Skip to main content

Posts

जूना अखाड़ा के संत स्वामी मुक्तानंद ब्रहमलीन,अखाड़ा परिषद की होने वाली बैठक स्थगित

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ संत स्वामी मुक्तानंद का गुजरात के जूनागढ़  गिरिनार में ब्रहमलीन हो जाने से 15अक्टूबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है। वही अखाड़ा परिषद के महामंत्री व अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरि गिरि महाराज गिरिनार गुजरात के लिए रवाना हो गये है। यह जानकारी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत स्वामी हरिगिरि महाराज ने दी। उन्होने बताया कि जूनागढ़ गिरिनार कमंडल कुण्ड श्री दत्ता महाराज चरणपादुका के गादीपति श्रीमहंत मुक्तानंद गिरि महाराज सोमवार दोपहर में ब्रहमलीन हो गए। जैसे ही उनके ब्रहमलीन होने की सूचना अखाड़े को मिली,संतो में शोक छा गया। अखाड़ा के संतो ने दुःख जताया। अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत स्वामी हरिगिरि व अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज सहित विभिन्न महंतो,संतो व साधुओं ने स्वामी मुक्तानंद के ब्रहमलीन होने पर गहरा शोक जताते हुए इसे अखाड़े के लिए व्यापक क्षति बताया। ब्रहमलीन होने की सूचना मिलते ही श्रीमहंत स्वामी हरिगिरि महाराज जूना गढ़ गिरिनार के लिए रवाना हो गये।

केंद्र सरकार किसानों को काॅरपोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है-ब्रहमचारी ब्रहमस्वरूप

हरिद्वार। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हाल ही में लागू किए गए कृषि कानूनों के जरिए केंद्र सरकार किसानों को काॅरपोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है। कृषि कानून पूरी तरह उद्योपगतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। कानूनों के लागू होने पर किसान आर्थिक रूप से और अधिक कमजोर होगा तथा कर्ज के जाल में फंसकर अपनी जमीनें भी गंवा बैठेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस सदन से सड़क तक किसानों के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही कृषि मण्डियों में अपनी उपज को खुले रूप से बेचते आए हैं। नए कृषि कानूनों में किसान के हित के लिए कुछ भी नहीं है। बल्कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कानून लागू कर किसानों को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है। नए कृषि कानून लागू होने पर किसान के साथ मण्डीयों में काम करने वाले आढ़ती व मजूदर भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान है। देश के अन्नदाता के साथ होने वाले अन्याय को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत

जूना अखाड़े की पवित्र प्राचीन पौराणिक छड़ी यात्रा का समापन मायादेवी मन्दिर पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाडा द्वारा समस्त उत्तराखंड के तीर्थो व चारों धाम की यात्रा पर निकाली गयी प्राचीन पौराणिक पवित्र छड़ी यात्रा का सोमवार को हरिद्वार में समापन हो गया। प्राचीन छड़ी के प्रमुख महंत तथा जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज तथा छड़ी में उपमहंत शिवदत्त गिरि, श्रीमहंत विशम्भर भारती, श्रीमहंत पुष्करराज गिरि, श्रीमहंत विनय गिरि के नेतृत्व में पवित्र छड़ी दोपहर लगभग 12 बजे श्री दुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारौ पहुॅची। जहां अखाड़े के उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, सचिव श्रीमहंत मोहन भारती, सचिव श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती, कोठारी लालभारती तथा प्रशासन की ओर से एसडीएम गोपाल सिंह चैहान व सैकड़ो श्रद्वालुओं ने फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया। मन्दिर के महंत उत्तम गिरि ने पवित्र छड़ी को हनुमान जी के दर्शन कराए व पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी शोभायात्रा के रूप् में हर हर महादेव के जयघोष के साथ अपने विश्राम स्थल अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर पहुची। जहां जूना अखाडे के अन्

अधिकारियों संग भाजपा नेताओं ने किया नालों का निरीक्षण,होगी सफाई

हरिद्वार। अपर रोड, मोती बाजार, सब्जी मण्डी, बड़ा बाजार, विष्णु घाट में जल भराव की समस्या के निदान हेतु मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह, गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार ने भाजपा पार्षद दल व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ भूरे की खोल चैक डेम अपर रोड के नालों, सब्जी मण्डी से लेकर ललतारौ पुल तक भूमिगत नाले की सफाई एवं मरम्मत के दृष्टिगत निरीक्षण किया जिससे इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान हो सके और कुम्भ मेले के समय जल भराव की समस्या से शहरवासियों एवं लाखों तीर्थयात्रियों को दो-चार न होना पड़े। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि मेयर की उदासीनता के चलते लम्बे समय से इन नालों की सफाई एवं मरम्मत नहीं हुई है जिस कारण जल भराव की समस्या हर बारिश में उत्पन्न हो जाती है तथा व्यापारियों को भारी बारिश का सामना करना पड़ता है। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में पड़ने वालों नालों और भूमिगत नालों का निरीक्षण किया गया है तथा शीघ्र ही नालों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्रारम्भ क

महाराज अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनाया जायेगा,सरकार से की अवकाश की मांग

हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की लोहिया धर्मशाला में आयोजित बैठक में प्रथम नवरात्र व महाराज अग्रसेन जयंती भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रथम नवरात्र के मौके पर संगठन की ओर से देश व प्रदेश को कोरोना वायरस के मुक्ति मिले इस भावना के साथ पूर्ण विधि विधान के साथ हवन पूजन कर मां भगवती से प्रार्थना की जाएगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन जयंती पर देवपुरा चैक पर लगी महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से पीड़ित है। कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य के साथ रोजगार व आर्थिक स्थिति पर महामारी का व्यापक प्रभाव हुआ है। भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म में प्रतिवर्ष होने वाले देवी दुर्गा के नवरात्रों का विशेष महत्व है। प्रथम नवरात्र पर संगठन की ओर से देवी दुर्गा के निमित्त विशेष हवन यज्ञ का आयोजन कर कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जाएगी। डा.विशाल गर्ग ने

डा.राममनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्वांजलि

हरिद्वार। समाजवादी चिंतक डा.राममनोहर लोहिया की 53वीं पुण्यतिथी पर पुल जटवाड़ा स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि डा.राम मनोहर लोहिया का पूरा जीवन सादगी से परिपूर्ण एवं देश सेवा में समर्पित रहा। उन्होंने देश में गरीबी अमीरी की बढ़ती खाई को पाटने के लिए अहम योगदान दिया। स्वर्गीय लोहिया की समाजवादी विचारधारा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं। अखिलेश यादव ने हमेशा डा.लोहिया के सिद्धांतों और बताए मार्ग का पालन करते उनके विचारों को जमीनी स्तर पर लागू किया। पूर्व प्रदेश महासचिव डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि जीवन पर्यन्त देश के एकीकरण के काम करने वाले डा.लोहिया ऐसी व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी की बराबर की हिस्सेदारी हो। जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि समाज हित में कार्य करते हुए हमेशा समाजवादी विचाराधारा का दामन रखने वाले डा.लोहिया के विचार आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। समाजवादी चिंतक डा.लोहिया सभी को

पेयजल कनेक्शन में वरिष्ठ नागरिकों ने की छूट देने की मांग

हरिद्वार। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने के लिए जल जीवन मिशन योजना शुरू करने पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने सरकार को बधाई देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को छूट दिए जाने की मांग की है। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक रूपए में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की सरकार की योजना सराहनीय है। योजना के अंतर्गत उपयोग किए गए जल का शुल्क ही उपभोक्ता से वसूल किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि शहरी इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे वृद्ध दंपति है जो अकेले रहते हैं। सरकार शहरों में पेयजल शुल्क में प्रतिवर्ष 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। जिसके चलते वर्तमान में प्रत्येक उपभोक्ता को न्यूनतम 2010 रूपए जल मूल्य प्रतिवर्ष अदा करना पड़ता है। कम प्रेशर के कारण पानी के लिए बिजली की मोटर चलानी पड़ती है। जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त आर्थिक बोझ वहन करना पड़ता है। वरिष्ठ नागरिक इस प्रकार का अतिरिक्त आर्थिक भार सहन करने में सक्षम नहीं है। वृद्ध अवस्था में मनुष्य आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है तथा पानी के उपयोग की मात्रा भी कम हो जाती है। ऐसे म