Skip to main content

Posts

बार संघ के पूर्व हत्या के मामले मे पत्नी को आजीवन कारावास के साथ 50हजार जुमार्ना

 हरिद्वार। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह विर्क की हत्या करने वाली पत्नी रिचपाल कौर को चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव ने आजीवन कारावास एवं 50000 जुर्माने की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त की भाभी सोनी को साक्ष्य अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि हत्या 11/12 अप्रैल 2015 की रात को हुई थी और 12 अप्रैल 2015 को कश्मीरा सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी सहदेवपुर ने ज्वालापुर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि सुबह करीब 11ः00 बजे शमशेर सिंह ने सूचना दी थी कि उनके पड़ोसी अधिवक्ता सुरेंद्र पाल सिंह विर्क निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर की हत्या उनके घर पर रात के समय कर दी गई है। इस पर कश्मीरा सिंह ने सुभाष नगर आकर देखा तो सुरेंद्र पाल सिंह का शव बिस्तर पर पड़ा था तथा उनके चेहरे एवं छाती पर चोटों के गंभीर निशान थे। जिस पर उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुरेंद्र पाल सिंह विर्क की हत्या करने के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने सुरेंद्र पाल सिंह की पत्नी व उसके मायके वालों पर भाई की ह

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग रोकने को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किये जाने के सम्बन्ध मे जिला टास्क फोर्स की बैठक हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली जाये तथा आगामी 01 अगस्त से सभी कार्यालयों में प्लास्टिक के गिलास,बोतल,प्लेट,दोने आदि पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे एवं इनके स्थान पर स्टील के गिलास,कांच की बोतल,मिट्टी की बोतल आदि का इस्तेमाल किया जाये। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक मे जिलाधिकारी ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगामी 01अगस्त से इसको लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिस किसी भी कार्यालय आदि में प्लास्टिक से बनी प्रतिबन्धित सामग्री का इस्तेमाल किया जायेगा,उसके लिये सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा नियमानुसार

आर के चावला का देह दान समाज को परिवार का संदेश

 हरिद्वार। 81 वर्षीय आर के चावला की मृत्यु उपरांत उनका पार्थिव देह हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जौलीग्रांट को अर्पित किया गया। उनकी पत्नी कैलाश रानी चावला एवं बेटी नेहा मलिक ने समाज में एक मिसाल कायम करते हुए नेत्रदान के बाद देहदान भी कर दिया। आरके चावला का उनके निवास हरे राम आश्रम पर मृत्यु उपरांत सांकेतिक रूप से बाल एवं नाखूनों से वैदिक रीति से संस्कार किया गया। बाकी उनका पूरा शरीर हॉस्पिटल को अन्य लोगों की भलाई के लिए दे दिया गया। मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षता नेहा मलिक ने एक बार फिर समाज को मरने के बाद भी जीने का रास्ता दिखाया। आरके चावला की इकलौती पुत्री हैं 2018 में नेहा ने अपने पति नीरज मलिक की भी मृत्यु के बाद देह-दान किया था, उनका कहना है कि जितना समाज को हम दे सके उतना कम है मरने के बाद तो एक मुट्ठी खाक रह जाना है तो क्यों ना देहदान कर कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक व्यक्ति की आंखों से 4 नेत्रहीन देख सकते हैं और मेडिकल छात्रों के लिए पार्थिव देह की बहुत कमी है हमारे देश में. इसलिए उनके पिता आरके चावला ने जीते जी देहदान का संकल्प किया था। गौरतलब है कि नेहा मलि

महान संत थे ब्रह्मलीन म.म.स्वामी डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री -श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि परोपकार और त्याग को अपना जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरुष सनातन धर्म की रीढ़़ हैं। जो अनादि काल से विश्व का मार्गदर्शन कर सनातन धर्म को उन्नति की ओर अग्रसर करते चले आ रहे हैं। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर डा.स्वामी श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज सनातन धर्म एवं शास्त्र परंपरा के अग्रणी संस्कृत जगत के पुरोधा एक महान संत थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए समर्पित किया। श्री साधु गरीब दासी धर्मशाला सेवा आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी श्यामसुंदर दास महाराज की तृतीय पुण्यतिथि एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महापुरुषों का अहम योगदान है और संत परंपरा पूरे विश्व में भारत को महान बनाती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि ब्रह्मलीन डा.श्यामसुंदरदास शास्त्री महाराज एक युगपुरुष थे। जिनकी कमी को कभी पूर

कष्टों से मुक्ति पाने के लिए करें शिव आराधना-स्वामी कैलाशानंद गिरी

 हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि देवों के देव महादेव कैलाश वासी भगवान शिव श्रावण मास में सृष्टि का संचालन कर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। जो श्रद्धालु भक्त सावन के पवित्र मास में भगवान शिव की आराधना करता है। उसके सभी मनोरथ भगवान आशुतोष पूर्ण करते हैं। चण्डीघाट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर में पूरे सावन चलने वाली शिव आराधना के दौरान श्रद्धालु भक्तों को भगवान शिव की महिमा का सार समझाते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि कण कण के वासी महादेव शिव में ही समस्त संसार समाहित है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव कनखल स्थित अपनी ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं। हरिद्वार वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें पूरे सावन मास भगवान शिव का सानिध्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कष्टों से मुक्ति पानी है तो शिव के शरणागत होकर उनकी आराधना करें। सावन मास में भगवान शिव का पूजन करने से पुण्य फल की प्राप्ति के साथ कष्टों से मुक्ति मिलती है। भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों पर समान रूप से कृप

अम्बरीष कुमार व्यक्ति न होकर विचारधारा के प्रतीक थे-हरीश रावत

  हरिद्वार। पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय अम्बरीष कुमार की प्रथम पुण्यतिथी पर अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा टाउन हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा अम्बरीष कुमार एक व्यक्ति न होकर एक विचारधारा के प्रतीक थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्हें अम्बरीष कुमार से सदन की बारीकियां समझने का अवसर मिला। उनकी विचारधारा पर चलकर ही मौजूदा परिस्थितियों से लड़ा जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अम्बरीष कुमार एक कर्मशील, लगनशील,संघर्षशील व्यक्ति थे। वे जीवनभर कौमी एकता व मानवता के झंडाबरदार रहे। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा स्व.अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि स्वर्गीय अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए उनके दिखाये मार्ग पर चलकर संघर्ष करें। पूर्व

कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका-पंकज माटा

 हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि दो वर्ष बाद हुए कांवड़ मेले में उमड़ी करोड़ों शिवभक्तों की भीड़ को संभालना अपने आप में बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने सफलता पूर्वक चुनौती का सामना करते हुए शिवभक्तों की सुरक्षित वापसी करायी। इसके लिए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। पंकज माटा ने कहा कि करोड़ों शिवभक्तों की सुरक्षा, यातायात, पार्किंग तथा भीड़ नियंत्रण में पुलिस महकमा पूरी तरह सफल रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार की गयी यातायात योजना का कांवड़ियों के साथ बाहर से आने वाले सामान्य श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को भी लाभ मिला। कांवड़ मेले के अंतिम चरण में डाक कांवड़ के दौरान ही हाईवे को बंद करना पड़ा। जोकि पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता है। पंकज माटा ने कहा कि जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने कांवडियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी। पुलिस व जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों