हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनता से अपील की है कि 21 जुलाई, 2023 से 1जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिन अर्ह नागरिकों द्वारा अभी तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नहीं जुडवाया गया है, वे 21 अगस्त 2023 तक अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफीसर के माध्यम से फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य जुड़वायें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं लोकप्रिय सरकार के चयन में अपनी भूमिका अदा करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment