हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा 19 मार्च से आयोजित की जा रही सीनियर जिला क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने के इच्छुक क्लब व अकादमियां 12 मार्च रविवार तक अपनी प्रविष्टिी दर्ज करा सकेंगी। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की गाईड लाइन के अनुसार आयोजित की जा रही सीनियर जिला क्रिकेट लीग में जनपद के जो क्लब व अकादमियां भाग लेना चाहती हैं। वे 12 मार्च तक शाम छह बजे तक अपनी प्रविष्टि अवश्य दे दें। इसके बाद किसी भी प्रविष्टी पर विचार नहीं किया जाएगा। 16 मार्च को जिला सीनियर क्रिकेट लीग का फिक्सचर डाल दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment