हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के गांव गाडोवाली में वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ स्थानीय लोगों एवं उसके परिजनों ने हाथापाई कर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। इस मामले में पथरी पुलिस ने महिला सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरी पुलिस के अनुसार गाडोवाली निवासी मुस्तकीम पुत्र शब्बीर के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ है। शनिवार को वारंट को लेकर पुलिस मुस्तकीम की तलाश में गांव पहुंची थी। ग्रामीणों के बताने पर पुलिस ने फुटबाल ग्राउंड में बैठे मुस्तकीम को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागते हुए अपने घर के नजदीक पहुंच गया जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मुस्तकीम के शोर मचाने पर उसका बेटा अनस, समीर और पत्नी रहनुमा, बेटी सानिया, सारिका, सोनम मौके पर आ गए और मुस्तकीम को छुड़ाने के लिये पुलिस के साथ हाथपाई और गालीगलौज करने लगे। सूचना पर क्षेत्र अधिकारी बहादुर सिंह चैहान, एसओ पथरी रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को आता देख बाकी लोग मौके से भाग निकले। मुस्तकीम को पुलिस ने पकड़े रखा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मुस्तकीम की जेब से 46 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है। जिसका वजन 9.20 ग्राम था। आरोपी की जेब से 1160 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment