हरिद्वार। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंपकर गन्ना मूल्य घोषित करने, भुगतान समय पर करने, फसलों का मूल्य दस प्रतिशत बढ़ाने, बिजली फ्री करने आदि की मांग उठाई है। स्वामी यतीश्वरानंद ने किसानों की समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए गंभीर है। चीनी मिल भी पेराई सत्र जल्द शुरू करने जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से अधिक ही घोषित होगा। जल्द ही चीनी मिलों को संचालन की प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी। गुरुवार को वेद मंदिर आश्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मुलाकात की। किसानों ने मांग उठाई कि गन्ना मूल्य प्रति क्विंटल 450 रुपये घोषित किया जाए और भुगतान भी समय पर हो। प्रत्येक वर्ष फसल का मूल्य 10 प्रतिशत बढ़ाया जाए। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए। किसानों को बिजली निशुल्क मिले। कृषि बिलों में संशोधन किसानों से विचार विमर्श करके किया जाए। गन्ना तोल केंद्रों पर किसानों के लिए सुविधाएं हों।इस मौके पर पितांबर, चिरंजीव सहगल, मुकेश अग्रवाल, मईनूद्दीन, भजन सिंह, नौशाद, सुखबीर सिंह, शुभम कुमार, अरुण शर्मा, नरेंद्र चैहान, सौरभ चैहान, राम अवतार सिंह, सत्यपाल, भूरा, रामपाल, प्रीतम सिंह, मदन सिंह, नरेंद्र चैहान आदि शामिल हुए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment