हरिद्वार। थाना कनखल में जागरण मंडली में काम करने वाली एक युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार थाना कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो कि जागरण मंडली में कार्य करती है। आरोप है कि मंडली में ही कार्य करने वाले युवक मनीष निवासी गांव एक्कड़ पथरी से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। आरोप है कि युवक ने जल्द शादी कर लेने का भरोसा दिलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पिछले एक साल से आरोपी उससे लगातार संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पूर्व जब उसने शादी करने के लिए युवक पर दबाव बनाया तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। एसओ दीपक कठैत के अनुसार युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment