Skip to main content

Posts

Showing posts with the label administrative

रिंग रोड़ के सम्बन्ध में आ रही बाधायें आपसी समन्वय से दूर करें अधिकारी-डीएम

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राजमार्ग निर्माण में आ रही कठिनाइयों आदि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनपद हरिद्वार में कहां-कहां सड़क निर्माण आदि कार्य संचालित हो रहे हैं तथा उनके संचालित करने में किस स्थान पर किस तरह की समस्या हो रही है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। श्री गर्ब्याल ने बैठक में पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शंकराचार्य चौक-चण्डीपुल होते हुये कांगड़ी तक सड़क की मरम्मत हेतु दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34, 334 पर मरम्मत का कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है,जो अब लगातार चलेगा। बैठक में अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई,जिस पर जिलाधिकारी ने बढ़ेडी राजपूताना से लेकर टोल प्लाजा तक

जल भराव व बाढ़ सुरक्षा योजना को लेकर बैठक,जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे बुधवार को विकास भवन सभागार रोशनाबाद में जल भराव व बाढ़ सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जनपद हरिद्वार में बाढ़ एवं जल भराव के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार की वर्षा जल निकासी प्रणाली गंगा एवं यमुना नदी के बेसिन में स्थित है,जिसको मुख्य रूप से चार-मुख्य गंगा बेसिन, बाण गंगा बेसिन, सोलानी बेसिन तथा शिला खाला एवं काली नदी से होते हुये यमुना नदी के,सब बेसिन में विभाजित किया जा सकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जनपद के बाढ़ व जल भराव वाले क्षेत्रों,जलभराव के प्रमुख कारक,नालों का चिह्नीकरण व उनकी चौड़ाई, नदियों तथा नालों में सिल्ट की स्थिति,अगर कहीं सिल्ट जमा है तो उसे निकालने की प्रक्रिया तथा उसका उपयोग कहां किया जायेगा,नदी तथा नालों में अतिक्रमण की स्थिति, बाढ़ सुरक्षा में रेलवे तथा लोक निर्माण विभाग की भूमिका, जहां पर बन्धे का निर्माण किया जाना है, उसके लिये भूमि की उपलब्धता,

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयांेग को भेजा

 हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के मतदेय स्थलों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग,मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार मैनुअल ऑन पोलिंग स्टेशन 2020 के अनुसार जनपद के 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा-25-हरिद्वार, 26 बी.एच.ई.एल.रानीपुर, 27-ज्वालापुर (अ.जा.) 28-भगवानपर(अ.जा.)29-झबरेडा(अजा)30-पिरान कलियर,31 रुड़की 32-खानपुर, 33-मंगलौर, 34-लक्सर एवं 35-हरिद्वार ग्रामीण की मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया गया था, जो जनसामान्य की जानकारी के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी की बेबसाइट पर भी उपलब्ध है,के क्रम में किसी मतदेय स्थल में परिवर्तन,संशोधन,भवन क्षतिग्रस्त होने के फलस्वरूप प्रस्ताव दिनांक 31अगस्त 2023 तक तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार द्वारा मांगे गये थे। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से दिनांक 18 सितम्बर,

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत जनपद हरिद्वार ने राज्य में हासिल किया प्रथम स्थान

 जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को करेंगे पुरस्कृत हरिद्वार। परियोजना प्रबन्धक स्वजल ने अवगत कराया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की कुल 482ग्रांम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनपद हरिद्वार को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत राज्य को भेजे गये कुल 13 ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट ग्राम पंचायत की श्रेणी प्राप्त हुयी है,जिनको शासन की ओर से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा आगामी 21 सितम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वगीकृत श्रेणी के अनुसार 5000 से अधिक आबादी की ग्राम पंचायत खेडा जट, विकास खण्ड नारसन एवं ग्राम पचायत भंगेडी महावतपुर, विकास खण्ड रूड़की को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत विगत माह में वृहद स्तर पर मूल्यांकन कराया गया है,जिसमें जनपद की अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिलने की सम्भावना है ।

स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि एवं कृषि आधारित मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर,समाजिक विषयों पर हुई चर्चा

  हरिद्वार। विकास खण्ड बहादराबाद में भारत सरकार नीति आयोग द्वारा संचालित आकाँक्षी विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड बहादराबाद सभागार में एक ‘‘चिन्तन शिविर‘‘का आयोजन किया गया,जिसमें नीति आयोग से आये दो सदस्यों सुश्री कीर्ति तिवारी, निदेशक संचार एवं चन्द्रमणी पालीवाल यंग प्रोफेशनल नीति आयोग की उपस्थिति में चिन्तन शिविर में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि एवं कृषि आधारित मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर,समाजिक विषयों पर चर्चा की गयी तथा जिसमें ब्लॉक डवलपमेन्ट स्ट्रेटजी तैयार करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। चिन्तन शिविर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती आशा नेगी एवं खण्ड विकास अधिकारी मानस मिततल एवं अन्य विभागों से आये विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी तथा पिरामल फाउन्डेशन के सहयोग से पी०पी०टी० के माध्यम से चर्चा की गयी। ब्लाक डवलपमेन्ट स्ट्रेटजी तैयार करने के संबंध में शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार,सुझाव रखे गये। चिन्तिन शिविर में जनपद पौड़ी गढ़वाल के आकांक्षी विकास खण्ड दुगडडा के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया

पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में दी जानकारी

 हरिद्वार। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक,सुश्री पल्लवी गुप्ता ने पी०एम० विश्वकर्मा योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया है कि इस योजना का शुभारम्भ 17 सितम्बर को विश्वकर्मा दिवस के सुअवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा,जिसमें पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के परिवारों को आच्छादित किया जायेगा। इस योजना में 18 शिल्पों-बढईगिरी,नाव बनाने वाला,आरमोरर(कवचधारी),लोहार,हथौड़ा एवं टूलकिट निर्माता,ताला बनाने वाला,मूर्तिकार,सोनार,कुम्हार,जूता निर्माता,राज मिस्त्री,टोकरी,चढ़ाई व झाडू निर्माता, पारम्परिक गुड़िया और खिलौना निर्माता,नाई,माला निर्माता,धोबी,दर्जी,मछली पकड़ने की जाल बनाने वाला,को सम्मिलित किया गया है। पी०एम० विश्वकर्मा योजना के लिये आवेदन की प्रक्रिया के तहत आवेदक को अपना पंजीकरण करवाना होगा,आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18वर्ष होनी चाहिये,आवेदनकर्ता द्वारा पूर्व विगत 5वर्षों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत ऋण एवं लाभ न लिया गया हो तथा पी.एम.स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के लाभार्थी द्वारा यदि ऋण चुकता कर दिया गया है,तो वे पात्र माना जायेगा,योजनान्तर्गत

अपर जिलाधिकारी वित्त ने दिए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

  हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व संसाधनों की वृद्धि तथा करापवंचन रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय राजस्व सम्वर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी ने वन विभाग के अधिकारियों से माह में वसूल राजस्व के सम्बन्ध में जानकारी ली तो वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माह में वसूल राजस्व 42.34 लाख रूपये है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माह में वसूल राजस्व 3356.67 लाख है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि देशी तथा विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों में आहाता की व्यवस्था की जाये तथा दुकानों के मध्य न्यूनतम दूरी निर्धारित की जाये। एआरटीओ रूड़की तथा हरिद्वार ने अब तक की वसूली का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपेक्षा के अनुरूप वसूली कम है। इसलिये कर बकाया वाहनों पर बकाया वसूलने हेतु विशेष कार्यवाही करने के साथ ही प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में सिंचाई विभाग को अपर जि

अवैध खनन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगाः धीराज सिंह गर्ब्याल

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने अवैध खनन के अब तक कुल कितने मामले सामने आये,उन पर क्या कार्रवाई की गयी तथा कितने वाहनों को सीज किया गया,के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह की पांचवी तारीख को अवैध खनन के सम्बन्ध में एक बैठक अपने स्तर से भी करना सुनिश्चित करें तथा उसकी प्रति जिलाधिकारी को भी प्रस्तुत करें। श्री गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसडीएम,वन तथा पुलिस आदि अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया जाये। इस अवसर पर अवैध खनन निरोधक दल के सदस्य तन्मय वशिष्ठ अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी0एल0शाह, सचिव एचआरड

विद्युत पारेषण की समस्या का समाधान जल्द निकालना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मै0 कैवेन्डिश इण्डस्ट्रीज लि0(ए यूनिट ऑफ जे0के0 टायर) लक्सर के 132के0वी0 विद्युत पारेषण लाइन निर्माण कार्य में आ रहे व्यवधान के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में मै0 कैवेन्डिश इण्डस्ट्रीज लि0(ए यूनिट ऑफ जे0के0 टायर) लक्सर के 132 के0वी0 विद्युत पारेषण लाइन निर्माण कार्य में कहां पर क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं आदि के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने सभी पहलुओं को ध्यान से सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस प्रकरण से जितने भी लोग जुड़े हैं,उनकी एक आवश्यक बैठक तत्काल एक या दो दिन के भीतर आयोजित करके इस प्रकरण का कोई न कोई सर्वसम्मत समाधान निकालना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि मै0कैवेन्डिश इण्डस्ट्रीज लि0(ए यूनिट ऑफ जे0के0 टायर) लक्सर के महाप्रबन्धक ने जिलाधिकारी को इस समस्या का समाधान करने के सम्बन्ध में एक पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया था। सरकार की उद्योगों की हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की नीति के तहत जिलाधिकारी ने आज तुरन्त बैठक आयोजित

मौसम विभाग का अलर्ट- जिलाधिकारी ने दिए अधिनस्थों को सर्तकता बरतने के निर्देश

 हरिद्वार। आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने अवगत कराया है कि मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा 22 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान में 23 से 24 अगस्त तक के लिये जनपद हेतु रेड अलर्ट जारी करने तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना के मद्देनजर जनपद में आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देश दिये हैं कि-प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी,सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये,किसी भी आपदा,दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें,आपदा प्रबन्धन आईआरएस  प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। एनएच,पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ,सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे,समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे,समस्त चौकी,थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सह

विकास योजनाओं की सचिव मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

  हरिद्वार। सचिव मुख्यमंत्री,आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार को डामकोठी मंे कानून-व्यवस्था एवं सम्बन्धित बिन्दुओं पर एक बैठक आयोजित हुई। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने बैठक में कानून-व्यवस्था सहित जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं आदि के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह,उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम लाल, सीओ ट्रैफिक आर0 रावत,सीओ सिटी सुश्री जूही मनराल सहित सम्बन्घित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने की निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने की अपील

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनता से अपील की है कि 21 जुलाई, 2023 से 1जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिन अर्ह नागरिकों द्वारा अभी तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नहीं जुडवाया गया है, वे 21 अगस्त 2023 तक अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफीसर के माध्यम से फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य जुड़वायें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं लोकप्रिय सरकार के चयन में अपनी भूमिका अदा करें। 

प्रमोटिंग ईज आफ लीविंग थ्रो गुड गवर्नेंस एण्ड यूज ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर बैठक

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रमोटिंग ईज आफ लीविंग थ्रो गुड गवर्नेंस एण्ड यूज ऑफ टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) को बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता ने प्रमोटिंग ईज आफ लीविंग थ्रो गुड गवर्नेंस एण्ड यूज ऑफ टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संस्थाओं के अध्यक्षों, शिक्षाविदों, अभिभावकों ने छात्रों की टीसी,मार्कशीट,माइग्रेशन सार्टीफिकेट जारी करने की प्रणाली को सरल बनाने, सार्टीफिकेट/मार्कशीट के सत्यापन की प्रणाली को भी आसान बनाने, स्कू्रटनी/सुधार परीक्षा, डीजीलॉकर,स्कूल/कॉलेजों मंे गुणात्मक अवस्थापना सुविधाओं का विकास,लर्निंग आउटकम में सुधार आदि पर विस्तार से चर्चा की,जिस पर शिक्षाविदों आदि ने इन बिन्दुओं पर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक मेें प्रस्तुत किये,जिन्हें क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में शासन को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर नरेश हल्दियानी जिला शिक्षा अधिकारी,डॉ दीपक दीक्षित, जेपी काला,एस.एस.तोमर संजीव जोशी,सुश्री दीप्ति यादव,प्रवीण कुम

जल भराव वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का किया गया छिड़काव

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के सख्त निर्देश-कि जहां पर भी जल भराव आदि की स्थति है, वहां पर मच्छर-मक्खी जनित बीमारियों से बचाव हेतु ब्लीचिंग,दवा का छिड़काव शीर्ष प्राथमिकता से करने के क्रम में शुक्रवार को भी ग्राम पंचायत मुंडेट,उदालहेड़ी,झबीरण जट्ट, ब्लाक नारसन,अलावलपुर,टिहरी विकास नगर,ब्लॉक बहादराबाद,अकबरपुर घोगा, माधोपुर हजरतपुर,ब्लाक रुड़की,खेड़ी मुबारिकपुर,खडंजा कुतुबपुर,विकास खण्ड लक्सर आदि जल भराव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का छिड़काव अभियान चलाकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त एवं डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह की देखरेख में किया गया।

टोंगिया वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने का प्रस्ताव शासन को होगा अग्रसारित- जिलाधिकारी

 हरिद्वार जिला स्तरीय वनाधिकार समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मंे मंगलवार को कलक्ट्रेट में जनपद हरिद्वार,वन प्रभाग के क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर, हरिपुर टाँगिया, को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला स्तरीय समिति की बैठक में टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर,हरिपुर टाँगिया को राजस्व ग्राम की श्रेणी में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0), नीरज शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी,टी०आर० मलेठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अंकित, जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती रेणू बाला,जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती सविता,जिला पंचायत सदस्य ने उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा आवश्यक साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श किया। जिला स्तरीय वनाधिकार समिति ने उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर, हरिपुर टाँगिया, को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्व

हाईकोट्र के निर्देश पर जिलाप्रशासन हरकत में,अतिक्रमण की मांगी रिर्पोट

 हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में हाईवे,सड़कों आदि से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जहां कहीं भी अतिक्रमण हुआ है,उसकी सुस्पष्ट रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,एमएनए दयानन्द सरस्वती, वन विभाग ,राजाजी नेशनल पार्क,लोक निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग,एनएचएआई सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

मनसा देवी पहाड़ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण आज

 हरिद्वार। मनसादेवी पहाड़ी पर लगातार हो रहे भू-स्खलन को देखते हुये विशेषज्ञों की एक टीम,जिसमें निदेशक यूएलएमएमसी शान्तनू सरकार,यूएसडीएमए जीआईएस एक्सपर्ट रोहित कुमार,यूएसडीएमए भूवैज्ञानिक टन्ड्रिला सरकार तथा जीआईएस एनालिस्ट मोहित रहेंगे,का दिनांक 26 जुलाई को मनसा देवी पहाड़ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का प्रातः 10 बजे से ब्रह्मपुरी गेट के पास से स्थलीय निरीक्षण प्रस्तावित है। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने राजस्व, नगर निगम,लोक निर्माण,राजाजी पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्तावित स्थलीय निरीक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मददे्नजर सर्तकता के निर्देश

 हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा मंगलवार को जारी चेतावनी के सम्बन्ध में जनपद हरिद्वार के विभागाध्यक्षों कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई, को रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जनपद में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी गर्जन,आकाशीय बिजली,वर्षा के तीव्र से अतितीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। श्री बुदियाल ने जनपद अन्तर्गत सम्भावित आपातकालीन स्थिति,आपदा की सम्भावना के मददे्नजर प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी,सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये,किसी भी आपदा,दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें,आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे,एनएच,लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई,एडीबी,बीआरओ,वरल्ड बैंक,केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। अपर जिला

उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूर्ण करें-पीएलशाह

  हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि इस योजना के अन्तर्गत खेल छात्रवृत्ति हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत,नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत,विद्यालय,विकास खण्ड स्तर पर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होनी है,जिसके तहत चयनित खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित करते हुये भविष्य के लिये उत्तराखण्ड से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करना है। अपर जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में प्रतिवर्ष कितने उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, के सम्बन्ध जिला क्रीड़ाधिकारी ने आगे बताया कि इसके तहत प्रत्येक जनपद से प्रतिवर्ष 08 से 14 वर्ष के 150 बालक तथा 150 बालिकाओं का चयन किया जायेगा, जिनको खेल के साजो-सामान व पोषण के लिये 1500 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जायेगी।   बैठक में अपर जिला

ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित

उद्यम करने की क्षमता,उद्यमों हेतु दस्तावेजीकरण आदि पर विस्तृत जानकारी दी   हरिद्वार। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) नेशनल रूरल लाइव लिहूड मिशन एनआर एलएम एवं रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर(आरबीआई) द्वारा एक दिवसीय अभीमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन एवं परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी,जिसमें ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला स्तरीय स्टाफ एवं ब्लाक स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। रूरल बिजनेस एक्यूबेटर कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किये जा रहे उद्यमों को बढ़ावा देना तथा ग्रामीण स्तर पर किस प्रकार के उद्यमों की स्थापना हेतु चयन किया जाय ताकि भविष्य में उद्यम सफल हो सके। ग्रामीण स्तर पर उदयम स्थापना करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उद्यम का चयन,उद्यम करने की क्षमता,उद्यमों हेतु दस्तावेजीकरण आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक के द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रदेश स्तर पर दो रूरल बिजनेस सेन्टर की स्थापना अल्म