हरिद्वार। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार देर रात तक धरना दिया। देर रात एसडीएम पूरण सिंह राणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम को भेजकर गिरफ्तारी करवाने का आश्वासन दिया। जिस पर शांत होकर लोगों ने धरना स्थगित किया। शुक्रवार को मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल पर हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, भीम आर्मी ने भी समर्थन देकर कार्रवाई की मांग की। दोपहर दो बजे से धरने पर बैठे लोग रात करीब 12 बजे तक धरने पर ही डटे रहे। इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा। अगर इस बीच आरोपित फरार होता है तो उसके खिलाफ 81, 82 की कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग शांत हो पाए और धरने को स्थगित कर दिया। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि पैगंबर साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। जिससे समस्त मुस्लिम समाज में भारी रोष व्याप्त है। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment