Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

बच्चे का देश का भविष्य हैं-स्वामी विपनानंद महाराज

हरिद्वार। शिवालय निकेतन ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांस्कृति प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि बालिकाओं को भी बालकों के समान शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदन करें।बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें।बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें अवसर प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज के सानिध्य में 2027 में हरिद्वार में होने वाला कंुभ मेला भव्य और दिव्य रूप से संपन्न होगा।कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाले विशाल संत संगम से सनातन धर्म संस्कृति का प्रसार पूरे विश्व में होगा। स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य रूप से संपन्न कराने वाले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अनुभव का लाभ हरिद्वार कुंभ में भी मिलेगा। कुंभ मेले के द...

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का स्वागत

हरिद्वार। भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मोर्चे के पदाधिकारीयों ने जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का स्वागत किया। भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनकर स्वागत करते हुए कहा कि आशुतोष शर्मा सरल व्यक्तित्व के प्रतिभाशाली भाजपा नेता हैं।जिन्होंने विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है।उनके नेतृत्व में जिला भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सहसोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा ने कहा कि आशुतोष शर्मा प्रखर वक्ता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। जिन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू कर जिला अध्यक्ष के पद तक पहुंचने का कार्य किया है।उन्होंने एक लंबे समय तक भाजपा युवा मोर्चा,जिला भाजपा  महामंत्री,चुनाव प्रभारी के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन किया है।उनके नेतृत्व में भाजपा सफलता के न...

पूर्व विधायक आचार्य महामंडलेश्वर जगदीश मुनि का निर्वाण दिवस मनाया

परम विद्वान तपस्वी संत थे ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि-स्वामी राममुनि हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित संत मंडल आश्रम में पूर्व विधायक ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि महाराज के 14वें निर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल संत समागम आयोजित किया गया।संत समागम को संबोधित करते हुए आश्रम के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी राममुनि महाराज ने कहा कि पृथ्वी लोक पर सतगुरु से बड़ा और सच्चा कोई और पथ दर्शक हो ही नहीं सकता।सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर भवसागर पार कराने वाली नैया है। जब-जब इस धरती पर भगवान अवतरित हुए हैं तो उन्हें भी सतगुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ी है।जब भगवान राम इस धरती पर अवतरित हुए तो उन्होंने अपने कुलगुरु विश्वामित्र का मार्गदर्शन प्राप्त किया।ब्रहमलीन गुरूदेव आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि महराज भक्तों को दान,सत्कर्म,यज्ञ अनुष्ठान,पूजा पाठ के माध्यम से सत्य का मार्ग दिखाने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि जीवन में किया गया हरि भजन कभी निष्फल नहीं होता।हरि भजन ही मानव जीवन की सार्थकता है। जो सच्चे मन से भगवान को पुकारता है।भगवान किसी न...

मेयर किरण जैसल ने वार्ड 31 में चलाया विशेष सफाई अभियान

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश हरिद्वार। मंगलवार को वार्ड 31रविदास बस्ती में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में मेयर किरण जैसल भी शामिल हुई और नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेयर किरण जैसल ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसलिए अपने घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।नालों नालियों की सफाई नियमित रूप से की जानी जाए। निर्देश देते हुएउन्होंने कहा कि वार्ड निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। सड़कों का कूड़ा समय रहते उठाया जाना चाहिए। उन्होंने वार्ड वासियों से भी अपील की कि घरों के आसपास एवं सड़कों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। गर्मी लगातार बढ़ रही है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी रहती हैं।नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जनता का सहयोग कर रहे हैं।वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कहा कि विशेष सफाई अभियान जनहित में चलाया जा रहा है।वार्डों में लगातार साफ सफाई की जा रही है।लोगों की सहभागिता भी विशेष सफाई अभियान लगातार बनी हुई है। लोगों में सफाई...

प्रेस क्लब चुनाव के लिए 30 ने लिए नामांकन पत्र

हरिद्वार। नामांकन के साथ प्रेस क्लब चुनाव का आगाज हो गया है।प्रेस क्लब अध्यक्ष पद के लिए तीन व महासचिव पद के लिए दो सदस्यों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।जबकि 20कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 25नामांकन पत्र लिए गए। बुधवार को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र चौधरी, अश्वनी अरोरा व राजकुमार ने नामांकन पत्र प्राप्त लिए।महामंत्री पद के लिए दीपक मिश्रा व नवीन चौहान ने नामांकन पत्र लिए। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 25सदस्यों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्राप्त करने वालों में परविंदर कुमार,संदीप शर्मा,विकास झा,मयूर सैनी,काशीराम सैनी,सुभाष कपिल ,बृजपाल सिंह,नरेश गुप्ता,मुकेश वर्मा,बालकृष्ण शास्त्री,संजय चौहान,रामकुमार शर्मा,अमित कुमार गुप्ता,सुनील पाल,संदीप रावत,महेश पारीक,डा.हिमांशु द्विवेदी,आशु वर्मा,आनंद गोस्वामी ,विकास चौहान,श्रवण कुमार झा,सुनील कुमार मिश्रा,संजय रावल,तनवीर अली,राधिका नागरथ शामिल है।बुधवार को नामांकन पत्र जमा होने के बाद प्रेस क्लब चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी।इ...

स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट एवं हिम विलेज ई प्रहरी फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया

हरिद्वार। मिशन पर्यावरण संरक्षण से स्वास्थ्य संवर्धन की ओर का संकल्प लेते हुए स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट एवं हिम विलेज ई प्रहरी फाउंडेशन द्वारा जैसे स्वच्छ है घर बार, वैसे सुंदर हो हरिद्वार थीम के आधार पर चमगादड़ टापू के पास स्वास्तिक संकल्प घाट एवं गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया।ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान,नमामि गंगे आदि के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया।साथ ही गंगा किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का निवेदन भी प्रशासन से किया गया।उन्हांेने बताया कि गंगा किनारे बनी झुग्गी- झोपड़ियां गंदगी फैलाने का मुख्य कारण बन रही हैं। साथ ही नशेड़ियों का अड्डा व मीट मांस खाने की वीडियो भी सोशल मीडिया में देखी जा रही हैं। जो स्वच्छ भारत अभियान एवं नमामि गंगे आदि अभियानों को भी धूमिल कर रही हैं।स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी कपिल जौनसारी ने कहा कि मां गंगा से सबकी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। इसीलिए इसे गंदा करने वालों पर कड़ी...

महिला के साथ मारपीट पर बिजनौरी महासभा ने जताया रोष

हरिद्वार। अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा की शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र फेस-1 में हुई बैठक में महासभा के सदस्य नेहरू कालोनी निवासी विकास शर्मा की पत्नि के साथ पड़ोसी द्वारा मार पिटाई एवं अभद्रता की घटना पर रोष प्रकट करते हुए आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की रणनीति तय की गयी और आवश्कता पड़ने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। अखिल भारतीय बिजनौरी महासभा के अध्यक्ष रामराज चौहान व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि मारपीट में विकास शर्मा की पत्नी को काफी चोट आई हैं और उनके आभूषण भी खो गए। यह घटना कमरे में भी कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पड़ोसी कितनी क्रूरता से महिला को घर से घसीट कर सड़क पर लाता है और मारपीट करता है। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। आरोपी पीड़ित परिवार को मोहल्ले से जाने की धमकी दे रहा है। इस घटना को लेकर महासभा के सदस्यों में काफी रोष है।महासभा के अध्यक्ष रामराज चौहान चौहान ने कहा कि नारी को देवी का दर्जा दिया गया है।नारी पर होने वाले अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधी को कठोर से कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा की आव...

गोवर्धन पूजन से श्रीकृष्ण ने दी प्रकृति का संवर्द्धन करने की प्रेरणा-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजन से प्रकृति का संवर्धन करने की प्रेरणा दी है।बताया कि देवराज इंद्र का पूजन करने जा रहे बृजवासियों से श्रीकृष्ण ने पूछा कि इंद्र का पूजन करने से क्या होता है।बृजवासियों ने कहा इंद्र बरसात के देवता हैं।उनकी कृपा से बारिश होती है,हरी हरी घास उत्पन होती है।उस घास को खाकर गाय दूध देती है और दूध, दही ,माखन आदि बेच कर हम अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।श्रीकृष्ण ने बृजवासियों से पूछा कि आपने देवराज इंद्र को कभी देखा है।ब्रजवासियों के मना करने पर कृष्ण ने कहा जिसको देखा नहीं उसका पूजन करने से क्या लाभ। साक्षात दर्शन दे रहे गोवर्धन हमारे प्रत्यक्ष देव हैं।गोवर्धन पर्वत के ऊपर पेड़,पौधों,हरियाली और प्रकृति के कारण ही हम श्वास ले पा रहे हैं और जीवित हैं। हमारी गौमाता के लिए भी घास की व्यवस्था यह प्रकृति कर रही है। इसलिए हम सब को प्रकृति और पेड़ पौधों का पूजन करना चाहिए। कृष्ण के कहने पर सभी बृजवासीयों ने ...

शिवडेल स्कूल में किया विद्यारंभ संस्कार का आयोजन

हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में आयोजित विद्यारंभ संस्कार समारोह का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा के सम़क्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया। इसके पश्चात स्वामी शरदपुरी ने नन्हे मुन्ने बच्चों को तिलक लगाकर व कलावा बांधकर शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि यह भारत की प्राचीन परंपरा है कि प्रत्येक शुभ कार्य का आरंभ ओंम् से होता है।ओंम् ईश्वर के सभी रूपों का मूल है। इसका उच्चारण वाणी में मधुरता उत्पन्न करता है।यह केवल एक ध्वनि नहीं है,बल्कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति एवं स्थिति का प्रतीक है।यह शब्द शांति, ज्ञान और सकारात्मकता का स्रोत है।बच्चे जब ओंम् का उच्चारण करते हैं,तो यह उनके जीवन में सद्गुणों के आगमन और हर एक कठिनाई को पार करने की क्षमता का प्रतीक बनता है। उन्होंने कहा कि विद्यारम्भ संस्कार न केवल शिक्षा की शुरुआत है। बल्कि यह बच्चों में गहरी आध्यात्मिक चेतना और ज्ञान के प्रति प्रेम का संचार करता है,जो बच्चों को जीवन के हर कदम पर मार्गदर्शन देता है।यह संस्कार बच्चों को जीवन में शिक्षा की वास्तविक महत्ता को समझने ...

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने शुरू किया अभियान

हरिद्वार। अप्रैल से शुरू हो रहे यात्रा सीजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और सीपीपीयू शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयासों में जुट गयी है।यायातात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया।रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,रानीपुर मोड़ चौक,शंकर आश्रम,कृष्णा नगर पुलिया,सिंहद्वार चौक,शंकराचार्य चौक,चंडी चौक क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत ई-रिक्शा,ऑटो,विक्रम,टू-व्हीलर और फोर-   व्हीलर के विरुद्ध चेकिंग की गई। साथ ही,नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत क्लॉम्पिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें एमवी एक्ट के तहत 61वाहनों का क्लॉम्पिंग चालान किया और 18वाहनों को टोइंग क्रेन द्वारा टो करने के साथ कुल 43,100रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस और सीपीयू का अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

चरस समेत आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 170ग्राम चरस बरामद हुई है।मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए गठित कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सिधडू निवासी गुजलाज पुत्र शौकत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई कर्मवीर सिंह,हेडकांस्टेबल रियाल अली,कांस्टेबल संदीप रावत शामिल रहे। 

पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने 39 करोड़ रुपए किये स्वीकृति विधायक ने जताया आभार

हरिद्वार।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग पर हेत्तमपुर आन्नेकी में नये पुल के निर्माण हेतु 38.93 करोड़ रूपए की लागत राशि स्वीकृत करने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को सड़कों एवं पुलों के निर्माण में बड़ी सौगात देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की सीआरपीएफ योजना के अंतर्गत कुल 12विकास कार्यों की स्वीकृति दी है।इन विकास कार्यों पर 453.96 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें की रानीपुर विधानसभा के ग्राम हेत्तमपुर आन्नेकी में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण भी शामिल है। गौरतलब है कि लगभग 2वर्ष पूर्व बरसात के कारण पुल के पिलर बैठने से कई दिनों तक अन्य क्षेत्रों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटा रहा।तब रानीपुर विधायक आदेश चौहान की पहल पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नए पुल के निर्माण को लेकर लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व नये पुल निर्माण को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कराया। इसके बाद अक्टूबर माह में ...

सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र”की थीम पर आयोजित किया गया भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

प्रत्येक युवा की जिम्मेदारी है मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता बनना ही नहीं, मतदान करना भी हो प्राथमिकता। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.सीपुरुषोत्तम की पहल पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से हरिद्वार ऋषिकुल सभागार में “सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र” की थीम पर वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने दीप जलाकर किया।कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों ने रंगोली, चित्रकला,पोस्टर,क्विज,नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश मतदाता जागरूक में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की थीम “सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र”रखी गई है।उन्होंने कहा कि सशक्त महिला से समाज की सशक्त सोच और राष्ट्र का निर्माण होता है। उन...

बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के समारोह में शामिल होंगे,यूपी एवं उत्तराखंड के सीएम

 धूमधाम से मनाया जाएगा, हनुमान जन्मोत्सव- डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज  हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में स्थित पौराणिक दक्षिणमुखी श्री मनोकामना स्वयंभू सिद्धपीठ अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में शनिवार,12अप्रैल को हनुमानजी का प्रकटोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज,श्रीतपोनिधि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज,पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष योग गुरु बाबा रामदेव,महामंत्री आचार्य बालकृष्ण,उत्तराखंड के मंत्री,आईएएस और पीसीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि हनुमान प्राकट्योत्सव पर प्रातः 8बजे...

पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की एक बार पुनः ताबड़तोड कार्यवाही

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तराखण्ड शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र  सिंह द्वारा बिना पंजीकरण संचालित मदरसों की जांच हेतु राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग,एचआरडीए,समाज कल्याण विभाग की एक संयुक्त टीम गठित कर अवैध/अपंजीकृत मदरसों को सील करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं,जिनके अनुपालन में मंगलवार को प्रियंका रानी,तहसीलदार हरिद्वार,इष्सिता रावत ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,मनोहर भंडारी थानाध्यक्ष सिडकुल,कमल मोहन भण्डारी थानाध्यक्ष रानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद की संयुक्त टीम द्वारा नवोदय नगर सलेमपुर,रादूपुर गोविंदपुर में बिना पंजीकरण संचालित कुल 05मदरसों को सील करने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से मदरसा संचालको को मदरसा मान्यता नियमावली के मानकानुसार मानक पूर्ण करने व पंजीकरण की कार्यवाही करने संबंधी सूचना, नोटिस के माध्यम से प्रदान की गयी, जिससे इन मदरसों से सम्बद्ध बच्चों के शिक्षा,स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।इस कार्यवाही के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम के सा...

सशक्त महिला,सशक्त राष्ट्र”की थीम पर आयोजित किया गया भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 सरकार की योजना अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुचने का कार्य किया गया  हरिद्वार। पिरान कलियर। राज्य सरकार के सेवा सुशासन और विकास के 3वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन ब्यूटी पैलेस रहमतपुर, विधानसभा क्षेत्र पिरान कलियर मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,ब्लॉक प्रमुख लुबना राव और भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख लुबना राव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में महिलाओं को सम्मान मिल रहा हैं। पहले बेटियों को पढ़ने नही दिया जाता था।लेकिन सरकार की बेटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल में प्रदेश की सडको को गढ़ामुक्त करने का कार्य किया गया हैं। सरकार की योजना अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुचने का कार्य किया गया हैं। वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सरकार ने अपने तीन साल में ईमानदारी से कार्य हर योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया गया हैं।उन्होंने कहा...

आबकारी दुकान पर तहसीलदार ने मारा छापा,32पेटी अवैध शराब बरामद

हरिद्वार। कतिपय सूत्रों से यह सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम कांगड़ी स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर विक्रेता एवं अनुज्ञापी द्वारा अनाधिकृत स्रोतों से माल प्राप्त कर विक्रय किया जा रहा है। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के निर्देश तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी को दिये गये।तहसीलदार हरिद्वार द्वारा आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मदन सिंह चौहान के साथ औचक निरीक्षण किये जाने पर कुल 32 पेटी विदेशी मदिरा की एफ.एल.36। बिक्री पास विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नहीं किये गये।अतःमौके पर ही उक्त माल को विक्रय हेतु प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की गयी।जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की उक्त कार्यवाही से मदिरा विक्रेताओं,अनुज्ञापियों में हड़कंप मचा रहा। तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी जिलाधिकारी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में इस प्रकार के औचक निरीक्षण किये जाते रहेंगे।उक्त निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक हरिद्वार रमेशचन्द व लव शर्मा प्रधान आबकारी सहायक उपस्थित रहे।

सरकार के तीन पूर्ण होने पर विभिन्न नगर पंचायतों में चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशों के क्रम में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 22से 30मार्च तक जनपद के क्षेत्रार्गत मुख्य मार्गाे,चौराहों,घाटों की सफाई आदि की व्यवस्था एवं प्रमुख चौराहों की साज सज्जा के क्रम में नगर पंचायत झबरेड़ा,नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्रांतर्गत मुख्य सड़क मार्ग,चौराहों व मलिन बस्ती,नगर पंचायत लंढौरा, नगर पालिका परिषद मंगलौर नगर पालिका परिषद,लक्सर,नगर पंचायत रामपुर हरिद्वार,नगर पंचायत इमली खेड़ा,नगर पंचायत ढंडेरा शिव चौक जिला हरिद्वार में विशेष अभियान चलाया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में यूसीसी लागू करने का एतिहासिक कार्य किया है- कल्पना सैनी

 ऋषिकुल मैदान में‘जन सेवा थीम‘‘पर आधारित बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हरिद्वार।राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में’’जन सेवा’’थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन ऋषिकुल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्म मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मदन कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 7हजार व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओजस्वी भाषण को वर्चुअल सुना गया तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’सेवा,सुशासन और विकास के 3वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद कल्पना सैनी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में हरिद्वार तथा राज्य ने प्राप्त की उपलब्धियों में सबका सहयोग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहे गये वाक्य’’तीसरा दशक, उत्तराखण्ड का दशक होगा’’को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साकार कर के दिखा...

आगामी वर्षाे मे सोलर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी को पूर्णतया बढ़ावा मिलेगा

 उद्यमियों के सहयोग के लिए सरकार प्रयासरत  हरिद्वार। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान मे भारत मंडपम आयोजित बिल्ड भारत एकस्पो के द्वितीय संस्करण के आयोजन में 151उद्यमियों को आईआईए की तरफ से सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। यह आयोजन भारत मंडपम नई दिल्ली मे किया गया। एकस्पो मे आईआईए हरिद्वार जिले के चेयरमैंन व सदस्यों उद्ययमियों ने भी सक्रिय भागीदारी ली। बिल्ड भारत एकस्पो 2025 मे प्रतिभाग कर लौटे आईआईए हरिद्वार के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री के सपनो को साकार करने के लिए बिल्ड भारत एकस्पो 2025व्यापारिक दृष्टि से उधमीयों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और जो भी उद्योगपति इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना चाहेगा उसको आईआईए की ओर से व्यापार बढ़ाने एक्सपोर्ट बढ़ाने में पूरी सहायता दी जाएगी। एकस्पो प्रदर्शनी मे लगे स्टॉलो का अवलोकन मे नवीन टेक्नोलॉजी देखने को मिली। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने मे और नई तकनीक से व्यवसाय मजबूत होगा। उन्होंने बताया आगामी वर्षाे मे सोलर ऊर्जा ग्रीन एनर्जी को पूर्णतया बढ़ावा मिलेगा जिससे देश के आम नागरिक व उद्योगों को बहुत बिजली के बिलों...

भारत के वीर बलिदानियों की शहादत हमें यह सिखाती है कि राष्ट्र प्रथम -स्वामी चिदानंद

ऋषिकेश। आज परमार्थ निकेेतन में भारत के वीर क्रांतिकारियों भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन महान शहीदों ने अपनी जवानी देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दी और अपने साहसिक कदमों से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज हम सभी उनकी वीरता और बलिदान को याद कर,उन्हें नमन करते हैं और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना व लक्ष्य को लेकर इन बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। राष्ट्र ने मेरे लिये क्या किया नहीं बल्कि जो है राष्ट्र है,राष्ट्र की हवा,मिट्टी,पानी की खूशबु में ही हम पल रहे हैं। मेरे प्यारे भारत की माटी तुझे सौ सौ बार प्रणाम इस दिव्य मंत्र को लेकर इस माटी के खातिर फाँसी के फंदों को भी चूमने वाले इन वीरों को सलाम। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने अपने पहले तीन गौरवशाली वर्ष पूर्ण किये। इन तीन वर्षों में अपार सफलता प्राप्त की है और राज्य के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार के ...

दो करोड़ प्रवासी बिहारी बदलेंगे,बिहार का भाग्य- देवेश कुमार

 छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें,उत्तराखंड सरकार  राजेश शुक्ला  हरिद्वार। बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं भाजपा के मिजोरम प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने कहा बिहार से बाहर रहने वाले दो करोड़ बिहारी समाज के लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें,जिन लोगों का वोट है वो मतदान करें और जिनका वोट नहीं है वो अपने सगे संबंधियों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। ऐसा होने पर हरियाणा,महाराष्ट्र और दिल्ली की भांति बिहार में भी एनडीए का परचम लहरायेगा। बिहार राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र फेस-2 में किया गया। मंच से छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की मांग के साथ राप्ती गंगा एक्सप्रेस का दैनिक संचालन और दरभंगा सहरसा तक विस्तार की मांग की गई। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी देवेश कुमार ने कहा कि 14करोड़ की आबादी वाले बिहार राज्य से करीब दो करोड़ निवासी बिहार से बाहर रह रहे हैं,यह पलायन रुकना चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनज...

विश्व टीबी दिवस पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने किया लोगों को जागरुक

हरिद्वार। विश्व क्षय रोग(टीबी)दिवस के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,देहरादून ने टीबी के विभिन्न प्रकारों पर जागरूकता बढ़ाने की पहल की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में लोगों को शिक्षित करना है।अस्पताल यह संदेश देना चाहता है कि टीबी केवल फेफड़ों तक सीमित नहीं है,बल्कि यह पेट,हड्डियों, मस्तिष्क,गुर्दे,लसीका ग्रंथियों और आंतों सहित अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है।डा.विवेक वर्मा,प्रिंसिपल कंसल्टेंट,पल्मोनोलॉजी मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल देहरादून ने बताया कि ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) एक संक्रामक बीमारी है। जो एक बैक्टीरिया की वजह से फैलती है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। अधिकतर मामलों में टीबी फेफड़ों में होती है।लेकिन यह रक्त के माध्यम से शरीर के किसी भी अंग में फैल सकती है। टीबी की बीमारी किडनी,लिवर,यूटेरस,स्पाइन,ब्रेन समेत किसी भी अंग में फैल सकती है। उन्होंने कहा पल्मोनरी टीबी, सबसे आम टीबी है जो 90प्रतिशत से ज्यादा मामलों में लंग्स को प्रभावित करता है। लेकिन अगर टीबी का बैक्टीरिया लंग्स की जगह बॉडी के अन्य ...

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक स्व.धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रवाहित

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य स्व.धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां पूर्ण विधि विधान से हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में विसर्जित की गयी।शनिवार को विहिप के केंद्रीय कार्यालयदिल्ली में स्व.धर्मनारायण के अंतिम दर्शनों के पश्चात उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में किया गया था। रविवार को स्व. धर्मनारायण शर्मा के परिजन एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अस्थि कलश लेकर ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पहंुचे।हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित ने पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन कराया। स्व.धर्मनारायण शर्मा के भाई चंद्रशेखर,भतीजे दिनेश एवं योगेश ने अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित किया। धर्मनारायण शर्मा का हृदय रोग के चलते 21 मार्च को विहिप के केंद्रीय कार्यालय संकटमोचन आश्रम दिल्ली में स्वर्गवास हो गया था। सन 1959 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे धर्मनारायण शर्मा राजस्थान में जयपुर व भीलवाड़ा में जिला प्रचारक,अजमेर,जोधपुर विभागों के विभाग प्रचारक के पश्चात सन 1984 से 1994 तक महाकोशल प्रांत के प्रांत प्रचारक रहे। 1995 से ...

नगर निगम ने शुरू किया ईदगाह रोड़ की मरम्मत का कार्य

हरिद्वार। ईद.उल.फितर के मद्देनज़र पार्षद अहसान अंसारी की मांग पर नगर निगम ने ईदगाह रोड की मरम्मत का कार्य शुरू क़र दिया है।रोड की मरम्मत होने से ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों को अब असुविधा नही होगी।इसके साथ ही ईदगाह परिसर व ईदगाह रोड पर भी लगातार सफाई अभियान जारी है।बीते दिनों मेयर किरण जैसल ने भी निरीक्षण क़र विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देने और व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।पिछले काफी समय से ज्वालापुर के ईदगाह रोड की हालत खस्ता थी। जगह.जगह गड्ढे होने के कारण राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को समस्या होती थी। इसके साथ ही ईद की नमाज़ पढ़ने ईदगाह आने वाले नमाजियों को भी असुविधा उठानी पड़ती थी। जिसको लेकर ईद पर्व से पहले ईदगाह रोड की मरम्मतए सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर वार्ड 44त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने मेयर व एसएनए को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही बीते दिनों मेयर किरण जैसल द्वारा वार्ड व ईदगाह परिसर व ईदगाह रोड का निरीक्षण क़र व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद रविवार को नगर निगम ने ज्वालापुर के ईदगाह रोड की मरम...

दलितों पिछड़ों के हितों को लेकर संघर्ष करेगी डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति वेलफेयर सोसाइटी-सीपी सिंह

हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वेलफेयर सोसाइटी दलितों पिछड़ों के हितों को लेकर संघर्ष करेंगी।रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष भानपाल सिंह एवं महासचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि सोसाइटी केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा एससी एसटी वर्गों को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उन वर्गों तक जमीनी स्तर पर पहुंचने का काम करेगी। राज्य में स्पेशल कंपोनेंट,छात्रवृत्ति का पैसा,ग्रामीण क्षेत्रों में अंबेडकर पार्क,अंबेडकर भवन,बारात घर,शिक्षा एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे संविधान वर्गों को वरीयता दी गई है। लेकिन वर्तमान में सरकारों की उदासीनता के चलते योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।संगठित हमले, अत्याचार,बलात्कार जैसी घटनाएं एससी एसटी वर्गों के साथ हो रही हैं। वेलफेयर सोसाइटी उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर भी संघर्ष करेगी।अध्यक्ष भानपाल सिंह एवं महासचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि शिवालिक नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से पार्क की मांग की गई थी।लेकिन इस मांग पर अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शिवालिक नगर में बारात घर,अंबेडकर भवन,एवं पुस्तकालय भवन का...

इएमए ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

हरिद्वार। शिव विहार विकास समिति एवं इएमए के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी इंस्टीटयूट एवं कैंसर रिसर्च सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन नगर निगम पार्षद पिंकी चौधरी,समिति के संरक्षक व इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान,समिति के अध्यक्ष डा.एसपी चमोली तथा इएमए राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस टाकुली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर में डा.केपीएस चौहान,डा.संजय मेहता, डा.आदेश शर्मा,डा.चांद उस्मान,डा.गुलाम साबिर,डा.वीएल अलखानिया,डा.अशोक कुमार, डा.हीना कुशवाहा,डा.लक्ष्मी,डा.बीबी कुमार,डा.अमर पाल अग्रवाल,डा.एनएस टाकुली,शिवांगी कल्याण आदि चिकित्सको ने 148रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा विदेशी तकनीक एआई-रैटिनल स्केनिंग डायग्नोसिस से सम्पूर्ण शरीर की जांच तथा ब्लड शुगर,आक्सीजन लेवल,पल्स रेट,ब्लड प्रेशर व अन्य परीक्षण किए और हाईपर टेंशन,हाइपर एसीडिटी,डायबिटीज,रसोली,पथरी,ट्यूमर ज्वाइंट पेन,क्रोनिक कोंसटिपेशन,न्यूट्रिशनल डेफीसिऐंसी, पाइल्स,गेस्ट्रो इंस्टाइनल,ब्रेस्ट एवं यूटरस, प्रोस्टेटिक,एनीमिया,लीवर,गुर्दे,कैंसर व क्रिटिकल रोग से ग्रस्त मरीजों की स्व...

युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए-पंडित अधीर कौशिक

 श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया शहीदों को नमन हरिद्वार। शहीदी दिवस के अवसर पर श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के सदस्यों ने अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू को नमन किया गया।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद बलिदानियों के जीवन दर्शन से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित भावना से काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि  युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर और एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करे। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री एवं मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि अपना जीवन देश को समर्पित करने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की देश भक्ति से सीख लेते हुए सभी को देश की तरक्की,एकता एवं अखंडता बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।उन्होंने देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की मोक्ष की कामना भी की।श्रद्धांजलि देने वालों...

पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा नहीं सजाने पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने जताया दुःख

हरिद्वार। श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई देते हुए कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया। सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ऋषिकुल मैदान में आयोजित किए गए बहुउद्देश्यीय शिविर के नजदीक ही ऋषिकुल चौक पर लगी पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सजावट नहीं करने पर दुख भी जताया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर ऋषिकुल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऋषिकुल चौक सहित सभी चौराहों पर लाइट लगाकर सजावट की गयी। लेकिन दुख का विषय है कि ऋषिकुल चौक पर लगी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को नहीं सजाया गया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि देश की जनता का मार्गदर्शन करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय की उपेक्षा की गई,जिसमें अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। अधिकारियों को बताना चाहिए कि पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को क्यों छोड़ दिया गया। इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने पूरे मामले की जांच की म...

श्रीमद्भागवत में कराया धु्रव एवं प्रह्लाद चरित्र की कथा का श्रवण

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने ध्रुव एवं प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि भक्ति की कोई उम्र नहीं होती है। पांच वर्ष का बालक ध्रुव जब अपने पिता महाराज उत्तानपाद की गोद में बैठने लगा तो सकी सौतेली मां महारानी सुरुचि ने उसे रोक दिया और कहा कि पिता की गोद में तभी बैठ सकते हो।जब तुम भगवान की तपस्या कर उनके वरदान से मेरे गर्भ से जन्म लोगे। सौतेली मां के वचनों को सुनकर बालक ध्रुव घर छोड़ कर वृंदावन की पावन भूमि पर पहुंचा और कठोर साधना करने लगा। उसकी साधना से प्रसन्न होकर भगवान नारायण ने उसे अपनी गोद में बैठा कर स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया कि तीस हजार वर्षं तक तुम राज सिंहासन पर बैठोगे और उसके बाद बिना सशरीर ध्रुव पद को प्राप्त हो जाओगे।शास्त्री ने बताया कि बालक ध्रुव ही अंतरिक्ष में धु्रव तारे के रूप में चमक रहा है। ठीक इसी प्रकार से भागवत में प्रहलाद चरित्र आता है।राक्षस कुल में जन्म लेने वाला प्रहलाद भगवान का...

विधायक रवि बहादुर ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अत्मलपुर बौंगला व ग्राम खेलड़ी में लगभग 60लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध उनकी प्रथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं और लोगों की सुविधा के लिए विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।अत्मलपुर बोंगला व खेलड़ी में इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को सुविधा होगी।क्षेत्र के विकास के साथ आम जनता की समस्याओं का समाधान भी निरंतर कराया जा रहा है।विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गाे को दुरस्त कराया जाएगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान नीरज चौहान,प्रधान प्रवीण चौहान,लक्ष्य चौहान,अक्षय चौहान,गौतम,हिमांशु,अजमद मोदी,अफजल,सावेज,निर्लेश चौहान, मनीष कुमार,संदीप चिनालिया, सागर, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार।शहीदी दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च पार्क में शहीद-ए-आजम भगत सिंह,सुखेदव व राजगुरू की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि आज ही के दिन भारत माता के तीनों वीर सपूतों ने हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद किया था।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट और राजीव भार्गव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों के शहीदी दिवस पर हमें समाज में जहां भी अन्याय हो उसके खिलाफ न्याय के लिए आवाज बुलंद करने का संकल्प लेना चाहिए।पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज में असमानता और शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं। युवा नेता अजय गिरी और हिमांशु राजपूत ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को शोषण मुक्त कर सकें।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से स्व...

श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के पूर्व कोठारी महंत गोपाल सिंह महाराज की अस्थियां गंगा में विसर्जित,

हरिद्वार।श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के पूर्व कोठारी महंत गोपाल सिंह महाराज की अस्थियां आज सतीघाट कनखल में वैदिक विधि विधान के साथ विसर्जित की गई।उनके दो शिष्य महंत सुखचैन सिंह ज्ञानी और महंत जैल सिंह शास्त्री ने संयुक्त रूप से गंगा में विसर्जित की। उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने से पूर्व उनके स्थान निर्मल अखाड़ा महंत मूलसिंह संत एवेन्यू जीटी रोड अमृतसर से कनखल स्थित श्रीनिर्मल संतपुरा आश्रम लाया गया। जहां श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की अरदास के साथ आश्रम के परमाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह शास्त्री और संत मनजीत सिंह महाराज ने आश्रम की ओर से उनके अस्ति कलश पर शाल और माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर महंत अमरीक सिंह,महंत मोहन सिंह ,महंत जीत सिंह,महंत गुरमीत सिंह,महंत हर्षवर्धन सिह,महंत भूपेंद्र सिंह,संत भरत सिंह ,महंत डॉ.सतपाल सिंह श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा कनखल की ओर से संत लड्डू सिंह महाराज आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।पूर्व कोठारी महंत गोपाल सिंह महाराज का 5 मार्च को अपने अमृतसर स्थित आश्रम में 84वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। उनका अस्थि कलश शोभायात्रा के रूप में श्रीनिर...

एकजुट होकर कार्य करें कांग्रेस कार्यकर्ता-हरीश रावत

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सामना भाजपा जैसी झूठी और फरेबी पार्टी से है। इसीलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल करने वाले कांग्रेसी पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम को नई दिशा देने के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। वहीं हारे हुए प्रत्याशियों का हौसला बुलंद रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अगली बार बाजी पलटने के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन इसके लिए सक्रियता बढ़ाने के साथ ने लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास करना होगा। हरीश रावत ने सम्मान समारोह से दूरी बनाए रखने वाले कांग्रेसियों पर भी जमकर प्रहार किया। गौरतलब है कि कांग्रेस परिवार हरिद्वार की ओर से पूर्व मेयर,मेयर प्रत्याशी एवं विजयी एवं पराजित कांग्रेसी पार्षदों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ज्वालापुर विधायक ई.रवि बहादुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।...

पायलट बाबा आश्रम पर नहीं होने दिया जाएगा कब्जा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

सनातन की धरोहर धार्मिक धार्मिक संपत्तियों का संरक्षण अखाड़ा परिषद का दायित्व हरिद्वार।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा के आश्रम पर किसी को कब्जा नहीे करने दिया जाएगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी लोग आश्रम पर कब्जा करने की फिराक में है।सूचना मिलते ही वे तुरंत आश्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन पायलट बाबा जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर थे। उनके ब्रह्मलीन होने के उपरांत सभी अखाड़ों ने पूरे देश के संत समाज और ब्रह्मलीन पायलट बाबा के भक्तों की मौजूदगी में विधिवत रूप से ब्रह्मलीन पायलट बाबा की शिष्या महामंडलेश्वर केको आईकावा,महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धा गिरी और महामंडलेश्वर साध्वी चेतना गिरी को आश्रम की जिम्मेदारी सौंपी थी।लेकिन कुछ अराजक तत्व आश्रम की संपत्ति को कब्जाने की फिराक में हैं।धार्मिक संपत्तियां सनातन की धरोहर हैं।धार्मिक संपत्तियों का संरक्षण अखाड़ा परिषद का दायित्व है। किसी को भी धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।...

गुरूकुल कांगड़ी विवि में किया नवीकरणीय ऊर्जा पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डिप्लोमा और बी.टेक के विद्युत,यांत्रिक,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार,तथा कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा.गजेन्द्र सिंह रावत ने नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भविष्य की स्थायी ऊर्जा व्यवस्था का आधार है।क्विज प्रतियोगिता का संचालन अविरल अवस्थी एवं लोकेश भारद्वाज ने किया।डा.बृजेश कुमार,योगेश कुमार,डा.आशीष धमंधा,गौरव कुमार एवं प्रद्युम्न कुमार मौजूद रहे। एफईटी के अधिष्ठाता प्रोफेसर विपुल शर्मा ने आयोजन समिति और भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की और इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित 12सूत्रीय मांग पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की वार्षिक बैठक आयोजित हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित वार्षिक बैठक में जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल संदीप शर्मा द्वारा शहर इकाई की 31सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। युवा व्यापार मंडल एवं शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया। संजय सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा,शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के संरक्षक प्रवीण कुमार,रवि धींगरा,नारायण आहूजा,जिला महामंत्री प्रदीप कालरा,जिला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित एक 12सूत्रीय मांग पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में ज्वालापुर और आसपा...

मेयर किरण जैसल ने लिया वार्ड 40 में सफाई व्यवस्था का जायजा

ईद से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हरिद्वार। वार्ड 40पीठ बाजार में विशेष सफाई अभियान के तहत मेयर किरण जैसल ने वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को ईद से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ वार्ड में नालों,नालियोें की पुलिया और सड़कों का जायजा भी लिया।इस दौरान वार्ड पार्षद जहांआरा कुरैशी एवं पार्षद प्रतिनिधि आरिफ कुरैशी भी मौजूद रहकर वार्ड की विभिन्न समस्याओं से मेयर किरण जैसल को अवगत कराया।पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि मेयर किरण जैसल द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान से वार्डो में सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी। नईम कुरैशी ने कहा कि मेयर किरण जैसल जनता से किए वादों पर खरा उतर रही हैं। जन समस्याओं को निराकरण में सहयोग करते हुए समस्याओं को हल तुरंत किया जा रहा है।मेयर किरण जैसल ने कहा कि वार्डों में विशेष सफाई अभियान के साथ लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईद पर्व के दृष्टिगत पीठ बाजार में नालों और नालियों की स...

देवभूमि भैरव सेना संगठन ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

हरिद्वार।देवभूमि भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। देवभूमि भैरव सेना संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी चरणजीत पाहवा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से पार्टी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे आशुतोष भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में जिले की सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। इस दौरान मौजूद रहे भाजपा नेता संजीव चौधरी का भी संगठन की और से स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए जिले में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।स्वागत करने वालों में चरणजीत पाहवा,जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान,सपना,उषा कंडारी ,जिला महामंत्री अनिल सैनी,शहर अध्यक्ष सौरभ चौहान,कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकी प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष विशु चौहान,...

यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे आशिहारा के 15 खिलाड़ी

हरिद्वार। 23और 24मार्च को आयोजित की यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपिंयनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस एकेडमी के 15खिलाड़ी खिलाड़ी भाग लेंगे।आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रायवाला स्थित मैम्स स्पोर्टस एकेडमी में आयोजित की जा रही चैम्पिनशिप में कबड्डी, कराटे,एथलीट,लोंग जम्प,हाई जम्प,किक बॉक्सिंग, बास्केटबॉल,बैडमिंटन,जूडो आदि खेलों में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में आशिहारा के श्रेयशी भारद्वाज,श्रद्धा,अरना गुप्ता,वैश्वी चौहान,तेजस त्यागी,सक्षम त्यागी,जय छोकर,रोहन सैनी ,हर्षित पाली,ऋत्विक,दक्ष शर्मा,शिवांश सिंह,मनीष,कार्तिकेय पाल,शिवांगी आदि प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशिहारा के खिलाड़ियों ने हमेशा हरिद्वार का मान बढ़ाया है। यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपिंयनशिप में भी सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतेंगे।

पौराणिक ग्रंथों में लिखित हैं ब्रह्मांड के सारे सूत्र-पंडित पवन कृष्ण शास्त्री

हरिद्वार। श्रीराधा रसिक बिहारी भागवत परिवार के तत्वावधान में श्रीराधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा का श्रवण कराते हुए भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उपनिषदों और श्रीमद्भागवतकथा में मानव जीवन का पूरा सार लिखा हुआ है।उन्होंने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी की खोज अब हो रही है।जबकि पुराणों और कथाओं में हजारों वर्ष पहले ही छद्दम वेश और क्लोन तक की कथाओं के प्रमाण मिलते हैं। पौराणिक ग्रंथों में इस ब्रह्मांड के सारे सूत्र लिखित हैं। नक्षत्रों से लेकर अक्षांशो तक का विवरण हिन्दुओं की धार्मिक पुस्तकों में लिखित है। हमारा पौराणिक इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है। शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति भागवत कथा के सार को अपने जीवन में उतार लेता है,उसका जीवन आनंदित हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को यदि जीवन में आनंद,सुख,सम्पन्नता चाहिए तो मन के अंदर के विकारों का त्याग करना परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार आदि मानवीय विकृतियों से परे सुख,शांति,समृद्धि,सहयोग एवं सद्कर्म के मार्ग पर चलने के लिए तटस्थ करती ...