हरिद्वार। कनखल थानला क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कनखल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोनू थापा पुत्र नरेश थापा निवासी राजीव नगर ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि उसका अपने पड़ोसी हरीश पंत पुत्र गोपाल पंत निवासी राजीव नगर कॉलोनी से झगड़ा चल रहा है। बीते 25 जनवरी को सोनू थापा किसी काम से जगजीतपुर आया था। आरोप है कि हरीश पंत अपने साथी हिस्ट्रीशीटर मोनू राणा पुत्र अजब सिंह, विनय, छोटू पुत्र सीताराम, अक्षय राठी, सोनी राठी व कुछ अन्य साथियों के साथ जगजीतपुर पहुंच गया। आरोप है कि अंग्रेजी शराब के जगजीतपुर स्थित ठेके के सामने उसे हिस्ट्रशीटर समेत अन्य लोगों ने पकड़ लिया। जहां उसके साथ लाठी डंडों से हमला किया गया। आरोप है कि सिर पर बीयर की बोलत भी मारी। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। घायल युवक की शिकायत पर कनखल पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि मोनू राणा नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व भाजपा नेता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment