Skip to main content

Posts

विश्व कल्याण की कामना के साथ श्री काल भैरव अष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना

  हरिद्वार। श्री काल भैरव अष्टमी के अवसर पर टीबड़ी फाटक स्थित शनि मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर हिंदू रक्षा सेना के उत्तराखंड प्रदेश संयोजक स्वामी मोतीराम महाराज ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति काल भैरव की पूजा अर्चना करता है। उसके जन्म जन्मांतर के पापों का शमन हो जाता है और जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। साथ ही उसे भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। क्योंकि काल भैरव भगवान शिव के ही रौद्र रूप हैं। जिनकी पूजा करने वाले व्यक्ति पर कोई भी आसुरी शक्ति हावी नहीं हो सकती। भगवान काल भैरव भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भय के भक्षक और जग के रक्षक भगवान काल भैरव की कृपा जीवन में आने वाली सभी नकारात्मक शक्तियों का अंत करती है। शत्रु हो या बाधा सभी को दूर कर भगवान काल भैरव कृपा प्रदान करते हैं। हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि भगवान काल भैरव धन और यश की कामनाओं को पूर्ण करते हैं। काल भैरव भगवान शिव का ही अत्यंत प्रबल और प्रचंड स्वरूप हैं। जिन की शरण में जाने वाले भक्

वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को किया पिंजरे में कैद

  हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल में गुलदार घुसने से हड़कंप मंच गया। लोगों को देखने के बाद गुलदार इधर-उधर भागा और एक घर में घुस गया। घर में रहने वाले लोगों ने भागकर किसी तरह जान बचाई और इस बीच एक ग्रामीण ने दरवाजा बंद कर गुलदार को घर के अंदर कैद कर दिया। गुलदार को कैद करने के दौरान दो लोग को गुलदार के हमले में हल्की खरोंचे आई हैं। सूचना पर पहुंची वनप्रभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया और हरिद्वार रेस्क्यू सेंटर ले गई। आबादी में गुलदार घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह आठ बजे गांव ऐथल में आबादी क्षेत्र में बनी पशुशाला पर पड़े टीनशेड के ऊपर बैठे एक ग्रामीण को गुलदार नजर आया। ग्रामीणों ने गुलदार को देखने के बाद शोर मचाया तो गुलदार गांव में इधर उधर भागने लगा। गुलदार के गांव में आने की खबर आग की तरह फैल गई और गुलदार को देखने के लिये ग्रामीणों का हुजूम छतों में चढ़ गया। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर गुलदार मजाहिर हसन के घर में घुस गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को काबू में किया। गुलदार के पकड़े

पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करे सरकार-डा.महेंद्र राणा

 हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता डा.महेंद्र राणा ने उत्तराखंड सरकार से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। डा.राणा ने राज्य सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़ा कानून जल्द लागू किया जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से जीवन को खतरे में डालकर समाचारों का संकलन करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक है। उन्होंने देशभर के पत्रकारों से अपील की है कि वे अपने अपने राज्यों में सरकारों से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए मांग करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि उत्तराखण्ड में आगामी चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार आती है तो पत्रकारों की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जायेगा। चिंता व्यक्त करते हुए डा राणा ने कहा कि वर्तमान में मीडिया में घोटाले उजागर होने के बाद पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। पत्रकार के जीवन पर छाये हर पल खतरे को देखते हुये एक विशिष्ट कानून की जरूरत है। जिससे पत्रकार एवं मीडिया से जुड़े लोग बिना किस डर के अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। उन्होंने देश में मीड

खेल महाकुंभ में वात्सल्य वाटिका की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

  हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुम्भ में जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका बहादराबाद, की अन्डर-17 व अन्डर 14 फुटबॉल टीम ने प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में वात्सल्य वाटिका की अन्डर 17 टीम के खिलाड़ी अर्जुन, रंगनिहांग, सामल, रमेश तथा अन्डर 14 टीम के खिलाड़ी देवीसन, संजय, कैलाश, वोरहन को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर वात्सल्य वाटिका के प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा ने कोच दिलीप दास को धन्यवाद तथा दोनों टीमों को निरन्तर विजयी रहने का आशीर्वाद दिया। प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा ने वातसल्य वाटिका में अध्ययनरत सभी छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि वात्सल्य वाटिका के छात्र अन्य खेलों टेबिल टेनिस, बाक्सिंग, क्रिकेट, योग आदि में भी अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव गाडोवाली में वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों एवं उसके परिजनों ने हाथापाई कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। इस मामले में पथरी पुलिस ने महिला सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरी पुलिस के अनुसार गाडोवाली निवासी मुस्तकीम पुत्र शब्बीर के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ है। शनिवार को वारंट को लेकर पुलिस मुस्तकीम की तलाश में गांव पहुंची थी। ग्रामीणों के बताने पर पुलिस ने फुटबाल ग्राउंड में बैठे मुस्तकीम को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागते हुए अपने घर के नजदीक पहुंच गया जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मुस्तकीम के शोर मचाने पर उसका बेटा अनस, समीर और पत्नी रहनुमा, बेटी सानिया, सारिका, सोनम मौके पर आ गए और मुस्तकीम को छुड़ाने के लिये पुलिस के साथ हाथपाई और गालीगलौज करने लगे। सूचना पर क्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह चैहान, एसओ पथरी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को आता देख बाकी लोग मौके से भाग निकले। मुस्तकीम को पुलिस ने पकड़े रखा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने

मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की मौत

 हरिद्वार। बीती देर रात मोतीचूर एवं रायवाला स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शिशु हाथी की मौत हो गई। बताया जाता है कि हाथी अचानक रेलवे टैªक पर दौड़ गया। मालगाड़ी कई मीटर तक हाथी को अपने साथ घसीटते हुए आगे ले गई।  हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना बीती देर रात 2ः00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हरिद्वार से एक मालगाड़ी हर्रावाला के लिए चली थी। बताया जाता है कि मोतीचूर क्षेत्र में करीब 10-12 हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास ही मंडरा रहा था। जैसे ही रेलगाड़ी मोतीचूर के आस पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर मौजूद एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। कई मीटर तक मालगाड़ी हाथी को अपने साथ ही घसीटते हुए ले गई है। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इस संबंध में सूचना रेलवे स्टेशन को दी, जिसके बाद वन विभाग एवं रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को उठाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी,जबकि रेलवे टैªक पर टेªनों का आवागमन सामान्य तौर पर जारी रहा।

झपट्टा मारकर मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि 26 नवंबर को वादी सीता राम, निवासी डेंसो चैक, सिडकुल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका रियल मी कंपनी का मोबाइल झपट्टा मारकर अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। उसी दिन राकेश कुमार निवासी सिडकुल ने भी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी झपटा मारकर अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल को चोरी के मोबाइल रियल मी और शिवम निवासी बिजनौर को विवो कंपनी के चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।