हरिद्वार। बाइक चोरी और मोबाइल लूट के मामले में कारवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक और झपटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद भी बरामद की है। बताया जाता है कि बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी बिजनौर के लखपति परिवार से ताल्लुक रखता है। करीब 100 बीघा से अधिक जमीन और स्टोन क्रशर भी परिवार के पास है। नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते 17 जनवरी को जयराम पुत्र सीताराम निवासी श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार ने सचूना दी कि हरिद्वार शहर क्षेत्र से बाइक पर सवार तीन युवक मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती मंगलवार की रात को तीनों आरोपी हेमेंद्र पुत्र दिनेश कुमार निवासी शहजादपुर नागल सोती, बिजनौर, पंकज पुत्र सुनील कुमार निवासी बाबरपुर चांदपुर बिजनौर और हिमांशु चैधरी पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम छितावर किरतपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक और झपटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए है। आरोपियों ने रानीपुर, सिडकुल और ऋषिकेश के श्यामपुर से एक-एक बाइक चोरी की थी। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांश के पिता का बिजनौर में स्टोन क्रशर है। तीनों सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई हेमलता, कांस्टेबल दीप गौड़, अमित भट्ट, संजीव राणा, आशीष बिष्ट आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment