हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुम्भ में जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका बहादराबाद, की अन्डर-17 व अन्डर 14 फुटबॉल टीम ने प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में वात्सल्य वाटिका की अन्डर 17 टीम के खिलाड़ी अर्जुन, रंगनिहांग, सामल, रमेश तथा अन्डर 14 टीम के खिलाड़ी देवीसन, संजय, कैलाश, वोरहन को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर वात्सल्य वाटिका के प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा ने कोच दिलीप दास को धन्यवाद तथा दोनों टीमों को निरन्तर विजयी रहने का आशीर्वाद दिया। प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा ने वातसल्य वाटिका में अध्ययनरत सभी छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि वात्सल्य वाटिका के छात्र अन्य खेलों टेबिल टेनिस, बाक्सिंग, क्रिकेट, योग आदि में भी अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Comments
Post a Comment