हरिद्वार। राज्यस्तरीय खेलमहाकुम्भ के तहत जारी प्रतियोगिता में बुधवार को सर्वप्रथम अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की 800मी0 दौड़ का आयोजन किया गया,जिसमंे अण्डर-17,800 मी0 दौड़ में निकिता फनवाल,जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम,तनुजा दानू जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं किरन राय जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-19,800 मी0 दौड़ में तनिषा भट्ट जनपद-देहरादून प्रथम,रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं अंकिता बोहरा जनपद -चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 (60 मी0 दौड़) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम,हर्सिता जनपद-चमोली द्वितीय,अर्चना जनपद-उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रही। अण्डर- 14(100मी0दौड़) में हिमानी जनपद-हरिद्वार प्रथम,हंसिका जनपद-चमोली द्वितीय,गीता जनपद -रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14(600मी0दौड़) में आरती जोशी जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, ऐश्वर्या जनपद-चमोली द्वितीय एवं रेखा जनपद-पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14 (लम्बीकूद) में सम्भवी जनपद- देहरादून प्रथम, अंशिका जनपद-उत्तरकाशी द्वितीय एवं राखी जनपद- टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-14(गोला फेंक) में शरन्या कौशिक जनपद-देहरादून प्रथम,अंशिका धामी जनपद-ऊधमसिंह नगर द्वितीय एवं रिया जनपद-नैनीताल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 (लम्बीकूद) में शगुन सिंह जनपद- रूद्रप्रयाग प्रथम,सोनिया जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं प्रज्ञा यादव जनपद-चम्पावत तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17 (गोला फेंक) में भावना बिष्ट जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, मेद्यावी सिंह रावत जनपद-देहरादून द्वितीय एवं कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment