हरिद्वार। शिवालय निकेतन ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांस्कृति प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए स्वामी विपनानंद महाराज ने कहा कि बालिकाओं को भी बालकों के समान शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदन करें।बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें।बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें अवसर प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज के सानिध्य में 2027 में हरिद्वार में होने वाला कंुभ मेला भव्य और दिव्य रूप से संपन्न होगा।कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार के गंगा तट पर होने वाले विशाल संत संगम से सनातन धर्म संस्कृति का प्रसार पूरे विश्व में होगा। स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले को भव्य रूप से संपन्न कराने वाले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अनुभव का लाभ हरिद्वार कुंभ में भी मिलेगा। कुंभ मेले के द...
Get daily news #HARIDWAR