हरिद्वार। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरिद्वार को रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज की सौगात शिलान्यास के रूप में दिए जाने को उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार का वह सपना पूरा हुआ है जो कभी हरिद्वार वासियों की कल्पना में होता था। रिंग रोड बनने से और मेडिकल कॉलेज बनने से ना केवल हरिद्वार का विकास होगा बल्कि हरिद्वार आधुनिक शहरों में शामिल हो जाएगा जिसका भारत के पटल पर अपना एक अलग स्थान होगा। उन्होंने कहा कि आज उन कांग्रेसियों को भी मोदी जी को धन्यवाद करना चाहिए जो रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज की चर्चा होते ही भाजपा पर आक्रमण करते थे और हंसी उड़ाते थे। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया हरिद्वार को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक का नागरिक अभिनंदन करेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment