हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि दो वर्ष बाद हुए कांवड़ मेले में उमड़ी करोड़ों शिवभक्तों की भीड़ को संभालना अपने आप में बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने सफलता पूर्वक चुनौती का सामना करते हुए शिवभक्तों की सुरक्षित वापसी करायी। इसके लिए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। पंकज माटा ने कहा कि करोड़ों शिवभक्तों की सुरक्षा, यातायात, पार्किंग तथा भीड़ नियंत्रण में पुलिस महकमा पूरी तरह सफल रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार की गयी यातायात योजना का कांवड़ियों के साथ बाहर से आने वाले सामान्य श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को भी लाभ मिला। कांवड़ मेले के अंतिम चरण में डाक कांवड़ के दौरान ही हाईवे को बंद करना पड़ा। जोकि पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता है। पंकज माटा ने कहा कि जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने कांवडियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी। पुलिस व जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों से ही कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment