हरिद्वार। मनसादेवी पहाड़ी पर लगातार हो रहे भू-स्खलन को देखते हुये विशेषज्ञों की एक टीम,जिसमें निदेशक यूएलएमएमसी शान्तनू सरकार,यूएसडीएमए जीआईएस एक्सपर्ट रोहित कुमार,यूएसडीएमए भूवैज्ञानिक टन्ड्रिला सरकार तथा जीआईएस एनालिस्ट मोहित रहेंगे,का दिनांक 26 जुलाई को मनसा देवी पहाड़ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का प्रातः 10 बजे से ब्रह्मपुरी गेट के पास से स्थलीय निरीक्षण प्रस्तावित है। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने राजस्व, नगर निगम,लोक निर्माण,राजाजी पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्तावित स्थलीय निरीक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment