Skip to main content

Posts

युवक की पिटाई के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थानला क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कनखल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोनू थापा पुत्र नरेश थापा निवासी राजीव नगर ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि उसका अपने पड़ोसी हरीश पंत पुत्र गोपाल पंत निवासी राजीव नगर कॉलोनी से झगड़ा चल रहा है। बीते 25 जनवरी को सोनू थापा किसी काम से जगजीतपुर आया था। आरोप है कि हरीश पंत अपने साथी हिस्ट्रीशीटर मोनू राणा पुत्र अजब सिंह, विनय, छोटू पुत्र सीताराम, अक्षय राठी, सोनी राठी व कुछ अन्य साथियों के साथ जगजीतपुर पहुंच गया। आरोप है कि अंग्रेजी शराब के जगजीतपुर स्थित ठेके के सामने उसे हिस्ट्रशीटर समेत अन्य लोगों ने पकड़ लिया। जहां उसके साथ लाठी डंडों से हमला किया गया। आरोप है कि सिर पर बीयर की बोलत भी मारी। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। घायल युवक की शिकायत पर कनखल पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि मोनू राणा नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व भाजपा नेता है। 

लाखों की चोरी के मामले में एसएसपी का कड़ा रूख,थानाध्यक्ष को किया लाईन हाजिर

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अमेजन स्टोर में ताला काटकर करीब 23 लाख रुपये की चोरी हुई। चार नकाबपोश बदमाश अमेजन स्टोर से 13 लाख की नगदी और दस लाख के गहने और 35 हजार की नगदी ले उड़े। उधर एसएसपी ने मामले में एसओ हरिओम राज चैहान की लापरवाही को देखते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले के खुलासे को तीन टीमों का गठन कर जांच पड़ताल शुरू करने के आदेश दिए है। पुलिस के मुताबिक कनखल आईटीआई के पास ब्रिज विहार में ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली अमेजन कंपनी के दो स्टोर हैं। एक स्टोर का ताला काटकर 13 लाख रुपये की नगदी चोरों ने साफ कर दी। चोरी का पता सोमवार की सुबह 9ः30 बजे तब चला जब कंपनी के स्थानीय मैनेजर कमलेश स्टोर में पहुंचे। देखा कि एक स्टोर का ताला टूटा हुआ है। अंदर पहुंचे तो दराज से 13 लाख की नगदी गायब थी। आनन -फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में अफरातरफी मच गई। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह मौके पर पहुंचे और स्टोर में जांच पड़ताल की। देखा कि स्टोर से सीसीटीवी की डीबीआर भी गायब

बह्मलीन महंत दर्शन सिंह के धर्म के प्रति योगदान हमेशा प्ररेणा देता रहेगा-आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार। बह्मलीन महंत दर्शन सिंह के कार्य, उनकी भावनाएं, संस्कृति और धर्म के प्रति योगदान सभी को सदा प्ररेणा देता रहेगा। उक्त उद्गार पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने देवपुरा आश्रम में श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह की कीर्ति हमेशा बनी रहेगी। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि संत और तीर्थ में कोई भेद नहीं है। संतों के समागम और दर्शन का तत्काल फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह एक दिव्य महापुरुष थे। उनके संसार से विदा होने से संत समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। अपने कार्यों से समाज को दिशा देने वाले ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह महाराज का धर्म और समाज के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। कहा कि महंत गुरमीत सिंह ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत दर्शन सिंह के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रखरता से आश्रम व सेवा प्रकल्पों का संचालन करें। इस मौके पर श्रीमहंत दुर्गादास महाराज, रामेश्वरानन्द सरस्वती, महंत नित्यशुद

व्यापारियों को ने किया अपर मेलाधिकारी को सम्मानित

हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को व्यापारियों ने उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है। सोमवार को अपर मेला अधिकारी के कार्यालय में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करने पर खुशी जताई है। संजीव नैयर ने कहा कि मां गंगे के प्रति अपर मेला अधिकारी द्वारा जो अभियान चलाया गया है उसमें हम सब आपके साथ हैं। कहा कि उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर मेला अधिकारी को प्रदेश सरकार से सम्मान मिलना गर्व की बात है। आशुतोष शर्मा ने कहा कुंभ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में तीर्थ यात्रियों के लिए जो भी सुविधा कार्य अपर मेला अधिकारी करना चाहते हैं, इसमें होटल एसोसिएशन उनके साथ हैं। युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि हरिद्वार की गलियों के लिए और छोटे बाजारों के लिए छोटी रिक्शा नगर निगम को दी जाए, जिससे कि कूड़ा और सफाई समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए व्यापार मंडल हमेशा आपके साथ है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपदभर में गणतंत्र दिवस

हरिद्वार। जनपद के शहर से लेकर देहात तक 71 वां गणतन्त्र दिवस में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों/भवनों एवं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा गणतन्त्र का संकल्प दोहराया। जिलाधिकारी ने आनंदमयी सेवासदन की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया। मुख्य कार्यक्रम रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए। पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी नगर विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा यातायात पुलिस दस्ता, सशस्त्र पुलिस टुकड़ी, नागरिक पुलिस टुकड़ी, पुलिस बैण्ड, पीएसी प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, पीआरडी प्लाटून एवं महिला पीआरडी टुकड़ी की सलामी ली। इसके अलावा जनपद के कई सरकारी कार्यालयों,प्रतिष्ठानों,सामााजिक संगठनों के कार्यालयों में भी समारोह के साथ ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस पर संकल्प, दोहराया गया। विकास भवन में मुख्यविकास अधिकारी,नगर निगम में मेयर,जनपद न्यायालय

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण

हरिद्वार। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी ज्वालापुर ने झण्डा चैक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाना चाहिए। संविधान की मूल अवधारणा का पालन सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरू के सपनों को साकार करते हुए देश की उन्नति में सभी अपना योगदान दें। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि आपसी सद्भावना व उत्साह के साथ पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। संविधान का पालन सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में देश भक्ति का जज्बा होना चाहिए। अमर शहीदों के बलिदानों को हमेशा देशवासी याद रखेंगे। इस अवसर पर शमीम अहमद, इरफान अली, झांगीराम, अरविन्द गुर्जर, सुरेश राजपूत, जाकिर सलमानी, एनएस राणा, छम्मन पीरजी, हरप्रकाश, शाहनवाज सिद्दकी, जुबेर आलम, आशिक अंसारी, शेरू अंसारी, इमरान खान, राव इसरार, अनीस कुरेशी, इरशाद खान, अहसान अंसारी, अरशद ख्वाजा, फुरकान मंसू

मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में मनाया गया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार। मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में 71वां गणतंत्र हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मदरसे के मौलाना आरिफ काजमी के नेतृत्व में मदरसे के छात्र छात्राओं ने तिरंगा फरहाकर झण्डे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान तराना-ए-हिन्द सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा की प्रस्तुति दी। इस दौरान मौलाना आरिफ काजमी ने कहा कि आजादी के लिए मुल्क के हिन्दु, मुस्लिम, सिख सभी ने कुर्बानियां दी। देश के लोगों की एकजुटता के आगे अंग्रेजी हुकुमत को देश से भागना पड़ा। देश को आजाद कराने में पांच हजार उलेमाओं ने शहीदी दी। उन्होंने कहा कि एकता व भाईचारे से ही देश को मजबूत किया जा सकता है। एकता सौहार्द व भाईचारा हमारे मुल्क की पहचान है। इस अवसर पर मास्टर शौकीन, शादाब, मास्टर इस्लाम, हाफिज आसिफ, हाफिज उस्मान, मौलाना इसरार, कारी वसीम, कारी इमरान आदि ने भी विचार रखे। संचालन मुफ्ती मौहम्मद तय्यब ने किया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति सना, महक, महकश व सोफिया ने दी। तराना-ए-हिन्द की प्रस्तुति मौहम्मद सादिक ने दी।