हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा मंगलवार को जारी चेतावनी के सम्बन्ध में जनपद हरिद्वार के विभागाध्यक्षों कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई, को रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जनपद में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी गर्जन,आकाशीय बिजली,वर्षा के तीव्र से अतितीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। श्री बुदियाल ने जनपद अन्तर्गत सम्भावित आपातकालीन स्थिति,आपदा की सम्भावना के मददे्नजर प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी,सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये,किसी भी आपदा,दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें,आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे,एनएच,लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई,एडीबी,बीआरओ,वरल्ड बैंक,केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने ये भी निर्देश दिये कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के दूरभाष नम्बर-01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800,7900224224,9068688840 पर तत्काल दर्ज करायेगें तथा इस अवधि में किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी के मोबाईलध्फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment