Skip to main content

Posts

नाली निर्माण कार्य का विधायक ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

 हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा अंतर्गत जगजीतपुर के वार्ड नंबर 54 में उदय विहार कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। सड़क, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, नाली व नाला निर्माण के अलावा सभी क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रहे। इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जहां पथ प्रकाश व्यवस्था अच्छी नहीं है। उन क्षेत्रों में जल्द से जल्द व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। आदेश चैहान ने नागरिकों के साथ स्वच्छता पर चर्चा करते हुए आग्रह किया कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे सभी का जीवन स्वस्थ रहे। इसके लिए सभी को स्वच्छता अभियान पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। पार्षद नागेंद्र राणा ने कहा कि वार्डो की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में रानीपुर विधायक पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

विवाद के बाद किसान ने जहर खाकर दे दी जान,सुसाइड नोट में दो आरोपित,पुलिस जांच में जुटी

 हरिद्वार। आपसी विवाद के बाद पथरी क्षेत्र के नई कुंडी गांव में एक किसान ने आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की माने तो किसान पर समझौते का दबाव बनाने की बात भी सामने आ रही है। उसने सुसाइड नोट में दो आरोपितों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौट रहे परिवार वालों ने फेरुपुर पुलिस चैकी पर हंगामा किया। बाद में थानाध्यक्ष सुखपाल मान की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पथरी पुलिस के अनुसार नई कुंडी निवासी मांगेराम पर गांव के ही रहने वाले सुखविदर और नीटू ने पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी से 10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी और फिर मारपीट हो गई थी। मांगेराम ने आरोपित सुखविदर और नीटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों को जब मुकदमे की जानकारी हुई तो वह मांगेराम पर समझौते का दबाव बनाने लगे। मंगलवार देर शाम पीड़ित मांगेराम ने पड़ोसी गांव पुरानी कुंडी में एक खेत के टयूबवेल पर जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।

पेयजल आपूर्ति में समस्या को लेकर किया जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

 हरिद्वार। खड़खड़ी क्षेत्र में दो दिनों से पेयजल आपूर्ति में हो रही दिक्कतों के विरोध में व्यापारियों ने क्षेत्रवासियों के साथ जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को महानगर जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में लोगों ने कहा कि दो दिन से नलों में पानी की एक बूंद तक नहीं आई है। इस कारण घर के अधिकांश कामकाज प्रभावित हो गए हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से अमृत योजना और जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही नई लाइन को छोटी लाइन् से जोड़ने की जांच की भी मांग की है। सेठी ने कहा कि खड़खड़ी क्षेत्र के कई इलाकों में 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आया है। खड़खड़ी से सूखी नदी के बीच बसन्त गली, कुंज गली, कृष्णा गली और समूचे खड़खड़ी में रोजाना पानी की सप्लाई बाधित की जा रही है। अनियोजित रूप से हो रहे कार्य से जनता को परेशानी हो रही है। व्यापारियों के साथ ही घरेलू कामकाज निपटाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा जनता झेल रही है। अगर पानी आ भी गया तो वह प्रदूषित होता है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखी

कुम्भ के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

 हरिद्वार। कुम्भ मेला के दृष्टिगत बुधवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान के नेतृत्व में ऋषिकुल से लेकर रेलवे रोड समेत आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया गया। इसके साथ ही पुनः अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। कुम्भ मेला को देखते हुए बुधवार को उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान ने ऋषिकुल तिराहा पर पहुंचकर  उन्होंने यहां से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान ऋषिकुल से देवपुरा चैक, रेलवे रोड, शिवमूर्ति चैक, लालतारो पुल, पोस्ट ऑफिस तक अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी, खोखे रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जबकि ऋषिकुल व अन्य स्थानों पर दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान हरकी पैड़ी चैकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी समेत पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। जिन स्थानों से एसडीएम ने अतिक्रमण को हटवाया वहां से दोबारा दौरा करते हुए निकले। इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अधिकांश लोगों ने पहले ही अपना

रिश्ते को किया कलंकित कर मौसा ही किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म

 हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बार रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आयी है। कोतवाली क्ष़्ोत्र के पुराना औद्योगिक इलाके में रिश्ते के मौसा ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर उसके परिजनों ने पुलिस ने शिकायत की। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी चालक है और कई वर्षो से परिवार के साथ ही रह रहा था। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम के समय जब नाबालिग लड़की के माता-पिता काम से बाहर गए थे। नाबालिग घर के बाहर खेल रही थी। तभी पास में रहने वाले मौसा ने नाबालिग को अपने कमरे में बुला लिया। आरोप है कि मौसा ने रिश्ते की भांजी के साथ दुष्कर्म किया। इसका पता तब चला जब लड़की के परिजन घर पहुंचे। नाबालिग ने जानकारी परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि मामले में समझौता कराने की कोशिश भी की गई। मंगलवार की रात को दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली ले आई। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मौके से ही आरोपी ज्ञानी भारद्वाज को

कुम्भ मेलाधिकारी ने की व्यापार संगठनो,होटल एसो,धर्मशाला प्रतिनिधियों के साथ बैठक

 सफल मेला बनाने के लिए सभी से लिए सुझाव हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत मेला ने बुधवार को कुम्भ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन, धर्मशालाओं आदि के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीसीआर में आयोजित बैठक में मेलाधिकारी ने कुम्भ क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुये स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में बताया कि स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्य अब लगभग पूर्ण होने की ओर हैं। देश व पूरा विश्व इस समय कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है, जिसे देखते हुये हमें महाकुम्भ के आयोजन की रणनीति तैयार करनी है। बैठक में होटल एसोसिएशन के आशुतोष कुमार ने सुझाव दिया कि कोविड-19 के कारण टेण्ट आदि की सीमित मात्रा में व्यवस्था होने के कारण कुम्भ मेले का लाभ हरिद्वार की जनता, होटल, धर्मशालाओं आदि को मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार की अर्थव्यवस्था से जुड़ना चाहिये। धर्मशाला संध की ओर से विकास तिवारी ने सुझाव दिया कि प्रचार-प्रसार का कार्य जनवरी में प्रारम्भ किया जाना चाहिये ताकि देश की जनता मुख्य पर्वों से पहले ही स्नान करके जा सकती है, जिससे भीड़ नियंत्रित रहेगी

36 नये संक्रमित मरीजों की पहचान के साथ ही संक्रमितों की संख्या 11254

 हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमित नये मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को जनपद में कोरोना वायरस के 36 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 11254 हो गई है। हलांकि एक्टिव केस की संख्या 197 है। जबकि 136 व्यक्ति होम आईसोलेशन में पांबदं है। बुधवार को 2998 व्यक्तियांे के सैंम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 9272 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर शून्य पर बरकरार हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बुधवार को 16 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 9272 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 61 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। बुधवार को 16 लोगों कोरोना से जंग जीतने पर अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 61 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। बुधवार को 2998 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। जब