Skip to main content

Posts

ज्ञान का भंडार है श्रीमद् देवी भागवत-स्वामी हरिचेतनानंद

 हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को कथा के महात्मय से अवगत कराते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के श्रवण और उससे मिले ज्ञान को जीवन में धारण करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। समस्त दुख दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। ज्ञान का भंडार श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के श्रवण से समस्त तीर्थो की यात्रा व अनेक व्रतों का फल प्राप्त होता है। कथा के प्रभाव से साधक का आत्मिक बल बढ़ता है। जिससे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। निर्धन निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीवर्चन प्रदान करते हुए कहा कि श्रीमद् देवी भागवत के श्रवण से अमोघ फल की प्राप्ति होती है। देवी भगवती की कृपा प्राप्त होती है। भगवती की कृपा के चलते साधक को समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश के सामने अंधकार छंट जाता है, उसी प्रकार श्रीमद् देवी भागवत् पुराण के श्रवण से अज्ञान रूपी अंधकार दूर होता

भाजपा पार्षदों ने जल भराव के लिए मेयर को बताया जिम्मेदार

  हरिद्वार। नालों की सफाई न होने के चलते समूचे नगर निगम क्षेत्र मे हुए जल भराव से आक्रोशित भाजपा पार्षदों व कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू व उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में बाल्मीकि चौक पर मेयर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए युद्ध स्तर पर नालों की सफाई की मांग की।उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि नालों की सफाई न होने के चलते कुछ देर की बरसात में ही समूचा शहर जल भराव की चपेट में आ गया है। नालों की सफाई कराने का मेयर का दावा खोखला साबित हुआ है। मेयर बताये कि मानसून प्रारम्भ होने के पश्चात भी वह किस दवाब में शहर की नालों की सफाई नहीं करवा पायी है। उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नालों की सफाई कराने में मेयर विफल साबित हुई हैं जिसका परिणाम पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है। गली-मौहल्ले व शहर के प्रतिष्ठानों में जल भराव के चलते सैकड़ों करोड़ रूपये का नुकसान आज हरिद्वार में हुआ है। भाजपा पार्षद दल की आवाज सुनकर यदि मेयर महोदया ने अप्रैल माह से नालों की सफाई प्रारम्भ करवा दी होती तो आज शहर को जल भराव की विभिषिका नहीं भुगतन

कार्यशाला का आयोजन कर रेल प्रहरियों को दी जानकारी

  हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर कार्यशाला का आयोजन कर रेलवे पुलिस के सहयोग के लिए नियुक्त किए गए उत्तराखंड रेल प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे सुश्री अरूणा भारती की मौजूदगी में रेलवे चिकित्सालय के फार्मासिस्ट द्वारा सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दौरान रेल प्रहरियों को पहचान कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यशाला में एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार ने रेल प्रहरियों को जानकारी देते हुए कहा कि घायल व्यक्ति मिलने पर तत्काल प्राथमिक उपचार कर फर्स्ट रेस्पोंडर की भूमिका निभाने के साथ संदिग्धों की सूचना जीआरपी को दें। एसपी अजय गणपति कुंभार ने बताया कि जीआरपी के अन्य थाना क्षेत्रांतर्गत भी उत्तराखंड रेल प्रहरी बनाए गए हैं व सभी को उत्तराखंड रेल प्रहरी पहचान कार्ड वितरित किए गए हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार से रेल प्रहरियों को जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। सभी थानाध्यक्षों को प्रत्येक माह रेल प्रहरियों की गोष्ठी लेने हेतु निर्देशित किया गया है। एसपी अजय गणपति कुंभार व एएसपी सुश्री अरूणा भारती ने कांवड़े मेले के

जलभराव से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बारिश से शहर में हुए जल भराव से शहरवासियों, व्यापारियों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए नगर निगम से शहर के सभी गली मोहल्लों के नालों की युद्ध स्तर पर सफाई कराने व अवैध रूप से कब्जे कर बंद कर दिए गए नालों को खुलवाने और बारिश से हुए जलभराव के चलते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। इस संदर्भ में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित विभागों को सावन की बारिश से पहले सभी नालों की युद्ध स्तर पर सफाई कराने की मांग भी की है। सुनील सेठी ने कहा कि मानसून की पहली बारिश में ही शहर की जो स्थिति हुई है। उसे देखते हुए सावन की बारिश में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। जलभराव से शहर को बचाने के लिए विकास प्राधिकरण को कालोनियों में नालियों के निर्माण करने चाहिए और सड़को की जल निकासी के लिए ढाल बड़े नालों की तरफ करनी चाहिए। जिससे जलभराव की स्तिथि को कम किया जा सके। शहर की जनता को भी स्वयं जागरूक होकर अपने घरों के आगे नालियों को सुचारू रखने का प्रयास करना ना चाहिए। जिससे बारिश में परेशानी का सामना ना करना पडे। मांग करने वालों में मुख्य रूप से महान

भगवान की वाणा है श्रीमद् भागवत कथा-स्वामी विज्ञानानंद

 हरिद्वार। भगवान की शोभायात्रा में सम्मिलित होने वालों के सौभाग्य के द्वार खुल जाते हैं और अंतःकरण में सकारात्मकता का संचार होता है। जो श्रद्धालु भागवत भगवान की शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर सात दिन तक नियमित भगवतवाणी का श्रवण करते हैं। उनका शेष जीवन सुधर जाता है। उक्त उद्गार श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने राजा गार्डन स्थित हनुमान मंदिर हनुमत गौशाला में गुरु पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के शुभारंभ पर आयोजित शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्रीमद्भागवत को भगवान की वाणी बताते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म और अत्याचार बढ़ते हैं तो भगवान स्वयं अवतरित होकर सृष्टि का कल्याण करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा था कि कलयुग में वे श्रीमद्भभागवत में विद्यमान रहेंगे और जो भक्त श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन अथवा श्रवण करेंगे उनका कल्याण अवश्य होगा। भागवत कथा के श्रवण का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कलयुग का वह कल्प

देशी व अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए साद पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वाालपुर के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे व रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी जग्गू घाट चक्की वाली गली लाल मंदिर के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 50 पव्वे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा शांति भंग के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। शांति भंग में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी यूपी के सहारनपुर जनपद के देवबंद क्षेत्र के गंाव के रहने वाले हैं। 

लोकतंत्र के गौरवमयी इतिहास पर काले दाग के रूप में दर्ज है आपातकाल-डॉ.निशंक

 हरिद्वार। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के गौरवमयी इतिहास पर काले दाग के रूप में दर्ज है 25जून 1975 का दिन। रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित काला दिवस के प्रबुद्ध सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जो राजनीतिक दल आज लोकतंत्र की दुहाई देते है,उन्हीं के द्वारा देश के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम जनता का अंग्रेजों से भी ज्यादा बुरी तरह दमन किया गया था। जब इमरजेंसी लागू की तो लोकतंत्र के चारों स्तंभों को ध्वस्त करते हुए देश में 6 लाख से अधिक लोगों की जबरन नसबंदी कर दी गई, 300 से अधिक अखबारों को बंद कर दिया गया। कई हजार पत्रकारों को जेल भेज दिया गया, देश के प्रत्येक प्रमुख विपक्षी राजनेता को या तो जेल भेज दिया गया अथवा नजरबंद कर उनका उत्पीड़न किया गया। देश की युवा पीढ़ी को काले इतिहास को विस्तार से बताने की आवश्यकता है जिससे उन्हें मालूम पड़े कि जो लोग विश्व पटल पर जाकर लोकतांत्रिक भारत में लोकतांत्रिक हनन की बात करते हैं उनका स्वयं का इतिहास कितना बदनुमा और दागदार है। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार से वैसे तो सैकड़ों की संख्या