पाकिस्तान को ऐसा सबक मिले कि भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे-महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी
हरिद्वार। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर रोष व्यक्त करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला कराकर पाकिस्तान ने अपनी कायरना हरकत का परिचय दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसे ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे। भारत को अस्थिर करने के पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। संत समाज एकजुट होकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा।स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।ऐसे में कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं।भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदा...