Skip to main content

Posts

छोटी नहर पर बनी पुलिया का कांग्रेसियों ने किया विरोध स्वरूप उद्घाटन

हरिद्वार। कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर से कृष्णा नगर के पास छोटी नहर में बनाई गई पुलिया को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया हुए कहा कि पुलिया का निर्माण भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। इसलिए भाजपा सरकार सात माह बाद भी पुलिया का उद्घाटन नहीं करा पा रही है। इस दौरान विरोध स्वरूप मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारियल फोड़कर पुलिया का उद्घाटन किया। बुधवार को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि सात महीने पूर्व पुलिया का निर्माण किया गया था। पुलिया निर्माण के बाद कार्यदायी संस्था और सरकार पुलिया का उद्घाटन कराना भूल गए हैं। पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। इसलिए भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं। अशोक शर्मा ने कहा कि जहां पर पुलिया की आवश्यकता है, वहां पुलिया का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जनता के साथ सीधे तौर पर धोखा है। विरोध करने वालों में सुनील कुमार, नकुल माहेश्वरी, अमित राजपूत, कैश खुराना, कपिल शर्मा, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, लक्की महाजन, जगदीप असवाल, पंकज नौटियाल, दीपक राजपूत, शिवम खुराना, प्रेम शर्मा, सतेंद्र वशिष्ठ, विकास चंद्रा,, रजत जैन, सुरें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने झोला छाप डाक्टर के क्लीनिक पर डाला ताला

हरिद्वार।, टिबडी स्थित एक झोला छाप डाक्टर के क्लीनिक पर सी एम ओ ने छापा मार कर क्लीनिक बंद करवा कर अपना ताला डाला। पूर्व ने भी इसी डाक्टर के क्लीनिक पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा था,अनियमित पाये जाने पर क्लीनिक बंद करवा दिया था। फिर  दोबारा से बिना बोर्ड पर नाम लिखे मरीजों का ईलाज करता डॉक्टर मिला,मौके पर मरीज और सर्जरी के उपकरण भी मिले जिस पर सी एम ओ ने डाक्टर को फटकार लगाई। पूछताछ में डाक्टर ने बताया कि वह पाइल्स का इलाज करता है। मिली जानकारी के अनुसार  नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 17 टिबडी में बिना डिग्री के एक डाक्टर जी डी समंधार लोगो का ईलाज करता करता आ रहा है। जिसकी शिकायत किसी ने सी एम ओ से कर जानकारी दी कि डाक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है और वह लोगो का ईलाज अंगेजी दवाइयों से करता है। इस मामले को सी एम ओ ने बहुत ही गंभीरता से लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं ही अपनी टीम के साथ उस डाक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गई।जहां उन्होंने पाया कि डाक्टर अंग्रेजी दवाइयों से ईलाज चीरा फाड़ी भी कर रहा है। जब सी एम ओ ने डाक्टर होने का प्रमाण पत्र मांगा तो डाक्टर बगले झांकने लगा। डाक्टर मौके पर

योगगुरू रामदेव ने किया कोरोना को ठीक करने वाली दवा बनाने का दावा

हरिद्वार। विश्वव्यापी कोरोना महामारी को रोकने तथा कोरोना संक्रमित मरीज को दवा से ठी करने का दावा पंतजलि योगपीठ के प्रमुख स्वामी रामदेव ने की है। मंगलवार को उन्होने कहा कि दवा बनाने का चुनौतिपूर्ण कार्य सर्वप्रथम पतंजलि ने पूर्ण किया। स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने अथक पुरुषार्थ करके पहले क्लिनिकल केस स्टडी तथा बाद में कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल करके, औषधि अनुसंधान के सभी प्रोटोकॉल्स का अनुपालन करते हुए कोरोना की सम्पूर्ण आयुर्वेदिक औषधि ‘कोरोनिल’ तथा ‘श्वासारि वटी’ की खोज की है। उन्होंने कहा कि जिस कोरोना की औषधि पूरा विश्व खोज रहा है। वह हमारे आसपास मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में अकूत मात्रा में उपलब्ध है। अन्तर केवल इसके ज्ञान का है। स्वामी रामदेव ने कहा कि यह औषधि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा इसके उपचार दोनों में लाभकारी है। उन्होंने कहा कि हमनें दिव्य श्वासारि वटी, पतंजलि गिलोय घनवटी, पतंजलि तुलसी घनवटी एवं पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल की संयुक्त एवं उचित मात्रओं तथा दिव्य अणु तैल के सहयोग से कोरोना को परास्त किया है। इन्हीं गुणकारी औषधियों के

पेट्रोल,डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन कर बढ़ाए गए दाम वापस लिए जाने की मांग की। दूधाधारी चैक पर प्रदर्शन के दौरान नितिन यादव ने कहा कि पिछले 15 दिनों में पेट्रोल के दाम लगभग 10 रूपए तक बढ़ चुके है। उन्होंने कहा कि जनता से अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ रही है। महंगाई अपने चरम पर है। पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ाए जा रहे हैं। डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन की वजह से पहले से ही आर्थिक दुश्वारियों का सामना कर रहे आम लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गयी हैं। कांग्रेस नेता तरुण व्यास व् महानगर महासचिव आकाश भाटी ने कहा कि एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। ऐसे में जब देशवासियो को राहत दी जानी चाहिए। लेकिन इसके विपरीत सरकार महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है। बलराम गिरी कड़क, तुषार कपिल व हरीश साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि

बिना नोटिस सौ रूपये शुल्क लगाने का व्यापारियों ने किया विरोध

हरिद्वार। श्री गुघाल रोड नील खुदाना व्यापार मंडल ज्वालापुर की आपातकालीन बैठक महामंत्री विश्वास जैन के कार्यालय पर हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि केआरएल कंपनी द्वारा बिना नोटिस दिए प्रति दुकानदार पर 100 रुपये का मासिक शुल्क लगाने का विरोध जताया जाएगा।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रकरण का समाधान होने पर ही दुकानदार केआरएल कंपनी द्वारा लगाए गए शुल्क का भुगतान करेंगे। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त व मेयर से भी मिलेगा। व्यापार मंडल के संरक्षक राम गोपाल गुप्ता एवं विजय सैनी ने कहा कि कोरोना काल में क्षेत्र के कंटेंटमेंट जोन व बफर जोन में आ जाने के कारण व्यापार पूर्णतया चैपट हो चुका है। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। दुकानदार खाली बैठे हैं। ऐसे में इस प्रकार से शुल्क लगाना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। मासिक शुल्क पूर्ण रुप से बंद होना चाहिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि मंदी के इस दौर में व्यापारी दुकानों का किराया तक नहीं निकाल पा रहे हैं। ऊपर से महंगाई के कारण खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे समय में अनर्गल टैक्स लगाना पूरी अनुचित है। बैठ

व्यापारियों ने जलनिगम के अधिकारियों से की जलभराव से निजात दिलाने की मांग

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड चैधरी गुट के व्यापारियों ने अधिशासी अभियन्ता निर्माण शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सहायक अभियन्ता आरएस गुप्ता से भेंटवार्ता कर चन्द्राचार्य चैक पर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। व्यापारियों ने बरसाती पानी के निकासी के लिए पम्पिंग मोटर व जनरेटर को अतिशीघ्र लगाये जाने की मांग करते हुए कहा कि चन्द्राचार्य चैक, रेलवे पुलिया, सिटी हाॅस्पिटल मार्ग व पुराने रानीपुर की सड़कों पर भारी मात्रा में बरसाती पानी भर जाता है जिससे प्रतिवर्ष व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है। जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। लेकिन अब तक पेयजल निगम द्वारा पम्पिंग सेट लगाया गया है। अति शीघ्र बरसाती पानी की निकासी के समाधान के लिए पम्पिंग सेट लगाये जाये। रेलवे पुलिया के नीचे दो से तीन फुट पानी भर जाता है। जिसके कारण बरसाती पानी व्यापारियों की दुकानों में भर जाता है। व्यापारियों का आर्थिक हानियां झेलनी पड़ती है। विभागीय अधिकारियों को पम्पिंग सेट व जनरेटर लगाना चाहिए। जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि चन्द्राचार्य चैक पर ज

बुजुर्ग से छह लाख की रंगदारी मांगने वाले भेलकर्मी गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में भेल कर्मी क खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जुए के लत में फंसे आरोपी भेलकर्मी ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग से छह लाख की रंगदारी मांग ली। दरवाजे पर चिट्ठी मिलने के बाद कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने डरते-डरते पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पूरी तस्वीर साफ हो गई और पुलिस ने भेलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक विष्णु गार्डन कॉलोनी निवासी रविद्र सिघल यूपीसीएल से रिटायर्ड हैं। उनके बेटे की हार्डवेयर की दुकान है। रविद्र सिघल कैंसर से पीड़ित हैं। सोमवार रात उनके दरवाजे पर एक चिट्ठी मिली। जिसमें लिखा था कि लाइफ टाइम सिक्योरिटी मनी के तौर पर उन्हें छह लाख रुपये देने होंगे। चिट्ठी पढ़कर बुजुर्ग के होश उड़ गए। चिट्ठी में रकम भी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में मंगाई गई। उसमें लिखा गया कि 23 जून यानी मंगलवार की दोपहर छह लाख की रकम ज्वालापुर में ऊंचे पुल मंदिर के पास छोड़कर चले जाना। भेलकर्मी को उम्मीद थी कि रविद्र सिघल किसी को कुछ नहीं बताएंगे और डरकर चुपचाप रकम दे देंगे। कई घंटे तक परिवार इस पशोपेश में रहा कि पुलिस को