हरिद्वार। मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में 71वां गणतंत्र हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मदरसे के मौलाना आरिफ काजमी के नेतृत्व में मदरसे के छात्र छात्राओं ने तिरंगा फरहाकर झण्डे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान तराना-ए-हिन्द सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा की प्रस्तुति दी। इस दौरान मौलाना आरिफ काजमी ने कहा कि आजादी के लिए मुल्क के हिन्दु, मुस्लिम, सिख सभी ने कुर्बानियां दी। देश के लोगों की एकजुटता के आगे अंग्रेजी हुकुमत को देश से भागना पड़ा। देश को आजाद कराने में पांच हजार उलेमाओं ने शहीदी दी। उन्होंने कहा कि एकता व भाईचारे से ही देश को मजबूत किया जा सकता है। एकता सौहार्द व भाईचारा हमारे मुल्क की पहचान है। इस अवसर पर मास्टर शौकीन, शादाब, मास्टर इस्लाम, हाफिज आसिफ, हाफिज उस्मान, मौलाना इसरार, कारी वसीम, कारी इमरान आदि ने भी विचार रखे। संचालन मुफ्ती मौहम्मद तय्यब ने किया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति सना, महक, महकश व सोफिया ने दी। तराना-ए-हिन्द की प्रस्तुति मौहम्मद सादिक ने दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment