हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में ड्रोन सर्वे को बिना उनके संज्ञान में लाए शुरू कराने पर नाराजगी जताई है। मेयर ने फिलहाल अग्रिम आदेशों तक ड्रोन सर्वे को रोकने के निर्देश नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को दिए हैं। इस संबंध में उन्हें पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही मेयर ने निगम और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को तलब कर सर्वे को रोकने के निर्देश दिए। मेयर ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मालूम हुआ है कि नगर निगम क्षेत्र की संपत्तियों का ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि इस संबंध में कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई? बिना मेयर के संज्ञान में लाए सर्वे शुरू करवा दिया गया है। किस के आदेश से संपत्तियों का ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है? सर्वे में होने वाला खर्च किस मद से किया जाएगा? इस मामले को उनके संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया है? सभी तथ्य, पत्रावली सहित बताया जाए। साथ ही अग्रिम आदेशों तक किसी भी दिशा में ड्रोन से सर्वे न कराया जाए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, कर एवं राजस्व अधीक्षक राहुल कैंथोला और सर्वे करने वाली कंपनी के अधिकारी चंद्रकांत शर्मा को तलब किया। उधर, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि ड्रोन सर्वे भारत सरकार की योजना है। सरकार की ओर से ही ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment