीट फाइटर, कृष्णानगर किंग्स, स्टोनर गैंग्स, माउंटेन वॉरियर्स, रेड हॉट्स, स्पेड्स और स्पार्टन टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फाइनल मुकाबला स्ट्रीट फाइटर्स और कृष्णानगर किंग्स के मध्य खेला गया। जिसमे कृष्णानगर किंग्स ने निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी स्ट्रीट फाइटर्स ने आठ ओवर में कुल 53 रन बनाए। इस तरह कृष्णानगर किंग्स ने मैच 15 रन से जीत लिया। इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, हिमांशु सैनी, लक्की जयसिंह, यश शर्मा, सागर अरोड़ा, गौरव झाम, संजीव, सार्थक मदान, भास्कर अरोड़ा, रोहित, गगन चंदोक, सौरभ, मनोज आदि कमेटी सदस्यों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान दिया।

लीग मैच में नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने रूड़की रॉयल को 6 विकेट से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रविवार को रूड़की रॉयल व नवयुवक क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की रॉयल ने 36.3 ओवर में 187रन बनाए। जिसमें मन्नु कुमार सैनी 64,तालिब 41,पीयूष राज 27 एवं अभिषेक ने 18 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सूर्याश सिंह व शांतनु सैनी ने 3-3,चिराग सैनी ने 2,अरबाज व रोहित ने 1-1 विकेट लिया। नवयवुक क्रिकेट एकेडमी ने 36 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अनंत सिंह 76,ओजस पांडे ने 51रन बनाए। रूड़की रॉयल की तरफ से तालिब 2, राव इमरान और तरूण पुरी ने 1-1 विकेट लिया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज अनंत सिंह को मैच ऑफ द मैच चुना गया। डीसीए के पदाधिकारियों ने अनंत सिंह को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता व विनय कुमार ने तथा स्कोरिंग स्वतंत्र चौहान ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को लकसर क्रिकेट एकेडमी व सत्यम स्पो

जिला सीनियर क्रिकेट लीग राइजिंग स्टार व रूड़की यंगस ने जीते अपने लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी तथा राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच लीग मैचे खेले गए। रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद मुशर्रत 42, यमन 38, हसन अख्तर 35 एवं मनव्वर अली ने 32 रन का योगदान किया। रूड़की यंगस की तरफ से संजीव कुमार ने 4, रोशनलाल व शिखर भारद्वाज ने 2-2 तथा आर्यन ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस ने 38.5 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आर्यन पंवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन नाबाद बनाए। अर्जुन अहलवात ने 26 व मोहसिम ने 18 रन बनाए। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल 4 और स्वर्ण सिंह व विशाल ने 1-1 विकेट लिया। शतक बनाने वाले रूड़की यंगस के बल्लेबाज आर्यन पंवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी की टीम

रेडिएंट, पैसीनेट व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के दसवें दिन रेडिएंट स्टार्स व सत्यम स्पोर्टस, पैसीनेट व रोज लायंस, एचसीसी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच लीग मैचे खेले गए। रेडिएंट स्टार्स एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स ने 40ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बनाए। जिसमें संदीप पंवार 68, मयंक त्यागी 67,अमनदीप ने 43रनों का योगदान दिया। स्त्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांशु जोशी 3,किशनपाल 2, देवांश शर्मा, राजन राणा व वंश कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम स्पोर्टस की टीम 35 ओवर में 136 रन पर आउट हो गयी और रेडिएंट ने 61रन से मैच जीत लिया। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांश शर्मा 40,शोएब 57, देवांशु जोशी ने 26रन बनाए। रेडिएंट की तरफ से मयंक त्यागी 3, अमनदीप,संदीप पंवार ने 2-2 और आर्यन चौधरी ने 1 विकेट लिया। रेडिएंट के ऑलराउंडर मयंक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी

जिला सीनियर क्रिकेट लीग सैनी और पैसीनेट क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के नौवें दिन सैनी क्रिकेट अकादमी व रूडकी रॉयल क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्ट्स मैदान पर और पैसीनेट क्रिकेट अकादमी व जिमखाना क्रिकेट अकादमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेले गए। सैनी क्रिकेट अकादमी व रूडकी रॉयल क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए मैच में सैनी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते रूड़की रॉयल क्रिकेट अकादमी ने 39 ओवर में 201 रन बनाए। जिसमें तालिब हुसैन 58, शोएब 37 व मन्नु सिंह सैनी ने 24 रन बनाए। सैनी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम सैनी और नवीन सिंह ने 2-2, गौरव सिंह, चिराग, शुभम चौधरी और जितेंद्र सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट अकादमी ने 34.3 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आर्यन पंवार 53 नाबाद,ऋषभ जायसवाल 48 व शुभम चौधरी ने 31बनाए। रूड़की रॉयल क्रिकेट अकादमी की तरफ से राव इमरान, तालिब हुसैनी, तरूण पुरी, शोएब व अंशुल ने 1-1 विकेट लिया। सैनी क्रिकेट अकादमी के ऑलराउंडर शुभ

राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन जारी रहा प्रतियोगिता

 हरिद्वार। राज्यस्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के द्वितीय दिवस में पूर्व दिवस की अवशेष स्पर्धाओं में अण्डर-14,17 एवं 19 बालिका वर्ग में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन 40वीं वाहिनी पी0एस0सी0 एवं अण्डर-14,17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में टी0टी0 की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद में किया गया, जिसके परिणाम इस प्रकार रहे- अण्डर-17(1500 मी0) दौड़ में निकिता कनवाल जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, तनुजा दानू जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं सुहानी कश्यप जनपद-ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहीं, अण्डर-17(3000 मी0) दौड़ में सुहानी कश्यप जनपद-ऊधमसिंह नगर प्रथम,मेघा गोस्वामी जनपद-नैनीताल द्वितीय एवं दीप शिखा जनपद-टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही, अण्डर-17 (चक्का फेंक) प्रतियोगिता में दीपा नेगी जनपद-अल्मोड़ा प्रथम,माही बोहरा जनपद -चम्पावत द्वितीय, कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही, अण्डर-17 (भाला फेंक) प्रतियोगिता में किरण जनपद-पौड़ी प्रथम,ईशा जनपद-देहरादून द्वितीय,दिव्या जनपद- चमोली तृतीय स्थान पर रही,अण्डर-17 (रिले 4गुणे 100 में ऊधमसिंह नगर प्रथम, रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं हरिद्वार तृतीय स्थान पर र

जिला सीनियर क्रिकेट लीग रूड़की यंगस और वीजी स्पोर्टस ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के आठवें दिन लक्सर क्रिकेट अकादमी व रूडकी यंगस के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स मैदान पर और वीजी स्पोर्ट्स अकादमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी मैदान पर मैच लीग मैच खेले गए। लक्सर क्रिकेट अकादमी व रूडकी यंगस के बीच खेले गए मैच में लकसर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 131 रन बनाए। जिसमें शिवम गुप्ता ने 27, शिवम शर्मा व अजय यादव ने 18-18 रन का योगदान किया। रूड़की यंगस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजीव कुमार और शिखर भारद्वाज ने 3-3, राहुल पाल और आर्यन शर्मा ने 2-2विकेट लिए। 132रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंगस ने 36.5 ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अंसल 33, आर्यन शर्मा व कार्तिक भट्ट ने 23-23 तथा अर्जुन अहलावत ने 16रन बनाए। लकसर क्रिकेट अकादमी की तरफ से परगत सिंह ने 2,शिवम गुप्ता,विमल शर्मा, प्रशांत चौधरी व अजय यादव ने 1-1विकेट लिया। रूड़की यंग के गेंदबाज संजीव कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। वीजी स्पोर्ट्स अकादमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकाद

राज्यस्तरीय खेलमहाकुम्भ के अर्न्तगत दौड़,गोला फेंक,लम्बीकूद का आयोजन

 हरिद्वार। राज्यस्तरीय खेलमहाकुम्भ के तहत जारी प्रतियोगिता में बुधवार को सर्वप्रथम अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की 800मी0 दौड़ का आयोजन किया गया,जिसमंे अण्डर-17,800 मी0 दौड़ में निकिता फनवाल,जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम,तनुजा दानू जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं किरन राय जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-19,800 मी0 दौड़ में तनिषा भट्ट जनपद-देहरादून प्रथम,रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं अंकिता बोहरा जनपद -चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 (60 मी0 दौड़) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम,हर्सिता जनपद-चमोली द्वितीय,अर्चना जनपद-उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रही। अण्डर- 14(100मी0दौड़) में हिमानी जनपद-हरिद्वार प्रथम,हंसिका जनपद-चमोली द्वितीय,गीता जनपद -रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14(600मी0दौड़) में आरती जोशी जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, ऐश्वर्या जनपद-चमोली द्वितीय एवं रेखा जनपद-पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14 (लम्बीकूद) में सम्भवी जनपद- देहरादून प्रथम, अंशिका जनपद-उत्तरकाशी द्वितीय एवं राखी जनपद- टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14(गोला फेंक) में शरन्या कौशिक जनपद-देहरादून प्

जिला सीनियर क्रिकेट लीग वीर शौर्य अकादमी ने रेडिएंट स्टार्स को 9 विकेट से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के सातवें दिन वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रूडकी व रेडिएंट स्टार्स क्रिकेट अकादमी झबरेडा के मध्य वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया लीग मैच वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रुड़की ने 9 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स की टीम 22.1ओवर में 109 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से अमनदीप पवार ने 23 गंेदों पर 29रन व आकाश कुमार ने 21 गेदों पर 28रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज वीर शौर्य अकादमी के गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सुहेल ने 4,हसन अख्तर ने 3 विकेट लिए। 110रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 15.4 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 112 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें हिमांशु सोनी ने नाबाद 62 रन और सोहित तोमर ने 37गेंदो में 37रन बनाए। बल्लेबाज हिमांशु सोनी व गेंदबाज सुहेल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसोसिएशन के सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल व वीर शौर्य अकादमी के कोच अवतार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अकित अर

जिला सीनियर क्रिकेट लीग प्रकाश स्पोर्ट्स व जिमखाना क्रिकेट अकादमी ने जीते लीग मैच

  हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित सातवीं जिला सिनियर क्रिकेट लीग के अन्तर्गत छठे दिन प्रकाश स्पोर्ट्स अकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी रुड़की के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर तथा जिमखाना क्रिकेट अकादमी व रोज लाइंस क्रिकेट अकादमी के मध्य बीजी ग्राउंड पर लीग मैच खेले गए। जिसमें प्रकाश स्पोर्ट्स अकैडमी 143 रन से व जिमखाना क्रिकेट अकादमी 9 विकेट से विजयी हुआ। प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाएं। टीम की तरफ से उत्सव राय ने 64, दिव्यम ने 51, सुमित ने 31, शिवम ने 20 रन का योगदान दिया। एक्सीलेंस की तरफ से सलमान, अर्जुन, शहंशाह आलम व मोहम्मद कैफ ने एक-एक विकेट लिया। 232 रनों के लक्ष्य का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सीलेंस क्रिकेट अकादमी रूडकी की टीम 20.4 ओवरों में 88 रन बनाकर आउट हो गयी और 143 रन से मैच हार गई। टीम की तरफ से मोहसिन अली ने 25 रन बनाए। प्रकाश स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से शिवम खुराना ने 4 वह राहुल ने 2 विकेट लिए।बीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क

“खेलों की तरह कार्य क्षेत्र में भी रणनीति आवश्यक है”- प्रवीण चन्द्र झा

 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता आज यहां शुरू हुई। सेक्टर-2 स्थित खेल भवन में आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने,विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी विवेक कुमार रायजादा की उपस्थिति में किया। श्री झा ने सभी खिलाड़ियों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि खेल हमें सिखाते हैं कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, किस प्रकार मिल जुल कर कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह खेलों में जीत के लिए रणनीति बनाई जाती है, ठीक उसी तरह हमें अपने कार्य क्षेत्र में भी सुनियोजित रणनीति के साथ काम करना चाहिए। श्री झा ने सभी टीमों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए।उल्लेखनीय है कि इस अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता में बीएचईएल की 09इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। साथ ही 06 इकाइयों की महिला टीमें भी इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहीं हैं। प्रतियोगिता के दौरान ह

जिला सीनियर क्रिकेट लीग रेडिएंट ने रूड़की यंग को 64 रन से हराया

 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के पांचवे दिन रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी झबरेड़ा एवं रूड़की यंग क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर खेले गए लीग मैच में रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी ने रूड़की यंग क्रिकेट एकेडमी को 64रन से हराया। मैच में टॉस जीतकर रूड़की यंग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 36.3 ओवर में 179रन बनाए। जिसमें सतेंद्र पाल ने 36,अमनदीप ने 36,हंसराज ने 34 रन का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुए रूड़की यंग के संजीव कुमार ने 4,रोशनलाल ने 3 और अर्जुन अहलावत ने 2विकेट लिए। 180रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग की पूरी टीम 30.2 ओवर में 115रन बनाकर आउट हो गयी। रूड़की यंग की तरफ से संजीव कुमार 32,शिखर भारद्वाज व कार्तिक भट्ट ने 14-14रन की पारी खेली। रेडिएंट एकेडमी की तरफ से अमनदीप ने 4, प्रतीक ने 2 विकेट लिए। बल्ले और गेंद से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रेडिएंट के अमनदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता व स्वतंत्र कुमार ने की। स्कोरर की

विजेता खिलाड़ियों को मेडल,प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया

 हरिद्वार। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के 17वें एवं अंतिम दिवस में अण्डर 14,17 एवं 19 (बालक-बालिका) आरयु वर्ग में ताईक्वांडो खेल विधा की अवशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया, जिसके आज आयोजित मैचों के परिणाम -अण्डर-17 बालिका वर्ग में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भार वर्ग 42 से 44 कि0ग्रा0 में अनीशा भण्डारी प्रथम,पूर्वा द्वितीय, पिंकी एवं आरजू तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 46 से 49 कि0ग्रा0 में सलोनी प्रथम, हिमानी द्वितीय एवं खुशी तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 49 से 52 कि0ग्रा0 में निकुंज प्रथम,शुभा द्वितीय एवं सिमरन तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-19 बालक वर्ग में भार वर्ग 50 से 54 कि0ग्रा0 में मौ0 जाकिर प्रथम,अनुराग द्वितीय एवं सुमित तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 80 से 87कि0ग्रा0 में प्रणव सिंह नेगी प्रथम एवं प्रांजल तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर-19 बालिका वर्ग में भार वर्ग 44 से 46कि0ग्रा0 में वंशिका चौहान राज्य स्तर हेतु चयनित की गयी,रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल,प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आसन्न लोक सभा सामान्य निर

खेल पारस्परिक सद्भाव को भी बढ़ावा देते हैं”-प्रवीण चन्द्र झा

 हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई शूटिंगबॉल प्रतियोगिता का आज यहां शुभारम्भ हुआ। सेक्टर-4 स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि,बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी विवेक कुमार रायजादा थे। खिलाड़ियों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री झा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कर्मचारियों में टीम भावना को और मजबूत करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को न केवल अलग-अलग संस्कृतियों को जानने का मौका मिलता है, बल्कि एक दूसरे की कार्यशैली से भी परिचित होते हैं। श्री झा ने सभी टीमों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि इस अन्तर इकाई शूटिंगबॉल प्रतियोगिता में बीएचईएल की 08 इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएचईएल दिल्ली व बीएचईएल हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें मेजबान हरिद्वार ने दिल्ली को पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। कार्यक्रम