हरिद्वार। रुड़की के मेयर गौरव गोयल के साथ निर्दलीय वह विपक्ष के पार्षदों द्वारा की गई अभद्रता का विरोध करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चंडी चैराहे से बिरला चैक तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए रुड़की के आमुख पार्षदों के खिलाफ हल्ला बोल कर पार्षदों की सदस्यता रद्द कर गिरफ्तारी की मांग को दोहराया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि निर्दलीय द्विपक्षीय पार्षदों द्वारा जिस प्रकार से रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल के साथ की गई अभद्रता कि वह घोर निंदा करते हैं, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह स्वस्थ परंपरा नहीं है किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ बिना सोचे-समझे अभद्रता किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि गौरव गोयल एक लोकप्रिय स्वच्छ छवि के नेता हैं, रुड़की नगर निगम अपने मेयर का कार्यकाल नियम अनुसार कर रहे हैं, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेडी-पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के लिए जन कल्याणकारी योजना रेडी-पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में गौरव गोयल द्वारा निर्णायक भूमिका निभाते हुए रुड़की शहरी क्षेत्र में 06 वेंडिंग जोन चयनित किए जा चुके हैं जिसमें से एक वेंडिंग जोन की औपचारिकता आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरांत रुड़की के लघु व्यापारियों के लिए बाजार संचालित किया जाना था, इन्हीं निर्दलीय पार्षदों द्वारा अमुक पार्षदों द्वारा रेडी-पटरी के लघु व्यापारियों को गुमराह कर रुड़की में वेंडिंग जोन बनाए जाने के कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है जो कि न्याय संगत नहीं है। रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल के समर्थन के साथ पार्षदों की सदस्यता निरस्त कर गिरफ्तारी की मांग करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, विरेंद्र कुमार, नितिन कुमार, सचिन राजपूत, नागेंद्र नागी, नितिन कुमार, अशोक शर्मा, देवेंद्र बिष्ट, अनिल कुमार, वीरेंद्र नेगी, जीत सिंह बिष्ट, रितु अग्निहोत्री, मंजू पाल, सुमित्रा देवी, आशा अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment