Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

गणेश को सौभाग्य,समृद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहा कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। ये उत्सव पुरे भारत में मनाया जाता है। लेकिन खासतौर से महाराष्ट्र में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस उत्सव को माता पार्वती और भगवान शिव के प्यारे पुत्र गणेश जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। ये उत्सव गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना के बाद से शुरू होता है और लगातार दस दिनों तक चलता है। इस पूजा के दौरान भक्त गणेश जी को उनकी प्रिय मिठाई मोदक और लड्डू से भोग लगाते है और पूरी विधि-विधान से पूजा पाठ करते है। 11वें दिन गणेश जी के मूर्ति को पानी में विसर्जित कर देते है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को सौभाग्य,समृद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है। ऐसे में गणेश पूजन से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। गणेश भगवान हमारे जीवन में बुद्धि,समृद्धि और सुख लाने के लिए जाने जाते हैं। विघ्नहर्ता, जो हमारे जीवन की बाधाओं को दूर करते हैं। उनकी पूजा करने से हमें ज्ञान,सुख और समृद्धि मिलती है। 

प्रयागराज महाकुंभ में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे 51हजार पौधे-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी

  हरिद्वार। प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महामंत्री सत्य गिरी महाराज एवं रमता पंचों ने भाग लिया। बैठक में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर संत महापुरूषों ने विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि प्रयाग राज महाकुंभ भव्य दिव्य बेहतर तरीके से संपन्न होना चाहिए। महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले संत महापुरूषों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महाकुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले संतों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि महाकंुभ मेले की व्यवस्थाएं बेहतर होेनी चाहिए। पथ प्रकाश से लेकर बिजली पानी एवं मूलभूत सुविधाएं संतों महापुरूषों को मिले। महाकंुभ मेले में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि इस बार महाकुंभ मेले में 51 हजार वृक्षों को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन का विशेष ध्

विधि विधान के साथ 16वंे गणेश जन्मोत्सव का आयोजन

 हरिद्वार। भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष्टो को दूर करने एवं देश की सुख समृद्धि हेतु आचार्य पंडित निश्चित शुक्ला के सानिध्य में 16वे गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। विध्नहर्त्ता गणपति का एक हजार सहस्रनामों द्वारा विभिन्न प्रकार के द्रव्यों मोदक,चावल,बेसन,दूर्वा,घी,पुष्प इत्यादि द्वारा अभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,पंडित नितिन शुक्ला ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में गणेश विसर्जन का किसी भी प्रकार का वर्णन नहीं है परंतु अज्ञानता वर्ष तथा देखा देखी के चलते प्रत्येक स्थान पर भगवान गणपति की केमिकल युक्त मूर्तियां स्थापित की जाती हैं जो विसर्जन के पश्चात पानी में खुलता नहीं व जलीय जीवों को नुकसान पहुंचता है। हमारी संस्था द्वारा निरंतर प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक इस संबंध में आम जन को जागरूक किया जाए इसलिए संस्था द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें आने वाले भक्तगण अपने-अपने घर के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को लाकर पूजन करते हैं,तत्पश्चात मूर्तियों को मंदिर में पूजा

रिद्धि सिद्धि के दाता हैं भगवान गणेश-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। कनखल सन्यास रोड़ स्थित श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़े में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के संयोजन में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने भगवान गणेश का पूजन कर लोककल्याण की कामना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं। भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। सभी विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है। श्रीमहंत सत्यम गिरी ने कहा कि भगवान गणेश की पूजा से जीवन में आने वाली सभी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। भगवान गणेश ने अपने माता पिता भगवान शिव और देवी पार्वती की परिक्रमा कर सभी देवताओं में प्रथम पूज्य होने का गौरव हासिल किया। सभी को इससे प्रेरणा लेकर माता पिता की सेवा करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण विधि विधान से भगवान गणेश का पूजन करना चाहिए। महंत बलराम भारती ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी सनातन धर्म का

श्री महामाया गणपति संगठन ने क्लाइमेट चेंज थीम पर की गणपति स्थापना

 हरिद्वार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रीमहामाया गणपति संगठन ने गीता भवन में गणपति की स्थापना की। संगठन की और से क्लाइमेट चेंज थीम पर पंडाल सजाया गया। जानकारी देते हुए श्रीमहामाया गणपति संगठन के संरक्षक पंडित देवेंद्र कृष्ण आचार्य ने बताया कि हर साल संगठन की और से अलग-अलग थीम के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का कार्य किया जाता है। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए इस वर्ष क्लाइमेट चेंज थीम पर पंडाल सजाया गया है। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी (निरंजनी) व डीएफओ वैभव सिंह भी शामिल हुए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन ही भगवान श्रीगणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी को श्रद्धालु भक्त अपने घरों में गणपति की स्थापना कर 10दिनों तक पूर्जा अचना करते हैं और विघ्नों को दूर कर रिद्धि सिद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। पर्यावरण की थीम पर पंडाल स्थापना किए जाने की प्रशंसा करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हुए पौधारोपण करना चाहिए और वृक

डकैती के खुलासे की मांग को लेकर सामाजिक,व्यापारिक और धार्मिक संगठनों ने दिया धरना

 जल्द खुलासा कर भय और असुरक्षा के माहौल को दूर करे पुलिस-पराग गुप्ता हरिद्वार। श्रीबालाजी ज्वलैर्स शौरूम में हुई डकैती के जल्द खुलासे की मांग को लेकर पंचपुरी के सामाजिक,व्यापारिक व धार्मिक संगठनों ने शौरूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सीओ सिटी को ज्ञापन दिया। व्यापारी नेता कैलाश केशवानी,मुरली मनोहर,अमन गर्ग,पराग गुप्ता व सुयश अग्रवाल ने कहा कि शहर के बीचो बीच व्यस्त क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई करोड़ों की डकैती का सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है। जिससे व्यापारियों और जनता में भय का माहौल है। पुलिस जल्द से जल्द घटना का खुलासा करे और भय और असुरक्षा के माहौल को दूर करे। समाजसेवी अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों की डकैती को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और लूटे गए माल की शत प्रतिशत रिकवरी की जाए। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार में व्यापारी,साधु संत और आम लोग सभी अपने आ

शिवसेना पदाधिकारियों का स्वागत

 हरिद्वार। शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव एवं लोकसभा सांसद अनिल देसाई,सेवा भवन सदस्य दिनेश फोगाट, उत्तराखंड राज्य प्रमुख गौरव कुमार,उप प्रदेश प्रमुख युवा मोर्चा पंकज तायल, शिवम गोयल का हरिद्वार पहुंचने पर शिवसेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बहादराबाद स्थित होटल में स्वागत के दौरान प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार एवं सांसद अनिल देसाई ने विशाल शर्मा को हरिद्वार शिवसेना जिला प्रमुख मनोनीत किया। विशाल शर्मा ने कहा कि हिंदुत्व का कार्य वह पूर्ण जिम्मेदारी से निभाएंगे। इस दौरान सीनियर सिटीजन सीताराम प्रजापति,राजेंद्र सैनी,नीरज कुमार, ओमकार चौधरी,बबलू शर्मा,पवन कुमार,आदेश अग्रवाल,संजीव गुप्ता,राजीव सैनी आदि मौजूद रहे।

आचार्य द्रोण की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखने वाले युवा प्रशंसा के पात्र-श्रीमहंत रविंद्रपुरी।

 राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं एसएमजेएन कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजयी रहे तीरंदाजो को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि उत्तराखंड आचार्य द्रोण की कर्मभूमि रही है,हमें उस गौरवशाली परंपरा को पुनःजीवित करना होगा। उन्होंने कहा कि आज युवा तीरंदाजों द्वारा किए जा रहे परिश्रम और उनकी सफलता को देखते हुए लगता है कि हमारे युवा उस गौरवशाली परंपरा को जीवित रखेंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा की धनुर्विद्या भारत की प्राचीनतम विधा है और उसका आधुनिक परिप्रेक्ष्य में पुनरुत्थान करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य एवं एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज द्वारा कॉलेज परिसर में स्थापित द्रोणाचार्य अकादमी तीरंदाजी के क्षेत्र में निरंतर परिश्रम कर रही है और आचार्य द्रोण की प्रेरणा ले

मूल निवासियों के हितों के लिए उत्तराखण्ड में जरूरी है सशक्त भू कानून-त्रिलोक चन्द्र भट्ट

 हरिद्वार। लेखक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने कहा कि मूल निवासियों के हितों के लिए उत्तराखण्ड में सशक्त भू कानून जरूरी है।श्री भट्ट ने कहा कि जब किसी समाज की संस्कृति,परंपरा ,अस्मिता और पहचान पर बाहरी हस्तक्षेप बढ़ने लगता है तो एक दिन लोगों के सब्र का बांध टूट ही जाता है। यही एक सितम्बर को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में भी हुआ। उत्तराखण्ड में सख्त भू कानून,मूल निवास और स्थायी राजधानी के मुद्दे पर,लोगों के अंदर ही अंदर सुलग रही विरोध की ज्वाला जब बाहर निकली तो गैरसैण की सड़कों पर जनसैलाब सैलाब उमड़ आया। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौर की याद ताजा करने वाली इस स्वाभिमान महारैली ने यह साफ संकेत दिया है कि जो उत्तराखण्ड के हित की बात करेगा, वही यहां राज भी करेगा। भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग यूं ही आन्दोलित नहीं हैं। यहाँ राज्य सरकार की नाक के नीचे,24साल से लोगों के हितों पर,डाका पड़ रहा है। 2003 में नारायण दत्त तिवारी सरकार ने भू कानून में संशोधन किया। तब बाहरी लोगों के लिए कृषि भूमि की खरीद 500 वर्ग मीटर तक सीमित की गई। 2008 में मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी ने इसमें सख्ती लाते

जाट महासभा ने तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतने वाली शालिनी सिंह को किया सम्मानित

  हरिद्वार। किर्गिस्तान में आयोजित केटल बेल वर्ल्ड स्पोर्टस चैंपियनशिप में देश के लिए तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतने वाली हरिद्वार की बेटी शालिनी सिंह पत्नि शोरब सिंह को जाट महासभा पंचपुरी ने सम्मानित किया है। जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शालिनी सिंह के जुर्स कंट्री स्थित आवास पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। देवपाल सिंह राठी ने कहा कि देश के लिए तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाली शालिनी सिंह से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। शालिनी सिंह की सफलता से उनके परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन हुआ है। शालिनी सिंह जाट समाज की बेटी हैं। लेकिन उससे पहले वह भारत की बेटी है। इस अवसर पर योगेन्द्रपाल सिंह राणा,हरपाल सिंह,रकम सिंह,नरेन्द्र सिंह देशवाल,धीर सिंह ,जीतसिंह ढिल्लो,बिरपाल सिंह, विनीत कुमार, शोरब सिंह आदि शामिल रहे। 

पूरे हर्षोल्लास से मनाना सुनिश्चित करें भारतरत्न जीबी पंतजी की जयन्ती-जिलाधिकारी

  हरिद्वार। भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पन्तजी की जयन्ती जनपद में पूरे हर्षोल्लास से मनाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में जी.बी. पन्त जी की जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करते हुए दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी नगर निकायों द्वारा कम से कम एक-एक चौराहे पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाये,मलिन बस्तियों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाये,स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधियों,जनता को भी आमंत्रित कर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाई जाये। उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने,कार्यक्रम का अभिलेखीकरण करने के स्पष्ट निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों को दिये। बैठक में जीबी पन्त जयन्ती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करते हुए तय किया गया कि 10सितम्बर को पूर्वाह्न 10ः30बजे गोविन्द बल्लभ पन्त पार्क निकट देवपुरा में माल्यार्पण तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोज

पत्रावलियों के निस्तारण में समयबद्धता तथा पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाये-डीएम

 हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा पटलों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अभिलेखागार को अच्छी स्थिति में रखा जाये और नकल निकलवाने आने वाले व्यक्तियों को आसानी से उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने नियमानुसार एवं आवश्यकतानुसार बीडिंग कराई जाये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठने की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पटलों के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्देश दिये कि जिला कार्यालय में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याएं पूरी शालीनता से सुनी जाये तथा उनका निस्तारण समयबद्धता से नियमानुसार किया जाये और आगन्तुकों के साथ आचरण अच्छा रखा जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी पटल पर पत्रावलियां लम्बित न रखी जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि पत्रावलियों के निस्तारण में समयबद्धता तथा पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही सम्बन्धित पटल सहायकों को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,दीपेन्द्र सिंह नेगी,सिटी मजिस्ट्रेट क

ज्योति से ज्योति को जलाकर देश और दुनिया को जगमगाना है - बिरला

 लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान व पूर्वोत्तर जोन हेतु ज्योति कलश यात्रा का किया शुभारंभ  भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण पहल है ज्योति कलश यात्रा-डॉ पण्ड्या हरिद्वार। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से जो जन जागरण का कार्य होने जा रहा है यह निश्चित ही एक बहुत बड़ा कार्य है। अपने मन में एक संकल्प हो कि ज्योति से ज्योति का जलाना है,देश और दुनिया को जगमगाना है।श्री बिडला देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित ज्योति कलश यात्रा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय इस समेलन में राजस्थान,पं.बंगाल,असम,अरुणाचल आदि प्रांतों से 1200 से अधिक गायत्री परिवार के साधक प्रतिभाग कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के भीषण दौर से गुजर रही है,क्योकि हमने यज्ञ करना छोड दिया। लेकिन गायत्री परिवार ने यज्ञ की परंपरा को जीवंत रखा और जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। गायत्री परिवार कई दशकों से व्यसन मुक्त भारत,पर्यावरण संरक्षण,कुरीति उन्मूलन और राष्ट्रसेवा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता ला

देवी भागवत पुराण के श्रवण से आत्म बल में वृद्धि होती है -स्वामी श्रवणानंद सरस्वती

 संतो के बिना मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता-प्रेमचंद अग्रवाल  हरिद्वार। संतोषी माता आश्रम कनखल में आज 9दिवसीय श्रीमद्देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह एवं संन्यास स्वर्ण जयंती समारोह प्रारम्भ हो गया। पूरे कनखल को बिजली की लड़ियां और झांकियां से सजाया गया है। संतोषी माता आश्रम में महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर में 1200कर्मकांडी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा पाठ का परायण किया जा रहा है। कथा व्यास स्वामी श्रवणानंद सरस्वती वृंदावन वाले महाराज ने कथा का प्रारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा से मनुष्य का आत्म बल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कनखल नगरी 52शक्तिपीठों की उद्गम स्थली है। और इस पावनस्थली में श्रीमद् देवी भागवत कथा का होना एक दिव्य संयोग है। मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने महामंडलेश्वर संतोषी माता जी को संन्यास के 50वर्ष पूरे होने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माताजी जैसे संत विरले ही होते हैं। जिनका जीवन धर्म परायण है और समाज को समर्पित है। उन्होंने कहा कि संतोके बिना मोक्ष प्राप्त नहीं हो सकता।इस अवसर पर युग पुरुष और श्

संत समाज की दिव्य विभूति थे ब्रह्मलीन पायलट बाबा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 संत समाज ने दी ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धांजलि महादेव के अंशावतार थे ब्रह्मलीन पायलट बाबा-श्रीमहंत हरि गिरी हरिद्वार। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने जूना अखाड़े के ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में पायलट बाबा की मुख्य शिष्या एवं आश्रम की अध्यक्ष महामंडलेश्वर केको आइकावा (योगमाता कैवल्यानंद) महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा संत समाज की दिव्य विभूति थे। उन्होंने पूरे विश्व में सनानत धर्म का डंका बजाया। उनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर सौ से अधिक देशों के लोगों ने सनातन धर्म को अंगीकार किया। ब्रह्मलीन पायलट बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि महादेव के अंशावतार ब्रह्मलीन पायलट बाबा विद्वान संत थे। सन्यास दीक्षा लेने से पहल

चोरी की बाइक समेत दो दबोचे

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। ग्राम कुड़ी भगवानपुर निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिवा उर्फ शीश कुमार पुत्र महिपाल निवासी ग्राम महारजपुर खुर्द व अमन पुत्र ब्रिजेश निवासी महारजापुर कला को नामजद करते हुए बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को शिवा व अमन को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी,कांस्टेबल अनिल वर्मा,मदन वर्मा व विरेंद्र तोमर शामिल रहे। 

सामाजिक संस्था विनिंग ऐज ने वितरित किए बांस से बने टूथब्रश

  हरिद्वार। सामाजिक संस्था द विनिंग ऐज के 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता पखवाड़े का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त समाज का संकल्प लेते हुए सस्था की और से सतनाम साक्षी घाट पर बांस से बने टूथब्रश का वितरण किया गया। द विनिंग एज संस्था के 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता पखवाड़े का शुभारम हरिराम आर्य इंटर कॉलेज से किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों को सूक्ष्म व्यायाम एवं प्राणायाम कराकर किया गया था। इस बीच स्किल सेंटर पर प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में जागरूकता पखवाड़े के अंतिम दिवस संस्था के स्वयंसेवियों ने सतनाम साक्षी घाट पर अवेयरनेस कैंप लगाया। मॉर्निंग वाक के लिए गुजर रहे राहगीरों को बांस से बने इकोफ्रेंडली ब्रश का निःशुल्क वितरण किया गया। संस्था की और से पूजा वालिया एवं मंजू मेहता ने कहा कि आज युवा पीढ़ी देर तक सोना, सुबह लेट उठना एवं नशा आदि की और आकर्षित हो रही है जो समाज के लिए बहुत हानिकारक है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का बहुतायत में प्रयोग किया जा रहा है। यदि दैनिक इस्तेमाल में आने वाली प्लास्टिक से बनी चीजों को छोड़ने का संकल्प

युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी-डा.विशाल गर्ग

 हरिद्वार। सेवाज्ञ संस्थानम् के द्वारा दो दिवसीय युवा धर्म संसद पतंजलि योगपीठ से आयोजित करने जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कमांडर आमोद कुमार चौधरी ने कहा कि युवा धर्म संसद युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगी। देश भर से 24राज्यों से 2200युवा धर्म संसद में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संवाद स्थापित होंगे। देश भर से पहुंचे युवाओं के अंदर उठ रहे कोलाहल को शांत करने एवं उनको कर्तव्य परायण बनाने के उद्देश्य से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के आचार्य,कुलपति,शिक्षाविद,शिक्षक,विद्यार्थी,सामाजिक चिंतक संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन जरूरी है। युवा दुर्व्यसनों से बचें। लैंिगक स्वतंत्रता के उत्तरदायित्व को पहचाने। संरक्षक मंडल के प्रमुख सदस्य समाजसेवी डा.विशाल गर्ग एवं जगदीशलाल पाहवा ने कहा कि युवा पीढी ही देश को मजबूती प्रदान करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। भारतीय विचार को युवाओं के लिए स्पष्ट करने का युवा धर्म संसद निर्णायक भूमि

ज्वैलरी शौरूम में डकैती के जल्द खुलासे के लिए वैश्य समाज ने भेजा डीजीपी को ज्ञापन

  हरिद्वार। श्रीबालाजी ज्वैलर्स में डकैती डालने वाले बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी और शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर वैश्य समाज ने एसपी सिटी के माध्यम से प्रदेश पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान डा.विशाल गर्ग,पराग गुप्ता,अरविंद अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, हितेश अग्रवाल,सुयश अग्रवाल,प्रदीप गोयल,अनुज गोयल,नीरज मित्तल,विनीत अग्रवाल, विजय बंसल ने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम शहरी व व्यापारी वर्ग में भय का माहोल है। व्यापारी व आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भय व असुरक्षा के माहौल को दूर करने के लिए बालाजी ज्वैलर्स शौरूम डकैती का जल्द से जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी कर शौरूम मालिक को सौंपी जाए। साथ ही शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अश्वासन दिया कि डकैती का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। डीजीपी के निर्देशन व एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस इस संबंध मे लगातार प्रयास कर रही

कांग्रेस की बैठक में आगामी निकाय चुनाव में मजबूत प्रत्याशी के चयन पर जोर

 हरिद्वार। आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों हेतु पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मध्य हरिद्वार के प्रत्येक वार्ड में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 16 शिवलोक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज शेखावत के आवास पर निकाय चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें वार्ड के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भावी पार्षद प्रत्याशियों चयन किया जा सके। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और मनोज शेखावत ने कहा की वार्ड वाइस बैठकें इसलिए आयोजित की जा रही है जिससे कांग्रेस पार्टी मध्य हरिद्वार में मजबूत प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार सके और निगम बोर्ड में कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनकर आए। चंद्रा ने कहा की आने वाला समय कांग्रेस का है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने बैठक में कहा की शहर में जिस प्रकार लूट,डकैती और महिला अत्याचार बढ़ता जा रहा है,उससे स्पष्ट है की सत्ता के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी नकारा साबित हो चुका है। सैनी ने कहा की पुलिस कप्तान की अपील बताती है की शहर में महिलाएं और व्यापारी सुरक्षित नहीं है,चारों तरफ

कानून व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर ढोल बजाते हुये आप ने किया मार्च

 कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर की डकैती काण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु ढोल बजाते हुए सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी ज्वालापुर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि विगत कुछ माह से शहरों में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसके अलावा क्षेत्र में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री जिसमें चरस, गाजा, अफीम आदि है हो रही है जिसको पीकर युवा पीढ़ी अपराधिक गतिविधियों में संलित हो रही है और मोटर व्हीकल की चोरी में इनका हाथ प्रमुखता से सामने आ रहा है। विगत 01 सितम्बर को शहर के व्यस्त इलाके एव पुलिस पिकेट से मात्र 200.00 मीटर की दूरी पर खुलेआम दिनदहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डाली गई डकैत इतने बेखौफ होकर आए और डकैती डाली कि उन्होंने अपने चेहरों पर मास्क तक भी नहीं लगा रखे थे। पूरी फिल्मी तरीके से डकैती को अंजाम। दिया गया। लगभग 5 दिन व्यतीत गए हैं इन डकैतों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। महिला मोर्चा की प्रदेश उप

महिला से चेन लूट और फायरिंग का आरोपी निकला पुलिसकर्मी का नाबालिक बेटा

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अवधूत मंडल आश्रम के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से चेन लूटने और महिला की मदद के लिए आए एक अन्य व्यक्ति पर कट्टे से फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाला आरोपी पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा निकला। आरोपी के पिता टिहरी जिले में तैनात हैं। आरोपी ने उसी दिन रूड़की गंगनगर कोतवाली क्षेत्र में भी एक महिला से सोने के कुंडल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। नशे के शौक को पूरा करने के लिए अपराध की राह पर आए नाबालिक के खिलाफ दफा 307 के भी दो मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,बाली के टुकड़े,झुमका और मोबाइल बरामद हुआ है। घटनाओं में शामिल आरोपी नाबालिग के एक साथी की तलाश की जा रही है। बीती तीन सितम्बर की सवेरे अवधूत मंडल आश्रम के पास बाइक सवार मॉर्निंग वॉक पर निकली आर्यनगर निवासी महिला के गले से चेन लूटकर और महिला की मदद के लिए आए एक व्यापारी पर कट्टे से फायरिंग कर आरोपी फरार हो गया था। इसके बाद आरोपी ने रूड़की में गंगनहर क्षेत्र में एक महिला के कुंडल लूट लिए थे। एक सित

उत्तराखंड का औद्योगिक विकास और तेज गति से किया जाएगा- प्रतीक जैन

 मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को दी गई भावभीनी विदाई, हरिद्वार। हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को आज विकास भवन हरिद्वार में भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण हरिद्वार से देहरादून एमडी सिडकुल और आयुक्त इंडस्ट्रीज के पद पर हुआ है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंडस्ट्रियल कॉरीडोर को शुरू करने जा रही है। ऐसे में एक युवा और तेज तर्रार आई.ए.एस अधिकारी प्रतीक जैन को सिडकुल की जिम्मेदारी सौंपना बहुत महत्वपूर्ण है। आज सरकार को उनकी विश्वसनीयता और प्रशासनिक क्षमता पर पूर्ण विश्वास है। उनकी प्रशासनिक क्षमताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें चार धाम यात्रा के सीजन के समय बद्रीनाथ यात्रा को और सरल और सुलभ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसमें वे सफल रहे। प्रतीक जैन हरिद्वार के सबसे लोकप्रिय युवा अधिकारी रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की जमकर तारीफ की। परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी ने पुष्प गुच्छ और भगवान कृष्ण की प्रतिमा प्रदान कर उ

हरिद्वार धर्मनगरी के साथ-साथ खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी-डॉ.प्रेम चन्द्र अग्रवाल

शहरी विकास मंत्री ने प्राधिकरण के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण कार्यो को सराहा   हरिद्वार। शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे भल्ला क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एचआरडीए के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार अब धर्मनगरी के साथ-साथ खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है और खिलाडियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने प्रशंसनीय कार्य किया है। प्रदेश के शहरी विकास व आवास मंत्री डॉ.प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सुंदर हरिद्वार,स्वच्छ हरिद्वार के तहत 17करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के जीर्णोद्धार,06करोड़ रुपए की धनराशि से प्राधिकरण क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। डॉ.अग्रवाल ने किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए एचआरडीए के अधिकारियों की प्रशंसा की। डॉ.प्रेमचंद अग्रवाल ने

शिक्षक ही समाज को साक्षरता प्रदान कर राष्ट्र निर्माण की बुनियाद रखता है

 हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के तत्वावधान में भगत सिंह चौक स्थित पंडित नारायण दत्त तिवारी यूथ हॉस्टल में महान शिक्षाविद् तथा भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन की जयंती मनाते हुए कंप्यूटर साक्षरता केंद्र एनआईएमटी एवं निशुल्क बालिका शिक्षण संस्थान की अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने शिक्षा के उन्नयन विषय पर लेख प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने भारतरत्न सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज को साक्षरता प्रदान कर राष्ट्र निर्माण की बुनियाद रखता है और जिस समाज में शिक्षक का सम्मान होता है वही साक्षर और समृद्धशाली राष्ट्र बनाता है। शिक्षा को समाज की मूल आवश्यकता और समृद्धि का आधार बनाने वाले भारतरत्न डॉ.राधाकृष्णन की 136वीं जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि माता-पिता और शिक्षकों का आशीर्वाद ही हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य बनाता है। कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी.चौहान ने शिक्षिकाओं

ब्रह्मचारियों को दक्ष करने वाले गुरुजनों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

  हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय-विभाग के परिसर में ज्ञान रूपी अग्नि में ब्रह्मचारियों को दक्ष करने वाले गुरुजनों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुकुल कांगड़ी के मुख्याधिष्ठाता डॉ.दीनानाथ शर्मा ने समस्त गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होंने ने कहा कि शिक्षक ब्रह्मचारियों के प्राण होते हैं। ब्रह्मचारियों का हृदय कोमल होता है,उस पर जो भी संस्कार एक बार अंकित कर दिये जायें वे सदैव कार्य रूप में परिणत् हो जाते है। विद्या मानव के सर्वांगीण विकास का उत्तम साधन है। जिसके लिए गुरुकुल की प्रसिद्धि गत् 122वर्षों से सम्पूर्ण विश्व में विख्यात है। इस अवसर पर गुरुकुल कांगडी विद्यालय हरिद्वार में सभी शिक्षकों,कर्मचारियों एवं छात्रों ने पर्वतराज हिमालय की सुरक्षा का संकल्प प्रतिज्ञा ग्रहण करके किया। शपथ-ग्रहण विद्यालय के मुख्याघ्यापक डा.विजेन्द्र शास्त्री ने करायी। मुख्याध्यापक डॉ.विजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल के ब्रह्मचारियों पर ही हमारा भविष्य निर्भर करता है,इन्हीं में आने वाला कल सुरक्षित है। ये ही ब्रह्मचारी आर्य परम्परा के सम्वाहक बनेंगे तथा ऋषि दयानन्द

भारत की आत्मा है मां गंगा-स्वामी ज्ञानेश्वर देवाचार्य

  हरिद्वार। प्रेरणा पीठ पीराणा जगतगुरू संतंपथाचार्य स्वामी ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर मानव कल्याण की कामना की। हरकी पैड़ी पहुंचने पर श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम व अन्य पदाधिकारियों ने स्वामी ज्ञानेदश्वर देवाचार्य महाराज का पटका पहनाकर स्वागत किया। स्वामी ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज ने कहा कि मानव कल्याण के लिए धरती पर अवतरित हुर्ह मां गंगा भारत की आत्मा है। मां गंगा के जल मे स्नान,आचमन व दर्शन मात्र से ही सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। महंत स्वामी अरूणदास महाराज ने कहा कि स्वामी ज्ञानेश्वर देवाचार्य महाराज दिव्य महापुरूष हैं। उनकी ओजस्वी वाणी से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से भक्तों को मार्गदर्शन प्राप्त होता है। श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि संत महापुरूष सनातन धर्म संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। संत रूपी गुरू की शिक्षाएं ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। इस अवसर पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,कृष्ण कुमार शर्मा,सुभाष शर्मा,देवजी भाई पटेल,अबजी भाई,जगदीश भाई, पर्वत भाई,महेश भाई,गणपत भाई,सुरे

त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन महंत लेखराज गिरी-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निंरजऩीे के ब्रह्मलीन महंत लेखराज गिरी की षोड़शी के अवसर पर अखाड़े के संतों ने उन्हें भावूपर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन महंत लेखराज गिरी त्याग,तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ ब्रह्मलीन महंत लेखराज गिरी ने अखाड़े की परंपरांओं को समृद्ध करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लेखराज गिरी भले ही इस संसार में उपस्थित नहीं है। लेकिन उनकी शिक्षाएं और धर्म संस्कृति के प्रति योगदान सदैव सभी को प्रेरणा देता रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव सेवा में योगदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत लेखराज गिरी ने सदैव संत परंपरांओं का पालन करते हुए समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर किया। अखाड़े की प्रगति में भी उनका अहम योगदान रहा। उनका आदर्शपूर्ण जीवन स

आज के दौर में बेहद जोखिम भरा है पत्रकारिता का क्षेत्र-आदेश त्यागी

 एनयूजेआई की जिला कार्यकारिणी गठित  हरिद्वार। देश की सबसे बड़ी पत्रकारों की संस्था एनयूजेआई की जिला हरिद्वार इकाई की आमसभा हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित की गयी। जिसमें एनयूजेआई के बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। महासभा की बैठक में एनयूजेआई की जिला इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। महासभा में एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाण्डेय,महामंत्री नवीन जोशी को मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य रामचन्द्र कन्नौजिया को उपस्थित पत्रकारों ने बधाई दी। सभी ने जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी,महामंत्री डा.शिवा अग्रवाल की नई कार्यकारणी को भी बधाई दी। महासभा में वर्तमान परिस्थितयों में पत्रकारों के सामने पैदा हो रही चुनौतियों के सम्बंध में गहन चर्चा की गयी। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून पर भी जोर दिया गया। एनयूजेआई जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने जब पत्रकार किसी घटना की कवरेज के लिए पहुंचता है तो उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए आज के दौर में पत्रकारिता करना इतना आसान नहीं जितना समझा जाता है। पत्रकारों को किस त

सैनी समाज ने की ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले को भारत रत्न देने की मांग

  हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की मूर्तियां स्थापित कर अनावरण किया गया। इस दौरान सैनी समाज ने महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले को भारत रत्न देने की मांग भी की। इस दौरान भाजपा की राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी ने कहा कि माता सावित्रीबाई फूले देश की प्रथम शिक्षिका थी। महिलाओं को शिक्षित करने में सावित्रीबाई फूले का अहम योगदान है। वर्तमान में महिलाएं जिस स्थान पर खड़ी है। उसका श्रेय ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले को जाता है। पूर्व दर्जाधारी रामसिंह सैनी ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ज्योतिबा फूले को महात्मा की उपाधि देते हुए कहा था कि ज्योतिबा फूले असली महात्मा है। ज्योतिबा फूले समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी, लेखक और क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। उन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज संस्था का गठन किया था। महिलाओं,पिछड़ों और अछूतों के उत्थान के लिए विभिन्न काम किए। समाज के सभी वर्गाे को शिक्षा प्रदान करने के प्रबल समर्थक रहे। भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभ

मांगों को लेकर जलसंस्थान कर्मचारियों ने किया अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

  हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन वर्दी,वाहन भत्ता,संविदा कर्मचारी का नियमितीकरण,राजस्व वसूली करने वाले कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार अतिकाल का भुगतान,नलकूपों पर प्रकाश व सफाई व्यवस्था आदि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पंतदीप स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए गढ़वाल मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने कहा कि कर्मचारी काफी समय से लंबित चल रही पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों को शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन वर्दी का भुगतान काफी समय से नहीं किया जा रहा है। वाहन भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। संविदा कर्मचारी धनीराम के नियमितीकरण का मामला भी अब तक हल नहीं हो पाया है। प्रवीण सैनी ने कहा कि राजस्व वसूली में लगे कर्मचारियों को अतिकाल का भुगतान सातवें वेतन के अनुसार किया जाना चाहिए। नलकूपों के आसपास सफाई व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था की जाए। जिससे कर्मचारियों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। शाखा सचिव अमित कुमार ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों की मांगे लंबित हैंं। क

लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

  हरिद्वार। लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुल जटवाड़ा से रानीपुर मोड़ तक जनाक्रोश रैली निकालकर सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा शासन में कोई भी सुरक्षित नहीं है। शहर के बीचों बीच पुलिस की नाक के नीचे दिन दहाड़े डकैती डालकर बदमाश फरार हो गए। चार दिन बीतने के बाद भी अभी तक अपराधी पकड़े नहीं गए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना व शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि करोड़ों की डकैती के बाद मॉर्निग वॉक पर निकली महिला के गले से चेन लूट ली गयी। जिससे कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला विरोधी है। महिलाओं का उत्पीड़न दिनोदिन बढ़ रहा है। बलात्कार की घटनाओं से महिलाएं डरी सहमी हुई हैं। इस दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह,मुरली मनोहर,राजबीर सिंह चौहान,अशोक शर्मा,नईम कुरेशी,नितिन तेश्वर,शुभम जोशी, महेश प्रताप राणा, शुभम बर्मन,राजीव भार्गव,सोहेल कुरेशी,मेहरबान खान,इसरार अहमद,अंकित चौहान,संतोष चौहान,अंजू मिश्रा,मकबूल कुरैश

शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-डा.विशाल गर्ग

  हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में महिला विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर अरूणा मिश्रा,भल्ला इंटर कालेज के जीव विज्ञान के शिक्षक सुभाषचंद्र शर्मा,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के भौतिकी विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र सिंह,डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका अर्चना अवधेश पुरी,श्रीउदासीन संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक डा.श्याम बिहारी तथा पत्रकार कुणाल दरगन,जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक और शिक्षा के बीच अटूट रिश्ता रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर युवा पीढ़ी देश की तरक्की में अपना योगदान देती है। शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सदैव ही स्मरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि डीएवी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षक दीपशिखा शर्मा ने कहा कि शिक्षा जीवन के अंधकार को दूर कर

आयोग के सदस्य श्यामल कुमार का स्वागत सम्मान समारोह

  हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आनंद द्वारा एक होटल में वाल्मीकि समाज के गणमान्य संस्थाओं के अध्यक्ष द्वारा आयोग के सदस्य श्यामल कुमार का स्वागत सम्मान समारोह किया गया। स्वागत सम्मान समारोह में आनंद जी द्वारा आयोग के सदस्य को पुष्प गुच्छा व पुष्पमाला पहन कर शॉल व भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर की चित्र भेट की। इस अवसर पर आयोग के सदस्य श्यामल कुमार ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय होगा,तो आयोग उस पर तत्काल उचित कार्रवाई कर पीड़ित को जल्द ही न्याय दिलाया जाएगा। उन्होने उपस्थित सभी गणमान्य का हार्दिक अभिनंदन स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेश छाछर,सचिन,आत्माराम बेनीवाल,पूनम बाल्मीकि ,भंवर सिंह,सुरेंद्र तेश्वर,नरेश चन्याल,सुशील ,तीर्थपाल रवि ,विजयपाल सिंह,बृजेश कुमार राठौड़, प्रमोद कुमार,राजू वेद,सनी,अनुज कांगड़ा चौटाला आदि महिलाए पुरूष उपस्थित हुए।

अनुसूचित जाति आयोग ने दिलाया भल्ला इंटर कॉलेज के कर्मचारी आनंद को न्याय

 हरिद्वार आनंद कुमार ने कहा भल्ला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा मुझे 6 से 8महीने आजरी पुस्तिका रजिस्टर में स्कूल में उपस्थित होने के बावजूद उपस्थित नहीं दिखाया गया। मेरे द्वारा समस्त अधिकारियों को शिक्षा अधिकारी नगर आयुक्त प्रधानाचार्य के संदर्भ में एक लिखित शिकायत दी गई उसके उपरांत भी कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। उसके उपरांत श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग को एक लिखित कार्यपत्र दिया गया जिसमें मैंने अपने द्वारा हुए उत्पीड़न को आयोग के सदस्य को अवगत कराया। अवगत कराने के कुछ महीने बाद अनुसूचित जाति आयोग की फटकार के उपरांत मुझे मेरी नौकरी पर रखनेे हेतु स्कूल प्रबंधन को आवेशित किया गया। आनंद कुमार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। मेरी समस्या का संज्ञान आयोग द्वारा लिया गया और मेरी समस्या का आयोग द्वारा निस्तारण किया गया।

शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे भाग्य विधाता: डॉ पण्ड्या

देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ ने शिक्षक दिवस उल्लासपूर्वक मनाया  हरिद्वार। अपना जीवन शिक्षा के विस्तार के लिए समर्पित करने वाले भारतरत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्मजयंती देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और गायत्री विद्यापीठ में उत्साहपूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ राधाकृष्णन के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। पश्चात प्रज्ञागीत,समूह भावनृत्य,लघु नाटक के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा और शिक्षा-विद्या पर मार्मिक चित्रण किया।देसंविवि में कार्यक्रम में देसंविवि के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा कि सच्चे शिक्षक वे हैं,जो केवल पुस्तक ही नहीं,अपने जीवन से लोगों को कुछ बनने और सीखने की प्रेरणा देते हैं, चाहे वे शिक्षण तंत्र से जुड़े हों अथवा किसी अन्य पेशे से। डॉ राधाकृष्णन,युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य,महात्मा बुद्ध,डॉ.अब्दुल कलाम जैसे व्यक्तित्वों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आदर्श शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे भाग्य विधाता होते हैं। ऐसे महान व्यक्तित्वों ने सारी दुनिया को जीने की राह दिखाई है। कुलाधिपति ने कहा कि युगऋषि पं

’डीएसएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

  हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि“अगर किसी को सम्मान देना है तो शिक्षकों को सम्मान दीजिए,वे समाज के नायक है। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक मुकुल चौहान, प्रिंसिपल साधना भाटिया और सभी सम्मानित शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। शिक्षकों का भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों के लिए विशेष रूप से छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रदर्शन देखने लायक था। छात्रों ने बहुत मेहनत की और सुनिश्चित किया कि शिक्षक कार्यक्रम के हर पल का आनंद लें। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कई मनमोहक प्रदर्शन किए गए। मुकुल चौहान (प्रबंध निदेशक) ने अपने भाषण में नैतिक और नैतिक मूल्यों पर जोर दिया,जिसका उन्होंने छात्रों से पालन करने की अपेक्षा की। प्रिंसिपल साधना भाटिया ने सभी छात्रों को धन्यवाद देते हुए कामना की कि छात्र निश्चित रूप से शिक्षकों,संस्थान और अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि शिक्षकों को अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण

सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी की अस्थियॉ गंगा में प्रवाहित

  हरिद्वार। बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद की पुत्र बधु एवं मशहूर भारतीय क्रिकेटर,1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य एवं लगातार 6 बार से सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा,आजाद का अस्थि कलश वीआईपी घाट पर पूर्ण विधि विधान के साथ मां गंगा में प्रवाहित किया गया। समस्त कर्मकांड मिथिला के तीर्थ पुरोहित पं.शैलेष मोहन के सानिध्य में पं.अभिनव झा ने संपन्न कराया। इस मौके पर पं.शैलेष मोहन ने कहा हरिद्वार को मोक्ष द्वार कहा जाता है। मां गंगा की गोद में अस्थियों का विसर्जन करने से मृतात्मा को बैकुंठ लोक में वास प्राप्त होता है और परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। पं अभिनव झा ने कहा कि पं शैलेष मोहन के सानिध्य में मैथिल विधिः विधान से कर्मकांड संपन्न कराया जा रहा है। 

मॉर्निग वॉक करने वाली आम जनता से हरिद्वार पुलिस की विशेष अपील

 संदिग्ध बाइक चालकों की 112 पर  को तत्काल करें शिकायत हरिद्वार। जनपद में घटित मोबाइल,चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एसएसपी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग के साथ साथ आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में सीपीयू हरिद्वार,रुड़की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर अपने अपने क्षेत्र नहर पटरी,स्टेडियम रोड,कनखल,सोनाली पार्क,नहर पटरी कलियर आदि क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं व आमजन को जागरूक कर सुनसान सड़कों व रास्तों पर ग्रुप के साथ सचेत होकर मॉर्निंग वॉक पर जाने की अपील की गई। साथ ही अपने आसपास संदिग्ध गतिविधि परिलक्षित होने पर पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 या अपने नजदीकी थानों के नंबरों पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया।

भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने चार प्राचार्यो को किया सम्मानित

  हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने शिक्षक दिवस पर अपने विशेष सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर विभिन्न स्कूलों के चार प्रधानाचार्यो को उनके स्कूलों में जाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल,श्रीगुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य सचिन जोशी, डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल की प्रधानाचार्य सीमा कुकरेजा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिला समन्वयक कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी आज देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहे हैं। हमारे जीवन में एक शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसी लिए हम सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के सभी सदस्यों को इस महान अलंकरण कार्य के लिए बधाई देते हैं कि आपकी शाखा अपने सामाजि

सिने अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने की पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित

  हरिद्वार। टीवी की दुनिया में लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने वीआईपी घाट पर अपने पिता स्व.श्याम सिंह लोढ़ा की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। विसर्जन कार्यक्रम में योगगुरू स्वामी रामदेव भी सम्मिलित हुए। पिछले दिनों शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का स्वर्गवास हो गया था। बृहस्पतिवार को शैलेश लोढ़ा धर्मपत्नी डा.स्वाति,चाचा शैलेंद्र सिंह एवं बहन शकुन सुराणा आदि परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। लोढ़ा परिवार के पुरोहित पंडित अविक्षित रमन एवम पंडित सुभिक्षित रमन ने वीआईपी घाट पर वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ अस्थि विसर्जन संपन्न कराया। 

सुनील प्रजापति को बनाया जाए मेयर पद का प्रत्याशी-पंडित अधीर कौशिक

  हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक,संत समाज,सामाजिक संगठनों के विभिन्न प्रतिनिधियों ने सुनील प्रजापति को मेयर का टिकट देने की मांग करते हुए ऋषिकुल स्थित गंगा घाट पर गंगा पूजन कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सुनील प्रजापति काफी समय से भाजपा के कर्मठ ईमानदार छवि के कार्यकर्ता हैं। देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी 15अगस्त को घोषणा में कहा गया था कि गरीब कार्यकर्ताओं को भाजपा पार्टी में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुनील प्रजापति ओबीसी समाज से हैं। जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। उन्होंने मांग की कि मुख्ययमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी सुनील प्रजापति को हरिद्वार नगर निगम मेयर पद से टिकट देकर जनता के समक्ष भेजें। स्वामी विनोद महाराज,स्वामी देवानंद महाराज,स्वामी सत्यव्रतानंद महाराज ने कहा कि संत समाज का आशीर्वाद सुनील प्रजापति के साथ है। पार्टी उन्हें मौका दे। समाजसेवी जेपी बड़ोनी,विनोद मिश्रा,गोपाल कृष्ण बड़ोला ने कहा कि सुनील प्रजापति सदैव ही जनता

अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा जश्न-ए.-ईद मिलादुन्नबी

  हरिद्वार। हजरत मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर चादरपोशी,रक्तदान शिविर,मरीजों को फल वितरण,कलियर शरीफ दरगाह में चादरपोशी आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं सेक्रेटरी हाजी शादाब साबरी ने बताया कि अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जिसमें 11सितम्बर को इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 12सितम्बर को सैय््यद बिलाल चिश्ती पैगम्बर मौहम्मद साहब की दाढ़ी का बाल और टोपी लेकर पीलीभीत से ज्वालापुर आएंगी। जिसे अकीदतमंदों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल,मेला अस्पताल,रामकृष्ण मिशन अस्पताल व भूमानन्द चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। 16सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंडी का कुंआ स्थित बाबा रोशनअली की दरगा