हरिद्वार। राज्यस्तरीय खेलमहाकुम्भ के तहत जारी प्रतियोगिता में बुधवार को सर्वप्रथम अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की 800मी0 दौड़ का आयोजन किया गया,जिसमंे अण्डर-17,800 मी0 दौड़ में निकिता फनवाल,जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम,तनुजा दानू जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं किरन राय जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-19,800 मी0 दौड़ में तनिषा भट्ट जनपद-देहरादून प्रथम,रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं अंकिता बोहरा जनपद -चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 (60 मी0 दौड़) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम,हर्सिता जनपद-चमोली द्वितीय,अर्चना जनपद-उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रही। अण्डर- 14(100मी0दौड़) में हिमानी जनपद-हरिद्वार प्रथम,हंसिका जनपद-चमोली द्वितीय,गीता जनपद -रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14(600मी0दौड़) में आरती जोशी जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, ऐश्वर्या जनपद-चमोली द्वितीय एवं रेखा जनपद-पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14 (लम्बीकूद) में सम्भवी जनपद- देहरादून प्रथम, अंशिका जनपद-उत्तरकाशी द्वितीय एवं राखी जनपद- टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14(गोला फेंक) में शरन्या कौशिक जनपद-देहरादून प्रथम,अंशिका धामी जनपद-ऊधमसिंह नगर द्वितीय एवं रिया जनपद-नैनीताल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 (लम्बीकूद) में शगुन सिंह जनपद- रूद्रप्रयाग प्रथम,सोनिया जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं प्रज्ञा यादव जनपद-चम्पावत तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 (गोला फेंक) में भावना बिष्ट जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, मेद्यावी सिंह रावत जनपद-देहरादून द्वितीय एवं कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment