Skip to main content

Posts

खड़खड़ी से मोतीचूर हिल बाईपास की करायी जाये मरम्मत-अनिरूद्ध भाटी

 हरिद्वार। भूपतवाला क्षेत्र में पड़ने वाले हिल बाईपास की मरम्मत के लिए पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने सीसीआर टावर जाकर कुम्भ मेला अधिकारी को हिल बाईपास की मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था के लिये ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कुम्भ मेला अधिकारी से उक्त विषय में वार्ता करते हुए कहा कि कुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत आपके विशेष प्रयासों से हिल बाईपास मार्ग की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्वकेश्वर मार्ग से प्रारम्भ होकर नई बस्ती खड़खड़ी, हरिद्वार तक हिल बाईपास मार्ग का प्रयोग होता था। 2016 के अर्द्धकुम्भ मेले में नई बस्ती रामगढ़ से इसका विस्तार मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग तक किया गया था। सूखी नदी (बागरो) पर पुल निर्माण के चलते भूपतवाला, खड़खड़ी, नई बस्ती के अधिकांश लोग आवागमन के लिये उक्त मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था बेहाल होने के चलते यहां अंधेरा पसरा रहता है। जंगल से सटे होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा सदैव बना रहता है तथा अंधेरा हो

एक सूत्रीय मांगो को लेकर लघु व्यापारियों ने किया नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव

 हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा को एक सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। घेराव करने वालों में गंगा घाटों पर फूल, माला, प्रसाद, बिंदी चूड़ी बेचने वाले शामिल हुए। मांगपत्र में लघु व्यापारियों ने मांग की है कि रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर फूल, माला, बिंदी, प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को छोटे वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाए। चोपड़ा ने कहा गंगा घाटों पर फूल- प्रसाद बिंदी, चूड़ी, माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को मेला प्रशासन द्वारा उनके कारोबार से वंचित किया जाना न्यायसंगत नहीं है। नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार रोड़ी बेलवाला, अलकनंदा घाट से सीसीआर टावर घाट तक के लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार के संरक्षण में दस-दस हजार की कर्ज राशि के लिए आवेदन प्राप्त कर उन्हें लोन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। अगर प्रशासन लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थलों से बेदखल करेगा तो वे इस कर्जे का क्या करेंगे। च

हर की पैड़ी पर फिर से गंगा,चार साल पहले के शासनादेश को किया सरकार ने निरस्त

 हरिद्वार। आखिरकार उत्तराखंड शासन द्वारा हर की पैड़ी पर गंगा को स्केप चैनल बताने सम्बन्धी तत्कालीन हरीश रावत सरकार द्वारा जारी शासनादेश को रदद कर दिया। इस सम्बन्ध में शासन की ओेर से बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4दिसम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार आ रहे है। भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होगें। उनके गंगा आरती में शामिल होने से दो दिन पूर्व सरकार ने हर की पैड़ी को फिर से गंगा का दर्जा दे दिया है। इसके लिए 2016 में जारी स्कैप चैनल संबंधित शासनादेश निरस्त कर दिया गया है। इसी के साथ खड़खड़ी से हर की पैड़ी होते हुए कनखल तक की जलधारा को स्वतः गंगा का दर्जा मिल गया है। सचिव आवास शैलेश बगौली की ओर से बुधवार को इसके आदेश जारी किए गए। आदेश में विभाग की ओर से 14 दिसंबर 2016 को जारी शासनादेश में इस क्षेत्र का उल्लेख स्कैप चैनल के रूप में किए जाने संबंधित निर्णय समाप्त किए जाने की जानकारी दी है। हालांकि स्कैप चैनल शब्द हटाने के अलावा उक्त शासनादेश के अन्य बिंदू अब भी प्रभावी रहेंगे। इस तरह इस क्षेत्र में निर्माणों पर फिर सवाल खड़ा हो सक

जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु पंजीकरण नहीं कराने वालो के खिलाफ कारवाई के निर्देश

 हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन संबंधी बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ऐसे अस्पतालों, जिन्होंने अभी तक जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु पंजीकरण नहीं कराया है, को 15 दिसम्बर तक पंजीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। अगर इसके उपरांत भी पंजीकरण नही कराते हैं, तो संबंधित के खिलाफ चिकित्सा विभाग एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाॅयोमेडिकल वेस्ट बहुत ज्यादा नुकसानदायक होता है, जिससे कई लोग पीड़ित होते हैं, उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय माॅनीटरिंग समिति को आगामी कुंभ को दृष्टिगत रखते हुए क्या कार्ययोजना है, कुंभ के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट कैसे किया जाएगा, की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रयोग मंे लाये गये मास्क के लिए अलग से कूडेदान रखने, किस प्रकार प्रयोग में लाये गये मास्क को कूडेदान से इकट्ठा किया जाना है, बाॅयोमेडिकल वेस्ट को कैसे निकालना है, इस संबंध में सफाई कर्मचारियों

महाकुंभ मेले में संस्कृति, धर्म व संस्कारों का प्रचार करेगा भारत रक्षा मंच

 हरिद्वार। भारत रक्षा मंच के प्रदेश प्रभारी महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले कुंभ के दौरान हिंदु समाज में संस्कृति, धर्म व संस्कारों का प्रचार करने के उद्देश्य से मंच की ओर से 13 मार्च से 14 अप्रैल तक हिंदुत्व जागरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में आयोजित भारत रक्षा मंच की बैठक को संबोधित करते हुए महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला सनातन संस्कृति का केंद्र बिन्दु है। महाकुंभ की धार्मिक विशेषताओं का प्रचार शिविर के माध्यम से किया जाएगा। युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाना नितांत जरूरी है। सनातन संस्कृति को देश दुनिया में अपना रही है। कुंभ मेले में हिंदु संस्कृति के ज्ञान को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करने में भारत रक्षा मंच निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति के प्रति भी अग्रसर करना चाहिए। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूयकांत केलकर ने कहा कि देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए। राष्ट्र निर्माण में युवाओं

भाजपा कार्यकर्ताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारियां में जुटे

 हरिद्वार। प्रदेश के दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत की तैयारियों को लेकर हरिद्वार विधानसभा के सभी 37 वार्डो के पार्षदों और प्रत्याशियों की बैठक खन्ना नगर स्थित कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं को शांतिकुंज गेट नंबर 2 पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करना है। सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेस कवर लगाकर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्प वर्षा करेंगे। इक्कीस ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद और स्वस्तिवाचन किया जाएगा और भाजपा के झंडे के रंग के गुब्बारे हवा में उड़ा कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा। महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ ने कहा कि यह हरिद्वार के कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के देशव्यापी प्रवास का शुभारंभ हरिद्वार जनपद से हो रहा है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को भव्यता और

मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ किया पेशवाई मार्गो का निरीक्षण

 हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अखाड़े के पेशवाई मार्गों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मार्गों पर समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को कहा। इस पर मेला प्रशासन के अफसरों ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द पेशवाई मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही सभी समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले को लेकर पेशवाई की तैयारी को लेकर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मेला प्रशासन के अफसरों के साथ अखाड़े के पेश्वाई मार्ग का निरीक्षण किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई एसएमजेएन कालेज से चंद्राचार्य चैक, शंकर आश्रम, सिंहद्वार होते हुए कनखल चैक, शंकराचार्य चैक, तुलसी चैक, शिव मूर्ति चैक से होते हुए वाल्मीकि चैक से होकर श्रवणनाथ नगर मार्ग से निरंजनी अखाड़ा पहुंचेगी। पेशवाई के दौरान सभी मार्गो पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा ताकि पेशवाई के दौरान कोई समस्या खड़ी न हो। उ