Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

आप जिला कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यालय पर शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियो का भव्य स्वागत हुआ। नवनियुक्त कार्यकारिणी में संजय सैनी को जिलाध्यक्ष हरिद्वार अधिवक्ता सचिन बेदी को जिला उपाध्यक्ष,अमरीश गिरि को महासचिव संगठन और जाति राम को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रशांत राय को पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष और ममता को महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित रहें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन का गठन कर दिया गया है। धरातल पर कार्य करने वाले और पार्टी में निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है शीघ्र ही निचले स्तर तक पूरे प्रदेश में संघठन खड़ा होकर नगर निकाय का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी और विधानसभा की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और अच्छे लोगों को जिम्मेदारी देकर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों को को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। व्यवहारिकता की क्रांति अभियान के तहत जन हित से जुड़े 9 मुद्दों पर...

आग का गोला बनती जा रही है पृथ्वी - ग्रीनमैन बघेल

 वृक्ष संपदा में होते हैं दिव्य और दैवीय तत्व - सुरेश सुयाल हरिद्वार। भारतीय संस्कृति में वानिकी संरक्षण और संवर्द्वन के प्रति सजग रहने की सीख दी जाती है,आदिकाल से वृक्ष पूजन की परंपराएं प्रचलन में हैं। हम अपने सभी पर्व त्योहार प्रकृति की सुरक्षा के लिए समर्पित करते हैं लेकिन आधुनिक काल में प्राकृतिक धरोहरों से दूरी बनने के कारण आपदाओं का सामना पूरी दुनिया कर रही है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पृथ्वी आग का गोला बनती जा रही है,जिस कारण जलवायु परिवर्तन की विश्व व्यापी समस्या वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती है। उक्त विचार शांतिकुंज द्वारा संचालित गायत्री विद्यापीठ इंटरमीडिएट कालेज में भारतीय वृक्ष न्यास के वृक्ष दिवस अभियान में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित हरेला महोत्सव के अंतर्गत ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि धरती का हरित क्षेत्र निरंतर घटता जा रहा है जिसकी वजह से चारों तरफ प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। बघेल ने आगे कहा कि मानवीय हस्तक्षेप से पूरी प्राकृतिक संरचना तहस नहस हो रही है,हरेला जैसे लोकपर्व ही इस पर अंकुश लगा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय को हरे...

भगवान श्रीकृष्ण ही संसार के कर्णधार हैं-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

  हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी में भगवान श्रीकृष्ण का छठी उत्सव समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अखाड़े के संतों ने भगवान को 56 भोग अर्पित किए और समस्त जगत के कल्याण की कामना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अत्याचार और अनाचार से पीड़ित मानवता के उद्धार के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए भगवान श्रीकृष्ण ही संसार के कर्णधार हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षसों और अत्याचारियों का अंत करने के साथ अपनी लीलाओं से समाज का मार्गदर्शन किया। उन्होंने समाज को समरता का संदेश भी दिया। सभी को भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का पालन करते हुए मानव कल्याण में योगदान देना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए भगवद् गीता के ज्ञान में जीवन की सभी समस्याओं का समाधान निहित है। जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,स्वामी राजगिरी,स्वामी रविपुरी, प्रो.सु...

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने कुष्ठ रोगियों को भेंट की ट्राईसाईकिल

 हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए ट्राईसाईकिल भेंट की। मुख्य मार्गदर्शक परग गुप्ता ने कहा कि कुष्ठ रोगी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कुष्ठ रोगियों के साथ मित्रता का संदेश दें। कुष्ठ रोगियों के जीवन में आ रही कठिनाइयों का समाधान मिलजुल कर करना ही संस्था का उद्देश्य है। पराग गुप्ता ने सभी सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें किसी के भी समक्ष आ सकती हैं। परग गुप्ता ने कहा कि सेवा कार्यों के माध्यम से ही प्रसिद्धि प्राप्त की जा सकती है।संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा के उद्देश्यों के साथ वैश्य परिवार समाज को गति प्रदान करते हुए सहयोग कर रहा है। कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। कुष्ठ रोगी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। कुष्ठ रोगियों से हमदर्दी रखनी चाहिए। मानव कल्याण में की गई सेवा अवश्य ही फलदाई होती है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि निराश्रित व्यक्तियों का उत्थान जरूरी है। कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों की सेवा के ...

बीएनआई सात सितंबर को करेगी मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन

 कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा करेंगे उद्यमियों को प्रेरित  हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक संस्था बीएनआई की ओर से सात सितंबर को हरिद्वार में इनोजेस्ट 24कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा उद्यमियों को अपने विचारों से प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 1500 उद्यमी शामिल होंगे। रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बीएनआई की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रमुख वैभव शर्मा ने बताया कि संस्था के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सात सितंबर को बीएचईएल कनेक्शन हॉल में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्था के 20राज्यों के प्रदेश प्रभारी,युवा और अनुभवी उद्यमी,स्टार्टअप्स,व्यापारी,और प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सीए अरविंद अग्रवाल और हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष ऋषी सचदेवा ने बताया कि बीएनआई एक व्यवसायिक व्यक्तित्व निर्माण करने वाला अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है। आयोजन का उद्देश्य राज्य के व्यापारिक संस्थानों और उनसे जुड़े लोगों को प्र...

स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा निःशुल्क की जाएं-चरणजीत पाहवा

 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सरकार से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं व शिक्षा निःशुल्क करने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि सरकार को विधायकों का वेतन बढ़ाने से पहले प्रदेश की 60 फीसदी गरीब जनता के विषय में सोचना चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त प्रदेश के युवा मामूली वेतन पर फैक्ट्रीयों में काम करने को मजबूर हैं। 8-10 हजार रूपए महीने के वेतन में परिवार चलाना और बच्चों को पढ़ाना बेहद मुश्किल हो रहा है। अधिकांश सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं। प्राइवेट स्कूल मॉल बन गए हैं। महंगी किताबें महंगी ड्रेस हर चीज स्कूल से लेनी पड़ती है। स्कूल वालों की किताब वालों से सेटिंग है। ऐसे में गरीब परिवार कहां जाएं। प्राइवेट चिकित्सकों की फीस 500रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक है। ऊपर से महंगी दवाइयां लिखी जाती है। सरकारी हॉस्पिटलों में सुविधाए नहीं हैं। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक भी टेस्ट व दवाईयां बाहर की लिखते हैं। सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए फ्री राशन बंद कर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को निःशुल्क कर देना चाहिए। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। 

धर्मशाला सुरक्षा समिति ने की धर्मशाला की रजिस्ट्री निरस्त कर सीबीआई जांच की मांग

  हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर श्रवणनाथ नगर स्थित मेरठ वाली धर्मशाला की रजिस्ट्री निरस्त करने और सीबीआई जांच की मांग की है। ज्ञापन में महेश गौड़ ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी है। जिसका अस्तित्व यहां के आश्रमों, धर्मशालाओ और अखाड़ों से है। लेकिन भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि हरिद्वार की प्राचीन धर्मशालाओं पर है। जिन्हें वे औने पौने दामों पर खरीद कर होटलों में परिवर्तित कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी चैरिटेबल ट्रस्ट और धार्मिक संपत्ति को खरीदने और बेचने के लिए जिला जज से अनुमति लेना आवश्यक है। इसके बावजूद किसी भी प्रकरण में ऐसा नहीं किया जा रहा है। भूमाफिया अधिकारियों और रजिस्ट्रार से मिलकर धर्मशालाओं और आश्रमों की लगातार खरीद फरोख्त कर रहे हैं। पूर्व में भी कई धर्मशालाए इसी प्रकार अवैध रूप से खरीदी गई और उन्हें होटलो में परिवर्तित किया जा चुका है। धर्मशाला सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री विकास तिवारी ने कहा क...

एसएसपी ने किया महिला ऐच्छिक ब्यूरो का नए सिरे से गठन

 हरिद्वार। पारिवारिक विवादों को न्यायालय पहुंचने से पहले काउंसलिंग के माध्यम से निस्तारित कर घर टूटने से बचाने के लिए जिला स्तर पर स्थापित महिला ऐच्छिक ब्यूरो का एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने नए सिरे से गठन किया है। जिसमें एसपी जीआरपी सरिता डोबाल को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि सीओ सिटी जूही मनराल नोडल अधिकारी होंगी। महिला हेल्पलाइन प्रभारी को उप सचिव बनाया गया है। गुरुकुल कांगड़ी विवि के मनोविज्ञान विभाग के डा.अरुण शर्मा,समाजशास्त्री विनोद शर्मा,एडवोकेट रीमा शाहिम व कृपाल शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा को सदस्य बनाया गया है। ज्वालापुर निवासी एडवोकेट रीमा शाहिम जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करती हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल वॉलिंटियर्स के तौर पर तत्कालीन डीजीपी अशोक कुमार,तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें सम्मानित भी किया था। रीमा के ऐच्छिक ब्यूरो का सदस्य बनने पर अधिवक्ताओं,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय जागरूकता समिति ने छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारियों से अवगत कराया

 हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरिद्वार पुलिस तथा जाग्रति आल इन्डिया वीमेंस कांफ्रेस के सहयोग से एचआर पब्लिक स्कूल लक्सर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर,समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी,एसएसआई लक्सर मनोज गैलोरा,सीपीयु इंस्पेक्टर बिशम्बर दत्त ने छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा 12विज्ञान संकाय की छात्रा सौम्या ने किया। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने छात्र-छात्राओं को एफआईआर के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये कानून में जीरो एफआईआर का प्रावधान किया गया है। अब घटना की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज करायी जा सकती है। नए कानून में ऑनलाइन एफआईआर का प्रावधान किया गया है। साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए मिगलानी ने बताया कि साईबर क्राइम एक्सपर्ट क्राइम की श्रेणी में आता है। जो अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है। इससे बचने के लिए किसी भी सोशल एप्लीकेशन,साईट के लिंक को बि...

नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के हर वर्ग के लोग रालोद से जुड़ रहे हैं-राजेंद्र पंत

भाजपा छोड़ रालोद में शामिल हुए शैलेंद्र पंवार  हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पंवार समर्थकों समेत राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए। शनिवार को प्रेस क्लब में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत द्वारा पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान शैलेंद्र पंवार ने रालोद में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल मजदूर,किसान और जवान की पार्टी और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखने वाला दल है। पंवार ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाली रालोद ही वास्तव में उत्तराखंड के लोगों के सपने को साकार कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता के दौरान रालोद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने बताया कि दल की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए शैलेंद्र पंवार प्रदेश में रालोद को मजबूत करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद उत्तराखंड समेत पूरे देश में मज...

हमारे अनुसंधान समाज के लिए उपयोगी होंः प्रो.सत्येंद्र मित्तल

  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय सभागार में योग विज्ञान के शोधार्थी जयदीप नेगी की पी.एच.डी.मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अभिषेक कुमार भारद्वाज के निर्देशन में शोधार्थी ने‘लघु शंखप्रक्षालन क्रिया (यौगिक जठरांत्रीय शुद्धि करण) का शरीर संरचना,अंतरानुभूति जागरूकता और स्वस्थ वयस्कों में चयनित शारीरिक मापदंडों पर प्रभाव’विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया जिसमें परीक्षक के रूप में उत्तराखण्ड संस्कृत वि.वि.के योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.कामाख्या कुमार ने शोधार्थी का मूल्यांकन किया जिसके उपरान्त परीक्षक द्वारा शोधार्थी को पी.एच.डी.उपाधि प्रदान किये जाने की संस्तुति प्रदान की गई। इस अवसर पर वि.वि.के प्रति-कुलपति प्रो.सत्येंद्र मित्तल ने कहा कि शोध कार्य हमेशा उच्चस्तरीय हों तथा समाज के लिए उपयोगी भी हों। संकायाध्यक्ष (शिक्षण एवं शोध) प्रो.वी.के.कटियार ने शोधार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि शोध कार्य में उपयुक्त शोध-प्रणाली एवं शोध के नैतिक मापदण्डों का शत-प्रतिशत पालन करना हमारा कर्त्तव्य होना चाहिए। मुख्य मौखिकी परीक्षा के दौरान डॉ.बिपिन कुमा...

पतंजलि विश्वविद्यालय में प्राणमयकोश अभिवर्धन विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

  हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग तथा यू.जी.सी.के अन्तर्विश्वविद्यालयी योग विज्ञान केन्द्र के प्रयोजकत्व में‘प्राणमयकोशःसंरक्षण,संवर्धन एवं चिकित्सा’विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला वैदिक यज्ञ के साथ सम्पन्न हुई। प्रातःकालीन सत्र में प्रतिभागियों को योगऋषि स्वामी रामदेव द्वारा प्रणीत पतंजलि ध्यान का अभ्यास व प्रशिक्षण भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने ध्यान के विविध अनुप्रयोग,प्राचीन ग्रन्थों में वर्णित विशिष्ट पद्धति एवं उसके वैज्ञानिक लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ध्यान के नियमित अभ्यास से मनो-शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ ही व्यक्ति की मनःप्रतिरोधक क्षमता का अभिवर्धन होता है,संज्ञानात्मक पुनर्निर्माण होता है जिससे साधक के व्यक्तित्व का उत्तरोत्तर समग्र विकास सम्भव होता है। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के रिसर्च ऑफिसर डॉ.राम नारायण मिश्रा ने प्रतिभागियों को विभिन्न हठयौगिक ग्रन्थों में वर्णित प्रमुख प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा प्राणायाम का मानसिक स्वास्थ्य के विभ...

तंबाकू के दुष्परिणाम को लेकर छात्रों को किया जागरूक

  हरिद्वार। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तम्बाकू सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव और स्वस्थ जीवन शैली पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता फैलाई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुख्गुख्य वक्ता जिला कंसलटेंट डॉ.सुनील राणा ने पीपीटी के माध्यम से तम्बाकू के स्वास्थय पर पड़ने वाले विभिन्न दुष्प्रभावों के बारे में,मुंह आदि के साथ-साथ नपुंसकता जैसी समस्याओं में तम्बाकू के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने बताया की किसी भी चीज आदि होना व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देती है और इसका दुष्प्रभाव उसके परिवार पर भी पड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे किसी प्रकार के नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें।कार्यक्रम के अंत में डॉ. राणा ने छात्रों के लिए एक किज आयोजन किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए अथवा कावड़ यात्रा कैम्प मेडिकल सेवा मे भागीदार विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन...

एमबीए स्नातकों को तेजी से बदलते व्यापार परिदृश्य में प्रभावी नेतृत्व करना आवश्यक

  भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर ने आयोजित किया समन्वय 2024ः  देहरादून। काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर, प्रबंधन शिक्षा में एक प्रमुख संस्थान,ने हाल ही में अपना वार्षिक एचआर कॉन्क्लेव,समन्वय-2024 आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव का विषय था“एमबीए नेक्स्टःकल के व्यापार नेताओं को आकार देना।” कार्यक्रम में उद्योग के प्रमुख नेताओं,एचआर पेशेवरों और छात्रों की एक विशिष्ट श्रृंखला ने एक साथ मिलकर उन महत्वपूर्ण पहलुओं की खोज की जो एमबीए स्नातकों को तेजी से बदलते व्यापार परिदृश्य में प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने के लिए आवश्यक हैं। कॉन्क्लेव में दो सूक्ष्म पैनल शामिल थे जिन्होंने समकालीन व्यापार नेतृत्व के प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। पहले पैनल,जिसका शीर्षक था लगातार सीखना-तेजी से बदलती दुनिया में आगे रहना,”में प्रमुख वक्ता शामिल थे जैसे कि चंद्रशेखर,अल्ट्राटेक सीमेंट के एचआर के उपाध्यक्षय याह्या राशिद,एचसीएल टेक के ग्लोबल हेड ऑफ एल एंड डीय उमानाथ कुमार,फाइजर के देश प्रबंधक भारत और एपीएसी के लिए टैलेंटय और अरविंद वारियर,वोल्वो ग्रुप में एचआर लीडर। इस सत्र की मेजबानी जयेंद्र कु...

आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य स्वच्छता पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

 हरिद्वार। इंडियन रेडक्रॉस के तत्वावधान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ.राजेश सिंह के निर्देशन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चौधरी के संयोजन में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य स्वच्छता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चौधरी एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित कर किया। कार्यशाला में इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चौधरी ने आपदा प्रबंधन पर विशेष रूप से विस्तृत जानकारियां देते हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि दैवीय आपदाओं को रोका नहीं जा सकता परन्तु जागरूकता एवं समय रहते हुए की गई तैयारियों से कम किया जा सकता है। जिससे आपदाओं के उपरान्त होने वाली जनहानि एवं आर्थिक हानि को भी न्यूनतम किया जा सकता है। डॉव नरेश चौधरी ने कहा कि 2013 में आई हुई केदारनाथ दैवीय आपदा के समय बहुत कम संसाधन हमारे उत्तराखंड प्रदेश पर थे, जिसकी वजह से लगभग 6000जन हानि हुई, इसके बाद प्रदेश में संसाधनो...

पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा,दिए निर्देश

  हरिद्वार। विकास भवन के सभागर में राज्यस्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) दिनेश आर्य ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी व परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने हर घर जल हर घर नल तथा राज्य सरकार एवं भारत सरकार की जल जीवन मिशन तथा अमृत गंगा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। जल जीवन का काम नवम्बर तक लक्ष्य को पूरा करना है,इसलिए कार्य कहां तक पहुंचा,की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि नवंबर 2024 तक कार्य पूरा हो जाइए। जल को पाइप लाईन के माध्यम तक घर तक पानी पहुंचा जाएगा। इस कार्य को करने से जो सड़क को क्षति हुई है उसका निर्माण किया जाये। उन्होंने अगली बार बैठक के साथ योजना में जो बाधा आ रही है उस पर चर्चा की जाएगी तथा स्थलीकरण का निरीक्षण होगा तथा जो भी अधिकारी और ठेकेदार जिसकी भी गलती होगी,उस पर कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व डीपीआरओ सुलेखा सहगल के अनुरोध पर एक वृक्ष मॉ के नाम योजना के अन्तर्गत विकास भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। अधिशासी अभिंयता पेयजल निगम...

नमित शर्मा बने जिला बार संघ के अध्यक्ष,सतीश चौहान सचिव

 हरिद्वार। जिला बार संघ के वर्ष 2024-25 चुनाव में अध्यक्ष पद पर नमित शर्मा (216 मत), उपाध्यक्ष पद पर तनवीर भारती (265 मत) एवं सचिव पद पर सतीश चौहान (274 मत) विजय घोषित हुए हैं। जबकि सहसचिव पद पर सोपिन चौधरी (410मत) कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव (263 मत),पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त( 283 मत) एवं आय व्यय निरीक्षक पद पर आशुतोष शर्मा (342 मत) ने सफलता प्राप्त है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि शुक्रवार को 896मतदाताओं में से 827 ने मतदान किया। मतदान के बाद मतगणना देर रात 2ः00 बजे तक चली। अंतिम परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर नमित शर्मा ने जसमहेन्द्र सिंह को 31मतों के अंतर से हराया है। सुशील कुमार 179 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे। सचिव पद पर सतीश चौहान ने बिपिन चंद्र द्विवेदी(271मत) को तीन मतों से मात दी है। उपाध्यक्ष पद पर तनवीर भारती ने नीरज गुप्ता(204 मत) को 61 मतों से मुकाबला जीता है। सहसचिव पद पर सोपिन चौधरी ने जितेंद्र सिंघानिया को 154मतों से हराकर सबसे बड़े अंतर की जीत प्राप्त की है। कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव ने सागर वशिष्ठ 32मतों से पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर...

क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर जुड़ रहा है युवा वर्ग- संजय सैनी

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर वार्ड नंबर 43पावॅधोई से शाहनवाज के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस समर्थित युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में शाहनवाज गौड़,इकराम गौड़,इरशाद अहमद गोड़,सादाब गौड़,साकिर गौड ़,जांवेद गौड़ सलमान गोर्ड,शाह नवाज गौड़,इरफान गौड़,गुलबहार बोर्ड, गुलजार गौड़,रियान गौड़ थे। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली और पंजाब मैं पार्टी के बारे में जैसा सुना था वही सब कुछ पार्टी हरिद्वार में सत्ता में न होते हुए भी निःशुल्क करवा रही है जो कि सराहनीय है। इसी के चलते लगातार अलग-अलग वाड़ों से लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में पूछने पर मेरे द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जो मीटर लगे हुए हैं हो सकता है उसमें 5:या 10ःकी रीडिंग कम आती हो या बिजली की चोरी होती हो। एक तरफ आम आदमी पार्टी...

धूमधाम से मनायी जाएगी उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद की 530वीं जयंती

 हरिद्वार। उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र की जयंती के आयोजन को लेकर श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में संतों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष शामिल हुए। कनखल स्थित अखाड़े में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीचंद्र की 530वीं जयंती सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनायी जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा व संत सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में अनेक गणमान्य लोग व देश भर से श्रद्धालु शामिल होंगे। कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र ने पूरे देश का भ्रमण कर तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज को एकजुट किया और धर्म और अध्यात्म के मार्ग अग्रसर किया। उन्होेने बताया कि भगवान श्रीचंद्र जयंती के अवसर पर 10 सितम्बर को श्री चंद्राचार्य चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 12सितम्बर को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योगगुरू बाबा रामदेव,आचार्य बालकृष्ण,शहरी विकास मंत्री प्रेमच...

व्यापारियों ने की पथ प्रकाश व्यवस्था करने की मांग

  हरिद्वार। मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मोतीचूर रेलवे स्टेशन रोड पर हाई मास्क लाइट लगाने एवं हिल बाईपास एक्सटेंशन पर लगे सभी खभों की लाइट को शुरू करने की मांग की है। सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन से हिल बाईपास को जोड़ने के लिए फलाईओवर का निर्माण किया गया था। जिसके ऊपर बहुत सुदंर पथ प्रकाश की व्यवस्था गयी थी। कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सभी लाईटांे को तोड़ दिया गया। जिससे वहां अंधेरा पसरा रहता है। आसपास के लोग सुबह शाम टहलने के लिए जाते हैं। राजाजी नेशनल पार्क के पास होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। इसलिए जनहित को देखते हुए पथ प्रकाश व्यवस्था को पुनः चालू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष जनेश्वर त्यागी,सुमित बंसल,रमेशनाथ गोस्वामी,प्रमोद पाल,प्रशांत,प्रदीप,चेतन खुराना,धीरज झा,प्रदीप शर्मा ,आशु,अश्वनी बिश्नोई,मुकुल नारायण,सुशील शर्मा,रामेश्वर शर्मा,रमन,सुमित शर्मा,नीरज तनेजा ,आदर्श पांडे आदि शामिल रहे।

व्यापारी नेता सुनील सेठी ने सुनी ऑटो चालकों की समस्या

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा द्वारा आयोजित बैठक में ऑटो चालकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निदान के लिए ऑटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ एआरटीओ से मुलाकात कर समाधान का भरोसा दिलाया। सुनील सेठी ने कहा कि छोटा हो या बड़ा प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार करने का अधिकार है। शहर में ऑटो चलाकर आजीविका कमाने वाले ऑटो चालकों के लिए सरकार द्वारा खाली स्थानों पर स्टेंड,धूप बारिश से बचाने के लिए टीन शेड की व्यवस्था के साथ प्रत्येक ऑटो चालक का परिवार सहित मुफ्त बीमा होना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की जाएगी। यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने बताया कि सुनील सेठी व्यापारियों और हरिद्वार की जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करते हैं। ऑटो चालकों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने उच्च अधिकारियों और सरकार तक ले जाने का आश्वासन दिया है। बैठक में मुख्य रूप से कैलाश सिंह,मुकेश रावत,नरेंद्रसिंह रावत,दीपक सिंह,सन्नी अरोड़ा,रवि कुमार, दिनेश सिंह,राहुल कुमार,अमित रावत,दिनेश रावत मौजूद रहे।

अपहरण का आरोपी दबोचा

  हरिद्वार। फिरौती के लिए अपहरण किए जाने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीती 5 मई को ब्रह्मपुरी निवासी पूनम ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फिरौती के लिए उनके पति नरेश कुमार का अपहरण कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने निरंजनी अखाड़ा रोड़ हनुमान मंदिर के पास से एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षा राम निवासी ग्राम पुजारी टिबा थाना धोनीपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, कांस्टेबल सौरभ व अमित शामिल रहे। 

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की सड़कों दशा सुधारने की मांग

  हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी नवीन मंडी स्थल से होकर सराय जाने वाली सड़क एवं हरिलोक तिराहे से सराय बाईपास जाने वाली सड़क का पुर्ननिर्माण कराने की मांग की है। विपिन गुप्ता ने कहा कि गत कई माह से मंडी वाली सड़क और हरिलोक वाली सड़कों पर बहुत ही बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नजर नही आते। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ई रिक्शा, स्कूटर और बाइक सवार गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़कों की बदहाली की वजह से कई बार स्कूल की रिक्शा तक पलट चुकी है। दोनों सड़कों पर 24घंटे आवाजाही रहती है। स्कूल,अस्पताल,व्यवसायिक केंद्र,अनेक आवासीय कॉलोनियां,नवीन मंडी स्थल,ट्रांसपोर्ट नगर और कई गांव इन सड़कों से जुड़े हैं। विपिन गुप्ता ने कहा कि पूर्व में सड़कों की दशा सुधारने के लिए पत्राचार किया गया तो केवल थोड़ा सा पैचवर्क कर छोड़ दिया गया था। विपिन गुप्ता ने कहा कि प्रशासन द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर चाल...

ब्रहम्लीन पायलट बाबा पर पट्टे की जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

 पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए की न्याय की मांग  हरिद्वार। जगजीतपुर निवासी एक व्यक्ति ने पायलट बाबा सहित कई लोगों पर पट्टे पर मिली नौ बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कब्जा हटवाने की गुहार लगायी है। शुक्रवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते जगजीपुर निवासी सुरेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 1993-94 में ग्राम सभा द्वारा उसे जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था। जिस पर फूलों की खेती कर वह अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था। 6मई 2015की रात पायलट बाबा ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ जमीन पर कब्जा कर लिया। जेसीबी चलाकर सभी पेड़ों को भी ध्वस्त कर दिया। पुलिस और जिला प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने तहसील में मुकद्मा दायर किया। सिविल कोर्ट में भी मुकद्मा दायर किया। दोनों अदालतों से फैसला उसके पक्ष में आया। इसके बावजूद उसे कब्जा नहीं दिलाया गया। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के आदेश में पर जिला प्रशासन ने उसे जमीन पर कब्जा दिलाया। दो वर्ष जमीन पर काबिज रहने के बाद उसकी जमीन पर फिर से कब्जा कर लिया गया और उस पर आश...

गौसंरक्षण की मांग को लेकर हिंदू रक्षा सेना ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

  हरिद्वार। हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने गौरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष लकी वर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गौमाता के रोम-रोम में भगवान विराजते हैं। गाय देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सरकार को गौसंरक्षण के लिए कड़ा कानून लागू करने के साथ सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार ने कहा गौवध एक गंभीर समस्या है। यह न केवल धर्म विरुद्ध है। बल्कि यह मानवता के विरुद्ध भी है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि गौसंरक्षण के लिए विशेष कानून बनाए जाएं। गौशालाओं की स्थापना की जाए। गायों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। गौहत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ज्ञापन देने वालों में लकी वर्मा,प्रमेंद्र कुमार,मोती बाबा,विक्की शर्मा,कमल नयन,मनोज,विक्की मिश्रा,सन्नी मल्होत्रा,सतीश अग्रवाल,ब्रजमोहन,जितेंद्र शर्मा,अर्जुन,मनोज,योगेश,संजय शामिल रहे।

बनभूलपुरा कांड में आरोपियों को जमानत मिलने पर विहिप और बजरंग दल ने जतायी नाराजगी

 कमजोर पैरवी करने वालों के खिलाफ करेंगे कारवाई की मांग,आंदोलन भी करेंगे-वालिया हरिद्वार। बनभूलपुरा कांड में 50 आरोपियों को जमानत मिलने पर विहिप और बजरंग दल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी जतायी है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि पुलिस की लचर जांच और कमजोर पैरवी के चलते आरोपियों को जमानत मिली है। अनुज वालिया ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गयी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों,नगर निगम कर्मचारियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। गोलीबारी भी की गयी। जिसमें कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए। कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया गया। हमलावरों ने पुलिस चौकी तक फूंक दी। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इतने गंभीर मामले में पुलिस ने जिस प्रकार की कार्यशैली का परिचय दिया। वह कानून व्यवस्था और पुलिस अधिकारियों पर प्रश्नचिन्ह है। अनुज वालिया ने कहा कि इस मामले को लेकर विहिप आंदोलन करेगी और उच्च पुलिस अधिकारियों से मिलकर लापरवाही की जांच और दोषी अधिकारियों के ...

बीएचईएल में वेल्डिंग तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन

 हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार के वेल्डिंग टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा‘हैवी फेब्रिकेशन निर्माण के लिए वेल्डिंग तकनीक‘‘विषय पर,मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंडियन वेल्डिंग सोसाइटी (आईडब्ल्यूएस)-नॉर्थ जोन और आईआईटी-दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन,भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने कहा कि हमें भविष्य को ध्यान में रखते हुए,वेल्डिंग के कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक वेल्डिंग तकनीकों को अपनाकर हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला में वेल्डिंग क्षेत्र से संबंधित लगभग50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वेल्डिंग से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे कि धातुओं की वेल्डेबिलिटी ,हाई परफार्मेंस वेल्डिंग पावर सोर्स,स्टील कास्टिंग रिपेयर और उच्च गुणवत्ता वाली शील्डिंग गैस आदि पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस अवसर पर महाप्रबधंक (एफबीएम एंड डब्ल्यूट...

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन

  हरिद्वार। ‘‘इंडियन रेडक्रॉस के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.सिंह के निर्देशन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चौधरी के संयोजन में कृषक इंटर कॉलेज रायसी में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर को लेकर किया गया। कार्यशाला में रेडक्रॉस सचिव डॉ.नरेश चौधरी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन में विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में आपदाओं के प्रति समाज के प्रति नागरिक को जागरूक होना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जन समाज को आपदाओं से किस प्रकार मुकाबला करना है और आपदाओं का किस प्रकार न्यूनीकरण किया जाए। तथा यदि प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहे तो सभी आपदाओं से आसानी से बच सकते हैं और कम से कम आर्थिक एवं जनहानि पर ही आपदाओं को सीमित किया जा सकता है। डॉ.नरेश चौधरी ने आपदाओं से पूर्व,आपदा आने पर एवं आपदा के बाद की सभी त...

टिहरी विस्थापितों को शीघ्रता से भूमि धरी अधिकार मिल जाये-धीराज सिंह गर्ब्याल

 जिलाधिकारी के प्रयास से टिहरी विस्थापितों जगी आस हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्््याल ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में टिहरी विस्थापितों की मांगों के सम्बन्ध में बैठक में कहा कि हमारा प्रयास है कि विस्थापितों को शीघ्रता से भूमि धरी अधिकार मिल जाये। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को भूमि धरी अधिकार मिलने से सम्पत्ति निवेश,कृषि उपयोग,निर्माण और विकास,भूमि उपयोगिता के साथ ही बेहतर भूमि प्रबन्धन से भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्््याल ने सर्वसहमति के आधार पर अधीक्षण अभियंता विस्थापन को बांध विस्थापितों हेतु 369 हैक्टेयर भूमि के लम्बित मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर सर्वे करते हुए 45दिन के भीतर भारत सरकार में प्रषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे में मैप तैयार करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी पात्र परिवार का नाम न छूटे और किसी का भी नुकसान न हो। बैठक में टिहरी विस्थापितों ने जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेकर विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु जल्दी-जल्दी बुलाई गई तीन ...

पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

 हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के आयोजकत्व तथा यू.जी.सी.के अर्न्त विश्वविद्यालयीय योग विज्ञान केन्द्र के प्रयोजकत्व में ‘प्राणमयकोशःसंरक्षण,संवर्धन एवं चिकित्सा’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। कार्यशाला के आयोजन सचिव एवं योग विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ.ओम नारायण तिवारी ने कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की एवं लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों का परिचय कराया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं कैवल्यधाम,लोनावाला के अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्राण के स्थिर होने से चित्त स्थिर हो जाता है,अतःप्राणायाम का अभ्यास आवश्यक है। प्राणों के नियमन व नियंत्रण का कार्य प्राणमय कोश के बिना संभव नहीं है। इस दिशा में डॉ.तिवारी ने पतंजलि विश्वविद्यालय के अध्यक्ष स्वामी रामदेव एवं कुलपति आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में पतंजलि द्वारा किए गए भगीरथ प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ.तिवारी को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपत...

घटते हरित क्षेत्र के कारण बढ़ रही है जलवायु परिवर्तन की समस्या- विजयपाल बघेल

हरिद्वार। इस साल हरिद्वार का तापमान 47डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि रिकॉर्ड तोड रहा,यदि इसी तरह हरवर्ष दो डिग्री तापमान बढ़ेगा तो वो दिन दूर नहीं जब जीवन ही संकटाग्रस्त हो जायेगा। अभी भी ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या से पूरी दुनिया जूझ रही है,इस सबके पीछे हरितक्षेत्र में आ रही निरंतर गिरावट है। आधुनिक मानव के विनाशकारी विकास की जिद ने पूरे प्राकृतिक तंत्र को तहस नहस कर दिया है, जिसके दुष्परिणाम कोविड जैसी महामारी के रूप में हमारे सामने ज्वलंत उदाहरण हैं। उक्त विचार डिवाइन लाइट स्कूल में भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा संचालित वृक्ष दिवस अभियान के तहत आयोजित हरेला समागम में हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकृति का दोहन इसी तरह होता रहा तो मानवीय जीवन बस एक दो पीढ़ी तक ही सिमटता दिखाई दे रहा है। विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी की अध्यक्षता तथा प्रशासिका डा.किरण मिश्री के संचालन में आयोजित हरेला समागम आयोजित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बघेल ने डिवाइन लाइट स्कूल द्वारा हर...

विश्व की सबसे प्राचीन और महान संस्कृति है सनातन धर्म संस्कृति-स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार और अनाचार बढ़ा है। भगवान ने अवतार लेकर मानवता की रक्षा की है। दक्षिण काली मंदिर में विश्व शांति के लिए आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानदं गिरी महाराज ने कहा कि सनानत धर्म संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन और महान संस्कृति है। सनातन धर्म संस्कृति के महापुरूषों ने सदैव विश्व का मार्गदर्शन कर कल्याण का मार्ग दिखाकर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू के सानिध्य में सद्मार्ग पर चलने से जीवन भवसागर से पार हो जाता है। इसलिए सभी को सदैव ईश्वर का स्मरण करते हुए मानव सेवा में योगदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्रद्धालु भक्तों को गंगा स्वच्छता की प्रेरणा देते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि मां गंगा भारतीय संस्कृति की धरोहर और भारत की जीवन रेखा है। लेकिन मानवीय गलतियों के चलते गंगा लगातार प्रदूषित हो रही है। गंगा स्नान करने की सार्थकता तभी है। जब गंगा को स्वच्छ,निर्मल,अवरिल बनाए जाने का संकल्प भी लिया जाए। सभी क...

राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-महंत बलवंत सिंह

हरिद्वार। कनखल दादूबाग स्थित शुकदेव कुटी में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कुटी परमाध्यक्ष महंत बलवंत सिंह के संयोजन एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित संत सम्मेलन में महंत बलवंत सिंह के शिष्य सिक्ख संगत गुजरात के महामंत्री पवन सिंधी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने पवन सिंधी को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महंत बलवंत सिंह ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पवन सिंधी सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ समाज को एकजुट करने में अपना योगदान दे रहे हैं। संत महापुरूषों का आशीर्वाद उनके साथ है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में जन्मोत्सव के अवसर पर गुरू और संतों का आशीर्वाद लेने की परंपरा है। संत महापुरूषों का सम्मान करने वाले पवन सिंधी की गुरू के प्रति निष्ठा सभी के लिए प्रेरणादायी है। पूर्व राज्यमंत्री सुखदेव सिंह नामधारी ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले संत महापुरूषों के सानि...

एकजुटता से होगी चालकों के हितों की रक्षा- अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार। आपसी एकजुटता व संगठन शक्ति से ही टैक्सी चालकों व मालिकों के हितों की रक्षा संभव है। हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल है,यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु देश विदेश से पुण्य लाभ की कामना से पधारते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों से विनम्र व्यवहार व अपने कार्य के प्रति निष्ठा से टैक्सी चालक हरिद्वार की गरिमा को बढ़ाते हुए अपने व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं। यह विचार भाजपा नेता निवृत्त पार्षद संस्था के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन गेट नम्बर 4,5शांतिकुंज की नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत समारोह में व्यक्त किए। अनिरूद्ध भाटी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग परिवहन व पुलिस विभाग के नियमों का पालन करते हुए टैक्सी संचालन का कार्य करते हुए तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों की सेवा करें। युवा भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि अभिजीत कण्डारी के नेतृत्व में वेदमाता गायत्री टैक्सी एसोसिएसन सेवा व संस्कार की मिसाल कायम करेगी। सभी टैक्सी चालकों व मालिकों का दायित्व है कि वह व्यसनों से दूर रहक...

कांफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन्स की बैठक आयोजित

हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित होटल में संपन्न हुई कांफ्रेड्रेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन्स ऑफ देवांचल की चौथी प्रांतीय बैठक में अहम निर्णय लिए गए। बैठक में अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड प्रशासन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए राज्य पॉलिसी बनाने का कार्य किया जा रहा है,जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए संगठन समाज कल्याण सचिव से शीघ्र वार्ता करेगा। जिससे कि पॉलिसी में कोई विषय छूट न पाए। वरिष्ठ महासचिव उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हेल्पएज को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाली गतिविधियां एवं सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले लाभ एवं सुविधाओं की जानकारी देने के लिए भी पत्राचार किया जाएगा। संस्थाओं की गतिविधियों एवं समाचार प्रकाशन के लिए एक पत्रिका का प्रकाशन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एसपी अग्रवाल,सचिव विकास चंद्र गोयल,सदस्य विनोद कुमार नोटियाल,एमके रैना,संरक्षक डा.हरीश ढींगरा,सर्वेश गुप्ता उपस्थित रहे। सभा का संचालन उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

एक पेड़ मां के नाम के तहत भारत विकास परिषद ने स्कूल में किया पौधारोपण

हरिद्वार। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प कार्यक्रम के तहत नवोदय नगर स्थित बटरफ्लाई चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में स्कूल टीचरों के साथ संयुक्त रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 25 फलदार पौधे लगाए। जिला समन्वयक कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरयण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराने साथ ही भविष्य को लेकर सतर्क भी कर रहा है कि पर्यावरण के बिना जीवन कितना मुश्किल होगा। इसलिए भारत विकास परिषद पंपचुरी शाखा ने पूरे वर्ष एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का संकल्प लिया है। परिषद के जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सब को ग्लोबल वार्मिंग से जूझना पड़ रहा है। यदि अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में स्थिति और भी विकट हो जायेगी। शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा  ने कहा कि सरकारें तो पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य तो कर ही रही हैं। संस्थाओं और आमजन का भी कर्त्तव्य है कि सभी अपने आसपास के पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं। पर्यावरण संयोजक सुमित सक्सेना ने...

आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग ने जिले के तीन गांवों को किया जड़ी बूटी ग्राम घोषित

हरिद्वार। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जनपद के तीन गांवों को जड़ी बूटी ग्राम घोषित किया गया है। योजना के अंतर्गत ग्राम बिहारीनगर को अश्वगंधा ग्राम,जगजीतपुर को तुलसी ग्राम और भोगपुर को गिलोय ग्राम घोषित किया गया है। आयुर्वेद के प्रति आमजन में आयी जागरूकता से अश्वगंधा सहित अन्य जड़ी बूटियों की मांग तेजी से बढ़ी है। अश्वगंधा ,तुलसी व गिलोय का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में होता है। किसान जड़ी बूटियों की खेती और इसके उत्पाद बनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.स्वास्तिक सुरेश ने बताया कि आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जड़ी बूटी ग्राम घोषित किए गांवों के हर घर में अब जड़ी बूटी का पौधा देखने को मिलेगा। योजना के अंतर्गत ग्राम बिहारीनगर को अश्वगंधा ग्राम,जगजीतपुर को तुलसी ग्राम और भोगपुर को गिलोय ग्राम बनाया गया है। इन ग्रामों का समर्थन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के द्वारा किया जाएगा। बिहारीनगर में डा.घनेंद्र वशिष्ठ द्वारा ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य ग्राम वासियों को अश्वगंधा से मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया गया तथा ग्रा...

दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को मिली एनसीवीईटी की मान्यता

हरिद्वार। नई दिल्ली स्थित कौशल भवन में राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को दोहरी मान्यता प्रदान की गयी। इस दोहरी मान्यता से दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट कौशल का मूल्यांकन कर पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था बन गई है। इस अवसर पर दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इसके तहत कौशल विकास,आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन के पतंजलि के प्रयासों को बल मिलेगा। संस्थान की इस उपलब्धि से अब 60 से ज्यादा व्यवसायिक शिक्षा के कोर्स से सभी देशवासी लाभान्वित हो सकेंगे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि देश व दुनिया की बदलती परिस्थितियों व वातावरण को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास व्यक्तियों के लिए उनके रोजगार के अवसर बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे युवा वर्ग न केवल आत्मनिर्भर बनेगा अपितु अन्यों के लिए रोजगार का सृजन भी करेगा, देश का नागरिक समृद्ध होगा तो राष्ट्र भी समृद्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीवीईटी के चेयरमैन अतुल तिवारी ने की।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष एवं सचिव पद पर पंचकोणीय मुकाबला

हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष एवं सचिव पद पर पंचकोणीय कड़ा मुकाबला होगा। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में सभी सही पाए गए है। किसी भी प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी वापिस नहीं ली। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2024-25 के लिए नामांकन पत्रों की जांच हुई। चुनाव अधिकारी द्वारा जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। उसके बाद किसी भी प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी वापिस नहीं ली। अध्यक्ष एवं सचिव सिहत विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी मुकाबले के लिए तैयार है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी गण राजेश राठौर व सुरेंद्र शर्मा,सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान,योगेश शर्मा,रविंद्र सहगल ,मनीष हटवाल,अश्विनी सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर जसमहेन्द्र सिंह मोंटू,नमित शर्मा, सुशील कुमार,सुधीर त्यागी व वीरेंद्र प्रताप सिंह पंचकोणीय मुकाबले के लिए तैयार हो गए हैं। सचिव पद पर भी सतीश चौहान,सुधाकर सिंह,बृजभूषण पालीवाल,विपिन चंद द्विवेदी व नीरज कुमार पंचकोणीय लड़ाई में कूद पड़े हैं। उपाध्यक्ष पद पर षष्टकोणीय मुकाबले में म...

भेल में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

 चोरी के माल समेत चार आरोपी दबोचे  हरिद्वार। सार्वजनिक क्षेत्र के महारत्न संस्थान भेल में हुई करोड़ों के सामान चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में धातु की सिल्लियां और स्क्रैप बरामद हुआ है। आरोपी बरामद सामान को स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर मुजफ्फरनगर के कबाड़ी के बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में तीन उत्तर प्रदेश और एक हरिद्वार का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी की बड़ी वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। फिलहाल पुलिस ने किसी नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। बुधवार को रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 22अगस्त को भेल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर फैक्ट्री परिसर से सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने स...

राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर बालिकाओं को सिखाएं गए आत्म सुरक्षा के गुर,

 खेलों का मानव जीवन में विशेष महत्व-संजय गुप्ता  हरिद्वार। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज,सतीघाट,कनखल में बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर बालिकाओं के लिए एक दिवसीय आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 12दर्जन छात्राओं को मार्शल आर्ट खेल वुशू की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने आत्मसुरक्षा के कई उपयोगी गुर सिखाएं। जिनके प्रति छात्राओं ने विशेष रुचि दिखाई। इस अवसर पर हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके जन्मदिन के अवसर पर हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन,हरिद्वार एवं डायनेमिक स्पोर्ट्स एकेडमी, मिस्सरपुर,हरिद्वार द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहना कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने मार्शल आर्ट खेल वुशू की राष्ट्रीय कोच आरत...

जिला बार संघ के चुनाव में अध्यक्ष,सचिव के लिए पांच-पांच दावेदारों ने किया नामांकन दाखिल

 हरिद्वार। जिला बार संघ के वर्ष 2024-25 के लिए होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार,सचिव एवं उपाध्यक्ष पद पर पांच-पांच उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि अन्य तीन महत्वपूर्ण पदों सह सचिव व आय व्यय निरीक्षक पद पर तीन-तीन  तथा कोषाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि मंगलवार को जिला बार संघ की वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। जिसमें सुधीर त्यागी,वीरेंद्र प्रताप,सुशील कुमार ,नमित शर्मा व जसमहेंद्र सिंह मोंटू ने अध्यक्ष पद,सचिव पद पर बृजभूषण पालीवाल,सुधाकर सिंह,विपिन चंद द्विवेदी,नीरज कुमार,सतीश कुमार चौहान ने दावेदारी की तथा उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल,तनवीर भारती,नितिन कश्यप,राजेंद्र कुमार कटारिया,नीरज गुप्ता ने अपने नामांकन दाखिल किए। सहसचिव पद पर सोपिन चौधरी,जितेंद्र सिंघानिया,व सचिन बेदी, कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव,सागर वशिष्ठ,डॉ.उपेंद्र शर्मा,व संदीप वर्मा,आय व्यय निरीक्षक पद पर आशुतोष शर्मा,महेश कुमार,मयंक त्यागी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्...

बालाजी प्रार्थना धाम मंदिर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई

 हरिद्वार। शिवविहार ज्वालापुर स्थित श्रीराम भक्त बालाजी प्रार्थना धाम मंदिर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ पूजा पाठ कर मनाई गई। मंदिर में श्रीकृष्ण के बाल रूप की स्थापना की गई। मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही सभी भक्तों ने बालकृष्ण भगवान का जयकारे लगाकर स्वागत किया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा। विशेष तौर से नन्हे भक्तों ने बालकृष्ण का रूप धारण कर मंदिर में आकर अपने आदर्श को झूले पर झुलाया। इस अवसर पर गुरुजी ओम प्रकाश ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अत्याचार से मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए अवतार लिया था,इसलिए इस दिन श्रीकृष्णा के बालरूप की पूजा की जाती है। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा,सचिव कुशलपाल सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल,मुकेश जैन,मोतीलाल,अंकित गोयल, रामविलास कुशवाहा कार्तिक चौहान,पंडित रमेश जुयाल,दिशांक,सीमा चौहान,अंजू,एवं आकांक्षा आदि भक्तजन उपस्थित रहे।