Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

नशा एक पल की खुशी देकर जीवन के सालों को निगल जाए,वो कोई विकल्प नहीं, केवल विनाश है- स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन,ऋषिकेश में आयोजित मासिक श्रीराम कथा एक आध्यात्मिक प्रेरणा के साथ नशा मुक्ति जागरण का सशक्त अभियान बन गई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने एक अत्यंत मार्मिक,जीवनदायिनी और जागरूकता से परिपूर्ण संदेश दिया,स्वास्थ्य है संकल्प,नशा नहीं विकल्प।स्वामी जी ने कहा कि श्रीराम कथा केवल धर्म या इतिहास की बात नहीं है,यह आत्मिक बल,सामाजिक बदलाव और संस्कारों की पुनर्स्थापना का एक दिव्य माध्यम है।आज जब हमारा युवा वर्ग तंबाकू,सिगरेट,बीड़ी,गुटखा,शराब जैसे आत्म विनाशकारी नशों की चपेट में आ रहा है,तब श्रीराम कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन जीवन का सच्चा नशा है। स्वामी जी ने श्रीराम कथा के मंच से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा श्रीराम कथा अपने आप में दिव्यता का,सेवा का,समर्पण का और सत्य का एक नशा है और यह नशा व्यक्ति को ऊपर उठाता है,आत्मिक रूप से समृद्ध बनाता है।स्वामी जी ने कहा कि तंबाकू एक मूक हत्यारा,यह एक धीमा जहर है,जो हर साल लाखों जिंदगियाँ लील रहा है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार,दुनियाभर में हर साल लगभग 80लाख लोग तंबाकू के कारण काल का ग्रास बनते हैं,जिनमें से लगभग 13लाख मौतें भारत में ...

यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप से हटाया से अतिक्रमण

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए भूमि कब्जाने की नीयत से चलाए गए पिलरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के निर्देशन में सहायक अभियंता भारत भूषण,उपराजस्व अधिकारी मुनेश कुमार,जिलेदार देवेश कुमार,कनिष्ठ अभियंता दिनेश वर्मा ने शनिवार को बैरागी कैंप में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान बैरागी कैंप की मेला आरक्षित भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटवा दिया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सहायक अभियंता भारत भूषण ने कहा कि बैरागी कैंप मेला आरक्षित भूमि है। जिस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। 

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण ,मनन से होता है कल्याण का मार्ग प्रशस्त-स्वामी साधनानंद

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित झालावाड़ आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में परम् कल्याणकारी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। सौभाग्य से प्राप्त होने वाले इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। लेकिन कथा श्रवण का लाभ तभी है।जब कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण किया जाए। स्वामी साधनानंद महाराज ने कहा कि साक्षात श्री हरि की वाणी श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण और मनन से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। जीवन भवसागर से पार हो जाता है।कथाव्यास राजेश भाई भट्ट ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का भंडार है।कथा से मिले ज्ञान को जीवन में धारण करने से भगवान श्रीकृष्ण की अपार कृपा प्राप्त होती है। कथा के मुख्य जजमान हार्दिक भाई ने परिवार सहित संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी ज्योर्तिमयानंद,स्वामी विपनानंद,स्वामी नागेंद्र महाराज आदि ने भी श्रद्धा...

धार्मिक अनुष्ठान से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार-साध्वी शरण ज्योति

हरिद्वार। देश की खुशहाली और तरक्की के लिए आयोजित जय मां मिशन की अध्यक्ष साध्वी शरण ज्योति मां का 40दिवसीय विशेष अनुष्ठान 26वें दिन मे ंप्रवेश कर गया। साध्वी शरण ज्योति मां ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे समाज में सद्भाव और समरसता का वातावरण बनता है और देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के कल्याण के लिए जय मां मिशन द्वारा निरंतर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।हरिद्वार सहित देश भर में स्थित मिशन की सभी शाखाओं में किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हो रहे हैं। साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि जय मां मिशन ने हमेशा ही राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने में योगदान दिया है। इस दौरान साध्वी पूजा ज्योति मां,साध्वी शीतल ज्योति मां,स्वामी रविदेव शास्त्री,पंडित महेश भट्ट,जगदीश चावला,पंडित गणेश,स्वामी दिनेश दास,स्वामी गोपाल,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि आदि संत जन मौजूद रहे।

देवी अहिल्याबाई होलकर ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार। अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में हरकी पैड़ी पर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। देश की एकता अखंडता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महिलाओं को देवी का रूप दिया जाता है। महिलाओं का सम्मान करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें।पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर महिलाओं के लिए प्रेरणा थी।महिलाओं के सम्मान और उत्थान के लिए उन्होंने कई कदम उठाए।सभी को जीवन से प्रेरणा लेते हुए महिलाओं के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान करना चाहिए।इस दौरान कुलदीप शर्मा,सागर तिवारी,शीतल उपाध्याय,संजू अग्रवाल, मनोज ठाकुर,निधि कौशिक,उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे। 

महिला सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर संवेदनशील थी रानी अहिल्याबाई होल्कर-रंजीता झा

हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर महिला सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर अति संवेदनशील थीं। उन्होंने गांव में नारी सुरक्षा टोलियां स्थापित की थी।महिलाओं की एक सैन्य टुकड़ी भी गठित की थी।महिलाओं के सामाजिक सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिये कुछ क्रांतिकारी निर्णय लिये और महिलाओं को संपत्ति में अधिकार,विधवा को दत्तक पुत्र लेने का अधिकार तथा विधवा पुनर्विवाह के अधिकार प्रदान किए। सनातन परंपरा को पल्लवित करने का काम किया। हिन्दुत्व के स्वाभिमान को जगाने के लिए मंदिरों का पुर्ननिर्माण कराया और 250 मंदिर बनवाये।रंजीता झा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने पूरे देश के द्वादस ज्योर्तिलिंग और चारों धाम के मंदिरों का पुर्ननिर्माण विकास कर आध्यात्मिक और सनातनी धर्म का संरक्षण किया।देवी अहिल्याबाई होल्कर को समाज ने पुण्य-श्लोका, लोकमाता, मातोश्री,न्यायप्रिया,प्रजावत्सला,राजमाता,आदि से संबोधित किया।देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी की अध्यक्षता में रामधाम कालोनी बहादराबाद...

विधि विधान से की गयी हिंगलाज माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

हरिद्वार। श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति द्वारा नई बस्ती खड़खड़ी स्थित हिंगलाज भवन में हिंगलाज माता, मां गंगा, राधाकृष्ण, गौरी शंकर एवं हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि विधान तथा श्रद्धा और उल्लास के साथ की गयी। कार्यक्रम में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय,विशिष्ट अतिथि आईजी अनंत कुमार टकवाले,कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्थान के पोखरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज, समिति के अध्यक्ष जगदीशचंद्र भूत,कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप भूत,प्रबंधक देवभूषण पाण्डेय ,हिंगलाज भवन के ट्रस्टी,पदाधिकारियों सहित कई अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान के पोखरण से विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि माता हिंगलाज की पूजा अर्चना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।माता की कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में आध्यात्मिक उन्नति होती है।पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा कि माता हिंगलाज संकटों का निवारण करने वाली हैं।उनकी कृपा से सुख, शांति और समृद्धि प्र...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

हरिद्वार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर केयर कालेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंस़ के छात्र-छात्राओं ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि तंबाकू न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है,बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।नाटक में धूम्रपान और गुटखा सेवन के स्वास्थ्य जोखिमों को रोचक और प्रेरक अंदाज में प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों,राहगीरों और यात्रीयों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और छात्रों के प्रयास की जमकर सराहना की।कालेज के निदेशक राजकुमार शर्मा और प्रीतशिखा शर्मा ने लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुउ कहा कि तंबाकू को परिवार और समाज से पूरी तरह दूर रखें। न तो स्वयं इसका सेवन करें और न दूसरों को करने दें। कालेज की एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी ने भी नुक्कड़ नाटक की सराहना की औ...

अतिशीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर आपदा से होने वाले नुकसान को कर सकते है कम -डा.नरेश चौधरी

हरिद्वार। जलवायु परिवर्तन से बढ़ रही आपदाओं का न्यूनीकरणएवं आपदा के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास विषय पर उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तराखण्ड रेडक्रास के चेयरमेन प्रोफेसर डा.नरेश चौधरी ने रेडक्रास और उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए विशेष व्याख्यान दिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डा.नरेश चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता। परन्तु वर्तमान में सभी कार्यदायी विभागों द्वारा स्थानीय समुदायों को साथ लेकर आधुनिक संशाधनों के साथ अतिशीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। डा.नरेश चौधरी ने कहा कि अर्ली वार्निंग सिस्टम से उत्तराखण्ड के साथ देश के अन्य आपदा प्रभावित राज्यों में भी आपदाओं से होने वाले नुकसान का न्यूनीकरण हुआ है। आपदा के बाद किस प्रकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों को विश्वास में रखकर पारदर्शिता के साथ पुनर्वास किया जाये पर भी प्रतिभागियों को अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए डा.नरेश चौधरी ने कहा कि इंडियन रेडक्रास विश्व मे...

गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर किया कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार। शहीदों के सरताज पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर भेल स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संगत ने गुरुद्वारे पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका और आशीर्वाद लिया।इस दौरान छबील लगाकर श्रद्धालुओं को ठंडा शर्बत वितरित किया गया।गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि 20दिन लगातार श्रीसुखमनी साहिब का पाठ किया गया। जिसके उपरांत शहीदी दिवस पर छबील लगाकर ठंडा शरबत वितरित किया गया। शाम को विशेष दीवान सजाया गया और रात तक रहिरास साहिब का पाठ,हजूरी रागी भाई गुरमीत सिंह, भाई निकुल सिंह ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया।उन्होंने कहा कि गुरु अर्जुन देव महान शिक्षाविद थे। जिन्होंने अपनी शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।उनके द्वारा अनेक महान कार्य किए गए।उन्हें शहीदों का सरताज भी कहा जाता है।शहीदी दिवस पर गोल गुरुद्वारे में भी शब्द कीर्तन,सुखमनी साहिब पाठ और ठंडा शरबत वितरित कर शहीदी दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उज्जल सिंह सेठी,हरभजन सिंह ,बलदेव सिंह,निर्मल सिंह,अमरदीप अरोड़ा,जसविंदर सिंह,विक्रम सिंह,संतो...

मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त नहीं बदला गया स्टेडियम का नाम-वंदना कटारिया

अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूर्व कप्तान वंदना कटारिया ने कहा न फैलाये भ्रम हरिद्वार। भारतीय महिला हॉकी की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया ने उनके नाम पर रखे गए वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम के नाम पर फैलाई जा रही भ्रांति पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 30 मई को देहरादून में मिली हैं और इस प्रकार का कोई शासनादेश या आदेश जारी नहीं हुआ है,जिससे कि स्टेडियम का नाम बदला जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी स्वयं खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। शनिवार को प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूर्व कप्तान वंदना कटारिया ने बताया कि कुछ लोगों ने वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने की बात बताई थी।इसे लेकर वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिली तो पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई है।केवल परिसर का नाम योगस्थली रखा गया है।स्टेडियम के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल का ...

पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित समर कैंप संपन्न,वंशिका बनी मिस समर

हरिद्वार। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में आयोजित समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया। कैंप के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगासन सत्र का आयोजन किया गया। योगासन सत्र में छात्राओं ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया।इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने नृत्य,गीत व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।छात्रा वंशिका मिस समर चुनी गयी।विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा ने कैंप का आयोजन करने वाली सभी अध्यापिकाओं को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन पुरस्कार देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य पूनम राणा ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वयं को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलता है।जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है।

नगर निगम में हुए जमीन घोटाले के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 03जून को

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मायापुर स्थित कार्यालय में 3 जून को नगर निगम में हुए जमीन घोटाले के विरोध में धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि नगर निगम में हुए भूमि घोटाले में भाजपा सरकार बड़े अधिकारी और सफेदपोश नेताओं का नाम उजागर नही कर संरक्षण दे रही है। जिसके विरोध में आगामी 3 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई को बल देंगे। बैठक में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे युवा नेता वरुण बालियान और महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वंदना कटारिया स्टेडियम मामले में सरकार को बैकफुट पर लाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में युवा नेता वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता तीर्थपाल रवि ने वंदना कटारिया स्टेडियम की लड़ाई की सफलता के लिए महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी व आगामी नगर निगम भूमि घोटाले को लेकर आयोजित 3 जून के धरने प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल ह...

प्रजापति ही रहेंगे शिवसेना के प्रदेश प्रमुख

देहरादून। शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने प्रेस को बताया कि 25 मई को उत्तर भारत समन्वयक गुलाबचंद दुबे के उत्तराखंड में दौरे को संगठन के लिए निराधार बताया। राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल ने बताया किया है कि उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति हैं। 25 मई को दुबे जी द्वारा जो नियुक्तियां की गई है उन्हें रद्द किया जाता है। किसी भी मोर्चे के प्रमुख की नियुक्ति केंद्रीय नियुक्ति पत्र के आधार पर प्रदेश प्रमुख की सहमति पर ही वैलिड होगी। प्रेस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव कुलभूषण राणा प्रदेश उप प्रमुख सुमित सिंघल,सौरव नेगी,प्रदेश संगठन सचिव मुकेश रावत,प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति,प्रदेश सचिव कृष्ण गुप्ता,प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर सिंह,राठौड़ प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय,सुरेंद्र चौधरी,अनिल प्रजापति,प्रवीन बाठला,रोहित ठाकुर,सोनू बालाजी,साहब सिंह भंडारी ,नितिन रावत,अजय बहुगुणा,कमल शर्मा,सनी मेहरा ,कृष्णा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

हरिद्वार दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में कक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार 31 मई 2025 को विद्यालय सभागार में बड़े ही उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ किया गया।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि आदेश चौहान (विधायक,रानीपुर,हरिद्वार),डॉ.रचना जैन (प्रधानाचार्य,जूनियर विंग,एस.डी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर),प्रवीण कुमार (अभिभावक), रोटेरियन ललित सचदेवा, विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन विकास गोयल,विद्यालय के निदेशक पीयूष जैन,श्रीमती नीरू जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीवंत कर दिया गया। कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘घर मोरे परदेसिया’ और ‘नैनों वाले ने’ पर आधारित अर्ध-शास्त्रीय नृत्य एवं गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्रेष्ठ मॉनिटर, विद्यालय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी,उल्लेखनीय सुधार, विषय टॉपर्स, ...

खानपुर के 12 उच्च.प्राथ.विद्यालय के 753विद्यार्थियों में बाँटे स्कूल बैग किट

हरिद्वार।मां भगवती देवी अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत शांतिकुंज द्वारा खानपुर ब्लॉक के 12  उच्च. प्राथ. विद्यालय के कुल 753 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किट वितरित किए गए। प्रत्येक बैग किट में कॉपियाँ,पेन,पानी की बॉटल आदि आवश्यक शैक्षणिक सामग्री सम्मिलित थी।स्कूल बैग किट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।यह वितरण कार्यक्रम राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय खानपुर के विद्यालय में आयोजित हुआ,जहाँ सभी बारह विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की व्यवस्था मंडल प्रमुख श्रीमती शैफाली पंड्या एवं व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि द्वारा किया गया।अपने वर्चुअल संदेश में श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।शांतिकुंज का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दिए जाएँ।  गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की व्यवस्था मंडल प्रमुख श्रीमती शैफाली पंड्या ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनकी आवश्यकताओं को समझकर सहयोग देना ही मां भग...

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती पर गंगा आरती का आयोजन

हरिद्वार। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मालवीय द्वीप,हर की पौड़ी मां गंगा के पावन तट पर विशाल आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया।नारी नेतृत्व को एक नई दिशा व नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया है।आज समाज की प्रत्येक नारी को देवी अहिल्याबाई के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए एवं उनके जीवन चरित्र एवं कृतित्व को अपने जीवन में समाहित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। देवी अहिल्याबाई होल्कर ने सभी धार्मिक स्थान पर सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम किया।सच्चे अर्थों में देवी अहिल्याबाई का जीवन चरित्र भारतीय धर्म संस्कृति में प्रकाशित आत्मा का प्रतीक है। देवी अहिल्याबाई भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व समाज उनके जीवन के राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आदर्श से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकता है।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर आदर्श नारी शक्ति की प्रतीक है,सर्वसमावेशी राज्य संचालन का भी उ...

विश्व तंबाकू दिवस पर इएमए ने किया जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन

स्वास्थ्य को प्रभावित करता है तंबाकू सेवन-डा.केपीएस चौहान हरिद्वार। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर इएमए के तत्वावधान में बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड रिसर्च हास्पिटल अलीपुर में जागरूकता तथा एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) एंड आइरिडोलोजी का रोग निदान एवं चिकित्सा क्षेत्र में महत्व विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि तम्बाकू का सेवन और धूम्रपान हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करता है तथा इसके कारण अनेकों घातक बीमारियां पाचन तंत्र का कैंसर,जीईआरडी,एचालसिया कार्डिया,तंत्रिका सम्बंधी रोग,दिल की बीमारी,फेफड़े के रोग, मधुमेह,सीओपीडी,तपेदिक और नेत्र रोग हो जातें हैं।इसलिए तम्बाकू एवं धूम्रपान नही करना चाहिए। डा.चौहान ने कहा कि एआइ एंड आइरिस एनालिसिस का चिकित्सा क्षेत्र एवं रोग निदान मे अत्यंत महत्व है। इस तकनीक से आंख के आइरिस पार्ट की जांच की जाती है। इस तकनीक से शरीर में उत्पन्न होने वाले रोगो का पूर्वानुमान होने के साथ ही वर्तमान एवं शरीर में पहले से व्याप्त हो चुके रोगों का भी पता चलता है। सन्त...

देश और समाज हित में पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए- ओम प्रकाश जमदग्नि

हरिद्वार। भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध किए गए ऑपरेशन सिंदूर में मीडिया की विश्वसनीयता को रेखांकित करते हुए,नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में मीडिया की विश्वसनियता पर समीक्षात्मक एवं समालोचनात्मक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा कि देश और समाज हित में पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए और देश हित सर्वाेपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई इस तरह के समाचार आए जिन घटनाओ और तथ्यों की पुष्टि किया जाना जरूरी होता है। ऐसे मामलों में संवाद प्रेषण में मीडिया को कभी भी जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उसका देश की जनता पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा पत्रकारिता स्वच्छ स्वस्थ और निष्पक्ष होनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जम्मू कश्मीर की जनता ने जिस तरह देश का साथ दिया उसने कई अफवाहों और अवधारणाओं को भी ध्वस्त किया है। वहाँ की जनता उस समय,देश के साथ खड़ी थी और पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के साथ खड़ा था। उन्होंने कहा की युद्ध की रिपोर्टिंग एक जोखिम पूर्ण कार्य है और उसे जोखिम...

जिला प्रेस क्लब ने की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग

हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि.) की ओर से पुराना रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान केंद्र व उत्तराखंड सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने तथा जिला प्रेस क्लब को स्थाई कार्यालय उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की गयी।जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देश के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाए रखने के लिए और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की। राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्रता,मारपीट और शोषण की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून न होने के कारण पीड़ित पत्रकारों को न्याय नहीं मिल पाता है और वह समस्याओं से जूझते रहते हैं। जिसके चलते पत्रकारों को समाचार संकलन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर एक मजबूत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना बेहद जरूरी है। राकेश वालिया ने कहा ...

श्री अखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति करेगी मूर्ति स्थापना

 हरिद्वार में स्थापित होगी हिंगलाज माता की मूर्ति हरिद्वार। श्रीअखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति द्वारा हिल बाईपास रोड़ खड़खड़ी स्थित हिंगलाज भवन में आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में श्री हिंगलाज माता, मां गंगा,राधा-कृष्ण,गौरी शंकर एवं श्रीहनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्रीअखिल भारतीय मारवाड़ी खत्री समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीशचंद्र भूत ने जानकारी दी कि मूर्ति स्थापना का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को विधि विधान पूर्वक सम्पन्न होगा।कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।इसके अलावा आईजी अनंत कुमार टकवाले एवं राजस्थान के पोखरण क्षेत्र के विधायक और संत प्रताप पुरी महाराज भी मौजूद रहेंगे।उन्होंने बताया कि धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक एकता के प्रतीक धार्मिक महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। प्रबंधक देव भूषण पांडेय ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार माता हिंगलाज की प्रतिमा स्थापना भक्तों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण है। जो उनकी आस्था को और भी दृढ़ करेगा। समिति के संयोजक रामस्वरूप भूत ने बताया कि कार्यक...

भेल उपनगरी के पीठ बाजारों को आदर्श वाणिज्यिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर रहा भेल प्रशासन

हरिद्वार। भेल उपनगरी में लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजारों के बेहतर प्रबंधन एवं सुचारू व्यवस्थाओं के लिए भेल नगर प्रशासन विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। भेल हरिद्वार इकाई के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के दिशा निर्देशन में किए जा रहे विकास कार्यों का उद्देश्य पीठ बाजारों को एक आदर्श वाणिज्यिक क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। भेल नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार ने बताया कि सेक्टर-1 व सेक्टर-4 स्थित पीठ बाजार में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए 150 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स लगायी गई हैं।जिन प्लेटफार्म्स पर दुकानें लगायी जाती हैं। उनकी मरम्मत करायी गई है। बाजारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों सहित सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई है।पीठ बाजारों में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पुरूष एवं महिला शौचालयों का निर्माण किया गया है। साथ ही बाजार के अगले दिन पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।सेक्टर-4 पीठ बाजार में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एक नाले का निर्माण किया गया ह...

लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी नेताओं ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन

हरिद्वार। नगर निगम के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया और कर्मचारियों समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की।मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर, संयोजक राजेंद्र श्रमिक,मुकुल जोशी,टंकार कौशल,आत्माराम बेनीवाल ने बताया कि मृतक आश्रित को नियुक्ति दिए जाने, कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने, कर्मचारियों के रुके हुए सभी देयों का शीघ्र भुगतान करने, पीएफ अग्रिम लेने की समय सीमा निर्धारित करने, वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, मोहल्ला स्वच्छता समिति से हटाए गए कर्मचारियों को बहाल किए जाने,कर्मचारियों को अच्छे कपड़े की वर्दी वितरित करने, अवकाश अवधि में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन के साथ भुगतान करने,नगर निगम में संचालित कोऑपरेटिव सोसाइटियों मं बिचोलियों की भूमिका खत्म कर सीधे बैंक से ऋण उपलब्ध कराए जाने आदि मांगों के संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराया है। जिस पर नगर आयुक्त ने स्थानीय स्तर की समस्याओ के समाधान के लिए अपर नगर आयुक्त को आदेशित किया एवं प्रदेश स्तर की सम...

शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने की खोखले वृक्षों को कटवाने और नए पौधे लगाने की मांग

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने डीएफओ को ज्ञापन देकर बाजारों में खड़े पुराने और खोखले हो चुके वृक्षों की जांच करवाकर कटवाने और उनके स्थान पर नए पौधे लगाने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि भगत सिंह चौक से ज्वालापुर फाटक तक कई सालो से खड़े वृक्षों की जडे दीमक ने खोखली कर दी है। खोखले हो चुक पेड़ सडक और बिजली की तारों पर झुक गए हैं। जिस कारण हर समय दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। व्यापार मंडल की और से कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सड़क पर कई स्कूल भी स्थित हैं। ऐसे में खतरे और दुर्घटना का सबब बने खोखले वृक्षों की जांच कराकर उन्हें कटवाया जाए और उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जाएं। जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे और समय रहते दुर्घटना को होने से रोका जा सके।ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि पाहवा,उपाध्यक्ष निर्दाेष अरोड़ा,सचिव मुकेश सैनी,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पाहवा,शहर युवा व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार गाबा आदि शामिल रहे।

ब्राह्मण समाज ने की भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा

हरिद्वार। ब्राह्मण त्यागी भूमिहार समाज की ओर से ग्राम सढोली झबरेडा में पंडित नवीन शर्मा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी।कार्यक्रम में हरिद्वार,मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जिले के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक तथा ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा के सानिध्य तथा श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक,राकेश शर्मा,प्रवीण गौतम,अरविन्द शर्मा,नरेश शर्मा,संजय शर्मा,अभिषेक शर्मा,संदीप शर्मा,मांगेराम त्यागी सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए उनके प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आवाहन किया।

लघु व्यापार एसोसिएशन ने की वेंडिंग जोन में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने मेयर किरण जैसल के नाम संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र महापौर के  प्रतिनिधि पूर्व पार्षद सुभाषचंद को सौपा। ज्ञापन में रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिंक वेंडिंग जोन, सेक्टर-2 बैरियर वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने,वार्ड पार्षदों की कमेटी गठित सभी वार्डो में नए वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग शामिल की गयी है। संजय चोपड़ा ने कहा कि रोडी बेलवाला के महिला पिंक वेंडिंग जोन व सेक्टर-2 बैरियर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भगत सिंह चौक सहित सभी वार्डो में नए वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर वार्ड पार्षदों की कमेटी गठित की जाए।उन्होंने कहा कि नए वेंडिंग जोन बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।मेयर प्रतिनिधि सुभाषचंद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में पूनम माखन,कामिनी मिश्रा,गीता देवी,ज्योति,मंजू पाल,सुमन गुप्ता,आशा कश्यप,सुनीता चौहान,इंदिरा देवी,पुष्पा दास,बबली,पूनम दुआ, विजय लक्ष्मी सिंह,ग...

जिला मुक्केबाजी टीम का चयन 1 जून को-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। देहरादून में 7जून से आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग मुक्केबाजी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि 1 जून से रोशनाबाद स्टेडियम में जनपद की टीम का चयन किया जाएगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलों को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर हैं। प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर बालक बालिकाओं में उत्साह का माहौल है। निश्चित रूप से 1 जून को होने वाले चयन में बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचेंगे। मुक्केबाजी संघ खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कर रहा है। बालक बालिकाओं को मुक्केबाजी खेल में हिस्सा लेना चाहिए। बालिकाओं के लिए यह खेल आत्मसुरक्षा का भी काम करता है। खेलों से ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

गांजे समेत महिला गिरफ्तार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है। स्मैक, चरस,गांजा आदि मादक पदार्थो की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार की गयी लालजीवाला झुग्गी झोंपड़ी निवासी आरोपी महिला के कब्जे से 1.6किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।पूछताछ में महिला ने बताया कि यात्रा सीजन में गांजा बेचकर पैसे कमाना चाहती थी। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह, महिला हेडकांस्टेबील शारदा, कांस्टेबल कमल मेहरा, संदीप रावत शामिल रहे। 

मनसा देवी रोपवे का संचालन नियमानुसार किए जाने की मांग

हरिद्वार। राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मनसा देवी रोपवे का संचालन नियमानुसार किए जाने सहित कई मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मनसा देवी रोपवे संचालन के लिए टेंडर कराने और टेंडर प्रक्रिया में अन्य कंपनियों को भी शामिल करने,पांच वर्ष तक के बच्चों का टिकट फ्री करने,प्रत्येक टिकट पर 20रूपए निगम को प्राप्त हो,रोपवे परिसर में संचालित हो रही व्यवसायिक गतिवधियों को बंद कराने,रोपवे संचालन कर रही उषा ब्रेकों पर बकाया राशि वसूलने,अवैध पार्किंग बंद कराने,कंपनी द्वारा हरिद्वार से अन्य राज्यों में रोपवे टिकटों की बिक्री बंद कराने आदि मांगे शामिल की गयी है। धरना प्रदर्शन के दौरान मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गयी। राज्य आंदोलनकारी धर्मपाल भारती की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि रोपवे का संचालन नियमानुसार किया जाए। राज्य आंदेालनकारी सुरेंद्र सैनी ने कहा कि रोपवे संचालन में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाए। भैरव सेना...

मुख्य विकास अधिकारी की पहल का असर ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में अग्रणी श्रीमती विद्या

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पुअर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज (फॉर्म एवं नॉन-फॉर्म), और सीबीओ स्तर के एंटरप्राइजेज की स्थापना की जा रही है,जिसका उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है। इसी व्यापक पहल के तहत, हरिद्वार जनपद के विकासखंड खानपुर के दूरस्थ गाँव मोहनावाला की निवासी श्रीमती विद्या ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से अपनी आर्थिक चुनौतियों को पार कर एक सफल डेयरी उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यह गाँव मुख्य मार्ग से काफी दूर और पिछड़ा हुआ है, जहाँ रोजगार के सीमित अवसर होने के कारण अधिकांश आबादी दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर है। श्रीमती विद्या, पति के निधन के बाद अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी अकेले संभाल रही थीं। उनकी आय का मुख्य स्रोत दिहाड़ी मजदूरी था,जिससे छह माह में उन्हें मात्र 3,000 से 5,000 की आय हो पाती थी। यह राशि परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त थी। उनकी विषम आर्थिक स्थिति और आत्मनिर्भर बनने के दृढ़ संकल्प को देखते हुए,ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत वित्तीय वर्ष 20...

निर्वाचन आयुक्त ने जनपद में जारी निर्वाचन कार्यो की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्देश

हरिद्वार। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने आज राज्य अतिथि गृह में जनपद में किए जा रहे निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्यों की जानकारी ली। बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने उपस्थित बीएलओ से उनके द्वारा किए जा रहे निर्वाचन से संबंधित कार्यों की जानकारी ली,उन्होंने उपस्थित बीएलओ से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ को महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा सभी बीएलओ अपने कार्यों का निर्वाहन संवेदनशीलता से करे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मतदाता का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से वंचित नहीं रहना चाहिए तथा किसी भी मतदाता की मृत्यु होने या दूसरे स्थान पर निवास करने की स्थिति में उसका नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए त्वरित एआरओ को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और किसी भी मतदाता का दो स्थानों में नाम नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए है कि युवा मतदाताओं जितनी आयु 18 से 19 वर्ष की हो गई है ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाने के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों,बस स्टेशनो,रेलवे...

देसंविवि पहुंचे निर्वाचन आयुक्त डॉ जोशी

हरिद्वार।भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी सपरिवार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज पहुंचे। देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।निर्वाचन आयुक्त डॉ जोशी देसंविवि के हृदय स्थल माने जाने वाले प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की उन्नति व समृद्धि की कामना की। डॉ जोशी आम्रकुंजों के बीच बसा देसंविवि के विभिन्न प्रकल्पों का अध्ययन किया। उन्होंने विवि की गतिविधियों से अवगत हो इसे युवाओं के विकास के लिए उत्तम बताया।युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या और डॉ विवेक जोशी के बीच विभिन्न विषयों पर संवाद हुआ। डॉ जोशी ने विश्वविद्यालय की प्राकृतिक छटा और शांत वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।उन्होंने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने में देसंविवि की भूमिका को सराहा।युवा आइकॉन डॉ पण्ड्या ने भी निर्वाचन आयुक्त डॉ जोशी को युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों और देसंविवि की स्थापना के उद्देश्यों से अवगत कराया और युगऋषि रचित युगसाहित्य आदि भेंटकर सम्मानित किया।पूज्...

ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया में भारत की पराक्रमी छवि बनायी-राम बहादुर राय

 ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के ऊपर किया बारूद का काम -त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही पीओके भारत का हिस्सा होगा-स्वामी अवधेशानंद गिरी हरिद्वार। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में पराक्रमी भारत की छवि बनाई है और पाकिस्तान को माकूल जवाब देकर दुनिया में उसके दोगले चरित्र को उजागर किया। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह में मुख्य वक्ता पद्म भूषण देश के वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मीडिया की भूमिका को सकारात्मक बताया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिंदूर ने पाकिस्तान के ऊपर बारूद का काम किया है और जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया है।हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह के दौरान मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार पद्म भूषण राम बहादुर राय ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए मीडिया की भूमिका को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले और ऑपरेशन के बाद भारतीय मीडिया खासकर प्रिंट मीडिया ने बहुत बढ़िया कवरेज की है और बहुत सजग रही और मीडिया न...

लकसर में सिडकुल की स्थापना किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

हरिद्वार। लक्सर में सिडकुल की स्थापना होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। प्रैस को जारी बयान में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी लक्सर का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया था। युवाओं को रोजगार के लिए दूर जाना पड़ता था। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सिडकुल रोशनाबाद की तर्ज पर लक्सर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। सिडकुल का लाभ लक्सर के अलावा खानपुर,प्रह्लादपुर को भी मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस का विस्तार भी लक्सर रोड से प्रस्तावित है।हरिद्वार-खानपुर-पुरकाजी फोर लेन का कार्य शीघ्र शुूरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि लक्सर के रेल नेटवर्क से जुड़े होने का लाभ सिडकुल में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों को मिलेगा।

राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-म.म.महंत संजय गिरी

हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम के परमाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज का 15वां सन्यास दिवस संत समाज और श्रद्धालु भक्तों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संतों और भक्तों ने महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सन्यास दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित संत समागम के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज को शुभकामनाएं देते हुए महामंडलेश्वर महंत संजय गिरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज संत परंपरांओं का पालन करते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करना चाहिए।संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि उन्होंने समाज और भक्तों के कल्याण के लिए सन्यास धारण किया।गुरूजनों से प्राप्त शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में धार्मिक चेतना का प्रसार करना और आश्रम की...

होटल में ठहरे यात्रियों के गहने चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। होटल में ठहरे यात्रीयों के लाखों रूपए के गहने व नकदी चोरी होने के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।उसके कब्जे से चोरी की गयी ज्वेलरी और 50 हजार रूपए बरामद हूुए हैं। आरोपी होटल का पूर्व कर्मचारी है।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 24 मई को त्रिवेणी शर्मा उर्फ सोनू निवासी ए-446,झूलेलाल मंदिर के पास जहांगीरपुरी दिल्ली ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज करायी थी कि वह अपने परिवार के साथ होटल गंगा दर्शन के कमरा नंबर 202 व 204 में ठहरे हुए थे। 22 मई की रात में अज्ञात चोर द्वारा उनके कमरे से नकदी व सोने के आभूषण जिनमें सोने की चैन, अंगूठियां, मंगलसूत्र का पेंडल एवं अन्य सामान शामिल थे चोरी कर लिए गए। शिकायत के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम ने हरिद्वार से अंबाला तक लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की गहन पड़ताल करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।एसएसपी ने बताया कि आरोपी अमित उर्फ पत्तल पुत्र स्व.चेतन निवासी न्यू टैगोर गार्डन थाना महेशनगर अंबाला कैंट हरियाणा का रहने...

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज

हरिद्वार। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब की और से शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी,महामंत्री दीपक मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार चिंतक पद्म भूषण राम बहादुर राय अपने विचारों से पत्रकारों को अवगत कराएंगे।कार्यक्रम में समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के अलावा सभ्रांत नागरिक हिस्सा लेंगे।अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक आदेश त्यागी ने कहा कि पत्रकारिता के मापदंडों का पालन करते हुए निर्भीक होकर अपने मिशन को लक्ष्य तक ले जाना ही सच्ची पत्रकारिता है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पत्रकारिता से जुड़ी जानकारी को साझा किया जाएगा। कोषाध्यक्ष कांशीराम सैनी,सांस्कृतिक सचिव आशु शर्मा,वरिष्ठ ...

मेयर किरण जैसल ने की सफाई व्यवस्था की समीक्षा,नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए

हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर सफाई कार्याे की समीक्षा की। बैठक में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। इसलिए सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए और नालों की जल्द से जल्द युद्धस्तर पर सफाई की जाए। जिससे बरसात में लोगों को किसी  प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। सभी वार्डो में नियमित रूप सफाई कराने के साथ कूड़ा प्रतिदिन उठाया जाए। सफाई कार्याे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मेयर ने सीवर संबंधित शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए।पार्षदों और वार्ड के नागरिकों की शिकायतों का समाधान भी समय रहते किया जाना चाहिए।बैठक में अपर नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी,सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल,सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत,विकास,संजय सेमवाल,अर्जुन आदि मौजूद रहे। 

जाट महासभा पंचपुरी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर जाट महासभा पंचपुरी ने श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जाट महासभा पंचपुुरी के अध्यक्ष देवपाल सिंह राठी के संयोजन में इंद्रलोक स्थित सामुदायिक केंद्र में यज्ञ,गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह भारत के महान किसान नेता,विचारक,अर्थशास्त्री,स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व प्रधानमंत्री थे।साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यन्त किसानों,मजदूरों, पीड़ितों के हितों और कृषि सुधारों को लागू कराने के लिए सघर्ष किया।चौधरी देवपाल राठी ने कहा कि महात्मा गांधी से प्रभावित होकर चौधरी चरण सिंह स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए और आजाद के बाद भारतीय लोक दल की स्थापना की।उन्होंने उत्तर प्रदेश में मंत्री और बाद में मुख्यमंत्री के पद पर कार्य किया।इसके बाद वे भारत के प्रधानमंत्री बने।महामंत्री देवेन्द्र कुंडू ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हितों के लिए जमींदारी प्रथा उन्मूलन और कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे कई भूमि सुधार लागू कि...

कागजों तक सीमित हैं आपदा प्रबंधन के इंतजाम-सुनील सेठी

हरिद्वार। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने आपदा प्रबंधन के इंतजाम कागजों तक सीमित होने का आरोप लगाया है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बुधवार की शाम आए तूफान और बारिश ने आपदा प्रबंधन इंतजामों और विभागों की तैयारियों की पोल खोल दी है।तूफान से जिस प्रकार से अव्यवस्थाएं उत्पन्न हुई उससे जिम्मेदार विभाग के कार्यो पर प्रश्नचिन्ह लगा है।समय रहते पेड़ों या लटकती टहनियों को हटाया नही गया। जबकि पूर्व में बीएचएल में पेड़ के गिरने से सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार युवती की मृत्यु हो चुकी है। सुनील सेठी ने कहा कि जगह-जगह लगे होर्डिंग,यूनीपोल,टूटी तारे,बिजली के खंभे,नहर के किनारे पुलों पर लगाए गए जाल,वाईफाई की डिस्क, सड़को पर लहराती और अनियजोति तरीके से डाली गयी तार, घाटों पर लगे बोर्ड आदि की वजह से तूफान यां तेज हवाओ के चलने पर राहगीर के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। जिन्हें दूर करने का प्रयास जिम्मेदार विभाग नहीं करते। सिर्फ खानापूर्ति कर कागजों में समस्याओं के निराकरण किए जा रहे हैं। जिससे जनता के पैसे का दुरपयोग भी हो रहा है। मांग करने वालो में सुनील मनोचा, सोनू चौधरी,एसके सैनी,...

स्वामी विवेकानंद ने किया आयकर महानिदेशक सुनीता बैसला की पुस्तक का विमोचन

हरिद्वार। स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुत्री आयकर विभाग की महानिदेशक सुनीता बैसला एवं पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस सुनील कुमार ने भूपतवाला स्थित आनन्द आश्रम पहुंचकर आनन्देश्वर महादेव मंदिर में पूर्जा अचनाकर आश्रम के महंत स्वामी विवेकानन्द से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महंत स्वामी विवेकानंद ने सुनीता बैसला द्वारा संकलित पुस्तक हिम्मत, मेहनत और नियत का विमोचन किया। सुनीता बैसला ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए हिम्मत,मेहनत और नियत ये तीन गुण जरुरी है। युवाओं क़ो अच्छी संगत में बैठना चाहिए तथा गलत संगत से दूर रहना चाहिए। महिलाओ में सुधार और तरक्की के प्रति बहुत रुझान है। यदि समाज क़ो बदलना है तो महिलाओ क़ो आगे आने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंद ने कहा कि इस पुस्तक में समाजिक उत्थान,महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय के बारे में लिखा गया है।सभी क़ो इस पुस्तक क़ो पढ़कर एक नई सीख लेनी चाहिए। जस्टिस सुनील कुमार ने कहा कि महिला परिवार क़ो शासित और अनुशासित करती है सुधार आएगा तो महिला ही लाएगी।बेटियों से बड़ा कोई धन नहीं है। प्रदीप भाटी ने कहा कि वर्तमान समय में हमें बेटियों क़ो शिक्षा ...

विवाह केवल सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा है-स्वामी अवधेशानंद गिरी

हरिद्वार। देवभूमि विकास संस्थान के तत्वावधान में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य समाज में तेजी से बढ़ती तलाक की प्रवृत्ति पर विचार करना एवं इससे निवारण के उपाय तलाशना था।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने प्री-वेडिंग काउंसलिंग की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए चार महत्वपूर्ण वर्गों के लिए मार्गदर्शन की बात कही। जिनमें पहले निकट भविष्य में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने जा रहे जोड़ों को वैवाहिक जीवन की वास्तविकताओं के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार करना।दूसरे चरण में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले युवाओं को नैतिक,सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों से परिचित कराना।इसी क्रम में उन्होंने माता-पिता कि लिए भी मार्गदर्शन को आवश्यक बताया।जो अपनी संतानों को संस्कारित जीवन के लिए प्रेरित कर सकते हैं और स्वयं भी समर्पण और संवाद का उदाहरण बन सकते हैं। चौथे वर्ग में उन लोगों को शामिल करने की जरूरत बताई जो स्वयं भुक्तभोगी है और तलाक या संबंध-विच्छेद की पीड़ा से गुज़र चुके हैं,उनक...

श्रद्धालु ध्यान दें: भ्रामक वेबसाइटों से सावधान रहें

हरिद्वार। हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एक प्रख्यात आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है,जो युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य और माताजी भगवती देवी शर्मा द्वारा स्थापित किया गया था। यह संस्थान गायत्री साधना,संस्कार,प्रशिक्षण शिविर एवं व्यक्तित्व परिष्कार जैसे कार्यों के लिए देश-विदेश में श्रद्धा का केंद्र है। प्रतिवर्ष लाखों साधक यहां निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाने आते हैं।हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांतिकुंज गायत्री परिवार के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है।इन वेबसाइटों पर शांतिकुंज के संस्थापक द्वय की समाधि स्थल की तस्वीरें लगाई जाती हैं और एसी रूम व अन्य विशेष सुविधाओं के नाम पर लोगों से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पैसे वसूले जा रहे हैं।जब श्रद्धालु शांतिकुज पहुँचते हैं,तब उन्हें इस ठगी का एहसास होता है।शांतिकुंज परिवार कभी भी किसी के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करता है।शांतिकुंज प्रबंधन स्पष्ट करता है कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्वीकृति प्राप्त शिविरार्थी व प्रशिक्षणार्थी हेतु भोजन, आवास और सभी संस्कारों की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क है। शांतिकु...

देसंविवि में ‘अखिल भारतीय पूर्णकालिक एवं प्रशिक्षक स्वावलंबी भारत अभियान’ का भव्य शुभारंभ

 राष्ट्र निर्माण आत्म-सुधार से संभव: डॉ चिन्मय पण्ड्या हरिद्वार। हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय‘अखिल भारतीय पूर्णकालिक एवं प्रशिक्षक स्वावलंबी भारत अभियान’का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक संगठित प्रयास है।प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने भारतीयता,स्वदेशी और आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण आत्म-सुधार से संभव है। युगऋषि पूज्य पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचार आज भी देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।इस अवसर पर संघ प्रचारक एवं अखिल भारतीय संघटक कश्मीरी लाल ने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यशाला नह...

राष्ट्रीय बहुधर्मी समन्वय समिति की बैठक परमार्थ निकेतन,ऋषिकेश में सम्पन्न

स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता, बाल संरक्षण और शिक्षा पर गहन चिंतन मंथन ऋषिकेश। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर स्थली परमार्थ निकेतन,ऋषिकेश में देश की पहली राष्ट्रीय बहुधर्मी समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का ग्लोबल इंटरफेश वाश एलायंस और यूनिसेफ के सहयोग से किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न धर्मों,परंपराओं और विश्वास पद्धतियों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर लाकर जल,स्वच्छता,स्वास्थ्य,पोषण,बाल संरक्षण,शिक्षा एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर सामूहिक दृष्टिकोण विकसित करना है।बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन, अभिनन्दन और सभी धर्मगुरुओं व धार्मिक संस्थाओं के संक्षिप्त परिचय के साथ हुई।जीवा और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने बैठक की भूमिका प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह पहल क्यों आवश्यक है, इसके उद्देश्यों की व्याख्या की गई।विभिन्न धर्मगुरुओं ने साझा किया कि धर्म के माध्यम से स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता,बाल संरक्षण,शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश पहुँचाना और व्यवहार में लाना संभव है।प्रतिभागियों ने पाँच मुख्य सामाजिक विषयों पर चर्चा की स्वास्थ्य,...