हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के सातवें दिन वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रूडकी व रेडिएंट स्टार्स क्रिकेट अकादमी झबरेडा के मध्य वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया लीग मैच वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रुड़की ने 9 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स की टीम 22.1ओवर में 109 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से अमनदीप पवार ने 23 गंेदों पर 29रन व आकाश कुमार ने 21 गेदों पर 28रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज वीर शौर्य अकादमी के गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सुहेल ने 4,हसन अख्तर ने 3 विकेट लिए। 110रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 15.4 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 112 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें हिमांशु सोनी ने नाबाद 62 रन और सोहित तोमर ने 37गेंदो में 37रन बनाए। बल्लेबाज हिमांशु सोनी व गेंदबाज सुहेल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसोसिएशन के सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल व वीर शौर्य अकादमी के कोच अवतार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अकित अरोड़ा, मुशर्रत, सूरज कुमार, देव कुमार, अनमोल जैन आदि उपस्थित रहे। मैच की अंपायरिंग योगेश कुमार व मौ.शाहनवाज ने की। स्कोरिंग सूरज कुमार व देव सेठी ने की। इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को लक्सर क्रिकेट अकादमी व रूडकी यंगस के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स मैदान पर और वीजी स्पोर्ट्स अकादमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी मैदान पर मैच खेले जाएंगे।
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के सातवें दिन वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रूडकी व रेडिएंट स्टार्स क्रिकेट अकादमी झबरेडा के मध्य वीजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया लीग मैच वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रुड़की ने 9 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स की टीम 22.1ओवर में 109 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से अमनदीप पवार ने 23 गंेदों पर 29रन व आकाश कुमार ने 21 गेदों पर 28रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज वीर शौर्य अकादमी के गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सुहेल ने 4,हसन अख्तर ने 3 विकेट लिए। 110रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 15.4 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 112 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें हिमांशु सोनी ने नाबाद 62 रन और सोहित तोमर ने 37गेंदो में 37रन बनाए। बल्लेबाज हिमांशु सोनी व गेंदबाज सुहेल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसोसिएशन के सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल व वीर शौर्य अकादमी के कोच अवतार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अकित अरोड़ा, मुशर्रत, सूरज कुमार, देव कुमार, अनमोल जैन आदि उपस्थित रहे। मैच की अंपायरिंग योगेश कुमार व मौ.शाहनवाज ने की। स्कोरिंग सूरज कुमार व देव सेठी ने की। इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को लक्सर क्रिकेट अकादमी व रूडकी यंगस के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स मैदान पर और वीजी स्पोर्ट्स अकादमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच वीजी मैदान पर मैच खेले जाएंगे।
Comments
Post a Comment