Skip to main content

कुम्भ मेलाधिकारी ने की व्यापार संगठनो,होटल एसो,धर्मशाला प्रतिनिधियों के साथ बैठक


 सफल मेला बनाने के लिए सभी से लिए सुझाव


हरिद्वार। कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत मेला ने बुधवार को कुम्भ के सफल आयोजन के सम्बन्ध में व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन, धर्मशालाओं आदि के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीसीआर में आयोजित बैठक में मेलाधिकारी ने कुम्भ क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुये स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में बताया कि स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्य अब लगभग पूर्ण होने की ओर हैं। देश व पूरा विश्व इस समय कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है, जिसे देखते हुये हमें महाकुम्भ के आयोजन की रणनीति तैयार करनी है। बैठक में होटल एसोसिएशन के आशुतोष कुमार ने सुझाव दिया कि कोविड-19 के कारण टेण्ट आदि की सीमित मात्रा में व्यवस्था होने के कारण कुम्भ मेले का लाभ हरिद्वार की जनता, होटल, धर्मशालाओं आदि को मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार की अर्थव्यवस्था से जुड़ना चाहिये। धर्मशाला संध की ओर से विकास तिवारी ने सुझाव दिया कि प्रचार-प्रसार का कार्य जनवरी में प्रारम्भ किया जाना चाहिये ताकि देश की जनता मुख्य पर्वों से पहले ही स्नान करके जा सकती है, जिससे भीड़ नियंत्रित रहेगी। भाजपा पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सुझाव दिया कि धर्मशालाओं के प्रबन्धक के लिये भी आईकार्ड जारी किया जाये, निर्माण कार्य में लीकेज का ध्यान रखा जाये, 14 जनवरी का स्नान ट्रायल के रूप में रखा जाये, कपड़े के मास्क बांटे जायें। व्यापार मण्डल के सुनील सेठी ने मेला क्षेत्र में स्थापित सरकारी नलों पर हुये कब्जों का मुद्दा उठाया, इस पर मेलाधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं इसका निरीक्षण करूंगा। व्यापार मण्डल के जतिन हाण्डा ने आनन्दमयी व दरिद्रभंजन पुलों के जर्जर स्थिति की, श्री संजय त्रियाल ने सड़कों के बनते ही उखड़ने की, संजय कश्यप ने पार्किंग व मोतीचूर रेलवे स्टेशन का भी इस्तेमाल किये जाने की। मेलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर पानी की निकासी का एक ट्रायल ले लिया जायेगा। सत्येन्द्र झा ने आॅनलाइन में फूड लाइसेंस लेने में आ रही दिक्कत का मामला उठाया, जिसे मेलाधिकारी ने कहा कि इसे ठीक करवा दिया जायेगा। धर्मशाला समिति के अध्यक्ष ने कुम्भ मेला अवधि में बिजली, पानी की व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया, होटल एसोसिएशन के नीतू पंजवानी ने सुझाव दिया कि कुम्भ से सम्बन्धित दीवारों आदि जगहों में जो पेण्टिंग बनी हैं, उनकी वीडियोग्राफी कराकर प्रसारित की जायें, व्यापार मण्डल के नरेन्द्र शर्मा ने चिकित्सा सम्बन्धी आने वाली समस्या को उठाया। बैठक में गोरखनाथ व्यापार मण्डल ने शहर में गंगा मैया की पालकी कुम्भ मेले से पहले, जैसे उज्जैन में निकाली जाती है, निकालने का सुझाव दिया, धर्मशाला समिति ने रेलवे लाइन के पीछे गन्दगी का मुद्दा उठाया, प्रवीन शर्मा ने कुम्भ मेले के दौरान अवैध एम्बुलेंस का कारोबार, पुलों पर पेण्टिंग करना, स्नान पर्वों पर वी0आई0पी0 आगमन से होने वाली दिक्कतों की ओर ध्यान आकृष्ट किया, मेलाधिकारी ने कहा कि वी0आई0पी0 से हम अपील करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत हम 150 बेड का हास्पिटल पन्तदीप में बना रहे हैं, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस हैं, जो जी0पी0एस0 माध्यम से संचालित होंगी। इसके अलावा 08 बाइक एम्बुलेंस भी हमारे पास हैं, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस्तेमाल की जा सकती हैं। बैठक सुमित अरोड़ा, पवन अग्रवाल, महेश वैश्य, शिवकुमार कश्यप, मयंक मूर्ति भट्ट, रिंकी अरोड़ा, अशोक गिरी, सतीश चन्द्र शर्मा, अंकित चुग, सूरज, नरेश शर्मा, दीपक भौमियाल, हिमांशु राजपूत, सर्वेश्वर मूर्ति भटट, विशाल मूर्ति भट्ट, वीरेन्द्र शर्मा, सुरेश गुलाटी,राजेन्द्र पाराशर, गौरव सचदेवा, प्रदीप कालरा, विशाल गोस्वामी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।