Skip to main content

Posts

2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना लक्ष्य-पुष्कर सिंह धामी

 देवस्थानम् बोर्ड भंग करने पर अखाड़ा परिषद ने किया मुख्यमंत्री का अभिनन्दन  हरिद्वार। देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का स्वागत समारोह पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के परिसर में किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना लक्ष्य है। जिसके लिए सरकार ने पूरा रोडमैप तैयार कर उस पर काम करना शुरू कर दिया है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के एक गुट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। सरकार के देवस्थानम बोर्ड भंग करने के फैसले से खुश साधु संतों ने मुख्यमंत्री का रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। सीएम ने कहा कि पूज्य संतों की भावना थी कि यह देवस्थानम बोर्ड भंग होना चाहिए। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 में राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड राज्य संस्कृति, पर्यटन, धर्म, अध्यात्म सभी क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्यों में रहे इसके लिए सरकार ने रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्

रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज की सौगात पर जताया प्रधानमंत्री का आभार

 हरिद्वार। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरिद्वार को रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज की सौगात शिलान्यास के रूप में दिए जाने को उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार का वह सपना पूरा हुआ है जो कभी हरिद्वार वासियों की कल्पना में होता था। रिंग रोड बनने से और मेडिकल कॉलेज बनने से ना केवल हरिद्वार का विकास होगा बल्कि हरिद्वार आधुनिक शहरों में शामिल हो जाएगा जिसका भारत के पटल पर अपना एक अलग स्थान होगा। उन्होंने कहा कि आज उन कांग्रेसियों को भी मोदी जी को धन्यवाद करना चाहिए जो रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज की चर्चा होते ही भाजपा पर आक्रमण करते थे और हंसी उड़ाते थे। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया हरिद्वार को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक का नागरिक अभिनंदन करेगा।

एसडीएम के आश्वासन पर मुस्लिम समाज का धरना स्थगित

 हरिद्वार। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार देर रात तक धरना दिया। देर रात एसडीएम पूरण सिंह राणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम को भेजकर गिरफ्तारी करवाने का आश्वासन दिया। जिस पर शांत होकर लोगों ने धरना स्थगित किया। शुक्रवार को मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल पर हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, भीम आर्मी ने भी समर्थन देकर कार्रवाई की मांग की। दोपहर दो बजे से धरने पर बैठे लोग रात करीब 12 बजे तक धरने पर ही डटे रहे। इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा। अगर इस बीच आरोपित फरार होता है तो उसके खिलाफ 81, 82 की कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग शांत हो पाए और धरने को स्थगित कर दिया। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्य

मेयर ने अग्रिम आदेशों तक ड्रोन सर्वे को रोकने के दिए नगर आयुक्त को निर्देश

 हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में ड्रोन सर्वे को बिना उनके संज्ञान में लाए शुरू कराने पर नाराजगी जताई है। मेयर ने फिलहाल अग्रिम आदेशों तक ड्रोन सर्वे को रोकने के निर्देश नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को दिए हैं। इस संबंध में उन्हें पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही मेयर ने निगम और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को तलब कर सर्वे को रोकने के निर्देश दिए। मेयर ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मालूम हुआ है कि नगर निगम क्षेत्र की संपत्तियों का ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि इस संबंध में कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई? बिना मेयर के संज्ञान में लाए सर्वे शुरू करवा दिया गया है। किस के आदेश से संपत्तियों का ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है? सर्वे में होने वाला खर्च किस मद से किया जाएगा? इस मामले को उनके संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया है? सभी तथ्य, पत्रावली सहित बताया जाए। साथ ही अग्रिम आदेशों तक किसी भी दिशा में ड्रोन से सर्वे न कराया जाए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, कर एवं राजस्व अधीक्षक राहुल कैंथोला और

मेयर के साथ अभद्रता करने वाले पार्षदों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 हरिद्वार। रुड़की के मेयर गौरव गोयल के साथ निर्दलीय वह विपक्ष के पार्षदों द्वारा की गई अभद्रता का विरोध करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चंडी चैराहे से बिरला चैक तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रुड़की के आमुख पार्षदों के खिलाफ हल्ला बोल कर पार्षदों की सदस्यता रद्द कर गिरफ्तारी की मांग को दोहराया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि निर्दलीय द्विपक्षीय पार्षदों द्वारा जिस प्रकार से रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल के साथ की गई अभद्रता कि वह घोर निंदा करते हैं, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह स्वस्थ परंपरा नहीं है किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ बिना सोचे-समझे अभद्रता किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि गौरव गोयल एक लोकप्रिय स्वच्छ छवि के नेता हैं, रुड़की नगर निगम अपने मेयर का कार्यकाल नियम अनुसार कर रहे हैं, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेडी-पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के लिए जन कल्याणकारी योजना रेडी-पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में गौरव गोयल द्वारा निर्णायक भूमिका निभाते हुए र

संगोष्ठी के जरिये मत्स्य सम्पदा के संरक्षण व संवद्र्वन की जानकारी दी

 हरिद्वार। जलाशय विकास योजना के अन्र्तगत मत्स्य विभाग हरिद्वार की ओर से बहादराबाद विकास खण्ड के ग्राम भुवापुर चमरावल में मत्स्य सम्पदा के संरक्षण एवं संर्वद्वन को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में सहायक निदेशक मत्स्य जयप्रकाश ने उपस्थित मछली पालकों/किसानों को विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होने मत्स्य पालकों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद में विद्यमान जलाशयों में मात्स्यिकी संरक्षण एवं संवद्र्वन को लेकर कार्यक्रम चलाये जा रहे है। उन्होने इस कार्य में मछली पालकों से सहयोग की अपील की। संगोष्ठी के दौरान मछली पालन के विभिन्न कार्ययोजनाओं की भी जानकारी दी गई।  इस दौरान मत्स्य निरीक्षक श्रीमती अनिता जोगियाल,क्षेत्रीय मत्स्य प्रभारी बहादराबाद श्रीमती प्रियंका रासौ,रणतेज के अलावा ग्राम प्रधान भुवापुर चमरावल सुनील कुमार,इन्द्रेश सैनी सहित बहादराबाद खण्ड के बड़ी संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित रहे। 

बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार से झपटा मोबाइल फोन

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत भेल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 के मुख्यद्वार के सामने से शुक्रवार की रात मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे पत्रकार से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गये। पत्रकार ने वहां से गुजर रहे शख्स से लिफ्ट लेकर बदमाशों का दो किलोमीटर तक पीछा किया। लेकिन बदमाश चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पीडित की ओर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार हिमांशु भट्ट निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर बीती रात खाना खाकर टहलने के लिए पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ पैदल जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान जब पत्रकार डीपीएस के गेट पर पहुंचे तो किसी परिचित का फोन आने पर वे जेब से फोन निकालकर बात करने करने लगे, तभी पीछे से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश उनके मोबाइल पर झपट्टा मारकर मोबाइल ले उडे। पत्रकार ने वहां से गुजर रहे एक युवक से लिफ्ट लेकर लुटेरों का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश