हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में अमेजन स्टोर में ताला काटकर करीब 23 लाख रुपये की चोरी हुई। चार नकाबपोश बदमाश अमेजन स्टोर से 13 लाख की नगदी और दस लाख के गहने और 35 हजार की नगदी ले उड़े। उधर एसएसपी ने मामले में एसओ हरिओम राज चैहान की लापरवाही को देखते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले के खुलासे को तीन टीमों का गठन कर जांच पड़ताल शुरू करने के आदेश दिए है। पुलिस के मुताबिक कनखल आईटीआई के पास ब्रिज विहार में ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली अमेजन कंपनी के दो स्टोर हैं। एक स्टोर का ताला काटकर 13 लाख रुपये की नगदी चोरों ने साफ कर दी। चोरी का पता सोमवार की सुबह 9ः30 बजे तब चला जब कंपनी के स्थानीय मैनेजर कमलेश स्टोर में पहुंचे। देखा कि एक स्टोर का ताला टूटा हुआ है। अंदर पहुंचे तो दराज से 13 लाख की नगदी गायब थी। आनन -फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस में अफरातरफी मच गई। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय सिंह मौके पर पहुंचे और स्टोर में जांच पड़ताल की। देखा कि स्टोर से सीसीटीवी की डीबीआर भी गायब थी। सामने वाले दूसरे स्टोर पर जब पुलिस की नजर गई तो वहां लगे सीसीटीवी की तार टूटी पड़ी थी। पुलिस ने दूसरे स्टोर पर लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी तो रविवार की रात करीब 11ः30 बजे चार युवक सामने स्टोर के ताले मशीन से काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक चोरी का पता चला ही था कि दूसरी ओर कनखल संदेश नगर में अभकर्ता के यहां चोरी होने की सूचना भी आ गई। पुलिस पहुंची तो मालूम हुआ कि परिवार शादी समारोह में शामिल होने चांदपुर बिजनौर गया हुआ था। मकान मालिक आशीष चैधरी के अनुसार घर से 10 लाख रुपये के जेवरात और 35 हजार की नगदी गायब है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि चोरी के खुलासे को सीआईयू के साथ कनखल पुलिस की तीन टीमें का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment