हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने बिना अनुमति अवैध रूप से मिट्टी का खनन व ढुलान कर रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। इसके अलावा जमानत पर छूटने के बाद न्यायालय में पेश नहीं हो रहे एक आरोपी को भी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि बोंगला में बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी का खनन किए जाने की सूचना पर एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल अमित भट्ट, सुभाष व बारूदत्त जोशी ने मौके पर पहुंचकर खनन कर रही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इस दौरान खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। अवैध खनन के मामले में थाना पुलिस द्वारा प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार आरोपी काला निवासी दौलतपुर को न्यायालय से वारंट जारी होने पर गिरफ्तार किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment