Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

पाकिस्तान को ऐसा सबक मिले कि भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे-महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी

हरिद्वार। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर रोष व्यक्त करते हुए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी कायरतापूर्ण हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला कराकर पाकिस्तान ने अपनी कायरना हरकत का परिचय दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसे ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात करने के काबिल ना रहे। भारत को अस्थिर करने के पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। संत समाज एकजुट होकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा।स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।ऐसे में कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं।भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदा...

हरिद्वार वैश्य एकता परिषद ने दी पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में आयोजित हरिद्वार वैश्य एकता परिषद की बैठक में पंचपुरी के वैश्य समाज ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। बैठक की अध्यक्षता अतुल सिंघल व संचालन पराग गुप्ता एवं अरविंद अग्रवाल ने किया।पराग गुप्ता एवं अरविंद अग्रवाल ने कहा कि विदेश नीति में पारंगत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने में सक्षम हैं।पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा आतंकवाद देश के लिए कलंक है।जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट होकर रहना चाहिए। पराग गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकवादियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश की सरकार निश्चित रूप से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जवाब देगी।पराग गुप्ता ने वैश्य समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि हरिद्वार वैश्य एकता परिषद समाज के हितों के संरक्षण को लेकर सजग है। वैश्य समाज के उत्पीड़न को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा।अरविंद अग्रवाल व युयश अग्रवाल ने कहा कि भारत के लिए न...

कार्य बहिष्कार कर रहे नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने निकाली रैली

हरिद्वार। नगरपालिका शिवालिकनगर के कुछ सभासदों द्वारा आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में 9 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर व महामंत्री राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभासदों ने खेद व्यक्त नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष सनी टाक,शाखा महामंत्री अजीत कुमार,सलाहकार संजय,गौतम, कृष्ण,सनी,कुलदीप,मांगेराम ,विशाल,शुभम,अंकित,रूपा,रचना,सुशीला,उमा,जतिन,सोनिया, गोपाल,राजेश,दौलत,रामकुमार, पवन,पूजा,रीना,ओमवती,अमरीश,विनोद,अर्जुन,अमन त्रिपाठी,पवन कुमार,अश्वनी,नरेश, रेखा, कविता,वंदना,बलवंत,अभिषेक,बृजेश,मनोज,बबलू,सौरव,सुरेंद्र,विकास,जसविंदर,तरुण,रब्बासी,विशाल,लोकेंद्र,मुकेश,माधवी,जयंत,रिंकू,अतरपाल,सहदेव आदि कर्मचारी शामिल रहे।रैली के पश्चात अखिल भारतीय सफाई मजूदर कांग...

कांग्रेस ने किया संविधान का सर्वाधिक दुरूपयोग -मथुरा दत्त जोशी

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को बताया राजनीतिक नौटंकी हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस द्वारा 30 अप्रैल को आयोजित की जा रही संविधान बचाओ रैली को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए कहा कि कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एकजुटता से आगे बढ़ रहा है।लेकिन अपने नकारात्मक रुख के चलते, कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों को अपना राजनैतिक भविष्य शून्य की तरफ खिसकता नजर आ रहा है। यही वजह है कि वे हताशा निराशा में लगातार देश में भ्रम और झूठ फैलाने की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली भी देश और समाज को बरगलाकर,अराजक माहौल पैदा कर जनता के आत्मविश्वास को कमजोर करने की योजना का हिस्सा है। जोशी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी प्रत्येक पार्टी को अपनी बात रखने का अवसर देती है।लेकिन बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब उस समय किया जा रहा है।जब देश पहलगामा हमले से दुख और आक्रोश में है और पीए...

डाक्टरेट की उपाधि हासिल कर मीनू चौधरी ने बढ़ाया हरिद्वार और अपने परिवार का मान

हरिद्वार। महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट की प्रबंध निदेशक मीनू चौधरी ने डाक्ट्रेट ऑफ फिलासफी,पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।उन्हें शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ से माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत उच्च तथा निम्न समाजिक एवं आर्थिक स्तर के विद्यार्थियों की संवेगात्मक परिपक्वता एवं क्षैक्षणिक आकांक्षा का अध्ययन विषय मे शोध हेतु पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया है। मीनू चौधरी ने अपनी सफलता के लिए माता पिता, भाई, सास और बच्चों के साथ अपने पति को धन्यवाद दिया। जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रेस को जारी बयान में मीनू चौधरी ने कहा कि पीएचडी की उपाधि हासिल करना उनके लिए बेहद खुशी का दिन है।जो स्वप्न उन्होंने बचपन से देखा था,वह मां सरस्वती के आशीर्वाद से पूर्ण हुआ है। आखिरकार घर-परिवार और सामाजिक,आर्थिक जिम्मेदारियों के संघर्षाे बीच तालमेल बैठाकर डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी पीएचडी की डिग्री मिलना एक तपस्या से कम नही है। मीनू राणा के पति निशांत चौधरी ने कहा उनके पिता डा.राजेन्द्र चौधरी पेशे ...

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने किया होटलों और ढाबों का निरीक्षण

हरिद्वार। चारधाम यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरी पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने गुरुकुल कांगड़ी से लेकर बहादराबाद टोल प्लाजा,हरिद्वार बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास ढाबों और होटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ ढाबों व रेस्टोरेंट को रेट लिस्ट और फूड लाइसेंस न होने पर नोटिस जारी किए गए। ढाबों में रंग लगे उबले आलू, पनीर के साथ घटिया क्वालिटी के समान हटवाए गए। निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री के 4 नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए। अधिकारियों ने सभी ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों को साफ सफाई रखने, लाइसेंस प्रदर्शित करने और बासी भोजन न परोसने के निर्देश दिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी न बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

चारधाम यात्रा पर रवाना हुआ यात्रियों का पहला जत्था

संयुक्त पर्यटन निदेशक वाईएस गंगवार ने माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात यात्रा वाहनों को किया रवाना हरिद्वार। मंगलवार को यात्रीयों को पहला जत्था हरिद्वार से चारधाम यात्रा पर रवाना हुआ। मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात स्थानीय ट्रैवल कारोबारियों और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने चारधाम यात्रीयों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चारधाम यात्रा पर रवाना हुए दल में कई प्रदेशों के यात्री शामिल हैं।इस दौरान पहली बार चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए और यमनोत्री धाम,गंगोत्री धाम, केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम की जय जयकार के साथ यात्रा पर रवाना हुए। संयुक्त पर्यटन निदेशक वाईएस गंगवार ने यात्रीयों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। पर्यटन कारोबारी हरीश भाटिया ने कहा कि चारधाम यात्रीयों का पहला जत्था रवाना हो गया। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस वर्ष भी यात्रा बेहतर तरीके से संचालित होगी। पर्यटन कारोबारी अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि 30 अप्रैल से चारधाम के कपाट खुल रहे हैं।मायादेवी मंदिर में पूजा कर चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न होने की कामना की गयी।चारधाम य...

द विनिंग एज ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को वितरित की नोटबुक

हरिद्वार। द विनिंग एज संस्था की ओर से शिक्षा की ज्योति अभियान के तहत कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरित की गई। संस्था की अध्यक्ष विभूति राज्यलक्ष्मी जनदेव ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से विभिन्न लोकोपयोगी कार्य करती आ रही है। विद्यालयों में बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम शिक्षा की ज्योति चलाया जा रहा है।जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 में नोटबुक का वितरण किया गया। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को नोटबुक एवं अन्य सामान का वितरित किया गया। संस्था की स्वयंसेवी दीप्ति एवं सर्वेश भरी इस अवसर पर उपस्थित रही।दीप्ति ने बताया कि भविष्य में संस्था से जुड़े लोग विद्यालय का अकादमिक स्तर सुधारने के लिए भी कार्य करेंगे।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कविता माहेश्वरी,डा.शिवा अग्रवाल,मो.हारून,सोनिया,राखी आदि ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

देव संस्कृति विवि के प्रतिकुलपति ने आस्ट्रेलियन संसद में की नवयुग संविधान पर चर्चा

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा मनाए जा रहे माता भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्वभर में यज्ञीय अनुष्ठानों,संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंड्या इन दिनों ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर हैं।जहां वे विभिन्न शहरों में आध्यात्मिक जागरण के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं।गायत्री परिवार की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को और सशक्त करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि डा.चिन्मय पंड्या ऑस्ट्रेलिया प्रवास के अंतर्गत साउथ ऑस्ट्रेलियन संसद पहुंचे। ज्ञातव्य है कि सांसद रसेल वोरटली ने गायत्री परिवार और डा.पंड्या के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रभावित होकर उन्हें संसद में आमंत्रित किया। इस दौरान नवयुग के संविधान युग निर्माण विषय पर गहन संवाद हुआ तथा सांसद ने भावी आयोजनों में गायत्री परिवार के साथ सतत सहभागिता की घोषणा की। साथ ही भारतीय त्योहारों के आयोजनों में गायत्री परिवार को प्रमुख आयोजक के रूप में आमंत्रित करने का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसे उन्होंने स्वीकार किया।डा.चिन्...

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने किया निरीक्षण

हरिद्वार। भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम की डिप्टी सेक्रेटरी सुश्री मोनिका ने आज जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद का दौरा किया। इस दौरान (एनआरएलएम उन्होंने एवं ग्रामोत्थान परियोजना (आरईएपी) के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठन एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) की आजीविका गतिविधियों की जमीनी स्तर पर जाकर जानकारी प्राप्त की।ग्राम बहादराबाद में महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया गया,जिनमें फूल उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,मशरूम,शहद,सिंघाड़ा,सिरका उत्पादन जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इन उत्पादों की इकाई लागत,कच्चे माल की उपलब्धता,श्रम लागत,पूंजी निवेश एवं बैंक ऋण से जुड़ी जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना तथा समूह की महिलाओं द्वारा साझा की गई।इस अवसर पर गैर-कृषि आधारित गतिविधियों जैसे ज्वेलरी निर्माण डिजाइनिंग उत्पाद,धूप-अगरबत्ती,जूट व रेशे से बने उत्पादों पर भी डिप्टी सेक्रेटरी ने महिलाओं से विस्तार से जानकारी ली और इन व्यवसायों के विस्तारीकरण व विकास के लिए आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर उसे शासन को उपलब्ध कराने हेतु संबंधि...

जनपद हरिद्वार में देशी विदेशी मदिरा की दुकानों में जिला प्रशासन ने की छापेमारी की कार्यवाही

छापेमारी/निरीक्षण के दौरान दुकानों में पाई गई कई अनिमितताए हरिद्वार जनपद में संचालित देशी विदेशी मदिरा की दुकानों में जिला प्रशासन को अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसका जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में संचालित देशी विदेशी मदिरा की दुकानों में औचक निरीक्षण/छापेमारी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उनके द्वारा विदेशी मदिरा दुकान सलेमपुर तिराहा व बेगमपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, सलेमपुर तिराहा मदिरा की दुकान में निरीक्षण के दौरान किंग फिशर स्ट्रंाग मे 195 के स्थान पर 200 रूपये लिए जाने की ओवर रेंिटंग पाई गई तथा ग्राहको को बिल नहीं दिया जा रहा है, भुगतान हेतु स्वीप मशीन रखी गई है। दुकान पर 03सेल्समैन उपस्थित पाए गए जिनके पास कोई परिचय पत्र उपलब्ध नहीं पाया गया तथा दुकान में रेट लिस्ट का बोर्ड निर्धारित मानक से छोटा पाया गया। दुकान में टोल फ्री नम्बर, जिला आबक...

मलेशिया सिविल सेवा के 24 प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल जनपद भ्रमण पर

हरिद्वार। मलेशिया सिविल सेवा के 24 प्रशिक्षु अधिकारियों का एक दल राष्ट्रीय सुशासन केंद्र भारत सरकार के ओर से डॉ संजीव शर्मा कोर्स कॉर्डिनेटर/फेकल्टी मेम्बर और बृजेश बिष्ट ट्रेनिंग एसोसिएट के नेतृत्व में 9वें प्रशिक्षण के अंतर्गत जिला मुख्यालय हरिद्वार पहुंचा, जहां अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समस्त टीम का बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण  कार्याशाला में  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार में शासन की व्यापक संरचना,राज्य की शासन एवं प्रशासनिक व्यवस्था,जिला प्रशासन की संरचना एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली, जिलाधिकारी के जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में विभिन्न कार्यों,दायत्विों तथा आपदा के समय उपयोग की जाने वाले विशेष शक्तियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया,मुख्य विकास अधिकारी की जनपद में भूमिका,कार्यों एवं दायित्वों आदि के बारे में भी अवगत कराया गया तथा प्रशिक्षु टीम द्वारा पूछे गये प्रश्...

मांगों को लेकर एंकर पैनासोनिक के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी

हरिद्वार। 11सूत्रीय मांगों को लेकर एंकर पैनासोनिक के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी रहा। वहीं ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) के प्रदेश महासचिव, उत्तराखंड पीयूष चौहान धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ऐसा नहीं होने पर कर्मचारियों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया।पियुष चौहान ने कहा कि  11 सूत्रीय मांगों को लेकर एंकर पैनासोनिक कंपनी प्रबंधन से बात करने का प्रयास कर रहे हैं। किंतु लाख प्रयासों के बावजूद भी श्रमिकों की बात नहीं सुनी जा रही है। श्रमिकों के आह्वान पर वें धरना स्थल पर पहुंचे और श्रमिकों से वार्ता कर समाधान का प्रयास किया। उन्होंने श्रमिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगे कंपनी प्रबंधन को स्वीकार करनी होगी। वहीं सिडकुल क्षेत्र में लगातार कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों की मांग को स्वीकार नहीं करता है तो कंपनी के द्वारा किए गए इस शोषण के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना कंपनी के गेट के बाहर ही ...

सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे-महंत बिष्णु दास

हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पीश् के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे।इससे पूर्व मंगलवार को पोथी के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो आश्रम से प्रारंभ होकर श्रवणनाथ नगर में भ्रमण उपरान्त बिड़ला घाट पहुंची, जहां गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर व्यास पीठ पहुंच कर भी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में श्री मदभागवत कथा से बढ़कर कोई अन्य पुराण नही है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में शान्ति प्रदान करती हैं। संतो के सानिध्य में भागवत का श्रवण व उसमें दिखाये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। सनातन स...

हरिद्वार की पूर्व एसएसपी स्वीटी अग्रवाल की माता श्री उषा अग्रवाल पंचतत्व में विलीन,

हरिद्वार।हरिद्वार की पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल की माता श्री उषा अग्रवाल का आज कनखल स्थित श्मशान घाट में वैदिक विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार उनकी सुपुत्री स्वीटी अग्रवाल ने किया।इस तरह स्वीटी अग्रवाल की माता श्री पंचतत्व में विलीन हो गई।उन्हें भावपूर्ण अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी गई।वे करीब करीब 75 साल की थी और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। 27अप्रैल को उनकी मृत्यु दिल्ली में हुई थी वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी।इस अवसर पर स्वीटी अग्रवाल की सभी तीनों बहनें,सगे संबंधी,आईटीबीपी के अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल,आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी,आईजी कुमाऊँ मंडल रिद्धिमा अग्रवाल,पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा,प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य,सुनील दत्त पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगान,सागर जोशी, रोहित सिखौला,रविंद्र पाल सिंह,संजय चौहान ,हरिद्वार के कोतवाल रितेश शाह,उत्तरकाशी की कोतवाल भावना कैंथोला,कनखल थानाध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिक...

किशोरी का अपहरण का आरोपी 24 घण्टे के अन्दर दबोचा, किशोरी सकुशल बरामद

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण का मामला सुलक्षातें हुए 24घण्टें में ही बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के शिवमुर्ती गली हरिद्वार निवासी व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है।शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-248/2025 धारा-137(2) का अभियोग पंजीकृत किया गया। किशोरी की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने आप-पास व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को खंगाला तथा मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। अच्छी किस्म कि सुरागरसी पतारसी के चलते गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर ही अपहरणकर्ता को दबोचकर किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी गौतम गंगवार पुत्र ध्रूव गंगवार निवासी शिवमूर्ती गली कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-22 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह,एसएसआई वीरेन्द्र चन्द रमोला,दरोगा सुनील पंत,म.हे.कानि शारदा,जसवीर चौहान शामिल रहें।

सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों का सही जानकारी कर सही खंडन किया जाए - दीपक सेठ

 चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने हरिद्वार पहुंचे डीजीपी  चारधाम यात्रा में न लगे जाम,प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दिए दिशा निर्देश विभिन्न पार्किंग स्थलों व यात्री होल्डिंग एरिया का किया स्थलीय निरीक्षण हरिद्वार। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने हरिद्वार पहुचे। जनपद भ्रमण के दौरान डीजीपी ने सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पहुँच कर विधिपूर्वक पूजा अर्चनाकर प्रस्तावित सिडकुल थाने का शिलान्यास किया। पुलिस महानिदेशक ने चारधाम यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु स्थलीय निरीक्षण करने यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्र ऋषिकुल मैदान पर जाकर यात्रियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहां पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफ भी किया गया उनकी ड्यूटियों के बारे में जानकारी भी ली गयी तथा उनसे यात्रियों से शालिनतापूर्वक व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। डीजीपी ने चमगादढ़ टापू में बनाये गये यात्री विश्राम गृह एंव पार्किंग का निरीक्षण किया। वहा पर सुरक्षा एंव खानपान की उचित व्यव...

पाकिस्तान में मौजूद सभी आतंकी अड्डों को नष्ट करे सरकार-श्रीमहंत मधूसूदन गिरी

हरिद्वार। सन्यास मार्ग कनखल स्थित बापेश्वर धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने बैरागी कैंप घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा को मोक्ष प्रदान करने की कामना की।श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्या कर अमानवनीय कार्य है।पूरा देश आतंकियांें के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि मां गंगा सभी मृतकों को मोक्ष प्रदान करे और उनके परिजनों को इस कठिन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।उन्होंने सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए कहा कि निदोर्षो की जान लेने वाले आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। श्रीमहंत मधूसूदन गिरी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास कर रहा है।पाकिस्तान की हरकतें अब कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।इस दौरान स्वामी प्रभू नारायण,स्वामी विजय गिरी,स्वामी हरि गिरी,स्वामी विपनानंद,स्वामी नागेंद्र मह...

जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की बैठक आयोजित

हरिद्वार। त्रिमूर्तिनगर ज्वालापुर में आयोजित जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि जाट महासभा पंचपुरी को कुछ व्यक्तियों द्वारा कई बार विखंडित किया गया जिसका समाज को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके बावजूद महासभा को तोड़ने के प्रयास निरंतर चलते रहे। लेकिन अब पूरा जाट समाज एकजुट है।महासभा को तोड़ने के किसी भी प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। महासभा सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य कर रही है।बैठक का संचालन रविकांत मलिक ने किया। बैठक में हरपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,शुभम लाठियां,रंजीत सिंह, पंकज चौधरी,परविंदर सिंह,बलवीर,केएस चौहान,प्रवेश, सीताराम,जगपाल तोमर,राजन, सुरेंद्र,केपी सिंह,ऋषिपाल,सुधांशु,राजकुमार,रकमसिंह,अजय मलिक,दीपक,संदीप,सुखरामपाल,चंद्रपाल ढाका, अंकुर,सीपी सिंह राठी,जसवीर,मांगेराम,धीरज,कुशलवीर,योगेन्द्र,नाथीराम,हर्षवर्धन,छोटन सिंह, राजपाल,अंकित,विकास,रूपेश,रवींद्र कुमार,ख़ेमचंद, पुष्पेंद्र,प्रदीप,राजीव मलिक,तरुण राठी,राहुल ,रवींद्र,एसपी मलिक,अनंगपाल सिंह,राजकुमार,मग्न सिंह,सिकन्दर,नरेश बालियान,पंकज मलिक ,देवे...

प्रतिबंधित पशु के 110 किलो मांस समेत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लग्जरी ईको स्पोर्टस कार में करता प्रतिबंधित पशु के मांस की तस्करी हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के मांस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी लग्जरी गाड़ी से मांस की तस्करी करता था। आरोपी ईको स्पोर्ट कार की नंबर प्लेट बदलकर मांस की तस्करी करने में इस्तेमाल करता था।उसके कब्जे से 110 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस,फर्जी नंबर प्लेट व पशु कटान के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।गौकशी करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार में प्रतिबंधित पशु का मांस भरकर लाया है।कार सराय रोड पर उज्जवल आईटीआई के पास खाली प्लॉट में खड़ी है।सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा।पुलिस टीम को देखकर कार में बैठा एक व्यक्ति बाहर निकलकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।पूछताछ में उसने अपना नाम निवासी ग्राम-जौरासी रुड़की बताया।कार की तलाशी लेने आगे व पीछे यूके07- बीफ-5062 की नंबर प्लेट लगी मिली एवं कार के अंदर चैक करने पर पिछली सीट पर एक इले...

स्टेट ग्रैपलिंग चैंपयिनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 6 गोल्ड

हरिद्वार। स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 26 व 27अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित की गयी स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में आशिहारा के 18खिलाड़ियों सहित पूरे प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा के 6 खिलाड़ियों समृद्धि चौहान,दिव्यांशी सैनी,तनुष्का बंधु,अभिराज सोनवाल,अरना गुप्ता,गौरव सैनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए।जबकि श्रेयस भारद्वाज,कुलश्रेष्ठ,अक्षत अग्रवाल,सक्षम त्यागी,नदीम, रोहन सैनी,संदीप ने सिल्वर तथा दक्ष शर्मा,कार्तिकेय पाल,जसकरण सिंह, शिवांगी,सृष्टि सागर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी पदम जीतने वाले सभी खिलाड़ियों और नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

निष्पक्ष पत्रकारिता भी संकट के दौर से गुजर रही है- राजेंद्र चौधरी

संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सपा नेता का प्रेस क्लब अध्यक्ष व महामंत्री ने किया स्वागत  हरिद्वार। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र चौधरी ने कहा कि निष्ठा ईमानदारी से निष्पक्ष पत्रकारिता करना भी संकट के दौर से गुजर रहा है।लोकतंत्र में पत्रकारिता को जीवित रखने का दायित्व पत्रकार समाज पर है। उन्होंने पत्रकारों पर हो रहे हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अनियंत्रित होती नौकरशाही के कारण नैतिक मूल्य तहस-नस हो रहे हैं।राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भ्रमजाल फैलाया जा रहा है। सत्य को असत्य करने की कोशिश की जा रही है।समाज में दूरियां बढ़ रही है,भाईचारा समाप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा खतरा नफरत का बाजार है। नौजवान,किसान हताशा निराशा का सामना कर रहे हैं। नौजवान रोजगार के लिए परेशान है। महिलाओं का जीवन ...

76.39 ग्राम स्मैक समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाल पुलिस,एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स व सीआईयू रूड़की ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस, एंटी नारकोेटिक्स व सीआईयू टीमों का गठन किया गया है।अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस,एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू रूड़की ने सुरागरसी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लादपुर खुर्द निवासी आकिल पुत्र मकसूद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 76.39ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।टीम में लकसर कोतवाली के एसआई कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल सुरबीर सिंह, कांस्टेबल बिरेंद्र सिंह शामिल रहे। 

एकाग्रता और अनुशासन के माध्यम से विश्वस्तरीय सफलता प्राप्त की जा सकती है-डा.विशाल गर्ग

 द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हरिद्वार।उत्कर्ष स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित द्वितीय हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा,रणनीति और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंडर-10वर्ग में धैर्य नेगी ने प्रथम, दीपेश पटेल ने द्वितीय और शौर्य त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-13 वर्ग में लक्षिता प्रथम,सक्षम जैन द्वितीय व शौर्य नारायण शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंडर-15 वर्ग में अमोघ पांडेय प्रथम,दर्शित पांडेय द्वितीय व रूद्रांश मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कुलदीप आचार्य ने प्रथम, क्रांति कुमार गुप्ता ने द्वितीय व कमर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महिला वर्ग में गौरी मित्तल ने प्रथम,सान्वी यादव ने द्वितीय व रजिता सालेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग के 10शीर्ष खिलाड़ियों में अममान सिंह बख्शी प्रथम,अभिनीत सिन्हा दूसरे,विनय राज भट्ट तीसरे, अर्जुन अरोड़ा चौथे,रोहित सिंह राणा पांचवे,संजीव चौधरी छठे,राधव बद्रीना...

भाकियू क्रांति ने लगाया औद्योगिक इकाईयां में मजदूरों और कर्मचारियों के शोषण का आरोप

किसानों और मजदूरों के उत्पीड़न पर रोक लगाए सरकार-विकास सैनी हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने जनपद हरिद्वार में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में मजदूरों और कर्मचारियों के शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने आरोप लगाया कि जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में कर्मचारियों और मजूदरों का शोषण किया जा रहा है। वेतन बढ़ाने और सुविधाओं की मांग करने पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाता है। शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाने में विफल साबित हो रहे हैं। सरकार भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। विकास सैनी ने कहा कि जेके टायर कंपनी के हजारों कर्मचारी शोषण और उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारियों के समर्थन में भाकियू क्रांति 1 मई को व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी। इसके बाद भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की किसानों को लेकर नी...

पतंजलि विश्वविद्यालय और उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच महत्वपूर्ण समझौता

कृषि, अनुसंधान और नवाचार को मिलेगा बल, उद्यमिता को मिलेगी नई उड़ान हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय और वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के बीच आज शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन(एमओयू)पर हस्ताक्षर किए गए।इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओंकार सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस समझौते के तहत योग विज्ञान,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा,संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञानों तथा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी के एकीकरण के माध्यम से कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त प्रशिक्षण,अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए अनुसंधान कार्यों को किसानों तक पहुँचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय परिसरों में किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित क...

शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम द्वारा पैन इंडिया फिल्म फायर वारियर्स के गीत भागीरथों पुनः उठो का विमोचन

हरिद्वार। उत्तराखंड के शीतलाखेत मॉडल से प्रेरित एवं महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म् “फॉयर वॉरियरर्स” का गीत भागीरथों पुनः उठो का विमोचन शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज द्वारा किया गया।इसी के साथ ही‘भागीरथों पुनः उठो’पर आधारित राष्ट्रीय गीत नाटिका प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया।गीत ‘भागीरथों पुनः उठो’ फिल्म फॉयर वारियर्स से फॉयर वारियर्स वनों को आग से बचाने के संधर्ष पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म है। फिल्म जून माह में पैन इंडिया रिलीज की जायेगी।ये विश्व की पहली फिल्म है जो फॉरेस्ट फायर और उससे जंगलों को बचाने की कहानी पर आधारित है।इस फिल्म में दो गीत हैं। टाइटल सांग नैनीताल को कैलाश खेर ने अपनी आवाज से सजाया है और भागीरथों पुनःउठो इस गीत को आवाज दी है टी.आर.बीजू लाल (आईएफएस) ने। गीत भागीरथों पुनः उठो अपनी तरह का विश्व का पहला ऐसा फिल्मी गीत है जो जंगलों को आग से बचाने के लिए आगे आने का आह्वान कर रहा है।प्रेरणा देते इस गीत से देश के युवाओं को जोड़ने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल और...

नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में फ्लाई ओवर के नीचे और पट्टी मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण

हरिद्वार।चारधाम सरल,सौहर्द और सुरक्षित सुगम बनाए जाने हेतु तथा चार धाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भूपतवाला रोड के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया इसके साथ ही फ्लाई ओवर के नीचे तथा आस पास क्षेत्रों में खोखे,पटरी तथा ढाबों को जब्त किया गया। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी,सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल,एसएनए रविन्द्र दयाल,हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह ,खड़खड़ी और सप्त़ऋषि चौकी के प्रभारी,एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

नये प्रविष्ट छात्रों/ ब्रह्मचारियों का प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया

हरिद्वार। श्रीनिर्मल संस्कृत महाविद्यालय में पूर्व मध्यमा से आचार्य पर्यन्त नये प्रविष्ट छात्रों/ ब्रह्मचारियों का प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सचिव,उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद्,देहरादून/सचिव,उत्तराखंड संस्कृत अकादमी,हरिद्वार तथा सहायक निदेशक,संस्कृत शिक्षा,हरिद्वार के पदों को अलंकृत करने वाले डॉ.वाजश्रवा आर्य की गरिमामयी उपस्थित ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।उन्होंने कहा कि अग्नि को साक्षात् मानकर नये उत्सव मनाना हमारी प्राचीन परंपरा रही है। इस उत्सव का भी प्रारंभ यज्ञ द्वारा किया गया। इसमें विशेष रूप से पुरुष सूक्त के सस्वर मन्त्रोंच्चारण द्वारा आहुतियां प्रदान की गयी। जिससे वातावरण में सकारात्मक उर्जा,उत्साह तथा निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। प्रवेशोत्सव पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को शिक्षा का महत्व तथा उसकी प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ संकल्प की आवश्यकता पर जोर दिया। मां सरस्वती के इस उपासना अवसर पर सभी छात्रों ने इस विषय को गम्भीरता से सुना।तत्पश्चात् छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा बैग,पाठ्य पुस्तकें, कॉपी,पैन तथा गीता वितरित की गयीं।इस कार्यक्...

हरिहर आश्रम में आज लगेगा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार। जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज की सद्प्रेरणा से मंगलवार को हरिहर आश्रम,कनखल,में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा,जिसमें विश्व प्रसिद्ध मेदान्ता हॉस्पिटल,गुरुग्राम के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। यह जानकारी देते हुए ऐंसीएन्ट हेरिटेज फाउंडेशन के विष्णु प्रसाद जोशी ने बताया समाज के साधनहीन वर्ग के लिए समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए स्वामी अवधेशानन्द पॉलिक्लिनिक,हरिहर आश्रम में मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रक्त जांच,ईसीजी, रक्तचाप और हड्डियों की बीएमडी जांच, एक्सरे की सुविधा उपलब्ध रहेगी।आम जनमानस उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की गुरुगद्दी हरिहर आश्रम,कनखल, में प्रति माह नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे।

अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस क्षेत्र में चैम्पियन बने छात्र- कर्मेन्द्र सिंह

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.पी.जी.कॉलेज के वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ का जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह दीप जलाकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के स्किल को निखारने का काम करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आप सभी विद्यार्थी इस मोड़ पर हैं कि ग्रेजुएशन के बाद या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कैरियर का विकल्प एक चौराहे के समान दिखाई देता है और सबसे जरूरी होता है यह तय करना कि आपको किस रास्ते में जाना है, केरियर रूपी मार्ग के चयन में अगर थोड़ी सी भी चूक होती है तो आगे का रास्ता बहुत मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के रास्त का चयन शान्त मन से,सोच समझकर व अपनी रूचि के अनुरूप चयन किया तो निश्चित तौर पर आपको आगे अच्छा सुनहरा रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि विद्या अध्ययन एवं शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का निश्चित तौर पर कुछ न कुछ उद्देश्य अवश्य होता है और आप सभी का भी कुछ ना कुछ उद्देश्य एवं लक्ष्य अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अपने पड़ोसियों,मित्रों, सहयोगियों में किसी...

जिलधिकारी कमेंद्र सिंह ने चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 चार धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तीर्थ यात्रियों के साथ अतिथि देवो भवः का व्यवहार के निर्देश हरिद्वार। चारधाम यात्रा को सरल,सुखद,सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये जिला प्रशासन व सम्बंधित विभागो द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है, जिसके लिये चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं के लिये हरिद्वार के ़ऋषिकुल मैंदान में पंजीकरण केन्द्र बनाया गया है। जिसका जिलाधिकारी ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पंजीकरण केन्द्र में उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिये है कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सवेंदनशीलता एवं तन्मयता के साथ करना सुनिश्चित करें तथा आने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के साथ अपना व्यवहार सौम्य रखें एवं अतिथि देवो भवः के तहत व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौब...

जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने नीट परीक्षा के लेकर दिए दिशा-निर्देश

नीट परीक्षा में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए हरिद्वार। जिले में आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के संबंध में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर सभागार में इस संबंध में बैठक ली।उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था,परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था व परीक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। साथ ही स्वच्छ वातावरण में नीट-यूजी परीक्षा है।उन्होंने कहा कि पिछले दौरे जो कमियां ओर गलतियां हुई है,उससे प्रेरित होकर नीट परीक्षा के सेंटर जनपद में प्रतिष्ठित संस्थानों को ही सौंपे गए है।उन्होंने कहा कि जिले में नीट यूजी के 12परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से रुड़की में 7 केंद्र बनाए गए है और हरिद्वार में 5 केंद्र बनाए गए है।इन 12केंद्रों में करीब 5 हजार बच्चे एग्जाम दे रहे है।उन्होंने दोनों नोडल अधिकारी,सेंटर सुपरडेंट ओर डिप्टी सुपरडेंट को...

खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने ढाबों,होटलों,रेस्टोरेंटो का निरीक्षण,चार सैंपल जांच को भेजे

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुये जनपद में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों द्वारा जुर्स कंट्री से टोल प्लाजा बहादराबाद तक तथा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड हरिद्वार पर स्थित ढाबों,होटलों,रेस्टोरेंटो का निरीक्षण किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के साथ चारधाम यात्रा मार्ग जूर्स कंट्री से बहादराबाद टोल प्लाजा तक 10 ढाबों, रेस्टोरेटों एवं होटलों का निरीक्षण किया गया। 08रेस्टोरेट एर्व ढाबों की रेट लिस्ट न चस्पा करने व फूड लाइसेंस के बिना कार्य करने पर मौके पर नोटिस जारी किया गया।शिवा टूरिस्ट दाबा से 01किलो बदबूदार पनीर और 1.5किलो खुले मसालों को जब्त करके नष्ट किया गया। गुरु नानक पंजाबी ढाबा से उबले आलू पर लाल रंग का प्रयोग करने पर उबले आलूओं (लगभग 1.5 किलो) को मौके से हटवा दिया गया।ग्रीन चिली रेस्टोरेंट से लगभग 2,5किलो खुले मसालों को जब्त करके नष्ट कराया गया,मौके पर खुला दही का नमूना एवं खुला कच्चे चावल का नमूना जांच हेतु लिया गया,जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर ...

स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने दीं पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगतों को श्रृद्धाजंलियां

इस जघन्य अपराध की कठोरतम सजा भारत सरकार दे- जितेन्द्र रघुवंशी हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में कैम्प कार्यालय प्रज्ञाकुंज के योग भवन में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार के संरक्षण के प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,जिसमें गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के बाद 5 मिनट मौन प्रार्थना की गई और 26 दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें,इसके लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। शान्तिपाठ के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने उपस्थित सेनानी परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश संक्रमण काल से गुजर रहा है,यदि हम जाति, धर्म और सम्प्रदाय की दीवारें खड़ी करते रहे,तो आने वाले समय में इससे भी जघन्य हत्याओं का दंश हम लोगों को झेलना पड़ेगा। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि हमारा संगठन भारत सरकार से अनुरोध करता है कि आखिर कब तक धर्म के नाम पर इस तरह की निर्मम हत्याओं का दं...

क्रिया योग,जीवन को ईश्वरीय सौंदर्य और अर्थ प्रदान करने वाली विधा-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में क्रिया योग कोर्स का शुभारम्भ हुआ। परमार्थ निकेतन वैश्विक स्तर पर आध्यात्म,योग,पर्यावरण व मानवता की सेवा हेतु विश्वविख्यात तीर्थ है।क्रिया योग एक विशेष योग पद्धति है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की एक सूक्ष्म और शक्तिशाली साधना है।योगशास्त्रों के अनुसार, क्रिया अर्थात संयमित और सुसंगठित प्रयास,और योग अर्थात संयोजन।यह साधना मन को शुद्ध कर, चेतना को उच्चतर अवस्थाओं में स्थापित करती है।महर्षि पतंजलि के योगसूत्रों में क्रिया योग का उल्लेख तपः स्वाध्याय ईश्वरप्रणिधानानि क्रिया योगः के रूप में मिलता है, जिसमें तप,स्वाध्याय और ईश्वरप्रणिधान-ये तीन आधार स्तम्भ बताए गए हैं।यही तीनों अंग साधक को आंतरिक शुद्धि,आत्मविकास और ईश्वर-साक्षात्कार की ओर अग्रसर करते हैं।क्रिया योग में श्वास,ध्यान और आंतरिक ऊर्जा के साथ विशेष प्रकार की क्रियाएं संपन्न की जाती हैं,जो नाड़ी तंत्र को शुद्ध करती हैं और प्राणशक्ति को जाग्रत करती हैं। यह साधना शरीर,मन और आत्मा-तीनों स्तरों पर अद्भुत परिवर्तन लाती है।नियमित अभ्यास से साधक की ऊर्जा केन्द्रित ...

गंगा माता चौरिटेबल ऑय हॉस्पिटल का 33वां स्थापना दिवस संपन्न,

चिकित्सक मानवता की सेवा को समर्पित है-महंत रविंद्र पुरी  हरिद्वार।गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं गंगा माता चैरिटेबल आई हॉस्पिटल सप्तसरोवर भूपतवाला का 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्रीमनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 33सालों से यह अस्पताल लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि चिकित्सक मानवता का कार्य समर्पित भाव से करते हैं और गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा धर्मार्थ चिकित्सालय चलाकर वैश्य समाज के लोगों ने मानवता का महान कार्य किया है। इस अवसर पर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी सुधीर कुमार गुप्ता,महंत देवानंद सरस्वती महाराज,महंत मोहन सिंह महाराज,महंत विष्णु दास महाराज,महंत प्रेमदास महाराज ,महंत ज्ञानानंद शास्त्री महाराज,महंत सहजानंद भारती महाराज,गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार गोयल,मंत्री एम.के गोयल,डॉ...

मेयर किरण जैसल ने ज्वालापुर के तीन वार्डो में किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार। विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मेयर किरण जैसल ने ज्वालापुर के तलीन वार्डो 40,44 एवं 45 में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान,पार्षद योगेंद्र सैनी,अहसान अंसारी व जहांआरा कुरैशी मौजूद रहे।मेयर किरण जैसल ने कहा कि वार्डवासियों की समस्याओं को हल करना पहली प्राथमिकता हैं। सड़क बनने से वार्ड के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।मूलभूत सुविधाएं वार्ड के लोगों को मिलनी चाहिए।जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मेयर किरण जैसल विकास कार्यों को प्रमुखता से लागू कर रही हैं। सड़कों के निर्माण से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। समान रूप से वार्डों में विकास कार्य किए जा रहे है।ंलगातार जनता के हितों में समर्पित भावना से कार्य हो रहे हैं। वार्डो को समस्या मुक्त रखना हमारा कर्तव्य है।पार्षद योगेंद्र सैनी,जहांआरा कुरैशी, अहसान अंसारी ने सड़कों का निर्माण शुरू होने पर मेयर का आभार जताया।

ऊँ आरोग्यम् योग मंदिर ने किया राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। ऊँआरोग्यम् योग मंदिर के तत्वावधान में राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन गौतम फॉर्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किरण जैसल मेयर नगर निगम हरिद्वार,ओयम अध्यक्ष योगी रजनीश,डा.देव प्रकाश शर्मा,अर्चना शर्मा,दीप्ति सिंह,निधि पंत, पूनम,सोनिका,रेखा,वीरेन सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।योग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों डीपीएस रानीपुर,डीपीएस दौलतपुर,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल, उद्धेश्वर पब्लिक स्कूल,धूमसिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल,मां आनंदमयी स्कूल रायवाला,स्पर्श हिमालया यनिवर्सिटी देहरादून,योगधाम फिटनेस,एलिवेट योग स्टूडियो,सेरेनिटी योग,डांस वाइब्स आदि अनेक संस्थाओ के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।इसके साथ ही मेरठ,सहारनपुर, ऋषिकेश, रुड़की,लक्सर आदि अन्य स्थानो से भी योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए योगी रजनीश ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेना ही प्रतिभागी की आधी जीत होती है।जीत या हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।जहां जीत प्रसन्नता देती है।वहीं हार अगली बार जीतने की प्रेरणा भी देती है।अतःआगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा का विकास...

जनसंघर्ष मोर्चा ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

हरिद्वार। जनसंघर्ष मोर्चा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए रोष प्रकट किया है। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है। खत्री ने कहा कि आतंकियों के इस कायराना हमले का भारत को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। जिसमें भारत का हर नागरिक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार के साथ हैं। अब समय आ गया है कि मानवता को डसने वाले नागों का फन कुचलते हुए उनके पालनहार पाकिस्तान को भी ऐसा सबक सिखाया जाए कि भविष्य में भारत की तरफ आंख उठाकर ना देख सके। उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक भूख से मरे या गोली से उसकी पूरी जिम्मेदारी देश के राजा की होती है ओर अब समय आ गया है इन आतंकियों को जन्नत भेज कर ओर पाकिस्तान को सबक सिखाकर प्रधान मंत्री अपना राज धर्म निभाएं। उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर,प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि सरकार हमले के जिम्मेदार सभी आतंकियों और आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान से सभी राजनीतिक संबंध समाप्त करें। देश सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। एसएन शर्मा,कुलदीप अरो...

भारी संख्या में संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का किया आह्वान

हरिद्वार। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल का धर्मनगरी पहुंचने पर दलित समाज ने स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और देहरादून में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। भेल स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता को समाज का भला भी करना चाहिए।समाज का शोषण बढ़ता जा रहा है। समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।सरकार निजीकरण कर आरक्षण को समाप्त कर रही। सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा,डिग्री है पर नौकरी नहीं है। संगठन में गुटबाजी बहुत अधिक हो रही है,सबसे पहले इसे दूर किया जाए।संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली को सफल बनाने के लिए हजारों की संख्या में दलित समाज के लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन में कार्यकर्ताओं का सम्मान और अधिकार जरूरी है। सभी को एकजुट होकर चलना होगा।देश संविधान से चलेगा और सरकार संविधान समाप्त करना चाहती ह...

हरकी पैड़ी सहित सभी धाटों पर सत्यापन अभियान चलाने की मांग

हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने एसएसपी से पुलिस अधीक्षक से हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों पर बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों पर भिखारियों के रूप में असामाजिक तत्वों की संख्या बढ़ रही है। जिससे श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। भिखारी के रूप में घाटों पर रहने वाले असामाजिक तत्व नशा करने के साथ श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने के साथ मारपीट तक करते हैं। घाटों पर सक्रिय असामाजिक तत्वों का सत्यापन हरकी पैड़ी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जरूरी है। सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन शुरू होने पर घाटों पर भिखारियों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है। भिखारियों और असामाजिक तत्वों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए एक बड़े अभियान की जरूरत है। जिसमें नगर निगम को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सेठी ने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही नगर आयुक्त से मिलकर इस संबंध में वार्ता करेंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से व्यापारी नेता सतेंद्र झा,प्रीत कमल,सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल,भूदेव शर्मा,अनिल कोरी,महेश कालोनी,राजू जोशी,राकेश सिंह,...