जिला हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से आज नवागंतुक शिक्षकों का स्वागत एवं शिक्षकों के हित में कार्य करने पर जिलाशिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा का सम्मान किया गया। प्रेस क्लब हरिद्वार में राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अभिनन्दन एवं सम्मान कार्यक्रम को बतौर अथिति सम्बोधित करते हुए डीईओ बेसिक एस. पी. सेमवाल ने कहा की कोरोना जैसी महामारी के बाद फिर से सत्र शुरू हुआ है तथा शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा की 30 सितम्बर तक निपुण भारत अभियान का हिस्सा बनते हुए जनपद हरिद्वार नये आयाम स्थापित करेगा। श्री सेमवाल ने कहा की हमारा मुख्य मकसद हर उस बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है जो शिक्षा से वँचित है। उन्होंने जनपद के नावाचारी शिक्षकों एवं उनके द्वारा किये जा रहे शैक्षिक कार्यकलापों की जमकर प्रशंसा की। श्री सेमवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा की एसोसिएशन का गठन ही शैक्षिक उद्देश्यों को लेकर हुआ है जहाँ हर शिक्षक का दायित्व शैक्षिक वातावरण तैयार करना है उन्होंने कहा की श्री सेमवाल ने शिक्षकों की लंबित प्रमोशन सम्बन्धी समस्या का निस्तारण किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा की नये शिक्षक पूर्ण मनोयोग से काम करेंगे ऐसी आशा है। अपने सम्बोधन में डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा की जनपद हरिद्वार में विभिन्न स्कूल ओर शिक्षक बेहतर काम कर रहे हैं हम सभी शैक्षिक सरोकारों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम को अंबरीश चैहान,अजय चैहान, गोपाल भट्टाचार्य,अमर क्रांति,प्रमोद आधाना,सरदार कुलदीप सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान डीईओ बेसिक एस.पी.सेमवाल के शाल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले भर के नवनियुक्त शिक्षकों का भी स्वागत किया गया। एसोसिएशन की ओर से प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण झा एवं महामंत्री अश्विनी अरोड़ा को भी प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर मनोज सहगल,प्रशासनिक अधिकारी मुकेश शर्मा,संदीप शर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, तेज प्रकाश,राजीव कुमार,घनश्याम सिंह,विवेक कुमार,मालती उपाध्याय,राखी कुल,नीरज शर्मा सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment