Skip to main content

Posts

चोरी की बुलेट के साथ तीन आरोपी गिरफ्रतार

  हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में हुई मोटरसाईकिल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी बुलेट मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद की है। थाना प्रभारी ओशीन जोशी आरके मिशन रोड़ कृष्णा विला निवासी संयम झाम ने उनके घर के सामने से बुलेट मोटरसाईकिल चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने जांच पड़ताल व मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों सुमित थापा पुत्र ओम बहादुर निवासी कृष्णा विला निकट बंगाली अस्पताल, युवराज पुत्र कुंवरपाल व अभिनव पुत्र अजय मनचंदा निवासी गुरूबख्श विहार कनखल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों में से सुमित थापा संयम झाम के घर पर ही रहता है। उसने अपने दोस्तों युवराज व अभिनव के साथ मिलकर शौक पूरे करने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों की निशानदेही पर श्रीयंत्र पुलिया के आगे झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी मोटरसाईकिल बरामद कर ली गयी। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी ओशीन जोशी, सहायक थाना प्रभारी दीपक कठैत, ए

लाखों रूपए की स्मैक व चरस के साथ नकदी सहित दो गिरफ्तार

 हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस की ओर से मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पथरी पुलिस व नाॅरकोटिक्स सेल ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम गाड़ोवाली में छापामारी कर दो लोगों को स्मैक व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलजार पुत्र लियाकत के कब्जे से 32.5 ग्राम स्मैक, 88,750 रूपए की नकदी व इलेक्ट्रोनिक तराजू तथा आरोपी इबजूल पुत्र सीधाहसन के कब्जे से पांच सौ ग्राम चरस तथा इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई। बरामद माल की कीमत लाखों रूपए बतायी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल, कांस्टेबल रियाज अली व दीपक चैधरी, पथरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, एसआई संजीव ममगाई, हेड कांस्टेबल प्रो.नंदकिशोर, कांस्टेबल सुखविन्दर, दीपक व साजिद शामिल रहे। 

साईबर क्राईम सैल ने साईबर ठगी के रकम को वापस दिलायी

 हरिद्वार। साईबर क्राईम सैल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के खाते से निकाले गए रूपए वापस कराए। जगजीतपुर निवासी धीरज कुमार वैष्णव से उनके बैंक खाते संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगों ने खाते से 19,753 रूपए उड़ा दिए। धीरज द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर साईबर क्राईम सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाते से निकाली गयी राशि वापस करायी। साईबर क्राईम सैल की नोडल अधिकारी रेखा यादव ने बताया कि ठगों ने गुगल से ईकार्ट कोरिअर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। जिस पर उन्हंे वहां से रोड़ माबाईल नंबर प्राप्त हुई। धीरज वैष्णव के उन नंबरों पर बात करने पर उन्हें फास्ट डिलीवरी हेतु एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया गया तथा 2 की ट्रांजेक्शन कार्ड से करने के लिए कहा गया। जिस पर उन्होंने 2 की ट्रांजेक्शन के लिए खाते की गोपनीय जानकारी डाली गयी। जिसके बाद उनके खात से 19,753 की कटौती हो गयी। धीरज के पुलिस में शिकायत करने पर साईबर क्राईम सेल ने वाॅलेट गेटवे कंपनी से पत्राचार कर उनकी रकम वापस करायी। कार्रवाई में साईबर क्राईम सैल मनोज मेनवाल, कांस्टेबल अरूण कुमार व शक्ति सिंह की मुख्य भूमिक

पवित्र छड़ी यात्रा चारों धाम सहित सभी पौराणिक तीर्थो पर जाएगी-श्रीमहंत हरिगिरि महाराज

पवित्र छड़ी पहुची मायादेवी मन्दिर प्रागंण,जूना अखाड़ा के पदाधिकारियोें ने किया पूजन हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा निकाली जाने वाली प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा का आयोजन प्रारम्भ हो गया है। गत दिवस बुधवार को देर शाम पवित्र छड़ी बागेश्वर से बागनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना तथा सरयू नदी के पवित्र संगम में स्नान कर नगर की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर पहुच गयी है। जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,थानापति राजगिरि,श्रीमहंत पुष्कर गिरि,श्रीमहंत दीनदयाल गिरि साधुओं के जत्थे के साथ पवित्र छड़ी लेकर पहुचे। जहां श्री दुःखहरण हनुमान मन्दिर बिडला घाट पर जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,महंत उत्तम गिरि,श्रीमहंत पशुपति गिरि,थानापति राजेन्द्र गिरि,महाकाल गिरि,धर्मेन्द्र पुरी,हीरा भारती,कुमारानंद अमृतपुरी,महंत रणधीर गिरि आदि ने पवित्र छड़ी का पूजन किया। यहां से शोभायात्रा के रूप में पवित्र छड़ी मायादेवी मन्दिर पहुची,जहां निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर इसे मायादेवी मन्दिर शक्तिपी

शादी के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

 हरिद्वार। थाना कनखल में जागरण मंडली में काम करने वाली एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार थाना कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो कि जागरण मंडली में कार्य करती है। आरोप है कि मंडली में ही कार्य करने वाले युवक मनीष निवासी गांव एक्कड़ पथरी से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। आरोप है कि युवक ने जल्द शादी कर लेने का भरोसा दिलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पिछले एक साल से आरोपी उससे लगातार संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पूर्व जब उसने शादी करने के लिए युवक पर दबाव बनाया तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। एसओ दीपक कठैत के अनुसार युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

 हरिद्वार। गोली मारकर हत्या करने के मामले में द्वितीय अपर जिला जज बीबी पांडेय ने तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। सेशन कोर्ट ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास और दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं, चैथे अभियुक्त फारुख की मृत्यु होने पर उसके खिलाफ केस खत्म कर दिया गया था। शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 अक्टूबर 2010 में कोतवाली रुड़की क्षेत्र में चार आरोपियों ने अपने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुज्जमिल की हत्या कर दी थी। मुज्जमिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मुज्जमिल के बेटे ने कोतवाली रुड़की में अभियुक्त आबिद, उस्मान, फारुख पुत्रगण जब्बाद व आकिल पुत्र उस्मान निवासी गण ग्राम इकबाल पुर कमेलपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की के खिलाफ एक राय होकर हत्या करने, बलवा व आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि फारुख ने उसके पिता को अपने भाई आबिद के ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित घर पर बुलाया था। वहां पहुंचने पर पिता ने फारुख को आवाज लगाई थी। जिस पर फारुख ने सभी अभियुक्त गण को बुलाकर उसके पिता पर हमला कर हत्या करने के लिए कहा था। चारों अभियुक्

किसानों ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सौपा ज्ञापन

 हरिद्वार। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपकर गन्ना मूल्य घोषित करने, भुगतान समय पर करने, फसलों का मूल्य दस प्रतिशत बढ़ाने, बिजली फ्री करने आदि की मांग उठाई है। स्वामी यतीश्वरानंद ने किसानों की समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए गंभीर है। चीनी मिल भी पेराई सत्र जल्द शुरू करने जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से अधिक ही घोषित होगा। जल्द ही चीनी मिलों को संचालन की प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी। गुरुवार को वेद मंदिर आश्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मुलाकात की। किसानों ने मांग उठाई कि गन्ना मूल्य प्रति क्विंटल 450 रुपये घोषित किया जाए और भुगतान भी समय पर हो। प्रत्येक वर्ष फसल का मूल्य 10 प्रतिशत बढ़ाया जाए। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जा