हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को व्यापारियों ने उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है। सोमवार को अपर मेला अधिकारी के कार्यालय में सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करने पर खुशी जताई है। संजीव नैयर ने कहा कि मां गंगे के प्रति अपर मेला अधिकारी द्वारा जो अभियान चलाया गया है उसमें हम सब आपके साथ हैं। कहा कि उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर मेला अधिकारी को प्रदेश सरकार से सम्मान मिलना गर्व की बात है। आशुतोष शर्मा ने कहा कुंभ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में तीर्थ यात्रियों के लिए जो भी सुविधा कार्य अपर मेला अधिकारी करना चाहते हैं, इसमें होटल एसोसिएशन उनके साथ हैं। युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि हरिद्वार की गलियों के लिए और छोटे बाजारों के लिए छोटी रिक्शा नगर निगम को दी जाए, जिससे कि कूड़ा और सफाई समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए व्यापार मंडल हमेशा आपके साथ है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment