हरिद्वार। कुम्भ मेला के दृष्टिगत बुधवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान के नेतृत्व में ऋषिकुल से लेकर रेलवे रोड समेत आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया गया। इसके साथ ही पुनः अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। कुम्भ मेला को देखते हुए बुधवार को उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान ने ऋषिकुल तिराहा पर पहुंचकर उन्होंने यहां से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान ऋषिकुल से देवपुरा चैक, रेलवे रोड, शिवमूर्ति चैक, लालतारो पुल, पोस्ट ऑफिस तक अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी, खोखे रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जबकि ऋषिकुल व अन्य स्थानों पर दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान हरकी पैड़ी चैकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी समेत पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। जिन स्थानों से एसडीएम ने अतिक्रमण को हटवाया वहां से दोबारा दौरा करते हुए निकले। इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अधिकांश लोगों ने पहले ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। स्टेशन के पास जैसे ही एसडीएम टीम के साथ पहुंचे तो रेहड़ी-खोखे आदि को खुद ही हटाते हुए लोग चलते बने। कुंभ के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने के लिए तीन जोन बनाए गए हैं। जिसमें कनखल, हरिद्वार शहर और ज्वालापुर क्षेत्र शामिल हैं। अलग-अलग इलाकों में क्रमवार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान के अनुसार कुंभ मेले के दृष्टिगत शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कई स्थानों से अतिक्रमण हटवा दिया गया है। कुछ और स्थानों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment