हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रमोटिंग ईज आफ लीविंग थ्रो गुड गवर्नेंस एण्ड यूज ऑफ टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) को बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता ने प्रमोटिंग ईज आफ लीविंग थ्रो गुड गवर्नेंस एण्ड यूज ऑफ टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संस्थाओं के अध्यक्षों, शिक्षाविदों, अभिभावकों ने छात्रों की टीसी,मार्कशीट,माइग्रेशन सार्टीफिकेट जारी करने की प्रणाली को सरल बनाने, सार्टीफिकेट/मार्कशीट के सत्यापन की प्रणाली को भी आसान बनाने, स्कू्रटनी/सुधार परीक्षा, डीजीलॉकर,स्कूल/कॉलेजों मंे गुणात्मक अवस्थापना सुविधाओं का विकास,लर्निंग आउटकम में सुधार आदि पर विस्तार से चर्चा की,जिस पर शिक्षाविदों आदि ने इन बिन्दुओं पर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक मेें प्रस्तुत किये,जिन्हें क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में शासन को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर नरेश हल्दियानी जिला शिक्षा अधिकारी,डॉ दीपक दीक्षित, जेपी काला,एस.एस.तोमर संजीव जोशी,सुश्री दीप्ति यादव,प्रवीण कुमार,दीनानाथ यादव,दीप कुमार,महेंद्र सिंह,जसवीर सिंह,मेराज अहमद,लखबीर सिंह,एम0के0सिंह राजकुमार सिंह,मनोज कुमार,आर एस सूद,अरविंद कुमार सेमवाल,जिला खेल अधिकारी,जिला उप क्रीड़ाधिकारी,अजीम प्रेमी जी फाउंडेशन हरिद्वार के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment