हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यालय पर शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियो का भव्य स्वागत हुआ। नवनियुक्त कार्यकारिणी में संजय सैनी को जिलाध्यक्ष हरिद्वार अधिवक्ता सचिन बेदी को जिला उपाध्यक्ष,अमरीश गिरि को महासचिव संगठन और जाति राम को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रशांत राय को पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष और ममता को महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित रहें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन का गठन कर दिया गया है। धरातल पर कार्य करने वाले और पार्टी में निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है शीघ्र ही निचले स्तर तक पूरे प्रदेश में संघठन खड़ा होकर नगर निकाय का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी और विधानसभा की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और अच्छे लोगों को जिम्मेदारी देकर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों को को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। व्यवहारिकता की क्रांति अभियान के तहत जन हित से जुड़े 9 मुद्दों पर आपत
Get daily news #HARIDWAR