Skip to main content

Posts

भाजपा पार्षद के नेतृत्व में वार्ड में चलाया डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान

हरिद्वार। डेंगू व कोरोना से बचाव हेतु चलाये जा रहे सफाई व जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 दुर्गानगर में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान चलाया गया। समाजसेवी जनेश्वर त्यागी ने छिड़काव मशीन चलाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जागरूकता व अपने आस-पास की स्वच्छता से ही डेंगू व कोरोना को परास्त किया जा सकता है। डेंगू का मच्छर सदैव साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए अपने घर के आस-पास, कूलर, फ्रिज, पुराने टायर, बड़े बत्र्तनों में पानी जमा न होने दें। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज समूचे दुर्गानगर में वृहद स्तर पर नगर निगम की टीम ने नमामि गंगे, एशियन पेंट्स, आकांक्षा इण्टर प्राइजेज व क्षेत्रवासियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया है। इसके तहत सभी गलियों में साफ-सफाई कराते हुए चूने व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया तथा कोरोना व डेंगू के दृष्टिगत प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने के साथ-साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता सुखेन्द्रसिंह तोम

प्रांतीय उधोग व्यापार मण्डल ने की व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिला उपाध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने राज्य एवं केंद्र सरकार से कोरोना काल में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत पैकेज देने की मांग की है। नीरज सिंघल ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों का कामकाज यात्रियों पर निर्भर है। कोरोना काल के चलते बाहरी राज्यों से यात्री धर्मनगरी में नहीं आ रहे हैं। कोरोना काल में ट्रेनों व बसों की आवाजाही कई महीने से बंद है। कई महीने लाॅकडाउन चला जिसमें व्यापारियों व आम जनमानस ने केंद्र राज्य सरकारों की गाईड लाईन का पूरा पालन किया। व्यापारी अपने रोजगार से पूरी तरह से टूट चुका है। ऐसे में व्यापारी बिजली के बिल, बच्चों की फीस, हाऊस टैक्स, बैकों का ब्याज व लोन की किस्तें किस प्रकार चुका सकता है। व्यापार पूरी तरह से चोपट हो चुका है। राज्य व केंद्र सरकार को व्यापारियों के हितों में फैसला लेते हुए बड़े आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने व्यापारियों के हितों में राज्य व केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेला स्थगित होने से व्यापारियों का अस्सी फीसदी व्यापार नहीं हो

बैरागी कैंप क्षेत्र में कुम्भ से सम्बधित निर्माण कार्य शुरू नही होने पर संतो में नाराजगी

हरिद्वार। बैरागी कैंप क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण ना हटाए जाने व कुंभ मेले संबंधित कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर बैरागी अखाड़ों के संतों ने नाराजगी व्यक्त की है। श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा है कि कंुभ मेला प्रारम्भ होने में बहुत कम समय शेष रह गया है। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से अब तक बैरागी कैंप क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भी सुध नहीं ली गयी है। अखाड़े आश्रमों के सौन्दर्यकरण जैसे कार्यों में भी कोई प्रगति नहीं आ रही है। बैरागी कैंप क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़कें, सीवर की सुविधाओं को तुरंत लागू किया जाना चाहिए। अस्थाई अतिक्रमण पर अब तक कोई भी कार्रवाई कुंभ मेला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित नहीं किया जाना खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आश्रम अखाड़ों के सौन्दर्यकरण के कार्य प्रारम्भ किए जाएं। साथ ही कंुभ मेला प्रशासन को अखाड़े आश्रमों के प्रबंधकों से विचार विमर्श करना चाहिए। श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण बैरागी कैंप क्षेत्र से हटाया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में पार्किंग स्थल को भी सुन

कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की भाजपा में वापसी का आप कार्यकत्र्ताओं का विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह को भाजपा में पुनः वापस लिए जाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे देवभूमि की जनता का अपमान बताते हुए भगत सिंह चैक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता पर अमर्यादित भाषा में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में निष्कासित किए गए खानपुर विधायक को पार्टी में वापस लेकर भाजपा ने प्रदेश की जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह का कुछ समय पहले शराब और हथियारों के साथ एक कमरे में साथियों के साथ नाचते हुए एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों के प्रति अभद्र भाषा का कर रहे थे। हेमा भण्डारी ने कहा कि विधायक की करतूत सामने आने पर दबाव में आकर भाजपा ने उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया था। लेकिन महज 13 महीनों में बीजेपी ने अपने रूख में परिवर्तन करते हुए विधायक को वापस लेकर उत्तराखण्ड की जनता का अपमान किया है। जिससे भाजपा चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ गया है। इससे उसकी कथनी करनी में अंतर का भी साफ पता चलता है। अनिल सती ने कह

टैªवल व्यवसायियों ने अद्र्वनग्न हो भीख माॅगकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार। कोरोना के चलते रोजगार नहीं चल पाने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे ट्रैवल व्यवसायियों ने सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए अर्द्धनग्न होकर शिवमूर्ति चैक से ललतारौ पुल तक जुलूस निकाला और भीख मांगकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गिरीश भाटिया व अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते चारधाम यात्रा चैपट होने से पर्यटन व्यवसायियों को भारी आर्थक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद सरकार पर्यटन व्यवसायियों की कोई मदद नहीं कर रही है। राज्य के बार्डर सील हैं। रेल व बसों का संचालन पूरी ठप्प है। ऐसी स्थिति में कारोबार नहीं चलने से पर्यटन कारोबारी परिवार का खर्च तक नहीं चला पा रहे हैं। बैंकों से लिए गए ऋण की किश्तें चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। किश्तें नहीं दे पाने पर ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जिससे सभी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। विभाष मिश्रा व इकबाल सिंह ने कहा कि पर्यटन कारोबारी बेहद खराब स्थिति का सामना कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा की गयी भारी भरकम घोषणओं का कोई लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। कारोबारियों की म

माता-पिता के प्रति आस्था व निष्ठा से मिलती है सद्बुद्वि

हरिद्वार। निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में तृतीय दिवस पर भागवताचार्य रवि देव महाराज ने संघ के समस्त सदस्यों को आशीर्वाद दिया। भगवान गजानंद की पूजा-अर्चना की व आरती वंदना की । उन्होंने आशीष बचन देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान गणेश ने सब देवताओं और अपने बड़े भाई भगवान कार्तिकेय के माध्यम से संसार को ज्ञान का संदेश दिया कि माता-पिता के प्रति अपनी निष्ठा, आस्था और उनके आशीर्वाद से सद्बुद्धि और समृद्धि मिलती है। उन्हांेने कहा कि त्रिभुवन के स्वामी भगवान शंकर और जगत जननी मां पार्वती की परिक्रमा की। जिसके कारण उन्हें त्रिभुवन का आशीर्वाद मिला है उसी दिन से ही भगवान गणपति सब देवों में सर्वप्रथम पूजे जाने लगे। इस कथा को बताते हुए उन्होंने गणपति संघ के सदस्यों एवं गणपति भक्तों, मातृशक्ति से आवाह्न किया कि हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। क्योंकि प्रत्यक्ष रूप में ये देवता समान होते हैं। स्वामी जी के साथ में आए गरीब दास आश्रम के प्रबंधक लोकनाथ सुविधि का माल्यार्पण भव्य स्वागत किया गया। स्वामी जी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस वर्ष बहुत ही सादगी और सूक्ष्म रूप से कोरोना

अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर वृद्व महिला की मौत,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर वृद्ध महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामबेती (85) पत्नी महावीर सिंह निवासी सिडकुल के एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती थीं। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम चार बजे वृद्ध महिला अपने कमरे के अंदर थी। लगभग पांच बजे जब सिक्योरिटी गार्ड ने अपार्टमेंट के पीछे देखा तो वृद्ध महिला बेसुध पड़ी दिखी। परिजन महिला को लेकर स्थानीय अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि परिवार के लोगों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए महिला को बाहर आने से मना किया था। महिला तीसरी मंजिल पर एक कमरे में थी।प्रारंभिक जांच के बाद थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि जिस कमरे में महिला रहती थी उसके कमरे से नीचे की ओर साड़ियों को आपस में बांधकर रस्सी बनाकर लटकी मिली है। महिला के हाथ में चोट में लगी है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि कोरोना महामारी के डर से महिला को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। प