हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 11वें दिन रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी तथा राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच लीग मैचे खेले गए। रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद मुशर्रत 42, यमन 38, हसन अख्तर 35 एवं मनव्वर अली ने 32 रन का योगदान किया। रूड़की यंगस की तरफ से संजीव कुमार ने 4, रोशनलाल व शिखर भारद्वाज ने 2-2 तथा आर्यन ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की यंगस ने 38.5 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से आर्यन पंवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन नाबाद बनाए। अर्जुन अहलवात ने 26 व मोहसिम ने 18 रन बनाए। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की तरफ से मौहम्मद सुहेल 4 और स्वर्ण सिंह व विशाल ने 1-1 विकेट लिया। शतक बनाने वाले रूड़की यंगस के बल्लेबाज आर्यन पंवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में एक्सीलेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 118 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद आमिर 31, साहिल त्यागी 27 एवं शहंशाह आलम ने 22 रन का योगदान किया। राइजिंग स्टार की तरफ से अनुज गिरी 3, राहुल सिंह, हैप्पी भाटिया, आकाश प्रजापति ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से अनुज गिरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन नाबाद बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से अर्जुन केसरिया व सलमान ने 2-2 और मौहम्मद कैफ ने 1 विकेट लिया। राइजिंग स्टार के ऑलराउंडर अनुज गिरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। डीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, स्वतंत्र चौहान, विनय कुमार ने की तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कूुमार व देव सेठी ने की। डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को रूड़की रॉयल व नवयुवक क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment