Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

प्रकृति परमात्मा की गोद है-स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती

 हरिद्वार। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि प्रकृति परमात्मा की गोद है,जिससे प्यार करने वाला व्यक्ति सुखद और चिरायु जीवन की अनुभूति करता है। लक्सर रोड के गंगा भोगपुर-तिलकपुरी में कृषकों को प्राकृतिक खेती की ओर लौटने का सुझाव देते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि देश में अंधाधुंध बढ़ रहे शहरीकरण और गांवों की सिकुड़ती आबादी पर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने गांवों को सुविधा संपन्न बना दिया हैं 80 फीसदी गांवों में सड़कें और विद्युत व्यवस्था उपलब्ध होने के बाद भी किसान गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्न और जल परमात्मा की करेंसी हैं। जिनके अंतःकरण में प्रविष्ट होने पर ही आत्मा चैतन्य होती है। अन्न,जल और वायु के बिना मानव जीवन संभव ही नहीं है और गांव में यह तीनों वस्तुएं शुद्ध रूप में उपलब्ध होती हैं। कोरोना काल की भयावहता पर शहर एवं गांव का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की तुलना में शहरी व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसका मुख्य का...

सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में छात्र-छात्राओं को दिलायी स्वच्छता की शपथ

 हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर हरिद्वार के वंदना सत्र में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है। यदि हम अपने आसपास के परिवेश और स्वयं को स्वच्छ रखते हैं तो बीमार होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि आजकल डेंगू का सीजन चल रहा है। इसलिए अपने घर के आसपास या घर के अंदर कहीं पर भी अधिक दिनों तक पानी को इकट्ठा न होने दें। डेंगू और मलेरिया आदि के मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपते है। मच्छरों के काटने से डेंगू या मलेरिया होने पर गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए अपने घर और घर के आसपास सफाई रखें। पानी एकत्र ना होंने दें,प्रतिदिन स्नान करें। दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्मशताब्दी के अवसर पर शीला देवी द्वारा विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प...

जिला उद्योग बंधु की बैठक में कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कई विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा कारण बताओं का नोटिस जारी के त्वरित निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण बैठक में सम्बंधित अधिकारियों का अनुपस्थित रहना घोर अनुशासन हीनता है जिससे बैठक की कार्यवाही भी बाधित होती है। जनपद स्तरीय औद्योगिक क्षेत्र सभी अधिकारियों और उद्योग बंधु के साथ बैठक की गई है जिसमें एजेडें के अनुसार एक एक करके चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से कानून व्यवस्था की समस्या, पार्किग की समस्या,  अवस्थापना सम्बंधी समस्याए पर बात नालें की निकास, अद्योगिक अपशिष्ट की निकासी को लेकर चर्चा की गई तथा उनकी समस्त समस्याओं समस्यओ को गम्भीरता पूर्वक सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सम्बंधित को शीघ्र निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे,एडीएम पी.एल शाह,सीएमओ आर.के.सिंह,आरएम सिडकुल गिरधर रावत,जीएम डीआईसी यू.के.तिवारी,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,एसडीएम अजयवीर सिंह ,युक्त...

खेलों के माध्यम से भारत ने विश्व में पहचान बनाई- जिलाधिकारी

व्यवसाएं हो या प्रतियोगिता,शुरूआत में अथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है-कर्मेन्द्र सिंह  हरिद्वार। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद के प्रांगण में आयोजित जनपद स्तरीय शैक्षिक एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए का जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्विलित,खेल ध्वजारोहण व ओलंपिक मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जनपद के खिलाड़ी प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं,बच्चों को संस्कार और अच्छी शिक्षा दी जाए। यदि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है,ये जो पसीना बहा रहे हैं वह कल स्वर्ण में परिवर्तित हो जाएगा, किसी भी व्यक्ति के जीवन में सफल होने के लिए चाहे वह खेल हो,व्यवसाएं हो या प्रतियोगिता में जाना हो शुरूआत में अथक प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है,ऊर्जा को उसका भरपूर लाभ उठाए। जिसने भी यह अवसर खो दिया वह असफल हो जाता है,इसलिए विद्यार्थियों को आलस्य छोड़कर अनुशासन को अपनाने वाला सफल होता है। उन्होंने कहा कि जरूरी है महत्वपूर्ण है प्रतिभाग करना, बहुत सारे लोग प्रयास ...

चिकित्सकों ने किया, 4अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी कार्य बहिष्कार का ऐलान

’प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के आह्वान पर ओपीडी बहिष्कार करेंगे चिकित्सक   हरिद्वार। 09सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड, शाखा हरिद्वार के चिकित्सकों 04अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी के बहिष्कार का ऐलान किया है। हालांकि इमेरजैंसी सेवा बहाल रहेगी। गौरतलब है कि महिला ज़िला चिकित्सालय में सोमवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड,शाखा हरिद्वार एक बैठक आहूत की गई। बैठक में विगत दो सप्ताह से अपनी ९सूत्री मांगों को लेकर शाखा के चिकित्सको ने प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के आवाहन पर सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आगामी ४ अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी कार्य बहिष्कार पर जाने के फ़ैसले का पूर्ण रूप से समर्थन किया गया। विगत दो सप्ताह से प्रदेश के समस्त चिकित्सक उपरोक्त मांगो के नहीं माने जाने के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर सेवाएं दे रहे हैं,लेकिन निदेशालय/सचिवालय में बैठे अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है,अतंतः चिकित्सको को हताश होकर ४ अक्टूबर से ओपीडी कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बहिष्कार के दों...

महिलाओं की सुरक्षा और साइबर क्राइम पर जागरूकता बढ़ाने के सेमिनार आयोजित

  देहरादून। एक महत्वपूर्ण पहल के तहत,फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष डॉ.चारु चौहान ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में महिलाओं की सुरक्षा और साइबर क्राइम पर जागरूकता बढ़ाने के आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराई जा रही पहलों और सुविधाओं के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा के उपायों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ऐसी पहलों का समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्रीमती विम्मी सचदेवा,आईपीएस,आईजी पुलिस मुख्यालय/पी.एंड.एम,डॉ.निलेश आनंद भरणे, आईपीएस ,आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड,सुश्री पी रेणुका देवी,डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड,श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे, आईपीएस,पुलिस अध...

आमजन को जागरूक करने हेतु हरिद्वार पुलिस पहुंच गई है गांव-गांव

 हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा नशे तथा साइबर अपराध के विरुद्व अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। ग्राम जैनपुर मतलुबपुरा में चौपाल लगाकर लोगों को किया गया जागरुक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर रविवार को 29.सितम्बर को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान( ड्रग्स फ्री) देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जैनपुर मतलुबपुरा लक्सर में चौपाल लगाकर गॉंव के लोगों को एकत्रित कर युवा पीढी को नशे से होने वाले नुकशान से जागरुक करते हुए नशे से भविष्य में होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त मौजूद लोगों को आज कल साइबर अपराध से सम्बन्धित धोखाधड़ी के सम्बन्ध जानकारी दी गयी।

अन्तरजनपदीय पुलिस हॉकी टूर्नामेंट का पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया शुभारम्भ

 हरिद्वार। जनपद हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में अन्तरजनपदीय पुलिस हॉकी टूर्नामेंट का उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने किया खेल का शुभारंभ। रोशनाबाद के वंदना कटारिया स्टेडियम में इस 04 दिवसीय टूर्नामेंट, प्रदेश की 14 टीमें विजेता बनने के लिए आपस में करेंगी दो-दो हाथ। रविवार को उद्घाटन मैच में मेजबान हरिद्वार पुलिस की अल्मोड़ा से हुई भिडंत। 22वीं0 अन्तरजनपदीय एवं वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में विधिवत आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंण्डूरी ने किया। इससे पूर्व डीआईजी के यहां पहुचने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सचिव जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंण्डूरी ने उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपद एवं वाहिनी की 14 टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता के टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त कर मैदान स्टिक से गोल मारकर खेल का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को खेल भावना क...

धर्म शास्त्रों के विलक्षण विद्वान थे ब्रह्मलीन महंत नारायण दास-स्वामी अयोध्याचार्य

 पुण्यतिथि पर संत समाज ने किया ब्रह्मलीन महंत नारायण दास को नमन हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित श्रीनृसिंह धाम के परमाध्यक्ष जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज के गुरू ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर महंत नारायण दास की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि पूज्य गुरूदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर महंत नारायण दास महाराज त्याग,तपस्या और सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। धर्मशास्त्रों का उनका ज्ञान विलक्षण था। पूज्य गुरूदेव से प्राप्त ज्ञान और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार और भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। श्रीमहंत विष्णुदास महाराज एवं बाबा हठयोगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर महंत नारायण दास महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत थे। धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव सेवा में योगदान करना चाहिए। श्र...

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

  हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरणपुर और गढ़मीरपुर में फीता काटकर और नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पिछले 20वर्षों के सड़कों के बदहाल होने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। 20 से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाले मार्ग की सड़कों के बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क बनने से उन्हें भी राहत मिलेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान पुरणपुर मांगेराम,प्रधान गढ़ नफीस राहुल,नदीम जिला पंचायत सदस्य,आबिद प्रधान,इस्लाम सलमानी,शहजाद अली,सनव्वर अली,राजेंद्र कुमार,जुल्फन सलमानी ,फुरकान,लियाकत,महरूफ सलमानी,विनीत चौहान,सचिन सैनी,पवन कुमार,अर्जुन कर्णवाल, जुनैद राणा,राव सुहैल,रवि कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल स्थित दवा कंपनी में घुसकर फायरिंग करने के मामले में फरार आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रावली महदूद से गिरफ्तार किए गए आरोपी सुबोध पाल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मौहल्ला शाकुम्बरी कालोनी कोतवाली देहात सहारनपुर हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया है। बृहष्पतिवार की रात को शराब पीने के दौरान विवाद के बाद कुछ बदमाशों ने दवा कंपनी में घुसे अपने साथियों पर फायर कर जानलेवा हमला किया था। जिसमे कई लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अगले दिन पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए मुठभेड़ में घायल 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल दिया था। जबकि सुबोध पाल मौके से फरार हो गया था। 

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने दी भेल प्रबंधिका को बधाई

  हरिद्वार। भेल द्वारा नौसेना के लिए पानी और हवा में 35 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट के सफल निर्माण और परीक्षण होने पर तथा भेल द्वारा केंद्र सरकार को 55करोड़ रुपए का लाभांश देने पर वरिष्ठ नागरिक समाज संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली से भेंटकर कर्मचारियों और प्रबंधिका को बधाई दी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने भेल मुख्य चिकित्सालय में त्वचा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति और मुख्य चिकित्सालय आने जाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था कराने का भी अनुरोध किया। कार्यपालक निदेशक ने प्रतिनिधिंडल को अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में विद्यासागर गुप्ता,एससीएस भास्कर,बाबूलाल सुमन,चौ.चरणसिंह,रामसागर सिंह शामिल रहे। 

कर्मो के अनुसार ही प्राप्त होता है फल-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। श्री राधारासिक बिहारी मंदिर रामनगर कालोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि मनुष्य अपने कर्मों के फलस्वरूप ही स्वर्ग एवं नरक, सुख एवं दुख भोगता है। कर्म आगे चलकर भाग्य बनता है। शास्त्री ने बताया कि भीष्म पितामह जब बाणों की शैया पर पड़े हुए थे। तब उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा मुझे अपने सौ जन्मों का स्मरण है,मैंने कोई भी पाप कर्म नहीं किया। फिर मुझे यह बाणों की शैया क्यों मिली। तब भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि पितामाह आपको सौ जन्मों का स्मरण है। परंतु उससे पूर्व जन्म का आपको स्मरण नहीं है। उससे पूर्व आपने एक टिड्डा नामक कीड़े को कांटा लगा कर झाड़ियों में फेंक दिया था। उसी के परिणामस्वरूप आज आपको बाणों की शैया प्राप्त हो रही है। यह आपका संचित कर्म है। जो प्रारब्ध के रूप में आपको भोगना पड़ रहा है। इसलिए मनुष्य को सदा पुण्य कर्म करते रहना चाहिए। इस दौरान मुख्य यजमान कमल प्रजापति,कृष्ण कुमार आर्य,रेखा आर्य,अनुज आर्य,जोशना आर्य,करण शर्मा,शिमला उपाध्याय,रश्मि गोस्वामी,किशोर गुप्ता,सोनिया गुप्ता,रिशु गोयल,डा.अनिल भट्...

ताड़का वध, सुभाहु वध, सीता जन्म की लीला का मंचन किया

  हरिद्वार। 118वां वार्षिकोत्सव आयोजित कर रही श्रीरामलीला समिति रजि मौहल्ला लक्कड़हारान ज्वालापुर के रंगमंच पर शनिवार की रात ताड़का वध,सुभाहु वध,सीता जन्म लीला का मंचन किया गया। मुकेश शर्मा,नितिन शर्मा,शिवम खेवड़िया,मोहित पालीवाल,नितिन पालीवाल,एस.के कपिल,गौरव कपिल,सचिन शर्मा,वरूण सेतिया,ऋषभ आत्रेय आदि अतिथियों ने श्री राम,लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सरदार,मंत्री प्रदीप पत्थरवाले,प्रबंधक नितिन अधिकारी,संयोजक प्रवीण मल्ल,कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले,स्वागतमंत्री उदित वशिष्ठ,नरेन्द्र अधिकारी,आशुतोष चक्रपाणि,आलोक चौहान, राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,मधुसूदन हेम्मनके,शगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,शिवम अधिकारी,सत्यम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,अरुण भक्त, नीतीश सिखौला,बाबूराम मिश्रा,अनमोल मल्ल,आकाश सिखौला,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,नमन चक्रपाणि,युवराज चाकलान,देवांश अधिकारी,अभिषेक चाकलान,यज्ञदत्त चक्रपाणि,पारुल चक्रपाणि, विशाल अधिकारी,अक्षित सिखौला,माधव गौतम,आशीष शर्मा,गोविन्द मल्ल,कृष्णा सिखौला,येशू चाकलान,राजपाल चौहान,...

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने किया निराश्रितों को भोजन वितरित

  हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा घाटों पर जीवनयापन करने वाले गरीब असहाय निराश्रितों लोगो को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने बताया कि हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर बड़ी संख्या में गरीब असहाय लोग रहते हैं। ट्रस्ट के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से असहाय लोगों को प्रतिदिनि भोजन,चाय नाश्ता आदि वितरित किया जाता है। कमल खड़का ने कहा कि ट्रस्ट की और से सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन करते हुए समाज सेवा में योगदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण। गरीब वर्ग की कन्याओं के विवाह में सहयोग,रक्तदान शिविर,चिकित्सा शिविर, सफाई अभियान जैसी गतिविधियों का आयोजन भी निरंतर किया जा रहा है। ट्रस्ट के सलाहकार पंडित जीवन जोशी व अभिषेक शर्मा ने कहा कि समाज सेवा ही गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट की पहचान हैं। 

जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग के सहयोग से उतरी हरिद्वार में गिरते जर्जर पोल हटाने की शुरुआत की। सुनील सेठी ने बताया कि हरिद्वार में बहुत से बिजली के पोल जर्जर अवस्था में गिरने की कगार पर खड़े है। जिससे कभी भी दुघर्टना हो सकती है। डीएवी स्कूल के बाहर एक पोल बहुत दिनो से गिरने की अवस्था में था और पेड़ के सहारे रुका हुआ था। विद्युत विभाग के एसडीओ से जनहित में पोल को हटाने की मांग की गई थी। जिसे विभाग के कर्मचारियों द्वारा रविवार को हटाया गया। सेठी ने बताया कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई है। जहां भी जर्जर पोल होंगे। विभाग के संज्ञान में लाकर उन्हें हटवाने का कार्य विद्युत विभाग के सहयोग से किया जाएगा। 

शिविर का आयोजन कर कंपनी कर्मचारियों को दी विधिक जानकारी

  हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति की ओर से अल्फ इंजीनियरिंग कम्पनी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अथिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर,एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव,समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कंपनी अधिकारियों और कर्मचारियों को विधिक जानकारी दी। कम्पनी हेड कुल्तेज बग्गा एवं एचआर हेड शून्यबोध मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मिगलानी ने कम्पनी कर्मचारियों को मानव अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति के मूल अधिकारों की सुरक्षा करता है। जैसे प्रकृति किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है। कानून में व्यक्ति के मूल अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए कंेद्र व राज्य स्तर मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है। मानवाधिकारों का हनन होने पर संबंधित आयोग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। शिकायत सुनने के बाद आयोग संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही करने के लिये सिफारिश करते हैं। मुख्य अथिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कर्मचारियों को इंटरनल कंप्लेंट ...

विश्व हृदय दिवस पर इएमए ने किया संगोष्ठी का आयोजन

  हरिद्वार। विश्व हृदय दिवस पर इएमए की और से अलीपुर बहादराबाद बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में संगोष्ठी आयोजित की गई।  संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि हृदयाघात एवं हृदय रोगों से बचने हेतु अपने दिल को स्वस्थ रखना अनिवार्य है। इसके लिए मानसिक तनाव से दूर रहना तथा अपनी जीवन शैली में सुधार जरूरी है। डा.चौहान ने कहा कि देश में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका कारण रोगियों का वसायुक्त अनियमित खानपान,दिनचर्या और नशीले पदार्थाे का सेवन है। डा.चौहान ने यह भी बताया है कि एक गिलास फ्रिज का ठंडा दूध पिलाने से अटेक से जीवन बचाने का टाईम बढ़ जाता है। डा.चौहान ने बताया कि हृदय रोग के उपचार में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं कारगर है। संगोष्ठी में डा.वीएल अलखानिया,डा.ऋचा आर्य,कमलेश शर्मा,एनएस टाकुली,मंजुला होलकर,हिना कुश वाहा,शमा परवीन,शिवांगी कल्याण,लक्ष्मी कुशवाहा,साहिल कश्यप,विनीत सहगल,रूद्राक्षी आर्य ने भी विचार व्यक्त किए।

विश्नीयता के मामले में प्रिंट मीडिया आज भी पहले स्थान पर-सर्वेश कुमार सिंह

 उत्तर प्रदेश समाचार सेवा ने किया हरिद्वार के 8 पत्रकारों को सम्मानित हरिद्वार। समाचार एजेंसी उत्तर प्रदेश समाचार सेवा की ओर से प्रेस क्लब में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में 8 वरिष्ठ पत्रकारों को हरिद्वार रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,विशिष्ट अतिथि संघ प्रचारक पदम सिंह,उत्तर प्रदेश समाचार सेवा के संपाकद सर्वेश कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र कन्नौजिया, एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी,प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री डा.प्रदीप जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश समाचार सेवा की पत्रिका अक्षरा के विशेषांक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश समाचार सेवा के संपादक सर्वेश कुमार सिंह 15 फरवरी 2003 में शुरूआत के बाद बीस वर्षो में उत्तर प्रदेश समाचार सेवा ने एक लंबा सफर तय किया है। समाचार एजेंसी की पत्रिका अक्षरा के विशेषांक में पिछले 20वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाओं को समाहित करने का प्रयास किया गया है। सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि लगाता...

अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत निः शुल्क पादप वितरण

 हरिद्वार। अश्वगंधा जागरूकता अभियान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड,आयुष मंत्रालय,नई दिल्ली सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायोजीत है। इसके अंतर्गत पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन,हरिद्वार द्वारा ग्राम गोवर्धनपुर और हस्तमौली,ब्लॉक खानपुर में निःशुल्क पादप वितरण किया गया। पादप वितरण कार्यक्रम में कुल 50किसानों ने पंजीकरण कराया और लगभग 25,000अश्वगंधा के पौधे प्राप्त किए। इस दौरान पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ.उदय भान प्रजापति,डॉ.रमाशंकर,कु.सीनू,ब्लॉक एन.आर.एल.एम.मिशन मैनेजर विशाल शर्मा,डाटा इंट्री आपरेटर चित्रंश परमार, एरिया कॉर्डिनेटर रविन्द्र कुमार,सी.एल.एफ. पूनम,एस.सी.आर.पी.सरिता और बैंक सखी रेखा ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में सहयोग दिया।

कनखल में श्रवण कुमार नाटक के मंचन के साथ रामलीला शुरू,

 हरिद्वार। कनखल में रामलीला मंचन शुरु हो गई है। दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल में  रामलीला कमेटी का ध्वजारोहण पूजन हुआ। पूजन के उपरांत शोभा यात्रा निकाली गई। शिवजी की बारात का आयोजन किया गया। शिवजी की बारात कनखल के मुख्य बाजारों से होती हुई रामलीला भवन में समाप्त हुई। कनखल रामलीला डेढ़ सौ साल से ज्यादा पुरानी है। कई वर्षों तक श्रीसीताराम पोखरी कनखल रामलीला का संचालन करते रहे थे। और अब उनके पौत्र शैलेंद्र त्रिपाठी इस परंपरा को निभा रहे हैं। श्रवण कुमार नाटक के मंचन के साथ कनखल रामलीला की शुरुआत हुई। इस अवसर पर कनखल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महंत राघवेंद्र दास महाराज,महंत रविंद्र पुरी महाराज, महंत गोविंद दास महाराज, रामलीला कमेटी कनखल के मुख्य संयोजक पंडित शैलेंद्र त्रिपाठी ‘‘भोटू‘‘,पूर्व विधायक संजय गुप्ता,पंडित जितेंद्र शास्त्री, प्रेम त्रिपाठी, हिमांशु राजपूत आदि उपस्थित थे

संस्कृत और सनातन संस्कृति के उत्थान को समर्पित था स्वामी शांतानंद शास्त्री का समूचा जीवन -म.म. भगवतस्वरूप

  हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्रीजगदीश आश्रम खड़खड़ी के परमाध्यक्ष महंत स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री के संयोजन में ब्रह्मलीन म.मं.स्वामी शांतानंद शास्त्री जी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में संत महन्त,महामंडलेश्वर, भक्तजनों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि समारोह को सम्बोधित करते हुए गुरुमंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद शास्त्री महाराज का समूचा जीवन संस्कृत और सनातन संस्कृति के उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने जीवनपर्यंत संस्कृत,संस्कृत शिक्षकों,छात्रों का संरक्षण देने का कार्य किया। आचार्य हरिहरानन्द महाराज ने कहा कि श्रीजगदीश आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी योगेंद्रानंद शास्त्री अपने गुरूजनों की सेवा परम्परा को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वामी शांतानन्द शास्त्री जी महाराज ने अपने गुरू जो संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान थे,उनकी स्मृति में स्वामी शम्भूदेव संस्कृत विद्यालय की स्थपना कर संस्कृत शिक्षा को बढावा देने का कार...

सैनी आश्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे लोगों से रहें सचेत-आदेश सैनी सम्राट

 हरिद्वार। सैनी आश्रम ज्वालापुर,सैनी सभा जिला हरिद्वार के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राम ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता आयोजित कर सैनी आश्रम में संचालित जनहित के कार्यो में सोची समझी नीयत के तहत बदनाम करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सैनी आश्रम को लेकर झूठी मनगढंत बातों को फैलाया जा रहा है। जिससे सैनी समाज के सभ्रांत लोगों की छवि भी धूमिल हो रही है। आदेश सैनी ने कहा कि आश्रम के सौन्दर्यकरण के कार्योे एवं अन्य जनहित के किए गए विकास कार्यो से कुछ लोग बौखला गए हैं। जिसके तहत वे बेबुनियाद आरोप लगाकर सैनी सभा को भी बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सैनी समाज की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ ऐसे लोगों को बेनकाब करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यो विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जबकि सैनी आश्रम में अनेकों विकास कार्य किए जा चुके हैं। लेकिन सोची समझी नीयत के तहत बदनाम करने की साजिशें रची जा रही हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्...

शहीद भगत सिंह जोन ने दी शहीदे आजम को श्रद्धांजलि

  हरिद्वार। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की गई। जोन अध्यक्ष नागेश वर्मा की अध्यक्षता और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल के संयोजन में संपन्न श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में शहीदे आजम भगत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने अपने प्राणों की चिंता किए बिना देश के युवाओं को अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ एकजुट करते हुए देश की आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। जिला चेयरमैन डा.संदीप कपूर और जिला महामंत्री राम अरोड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक है और भगत सिंह देश के युवाओं और देशहित में कार्य करने वाले लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शहीद ए आजम भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके आदर्शों पर चलते हुए देश को पुनः विश्व का सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य...

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-यादव

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के जटवाड़ा पुल स्थित कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव के संयोजन में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सपा कार्यालय पर बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहाद के नेतृत्व में 9अगस्त से लेकर 10सितंबर तक उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया गया था। इसी कड़ी में शनिवार को जनपद हरिद्वार में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। आशीष यादव ने कहा कि घर-घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। समाजवादी पार्टी की रीती नीतियों से अवगत कराते हुए समाजवादी पार्टी में जोड़ने का कार्य वृहदस्तर पर करें। समाजवादी पार्टी ही सभी वर्गों के विकास में अपना योगदान देती है। प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की उपलब्धियां को लोगों के समक्ष रखकर सदस्य बनाएं। युवा पीढ़ी को पार्टी के विचार...

पतंजलि द्वारा निर्मित मृदा परीक्षण मशीन‘धरती का डॉक्टर’को आई.सी.ए.आर.ने किया प्रमाणित

 हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रांगण में मृदा परीक्षण मशीन ‘धरती का डॉक्टर’ को भारतीय कृषि अुनसंधान परिषद (आईसीएआर) के केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के द्वारा प्रमाणन-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने बताया कि धरती का डॉक्टर एक अत्याधुनिक मृदा परीक्षण मशीन है। जिससे मृदा की सटीक जांच परीणाम कम लागत एवं कम समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग से अन्न व औषधि प्रदाता कृषि भूमि प्रदूषित व बंजर हो रही है। जिसको समय पर मशीन द्वारा जांच कर सुधारा जा सकता है। हम किसानों की आय को दोगुना करने हेतु संकल्पित हैं। जिसमें यह मृदा परीक्षण मशीन अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।  भरूआ एग्री साइंस के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धरती का डॉक्टर मृदा परीक्षण मशीन के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के 12आवश्यक मानकों का परीक्षण किया जाता है। जिसमें मुख्य पोषक तत्व उपलब्ध नाइट्रोजन,फास्फोरस व पोटाश एवं गौण पोषक तत्व बोरॉन, आयरन,जिंक,कॉपर एवं मैंगनीज सम्मिलित हैं। इस मशीन को भारत सरकार से पेटेंट तथा सीई सर्टिफिके...

भगवान ने की संपूर्ण सृष्टि की रचना-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

 हरिद्वार। श्रीराधारासिक बिहारी मंदिर रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने एकादशी तिथि का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसा माना जाता है कि भगवान द्वारा संपूर्ण सृष्टि की रचना हुई है। पाप एवं पुण्य की भी उत्पत्ति भगवान द्वारा की गई है। एक समय की बात है जब पाप भगवान नारायण के पास पहुंचकर कहता है कि प्रभु आपने मुझे बनाया परंतु रहने के लिए कोई स्थान नहीं दिया। भगवान कहते हैं आज एकादशी के दिन तुम मेरे पास आए हो। आज के दिन तुम्हारा वास अन्न में होगा। जो एकादशी तिथि को अन्न ग्रहण करेगा उसके भीतर तुम प्रवेश कर जाना। तभी से प्रत्येक एकादशी तिथि के दिन निराहार रहकर भगवान का भजन पूजन करते हुए व्रत रखने का विधान बना है। चतुर्थ दिवस की कथा शास्त्री ने ध्रुव चरित्र,प्रहलाद चरित्र का श्रवण भी भक्तों को कराया और बताया कि जो भगवान की भक्ति जो करता है। भगवान उसकी हमेशा रक्षा करते हैं। इस दौरान सभी भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य यजमान कृष्ण कुमार आर्य,रेखा आर्य,अनुज आर्य...

पथरी पुलिस ने किए बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ रहे 12 दोपहिया वाहन सीज

  हरिद्वार। बिना नंबर के संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और कागजों के दौड रहे 12 दोपहिया वाहन सीज कर दिए। जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर 11 वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई करते 7हजार रूपए जुर्माना वसूल किया। जिले में घटित कुछ आपराधिक वारदातों में आरोपियों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का प्रयोग किये जाने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को बिना वैध नंबर प्लेट और कागजात चल रहे वाहनों की चेकिंग कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस की 15 टीमों ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट के दौडते पकड़े गए 12 दोपहिया वाहन सीज कर दिए। जबकि 11 दोपहिया वाहन चालकों से नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 7 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया। 

चोरी की बाइकों समेत वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

  हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार का चोरी के 4 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों में दो हरिद्वार व दो यूपी के सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। बीती 26सितम्बर को थाना भगवानपुर के डाडा जलालपुर निवासी नदीम एवं 27सितम्बर को खेड़ी शिकोहरपुर निवासी शमीम उर्फ छोटा उनकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने वंश कुमार पुत्र रविन्द्र एवं विशु कुमार पुत्र लालचन्द निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार व विदित वर्मन पुत्र प्रदीप कुमार वर्मन निवासी गढ़ीमलूक न.1 शहर कोतवाली जिला सहारनपुर यूपी तथा कमलजीत पुत्र रामभोल सिंह निवासी पुंवारका थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर यूपी को गौशाला नदी से खेडी शिकोहपुर जाने वाले रास्ते से चोरी की चार बाइकों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा,एसआई प्रवीण बिष्ट,एएसआई बिजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल रविंद्र भण्डारी,गजेन्द्र,नरेन्द्र,विक्रम शामिल रहे। 

देश के नायक हैं शहीदे आजम भगत सिंह-पंडित अधीर कौशिक

 हरिद्वार। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा। देश का आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदे आजम भगत सिंह देश के नायक है। वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने शहीदों की गाथाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे युवा पीढ़ी उससे प्रेरणा ले सके। सुनील प्रजापित ने कहा कि देश को पराधीनता से आजाद कराने के लिए सरदार भगत सिंह युवा अवस्था में ही अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनका जीवन दर्शन हमेशा देश को प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा,विष्णु पंडित,बाबूराम शास्त्री,आयुष्मान,अर्णव आदि मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को शुभकामनाएं

 हरिद्वार। युवा कांग्रेस नेता नितिन तेश्वर,जिलाध्यक्ष कैश खुराना,शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने युवा कांग्रेस के निवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को उनके निवास जम्मू पहुंचकर गंगाजली भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को हरिद्वार में गंगा पूजन के लिए आमंत्रित भी किया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि उत्तराखंड से बहुत उम्मीद हैं और कार्यभार संभालने के बाद वे जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेंगे। आला कमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी से लोग त्रस्त हैं और कांग्रेस के साथ खड़े हैं। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हरिद्वार जिले में अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। राहुल गांधी युवाओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं। बीजेपी युवाओं को बेरोज़गारी की तरफ धकेल रही है। तुषार कपिल और नितिन तेश्वर ने कहा कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पूरे विश्वास और मजबूती के ...

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष मोहित नवानी ने किया संगठन का विस्तार

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित होटल में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष व संयोजक मोहित नवानी ने प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए देहरादून के गुरुचरन लाल सड़ाना को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गड़वाल मंडल प्रभारी,हरिद्वार के शिवालिक नगर के समाजीसेवी जितेन्द्र मिश्रा को प्रदेश महासचिव और नैनीताल के भीमताल के मुकेश पाण्डेय को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं मंडल प्रभारी और देहरादून के पत्रकार रविसरन को प्रदेश प्रवक्ता,हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित आशु तुमम्बड़िया को प्रदेश सचिव, ज्वालापुर के आशीष कालरा को हरिद्वार जिला महासचिव,आदेश मारवाड़ी को हरिद्वार महानगर अध्यक्ष,ऋषिकेश की समाजसेवी पूजा चौहान को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सचिव मनोनीत किया। मोहित नवानी ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में है। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उत्तराखंड में बूथस्तर तक संगठन का विस्तार कर जेडीयू जल्द ही तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगा। आग...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। शहीदे आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने शहीद पार्क स्थित शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव सिंह व राजगुरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों का नमर किया। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह का जीवन सभी को जुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है। पूर्व मंत्री संतोष चौहान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भगत सिंह ने जलियांवाला बाग कांड से आहत होकर देश की आजादी के आंदोलन में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद करने का काम किया,निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट और ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि भगत सिंह ने शोषण विहीन समाज और समाजवादी गणराज्य कल्पना की थी। जिसमें सभी को बराबरी का हक मिल सके। इस दौरान महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक,सुमन अग्रवाल,मन...

मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल ने सहायक नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  हरिद्वार। मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल की ओर से वार्ड 3दुर्गानगर के आनंद आश्रम से लेकर चेतन ज्योति आश्रम तक क्षतिग्रस्त नाले के पुनर्निर्माण हेतु एवं उत्तरी हरिद्वार में बंदरों एवं आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर नगर निगम के एसएनए श्याम सुंदर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि नाला क्षतिग्रस्त होने से फैल रही गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए क्षतिग्रस्त नाले का जल्द से पुर्ननिर्माण कराया जाए। क्षेत्र में बंदरों और आवारा पशुओं की वजह से भी लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम टीम को बंदरों और आवारा पशुओं को पकड़ कर क्षेत्र के लोगों को समस्या निजात दिलानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मां गंगा धीरज झा,आशु आहूज ा,चेतन खुराना,प्रमोद पाल,समाजसेवी जनेश्वर त्यागी,रमेश नाथ,विकास कुमार,मनोज महंत ,आशु कंडवाल,कपिल जौनसारी,सुबोध पाल,अर्पित,बंटी,राजू,नरेश पाल,पंकज जोशी,सुमित बंसल ,आदर्श पांडे,हरीश सैनी,दिनेश सैनी,इंद्र कौशिक,मुकुल नारायण,सूरज गुप्ता भी शामिल रहे...

गंगा की गोद में मिली,4128 लावारिस आत्माओं को मुक्ति,23वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा संपन्न

 हरिद्वार। देवोत्थान सेवा समिति रजि,दिल्ली एवं पुण्यदाई अभियान सेवा,न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 23वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 4128लावारिस मृतात्माओं को मुक्ति दिलाने के साथ ही संपन्न हो गई। ज्ञात रहे कि देवोत्थान सेवा समिति (रजि.) दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेंद्र एवं महामंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में पिछले 22वर्षों से लगातार देश-विदेश के श्मशान घाटों में पड़ी लावारिस अस्थियों को एकत्र कर पितृ पक्ष में कनखल के सतीघाट पर पूर्ण विधि विधान के साथ मां गंगा की गोद में विसर्जित कराया जा रहा है। संस्था की ओर से अब तक 1,65,289अस्थि कलशों को गंगा में विसर्जित कर लावारिस आत्माओं को मुक्ति दिलाई जा रही है। समिति के पुण्यकार्य में पुण्यदाई अभियान सेवा समिति सहयोगी की भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रही है। इस कड़ी में शनिवार को सतीघाट,कनखल पर 4128लावारिस अस्थियों को मां गंगा में विसर्जित किया गया है। वहीं पुण्यदाई अभियान सेवा,न्यास समिति की ओर से आयोजित श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए देवोत्थान सेवा समिति (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेंद्र ने कहा वर्तमान पीढ़ी में संस्कारों...

भाजपा का सदस्य बनने के लिए एक उत्साहित माहौल है-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

 हरिद्वार। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत को लेकर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सदस्यता अभियान के लिए जन-जन तक पहुंचकर पार्टी की रीति नीति को जनमानस तक बताने और उनको लाभान्वित करने वाले कार्य की बातों से अवगत कराकर सभी को सदस्यता अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है। विश्वास जताया कि आने वाले समय में हरिद्वार सदस्यता अभियान में बहुत अच्छा कार्य करेगा। मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा किए गए जनमानस के कार्य एवं प्रदेश सरकार के विकास के कार्य दोनों इतने अच्छे रूप में किए गए है। जनता के बीच में भाजपा का सदस्य बनने के लिए एक उत्साहित माहौल है। जनमानस के लोग स्वयं ही भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्रहित में अपना योगदान कर रहे हैं। सदस्यता अभियान मे हरिद्वार जनपद बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियो को बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में मुख्य रूप से राज्यम...

खेल महाकुम्भ हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें-सीडीओ

  हरिद्वार। खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने खेल महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए विकास भवन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। सीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि खेल महाकुम्भ हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बारिश के कारण खेलों में बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए अतिरिक्त खेल मैदान चिन्हित किये जायें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि खेल विधाएं निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न हो,इसलिए तटस्थ रेफरी व निर्णायकों का चयन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि न्याय पंचायत, विकासखण्ड तथा जिला स्तरीय कमेटियों का शीघ्रता से गठन किया जाये,जिसमें ट्रेजरी से भी एक अधिकारी को अवश्य रखा जाये। उन्होंने खेल मैदान एवं स्टेडियम्स की साफ-सफाई,फोगिंग कराने के निर्देश सम्बन्धित निकायों के अधिकारियों के लिए दिये। उन्होंने इण्डोर स्टेडियम मे आयोजित होने वाले गैम्स के दौरान विद्युत कटौती न करने के निर्देश विद्युत विभाग के अभियंताओं को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा क...

“हिंदी देश को एक सूत्र में पिरो रही है”-टी. सौम्या

 हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में मनाए जा रहे राजभाषा उत्सव-2024 के उपलक्ष्य में, कर्मचारियों के परिजनों हेतु‘बात मेरे मन की’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल लेडीज क्लब,हरिद्वार की संरक्षिका श्रीमती टी.सौम्या, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा तथा लेडीज क्लब की पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती टी.सौम्या ने कहा कि हिंदी के प्रति अपनी रूचि और समर्पण को दर्शाने के लिए,कर्मचारियों को अनेक अवसर मिलते हैं परंतु परिजनों के लिए यह पहला मौका है। उन्होंने कहा कि आज हिंदी विभिन्न भाषा-भाषियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। अगस्टिन खाखा ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि प्रभावी राजभाषा कार्यान्वयन तथा संस्थान की उन्नति में,हमारे परिवारों की भी अहम भूमिका है। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार ने कार्यक्रम के उद्देश्य तथा रूपरेखा से सभी को परिचित कराया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में बीएचईएल कर्मचारियों के लगभग 30 परिजनों ने,कविता,कहानी,संस्मरण आदि के माध्यम से अपने मन की बात साझा ...

सफाई व्यवस्था नियमित हो,जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए-कर्मेन्द्र सिंह

  हरिद्वार/ रुड़की। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को नगर निगम कार्यालय रुड़की का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पंजिका सही मिली और सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने निरीक्षण के पश्चात नगर निगम के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक ली। डीएम ने शहर की सफाई,सड़कें,नालियों, पार्क,सीवेज व्यवस्था, कचरा प्रबंधन आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ सही ढंग से मिले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कूड़े का कलेक्शन डोर टू डोर होना चाहिए,कचरा प्रबंधन बेहतर हो तथा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नियमित हो और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। पार्कों की सफाई, सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए और किसी भी दशा में पार्कों पर अतिक्रमण न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आय के संसाधनों में वृद्धि हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाए ताकि नगर निगम के स्टॉफ एवम् कर्मचारियों को समय से वेतन मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें समयबद्धता व गुणवत्ता से पूर्ण...

जिलाधिकारी ने किया राज्य कर विभाग का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रातः 10.15 बजे सम्भागीय कार्यालय राज्य कर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कुल 32अधिकारी,59 तृतीय श्रीणी कर्मचारी,43 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा 15वाहन चालक तैनात होना बताये गये। इन अधिकारियों,कर्मचारियों में से निरीक्षण के दौरान 04अधिकारी अनुपस्थित पाये गये,जिनका 03 दिन में स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए, साथ ही 02तृतीय श्रेणी कर्मचारी एवं 04 पी.आर.डी.स्वयं सेवक अनुपस्थित पाए गये जिनके स्पष्टीकरण प्राप्त कर 03 दिन में प्रस्तुत किये जाने हेतु संयुक्त आयुक्त,राज्यकर हरिद्वार को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

विवाह एवं तलाक के पंजीकरण के लिए अब निकायों के सक्षम अधिकारी कार्य करेंगे

 हरिद्वार।  विवाह एवं तलाक के पंजीकरण समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद   नगर निगम में किये जा सकेंगे। सरकार अक्टूबर में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर सकती है। समान नागरिक संहिता नियमावली लागू होने के पश्चात होने वाले विवाह व तलाक के पंजीकरण निकाय स्तर से ही किए जाएंगे।नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर नगर आयुक्त अथवा अधिशासी अधिकारी विवाह और तलाक के पंजीकरण कर सकेंगे। इस प्रस्ताव की वित्त एवं शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्टि की है।  इससे पहले पंजीकरण उप रजिस्ट्रार द्वारा किया जाता था।वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य में शहरी स्थानीय निकायों के अंतर्गत विवाह एवं तलाक के पंजीकरण के लिए अब निकायों के सक्षम अधिकारी कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी ही उप रजिस्ट्रार के दायित्व का निर्वाह करेगा।नयी व्यवस्था में इसके लिए उन्हें अधिकृत किया गया है।

सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-स्वामी गर्व गिरी

 हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि सनातन का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि संत सनातन के प्रहरी हैं। यूपी के एक सांसद ने संत समाज को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है। ऐसे आपत्तिजनक बयानों को संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संत समाज को अपमानित करने वाले सांसद को पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि दो माह बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। ऐसे में यूपी के सांसद द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए संतों पर नशा करने का आरोप है। जिसको लेकर पूरे देश के संत समाज में रोष है। स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि संत समाज के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले सांसद को पूरे संत समाज से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी को भी ऐसे सांसद को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संतों का एक प्रतिनिधिमंडल अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मिलेगा और संत समाज के प्रति आपत्तिजनक बयान द...

बाइक से स्मैक की तस्करी करते दबोचा

  हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 20ग्राम स्मैक,नकदी बरामद हुई है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम टिहरी विस्थापित कालोनी जाने वाले रपटे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20ग्राम स्मैक व नौसौ रूपए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी,एसएसआई मनोहर सिंह,एसआई विकास रावत,एसआई अमित नौटियाल, हेडकांस्टेबल गोपीचंद शामिल रहे। 

विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग ने किया संगोष्ठी का आयोजन

 हरिद्वार। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा गंगा म्यूजियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विश्व पर्यटन संगठन द्वारा निर्धारित थीम ‘पर्यटन और शांति’विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उत्तराखंड में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए गोष्ठी में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी ने सभी स्टेक होल्डर,व्यापारियों,होम स्टे संचालकों को विश्व पर्यटन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिये जाने और भविष्य में उसके विकास के लिए निवेश को प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक माना है। विश्व पर्यटन दिवस 2024 की थीम पर्यटन और शांति इस बात पर प्रकाश डालती है कि अंतर्राष्ट्रीय सद्भाव,सांस्कृतिक समझ और शांति को बढ़ावा देने में पर्यटन कितना महत्वपूर्ण है। पर्यटन आपसी सम्मान को बढ़ावा देता है और अलग-अलग मूल के लोगों को एकजुट करके संघर्ष को कम करता है। थीम इस बात पर भी जोर देती है कि पर्यटन किस तरह से उपचार और सुलह प्रक्रियाओं में सहायता कर सकता है। साझा यात्रा अनुभव सह...

शांतिकुंज में आयोजित ज्योति कलश यात्रा कार्यशाला का समापन

  हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित तीन दिवसीय ज्योति कलश यात्रा कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर पश्चिमोत्तर के राज्यों व नेपाल से आये सैकड़ों पीतवस्त्रधारियों ने ज्योति कलश यात्रा निकाली। समापन सत्र को संबोधित करते हुए पंडित शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक व युग निर्माण योजना के सूत्रधार युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य संकल्पों का प्रतीक है अखण्ड दीपक। इसी अखण्ड दीपक व माता भगवती देवी शर्मा का जन्मशताब्दी वर्ष 2026 है। जन्मशताब्दी वर्ष को पूरे देश में उमंग व उत्साह के साथ मनाया जाना है। इस हेतु निकलने वाली ज्योति कलश यात्रा को देश के प्रत्येक गाँव, कस्बा व शहर के गली-गली में लेकर जाना है। मिश्र ने कहा कि सूर्य की किरण निकलते ही अंधकार मिट जाता है। उसी प्रकार सद्विचार के प्रकाश से कुविचारों का नष्ट होना स्वाभाविक है।इससे पूर्व प्रतिभागियों ने गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से भेंटकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया। डा.प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि विचार सशक्त व प्रबल होंगे,तो ...

नाबालिका को भगा ले जाने वाले पांच हजार का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार

  हरिद्वार। नाबालिका बहला फुलसलाकर भगा ले जाने के आरोपी पांच हजार के ईनामी को थाना कनखल पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने बीते अप्रैल में उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में अरविन्द पुत्र जयपाल निवादी ग्राम कैलसा बार्डर थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व उसकी मां का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने पीडित नाबालिक को सकुशल बरामद करने के साथ आरोपी अरविन्द की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के दौरान मुकद्मे में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर पुलिस ने आरोपी अरविन्द की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसके लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने उसे फरिदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान, महिला एसआई भावना पंवार व कांस्टेबल उमेद सिंह शामिल रहे। 

गौसेवा से प्रसन्न होते हैं देवी देवता-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

  हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने गौ माता की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि गावो विश्वस्य मातरःअर्थात गाय विश्व की माता है। गौ माता की रीढ़ की हड्डी में सूर्य नाड़ी एवं केतु नाड़ी साथ होती हैं। गौमाता जब धूप में निकलती है तो सूर्य का प्रकाश गौमाता की रीढ़ हड्डी पर पड़ने से घर्षण द्वारा केरोटिन पदार्थ बनता है,जिसे स्वर्णक्षार कहते हैं। यह पदार्थ नीचे आकर दूध में मिलकर उसे हल्का पीला बनाता है। इसी कारण गाय का दूध हल्का पीला नजर आता है। इसे पीने से बुद्धि का तीव्र विकास होता है। जब किसी अनिवार्य कार्य से बाहर जा रहे हों और सामने गाय माता अपने बछड़े या बछिया को दूध पिलाती दिखे तो समझ जाना चाहिए कि जिस काम के लिए निकले हैं वह कार्य अब निश्चित ही पूर्ण होगा। गौ माता का जंगल से घर वापस लौटने का संध्या का समय (गोधूलि वेला) अत्यंत शुभ एवं पवित्र है। गाय का मूत्र गो औषधि है। मां शब्द की उत्पत्ति गौ मुख से हुई है। मानव समाज ने भी मां शब्द कहना गाय से सी...

सुनहरा कल और भुवनेश्वरी महिला आश्रम ने चलाया सफाई अभियान

  हरिद्वार। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम ने कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर परिसर एवं शीतला माता मंदिर व गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के स्टाफ के साथ मंदिर के कर्मचारी और पुजारी भी शामिल हुए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सफाई अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास है। देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में घाट और मंदिरों के आसपास साफ सफाई बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल और श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम की टीम ने दक्ष मंदिर और शीतला माता मंदिर परिसर की साफ सफाई कर सराहनीय कार्य किया है। आईटीसी मिशन के हीरा वल्लभ पंत ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार की एक सुंदर छवि अपने मन में लेकर वापस जाएं। इसको देखते हुए सभी को शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। सफाई...

रंगमंच पूजन कर किया रामलीला मंचन का शुभारंभ

  हरिद्वार। श्रीरामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के 118वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने रंगमंच पूजन कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। रंगमंच पूजन पंडित विपिन बदुनि एवं पंडित नीतीश सिखौला ने संपन्न कराया। समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार एवं मंत्री प्रदीप पत्थरवालो ने मुख्य अतिथि तन्मय वशिष्ठ का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। रामलीला समिति की और से मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणी ने इंद्र कुमार,विपुल,सुनील मिश्रा, विनय बदन का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें। इस अवसर पर रामलीला समिति के प्रबंधक नितिन अधिकारी,संयोजक प्रवीण मल्ल,स्वागत मंत्री उदित वशिष्ठ,आशुतोष चक्रपाणि,सिद्धार्थ चक्रपाणि,आलोक चौहान,राकेश चक्रपाणि,प्रवीण खेड़ेवाले,सगुन भगत,शिवांकर चक्रपाणि,दीपांकर चक्रपाणि,सत्यम अधिकारी ,शिवम अधिकारी,तन्मय सरदार,नवनीत चक्रपाणि,मधुसूदन हेम्मनके,हर्षित अधिकारी,कुणाल कुँएवाले,...

फैक्ट्री में घुसकर फायरिंग करने बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

  हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित फार्मा कम्पनी एक्म्स में घुसकर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों में से दो को सिडकुल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार की रात सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल,धनुष,मोहित,विकास अंबरीश आदि कुलदीप बिश्नोई व आयुष तोमर के साथ शिवालिक नगर क्षेत्र में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा काफी बढ़ जाने राहुल,धनुष,मोहित,विकास और अंबरीश वहां से सिडकुल की तरफ चले गए। आयुष तोमर और कुलदीप विश्नोई भी उनका पीछा करते हुए सिडकुल पहुंचे गए और दवा कंपनी एकम्स के गेट के बाहर उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। अपने आप को बचाने के लिए चारों कंपनी के अंदर घुसे तो आरोपी भी पीछा करते हुए अंदर पहुंच गए और फिर से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से फैक्ट्री के सुपरवाइजर निशांत और विनोद बिष्ट,गार्ड अभिषेक,हेल्पर शुभम,ड्राइवर कुलदीप और रोहित घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल ले जा...